अगर आपका भी Indian Bank मैं खाता है। पर जब आपने वह खाता खुलवाया था उसे वक्त या तो आपने मोबाइल नंबर दिए नहीं अगर मोबाइल नंबर दिए हैं तो वह मोबाइल नंबर बंद हो चुका है जिसके चलते आप अपने Indian Bank Me Mobile Change करना चाहते और जानना चाहते Indian Bank Me Mobile Number Change Kaise Kare तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल को पढ़ रहे हो जी हां आज हम आपको इससे संबंधित संपूर्ण जानकारी विस्तार पूर्वक बताने वाले है।
हम आपको इस लेख में सभी जानकारी बताने वाले है जिसमें indian Bank में मोबाइल नम्बर जोङना क्यु जरूरी है, इसके लिए क्या क्या डाॅकोमेट चाहिए, इसके लिए आपको आवेदन फाॅर्म कहा से मिलेगा इसको कैसे भरना , इसी के साथ जो ऐप्लीकेशन लिखकर लगाई जाती है वो आपको कैसे लिखनी है ।
एक बात हम आपसे पहले ही क्लियर कर देते Indian Bank में Online Mobile Link करने की कोई सुविधा नही है इसलिए ऐसी जानकारियां से बिल्कुल भ्रमित ना हो । अगर आपको इण्डियन बैंक में मोबाइल नम्बर जोङना है तो इसके लिए आपको अपनी ब्रांच में ही जाना पङेगा वहां पर जो पुरा प्रोसेस होगा उसको सिलसिलेवार हम निचे बता रहे इसलिए आर्टिकल को ध्यान पूर्वक शुरू से लेकर अंत तक पूरा पढे तभी आप समझ पायेंगे की Indian Bank Me Mobile Number Kaise Link Kare
Indian Bank Me Mobile Number Change Kaise Kare मोबाइल नम्बर क्यु जरूरी है
अब हम आपको वह पॉइंट बता रहे हैं जो यह साबित करेंगे कि आपके बैंक खाते में मोबाइल नंबर का जुङा होना कितना जरूरी है अगर अभी तक आपने अपने इंडियन बैंक में मोबाइल नंबर नहीं जुड़वाया है या फिर जो मोबाइल नंबर पहले से जुड़ा हुआ है वह बंद हो चुका है या फिर वह कोई और आदमी उसे यूज ले रहा है तो आप जल्दी से जल्दी अपनी ब्रांच में जाकर अपने खाते में मोबाइल नंबर को चेंज करवाइए चेंज करवाना क्यों जरूरी है इसको हम जानते हैं नीचे प्वाइंट बाय पॉइंट
- बैंक द्वारा सुचना पाने हेतू:– अगर आपके इंडियन बैंक खाते में मोबाइल नंबर जुड़े हुए नहीं है तो बैंक के द्वारा कोई भी सूचना हो वह आपको नहीं मिलने वाली है आपके खाते में कितने पैसे आ रहे हैं कितने निकाले जा रहे हैं कितने पैसे आपके खाते से कट रहे हैं कई बैंक वालों ने आपके कोई पॉलिसी तो शुरू नहीं कर दी है जिसके पैसे ऑटोमेटिक आपके खाते से कट रहे है इन सभी की आपको कोई जानकारी नहीं होगी लेकिन अगर आपके खाते से मोबाइल नंबर लिंक है तो आपको खाते की हर अपडेट मिलेगी इसलिए यह सबसे जरूरी बात है जिसके लिए आपके अकाउंट से मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए।
- ATM Card से Payment करने लिए:– आजकल आपको पता है ऑनलाइन का जमाना है हर कोई लेनदेन एटीएम से करता है चाहे आप कोई सर्विस खरीद रहे हैं या सामान , कहीं शॉपिंग कर रहे हैं या फिर अपने एजुकेशन की कोई फीस pay कर रहे हैं तो आप घर बैठे अपने एटीएम कार्ड से यह सब कुछ कर सकते हैं लेकिन यह तभी संभव होगा जब आपके बैंक खाते में मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ होगा क्योंकि जब भी आप एटीएम से कोई ऑनलाइन पेमेंट करते हो उसे वक्त आपके खाते से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आता है वेरीफाई के लिए और वह ओटीपी डालने के बाद में ही आपका Payment होता है तो अगर आपके भी यह अक्षर यह काम पड़ता है और आजकल तो पड़ता ही है आजकल कैश का जमाना नहीं है सब काम ऑनलाइन हो रहा है इसलिए एटीएम कार्ड से ऑनलाइन पेमेंट के लिए आपके खाते से मोबाइल नंबर जुङा होना बहुत जरूरी है
- इन्टरनेट बैंकिग चालू करने के लिए:– अगर आप भी इंडियन बैंक के इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग का लाभ उठाना चाहते हैं तो आज ही अपने खाते से मोबाइल नंबर को लिंक करवा ले नहीं तो आप इसका फायदा नहीं उठा सकते क्योंकि जब भी आप इंटरनेट बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करोगे ऑनलाइन उसे वक्त सबसे पहले आपके लिंक मोबाइल पर ओटीपी आता है और अगर आपके खाते से मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ है ही नहीं तो ओटीपी आएंगे कहां से इसलिए अगर आप इंटरनेट बैंकिंग का लाभ उठाना चाहते हैं इसके लिए आपको अपने Indian Bank Khate Me Mobile Link करवाना होगा अगर पहले से नम्बर लिंक है पर वो बंद हो चूका है या वो गुम हो चूका है तो उसको Change करवायें।
- नया एटीएम एक्टिवेट करने लिए :– आपको अगर अपने इंडियन बैंक से नया एटीएम कार्ड प्राप्त हुआ है जिसको आप एक्टिवेट करवाना चाहते हैं उसके लिए आपको जाना पड़ेगा इंडियन बैंक के एटीएम मशीन पर जहां पर आपका कार्ड एक्टिवेट होगा पर यह एक्टिवेट तभी होगा जब आपके खाते से मोबाइल नंबर लिंक है अन्यथा नहीं होगा। क्योंकि वो जमाने गए जहां आपको एटीएम कार्ड और उसका पिन एक ही लिफाफे में बैंक के द्वारा दिया जाता था या फिर पोस्ट के द्वारा आपके घर पर भेजा जाता था लेकिन वह चलन बैंक ने अब बंद कर दिया है क्योंकि आजकल सिक्योरिटी का इशू रहता है हर कोई लिफाफे से पिन नंबर आपका देख सकता है इसलिए आजकल आपको एटीएम मशीन पर जाकर अपना पिन बनाना पड़ता है उसके लिए मोबाइल नंबर का जुङा होना बहुत जरूरी है।
- मिस्ड काॅल से बैंलेस:– अगर आप टेक्निकली रूप से थोड़ा कमजोर है या फिर आपके पास में एंड्रॉयड मोबाइल नहीं है आप कीपैड मोबाइल यूज में लेते हैं और आपको अपने खाते का बैलेंस या मिनी स्टेटमेंट देखना है घर बैठे मोबाइल से तो आजकल हर बैंक एक नंबर प्रोवाइड करती है जिस पर आपको मिस्ड कॉल करना होता है उसके बाद में आपके मोबाइल पर एक मैसेज आता है जिसमें आपके खाते का बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट बताया जाता है लेकिन उसके लिए भी आपके खाते से मोबाइल नंबर लिंक होना जरूरी है तभी आप ऐसा कर पाएंगे। बैंक ऐसी ऐसी सुविधा आपको दे रहा है तो आपको जरूर ही अपने खाते से मोबाइल नंबर जुड़वा लेना चाहिए ताकि आपको छोटे-छोटे कामों के लिए बैंक नहीं जाना पड़ेगा नहीं तो लोग बैंकों में जाकर अपने बैंक पासबुक की एंट्री के लिए लंबी-लंबी कतारों में खड़े रहते हैं जो काम आप घर पर कर सकते हैं उसके लिए बैंक में जाकर क्यों धक्के खा रहे हैं
- Security के लिए जरूरी :– टेक्नोलॉजी कोई भी चीज अगर इजात करती है तो उसके फायदे और नुकसान दोनों है वैसा ही ऑनलाइन बैंकिंग के साथ में हुआ है आजकल आप रोजाना अखबारों में सुनते होंगे की फर्जी कॉल करके लोगों ने लूटे बैंक खाते से पैसे टेक्नोलॉजी जितनी लोगों के लिए मददगार है लेकिन कहीं लोग इसका गलत फायदा भी उठा रहे हैं और लोगों के साथ में बैंकिंग फ्रॉड कर रहे है जैसे आजकल ऑनलाइन लिंक भेजे जाते हैं व्हाट्सएप ग्रुप में कि आप इस लिंक पर क्लिक करो आपको फ्री में मोबाइल रिचार्ज मिलेगा और आप उसे लिंक पर चले जाते हैं और कोई नंबर वगैरह डाल देते हो तो आपको पता ही नहीं चलता कि आपके खाते से कब पैसे कट गए इसलिए सिक्योरिटी के चलते अपने खाते से मोबाइल नंबर लिंक जरूर करवाइए ताकि आपको आपके खाते की हर अपडेट मैसेज के द्वारा मिलती रहे और आपको पता चलता रहे कि कहीं मेरे खाते से कोई गलत लेनदेन तो नहीं हो रहा है या फिर आपका एटीएम कहीं गुम हो चुका है और किसी को मिल गया तो उसको ब्लॉक करवाना चाहते हैं तो आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल से कस्टमर केयर पर कॉल करना होता है बैंक में तभी आपका एटीएम कार्ड ब्लॉक होगा नहीं तो वह नहीं करेंगे क्योंकि आप रजिस्टर मोबाइल से कॉल नहीं करोगे तो वह आपको वेरीफाइड कैसे करेंगे कि आपका ही खाता है इसलिए हर जगह मोबाइल नंबर बहुत जरूरी है
- बैंक खाते की हर गतिविधि पर नजर :– आजकल हर बैंक अपने अलग-अलग पॉलिसी लिए बैठी है बैंक कर्मचारियों पर दबाव है कि आपको यह पॉलिसी ग्राहकों को देनी ही देनी है जैसे क्रेडिट कार्ड कोई बीमा , म्युचुअल फंड में इन्वेस्ट तो अगर आपके बिना बताए बैंक वाले आपके खाते से ऐसी पॉलिसी लिंक कर देते हैं जिसकी आपको डिमांड ही नहीं है तो जब उसे पॉलिसी का पैसा कटेगा तो उसकी सूचना आपके मोबाइल पर आपको मिलेगी और आप तुरंत बैंक में जाकर अपनी ब्रांच में उसे पॉलिसी को बंद करवा सकते हैं उनको बोल सकते हैं कि यह मेरे को नहीं चाहिए क्योंकि आजकल बैंक भी दुकान की तरह हो चुका है ग्राहकों पर जबरदस्ती अलग-अलग स्किमें थोपी जा रही है।
- आंनलाइन डेबिट कार्ड,क्रेडिट कार्ड, चैक बुक मंगवाना:- अगर आपके डेबिट कार्ड की एक्सपायरी डेट खत्म हो चुकी है तो आप घर बैठे नेट बैंकिंग से एटीएम कार्ड ऑर्डर कर सकते हैं चेक बुक भी मंगवा सकते हैं घर बैठे हर वह काम कर सकते हैं जो बैंक में होता है बोले तो इंटरनेट बैंकिंग आधे बैंक का काम करती पर यह सब सर्विस लेने के लिए आपके खाते से मोबाइल नंबर लिंक होना जरूरी है तभी आप ऐसा कर पाएंगे।
Indian Bank मोबाइल जोङने या चेन्ज करने लिए दस्तावेज
- बैक पासबुक
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नम्बर
- आवेदन फाॅर्म
- ऐप्लीकेशन
इण्डियन बैंक में मोबाइल चेंज फाॅर्म कैसे भरें- Indian Bank Me Mobile Number Change Kaise Kare
सबसे पहले तो आपको बैंक में चले जाना है वहां पर आपको एक फॉर्म दिया जाएगा उसको आपको भरना है उसके बाद में एक एप्लीकेशन लिखनी है वह भी हम आपको नीचे बताएंगे कि कैसे लिखी जाती है लेकिन सबसे पहले हम आपको वह आवेदन फॉर्म भरना बता देते हैं
- सबसे पहले आपको अपनी ब्रांच में जाकर Mobile Change का फाॅर्म लेना उस फाॅर्म पर सबसे उपर Customer Service Request Form लिखा मिलेगा ।
- इस फाॅर्म में उपर दायीं तरफ Date लिखा मिलेगा जहां पर आपको उस दिन की तारिख लिखनी है जिस दिन आप फाॅर्म भर रहे है।
- अब निचे To Branch Manager, Indian Bank लिखा मिलेगा जिसके निचे …………..Branch लिखा मिलेगा इस खाली जगह में आपको अपनी ब्रांच का नाम लिखना है।
- इसके निचे Name लिखा काॅलम मिलेगा उस में आपको खाताधारक बोेले तो अपना नाम लिखना है।
- अब आपको इसके निचे Account Number लिखा मिलेगा जिसके आगे छोटे -छोटे बाॅक्स नजर आयेगे उसमे आपको अपना खाता संख्या लिखना है।
- अब निचे Mobile Number वाले कॉलम में मोबाइल नंबर लिखे जो नये आप अपडेट करवाना चाहते हैं।
- इसके बाद आपको 3. नम्बर Point जहां □ ऐसा डिब्बा है और आगे लिखा है Change Of Malling Address/Mobile Number इस बाॅक्स को आपको टिक करना है।
- अब 3 नम्बर पाॅइन्ट में ही निचे New Mobile Number का Option आयेगा जहां आपको वो मोबाइल नम्बर डालना जो आप जोङना चाहते है । इसके आगे आपको Existing Mobile Number का आॅप्शन मिलेगा तो उसमें आपको वो नम्बर डालना है जो पहले से आपके खाते से लिंक था अगर पहले कोई भी मोबाइल नम्बर लिंक नही था तो इसको खाली छोङ दे । या फीर आपको याद नही है पहले नम्बर कौनसा था तो भी खाली छोङ सकते है।
- अब आपको इस Form के दुसरे पेज पर सबसे निचे आ जाना है जहां पर Signature of Customer लिखा मिलेगा जिसके आगे 1…..2….3……लिखा मिलेगा इसमें आपका अगर सिंगल खाता है तो 1….के आगे अपना हस्ताक्षर करें ध्यान रहे आपको वही हस्ताक्षर करने है जो आपके बैक रिकार्ड में हो।
- अब निचे Name Of Customer में आपको अपना पूरा नाम लिखना है।
- इसके निचे Address लिखा मिलेगा जिसमें आपको अपना पूरा पता लिखना है।
अब आपका Indian Bank Mobile Number Change का Form पूरी तरीके से भर चुका है अब इसके साथ में आपको एक एप्लीकेशन लिखकर लगानी है तो एप्लीकेशन कैसे लिखते है वह हम आपको नीचे बताएंगे हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषा में आपको एप्लीकेशन लिखना बताएंगे तो चलिए जानते हैंl
Indian Bank Me Mobile Number Change Application In Hindi- इण्डियन बैंक में मोबाइल नम्बर बदलने हेतू ऐप्लीकेशन
एप्लीकेशन लिखने से पहले हम आपको कुछ जरूरी बातें बताने वाले हैं जो आपको ध्यान में रखनी है
- ऐप्लीकेशन हो सके तो निले पैन से ही लिखे ।
- अगर आपके खाते पुराने नंबर पहले से लिंक है वह अगर आपको याद है तो उसको एप्लीकेशन में जरूर लिखें।
- एप्लीकेशन में आपको नीचे हस्ताक्षर करना है तो आपको वही हस्ताक्षर करना है जो आपके बैंक रिकॉर्ड में है जब आपने खाता खुलवाया था तब हस्ताक्षर किए थे वहीं से सिग्नेचर आपको एप्लीकेशन में करने है।
- एप्लीकेशन में डेट जरूर लिखें साथ ही खाताधारक का नाम अकाउंट नंबर मोबाइल नंबर और अपना एड्रेस भी जरूर लिखें।
- जब भी आप एप्लीकेशन लिखे उसमें विषय जरूर लिखें कि आप किस बारे में एप्लीकेशन लिखना चाहते हैं।
इण्डियन बैंक में मोबाइल चेंज ऐप्लीकेशन हिन्दी में (नमूना)
सेवा में
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय इण्डियन बैंक शाखा , लाङनू , नागौर , राजस्थान
विषय:– अपने इण्डियन बैंक खाते में मोबाइल बदलने हेतू।
महोदय
आपसे सादर नम्र निवेदन है की में धर्मराज परिहार आपके इण्डियन बैंक मणू शाखा का खाताधारक हूँ जिसका खाता संख्या यह है ×××××××××× यह है की मेरे खाते में जो मौजूदा मोबाइल जो ××××××××× है लिंक है वो नियमित रूप बंद हो चूके है जिसके कारण मुझे मेरे खाते से सम्बंधित कोई भी सुचना मोबाइल पर नही मिलती है इसलिए में अपने खाते में यह नये नम्बर मोबाइल नम्बर ××××××××××× जुङवाना चाहता हूँ ।
अतः आपसे निवेदन है की मेरे खाते में यह मोबाइल नम्बर ×××××××××× जोङने का कष्ट करें ।
हस्ताक्षर दिनांक :- 25-05-2024
खाता धारक का नाम:- धर्मराज परिहार
बैक खाता संख्या:- ××××××××××
मोबाइल नम्बर:- ×××××××××
पता:- xyz , xyz xyz
इण्डियन बैंक में पहली बार मोबाइल नम्बर जुङवाने के लिए ऐप्लीकेशन(नमूना)
सेवा में
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय इण्डियन बैंक शाखा , लाङनू , नागौर , राजस्थान
विषय:-अपने इंडियन बैंक के खाते में मोबाइल जुडवाने बाबत
महोदय
आपसे सादर नम्र निवेदन है की में राकेश कुमार आपके इण्डियन बैंक मणू का खाताधारक हूं जिसका खाता संख्या यह है ××××××××××××× यह है की मेने जब अपना खाता खुलवाया था उस वक्त मोबाइल नम्बर का ज्यादा चलन नही था और मेरे पास मोबाइल भी नही था जिसके कारण मेरे खाते से कोई भी मोबाइल नम्बर लिंक नही है जिसके चलते बैंक से सम्बंधित कोई भी सुचना मुझे नही मिलती है ।इसलिए में अब अपने इस खाते में xxxxxxxxxx यह मोबाइल नम्बर जुङवाना चाहता हू। ताकी मुझे खाते से सम्बंधित सूचनाएं मिल सके ।
अतः आपसे निवेदन है मेरे खाते में xxxxxxxxxxx यह मोबाइल नम्बर जोङने का कष्ट करें ।
खाता धारक का नाम:- राकेश कुमार
बैक खाता संख्या:- ××××××××××
मोबाइल नम्बर:- ×××××××××
पता:- xyz , xyz xyz
indian bank mobile number change application in english
To,
…….Mr. Branch Manager, …….Indian Bank Branch, …….Lannanu, Nagaur, Rajasthan
Subject:- To change mobile number in your Indian Bank account.
Sir
It is a humble request to you that I Dharamraj Parihar am an account holder of your Indian Bank Manu branch whose account number is ××××××××××××××××××××× ×××××××××××××××××××× × is the link, it has been closed regularly due to which I do not get any information related to my account on mobile, hence I want to add this new number ××××××××××× to my account.
Therefore, you are requested to please add this mobile number ×××××××××× to my account.
Signature Date :- 25-05-2024
Account Holder Name:- Dharamraj Parihar
Bank Account Number:- ××××××××××
Mobile Number:- ×××××××××
Address:- xyz, xyz xyz
आज आपने क्या सिखा
आज के इस महत्वपूर्ण आर्टिकल में हमने आपको बताया Indian Bank Me Mobile Number Change Kaise Kare जिसमें हमने आपको मोबाइल नम्बर जोङने के क्या फायदे है, इसके लिए आपको क्या क्या दस्तावेज चाहिए, इसकी प्रकिया क्या है , मोबाइल नम्बर चेंज का आवेदन फाॅर्म आपको बैंक जाकर कैसे भरना है , और उसके साथ लगने वाली ऐप्लीकेशन कैसे लिखनी है इन सभी बातो से रूबरू करवाया
हम यह उम्मीद करते की आपको यह जानकारी अच्छे से समझ आ गई होगी अगर आ गई है तो आप अपने Indian Bank खाते में Mobile Number जरूर लिंक करवाये । आजकल यह सबसे ज्यादा जरूरी है वैसे भी आजकल बैंक खुद पहल कर रही है की जिनके खाते में मोबाइल नम्बर नही जुङा हुआ उसका खाता टेंपरेरी रूप से बंद कर दिया जाता है तो आपके साथ भी अगर ऐसा हुआ है तो अपनी ब्रांच में जाकर अपने खाते की KYC करवाये । आप इसी फाॅर्म से खाते में Email ID , Aadhar card भी जुङवा सकते जो भी बहुत जरूरी है।
आज के जमाने में आपको खाते की हर अपडेट मिलनी जरूरी है । ताकी आपको हर वक्त पता रहे की मेरे Account से कोई छेङ छाङ तो नही हो रहा है । किसी भी गैर व्यक्तिग को अपने खाते से सम्बंधित कोई भी जानकारी साझा ना करे ।
तो हम यह आशा करते ही आपको यह information अच्छी लगी होगी अगर उपयोगी लगी हो तो काॅमेन्ट बाॅक्स में अपनी राय देना ना भुले । और सुरक्षित रहे खुश रहे पर हर बात से रहे सावधान
नमस्कार दोस्तों में धर्मराज परिहार Bankingkaisekare.com का Founder हू। Education की बात करे तो मेने PGDCA किया है मुझे Computer और internet में कम उम्र से ही काफी दिलचस्पी है । जिसके चलते मेने लोगो को Banking से समबन्धित जानकारी देने के लिए यह ब्लॉग बनाया है।
अगर आपको हमारी जानकारीयां अच्छी लगे तो लोगो में ज्यादा से शेयर करे। हमसे Social Media से जुङने के लिए निचे क्लिक करें।