RMGB Bank Me Current Account Kaise Banaye Online : राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक में करन्ट खाता कैसे खोले

आपका भी कोई बिजनेस है जिसके लिए आप राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक में अपना करंट अकाउंट खुलवाना चाहते हैं और जानना चाहते हैं Rmgb bank me current account kaise banaye तो आप बिल्कुल सही जगह पहुंचे हो हम आपको आज इस आर्टिकल RMGB Current Account के Regarding सरी बाता बताने वाले ।

आप अगर छोटे-छोटा कोई काम-धंधा है कोई दुकान , व्यापार है इसके लिए आपके पास एक Current Account होना बेहद जरूरी है। कई लोग शुरू मेअअं कोई छोटा काम शुरू करते है तो जो भी Business के लेन देन है वो अपने Saving Account (बचत खाता) में शुरू कर देता है पर Business कब धीरे धीरे धीरे बना बन जाता है पता ही नही चलता और हम अपना लेने देन फीर भी अपने Saving Account के साथ मे कर जते है । फीर जब आपका लेने लिमिट से ज्यादा हो जाता है तो आपको बैंक की तरफ से नोटिस आता है । आपको बैंक में बुलाया जाता है और पुछा जाता है की इतना लेने आप कहा से कर रहे है आपकी इनकम ज्यादा हो गई है जिसके चलते Income Tax डिपार्टमेन्ट की तरफ से हम आपको इसके प्रति सचेत करने को बोला है ।

आपको उसी वक्त समझाना चाहिए अगर आप उस वक्त भी अपना Current Account नही खुलवाते है तभ आगे आपको बहुत बङी परेशानी का सामना करना पङ सकता है।

इसलिए बेहतर है आप अपने नजदीकी ब्रांच में जाकर अपना करंट अकाउंट खुलवा ले या आपके लिए ठीक रहेगा वैसे जब नोटिस आएगा तो आपको बैंक वाले भी बोल देंगे ।

आप Saving Account के से जो लेने करते हो वह आपका पर्सनल Income की तरह काउन्ट होता है। आप सोचते हो चल रहा है चलने दो पर में आपको बता दू आपको तुरन्त अपने बचत खाते को Business से अलग करके एक Current Account खुलवा लेना चाहिएं ।

Rmgb bank me current account kaise banaye online – आरएमजी में चालू खाता कैसे खुलवाए

RMGB Me Current Account कैसे खोले यह जानने से पहले हम आपको चालू खाता क्या होता है इसके बारे बता देते हैं

current account क्या हैं

चालू खाता एक लेन-देन रहित ब्याज वाला खाता है जिसमें एक अनिर्दिष्ट अवधि के लिए बैंक के पास जमा राशि रखी जाती है और जमाकर्ता आवश्यकता पड़ने पर विभिन्न माध्यमों से धनराशि निकाल या स्थानांतरित कर सकता है। चालू खाता खाताधारकों को कुशल और परेशानी मुक्त तरीके से व्यावसायिक लेनदेन करने की अनुमति देता है।

RMGB में Current Account दो Type के खुलते है जिसमें एक व्यक्तित्व चालू खाता और गैर व्यक्तिगत चालू खाता है।हम पांइन्ट By पांइप आपको बता देते है इन दोनो में क्या फर्क है।

■ व्यक्तिगत चालू खाता


यह वह Current Account है जिसको आप अपने खुद के नाम खुलवा सकते है। अगर आपका बङा Business नही है जिसमें GST Number बगैरा नही लिया हुआ है तो आप RMGB का यह खाता खुलवा सकते है। जिसमें अपने Business का नाम लिख सकते है और बैंक में Form भरते वक्त आप अपने Business का विवरण दे सकते है।

व्यक्तिगत चालू खाते के लिए क्या क्या डाॅकोमेट चाहिये कैसे

  1. आधार कार्ड
  2. पैन कार्ड
  3. दो पासपोर्ट साइज फोटो
  4. उद्यम आधार (Udyam Aadhar)
  5. अपने Business का Certificate

इसमें आपको 5000 रूपये मिनिमम बेलेंस मेंनटेन रखना पङता है अगर आप 5000 से निचे रखते है तो आपको Penalty लगगी

उद्यम आधार कैसे बनाएं

इसको बनना ज्यादा मुशकिल नही आप खुद घर बैठे बन सकते है आप Udyam Registration की वेबसाइट पर जाकर तुरन्त ये Certificate बनवा सकते है Website Link :- Udyam Registration

उद्यम आधार के लिए दस्तावेज

  1. आधार कार्ड जिसमें मोबाइल नम्बर लिंक हो
  2. पैन कार्ड
  3. बैक खाता
  4. अपने Business का विवरण

Business Certificate कैसे बनाएं
आप अपने जिला उद्योग कार्यालय में जाकर यहाँ Online इसको बनवा सकते है।

व्यक्तिगत चालू खाता Form कैसे भरें

इसका लिए आपको RMGB की अपनी नजदिकी ब्रांच में जो हमने उपर दस्तावेज बताये थे उसको लेकर चले जाना वहां पर आपको 8 पेज का एक Form दिया जायेगा अगर आपको Form की PDF चाहिय तो यहा से डाउनलोड करें:- व्यक्तिगत चालू खाता फाॅर्म

ऐसे भरे फाॅर्म
हम आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप फॉर्म भरने की पूरी प्रक्रिया बता रहा है आप इसको ध्यानपूर्वक पढें
पहला पेज

  1. सबसे फाॅर्म में ब्रांच का नाम लिखे
  2. फीर दिनांक डाले
  3. अब आपको आधार वाले काॅलम में अपना 12 अंको का आधार नम्बर डालना है।
  4. अब आपको खाते के प्रकार में चालू खाता पर टिक करना है।
  5. अब निचे प्रथम आवेदक नाम में अपना नाम डाले अग्रेजी के Capital Letters में ।
  6. मोबाइल नम्बर वाले काॅलम में अपने Mobile Number डाले ।
  7. अब फोटो वाले काॅलम में अपना नवीनतम फोटो चटकाएं
  8. अब आवेदक के नमूने हस्ताक्षर के आगे वाले डिब्बे में अपने हस्ताक्षर करें ।
  9. अब निचे अतिरिक्त सुविधाऐ का Option आयेगा इसमें आपको • एटीएम कार्ड • इन्टरनेट बैंकिग • मोबाइल बैंकिग • एसएमएस बैंकिग • स्मार्ट कार्ड • टेली बैंकिग • क्रेडिट कार्ड • लेट कर सुविधा यह Option नजर आयेगा आपको जो सुविधा चाहिए आप उनको टिक करें मेरे हिसाब से आपको एटीएम, इन्टरनेट बैंकिग, एसएमएस अलर्टस, मोबाइल बैंकिग यह तो लेना ही चाहिए बाकी आपकी मर्जी ।

दूसरा पेज

  1. इस पेज में आपको निचे भवदीय लिखा है वहां अपने हस्ताक्षर करने है। और कुछ नही भरना है
    तीसरा पेड
  2. इस पेज में सबसे पहले आपको अपना टाइटल डालना है ।
  3. अपना पहला नाम
  4. मध्य नाम
  5. अंतिम नाम डाले जैसे आपका नाम मुकेश कुमार शर्मा है तो आपको प्रथम में मुकेश मध्य मेअअं कुमार और अंतिम में शर्मा लिखना है।
  6. अब पिता/पति का नाम लिखे ।
  7. माता का नाम डाले ।
  8. अब अपना Address भरें ।
  9. अब निचे आकर मोबाइल नम्बर और ई मेल और अपनी भाषा डाले ।
  10. जन्म तिथि , लिग और वैवाहिक स्थति , राष्ट्रीयता डाले ।
  11. निवास स्थान में मकान की स्थति भरें ।
  12. अब पैन कार्ड और आधार वाले काॅलम अपने पैन नम्बर और आधार नम्बर लिखे ।
  13. अब इस पेज में निचे अपने हस्ताक्षर करें

चौथा पेज
इस पेज में आपको Nominee(नामिती) की जानकारी भरनी है।

  1. में हम आगे खाली जगह छोङो वहा पर अपना नाम लिखना है ।
  2. अब निचे Nominee वाले काॅलम में नाॅमीनी का नाम, पता , और खाताधारक से उसका क्या सम्बन्ध है , नाॅमीनी की आयु , और उसकी जन्म तिथि अंकित करें ।
  3. निचे 2. नम्बर पाॅइन्ट पल खाली जगह मिलेगी यहाँ अपना नाम लिखना अब जमाकर्ता के हस्ताक्षर मेअअं अपने हस्ताक्षर करें ।

छठा नम्बर पेज
यह पेज कार्यालय उपयोग लिए है आपको इसमेअअं कुछ नही भरना है।

सातवा पेज

  1. इसमें आपको एक गवाह पहचानकर्ता का विवरण भरना है। जिसमें प्रमाणित करता हू के आगे खाताधारक का नाम और पिछले के आगे जितने महिने से जानता हे वो डाले ।
  2. अब परिचदाता के हस्ताक्षर में उस गवाह क हस्ताक्षर करवाने है ।
  3. इसके निचे खाता नम्बर का काॅलम मिलेगा जिसमें गवाह के खाता नम्बर डालना है।
  4. अब इस पेज के सब ए निचे ग्राहक के हस्ताक्षर में खाताधारक के हस्ताक्षर करने है।

आठवां पेज
यह इस फाॅर्म का अंतिम पेज है जिसको इस प्रकार भरें ।

  1. Full Name में अपना पुरा नाम डालना है
  2. पिता /पति में नाम डाले
  3. अब व्यवसाय के काॅलम मिलेगे में आप जो काम करते है उसको टिक करें ।
  4. अब निधियों के स्त्रोत में आपके Business का नाम डाले ।
  5. निचे मासिक/वार्षिक आय डाले ।
  6. वार्षिक टर्न ओवर में आपका साल का कितना टर्न ओवर है उतने रूपये डाले ।
  7. इसके बाद एक व्यतिगत विवरण में अलग Option नजर दिखाई देगी आप अपने अनुसार टिक करें ।
  8. अन्य शाखाओं/बैको के साथ आपका कैसा व्यवहार है उसको भरें ।
  9. सबसे निचे ग्राहक के हस्ताक्षर मे अपने हस्ताक्षर करें ।

अब इस फॉर्म को पूरा कंपलीट भरने के बाद में आपको आधार कार्ड पैन कार्ड उद्यमादार और अपने बिजनेस का रजिस्ट्रेशन काउंटर पर जमा करवाना है वहां पर आपको एक सिंगल फॉर्म दिया जाएगा आपको उसको भी भरना होगा

इसके बाद में आपके आवेदन को चेक किया जाएगा अगर बैंक अधिकारियों को टाइम है तो वह उसी दिन आपका अकाउंट ओपन कर देंगे अरुण को टाइम नहीं है तो वह आपको दूसरे दिन बुलाएंगे फिर आपको अकाउंट नंबर प्रोवाइड किया जाएगा क्योंकि करंट अकाउंट में बैंक डायरी वगैरा नहीं दी जाती है इसमें चेक बुक से ही पैसे निकाले जाते हैं तो आपके अकाउंट नंबर दे दिया जाएगा फिर आपको ₹5000 जमा करने को बोला जाएगा तो आपको जमा वाली पर्ची लेकर अपने अकाउंट नंबर से अपने खाते में ₹5000 जमा करवाने है।

आप का खाता एकदम चालू हो चुका है और अब आपको चेक बुक दी जाएगी जिससे आप बैंक से पैसे विड्रोल कर सकते हैं। तो दोस्तों इस तरह राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक में व्यक्तिगत चालू खाता खुलवाया जाता है।

गैर व्यक्तिगत चालू खाता कैसे खुलवाएं

अगर आपका बड़ा कोई फार्म है जिसके नाम उसका रजिस्ट्रेशन है उसके जीएसटी नंबर है तो आप अपने फार्म के नाम से करंट अकाउंट खुलवा सकते हैं यह और भी बेहतर है अगर आपके पास में जीएसटी नंबर वगैरह है तो आप अपने फ्रेंम के नाम अकाउंट खुलवाए।

इसके लिए क्या-क्या दस्तावेज चाहिए।

  1. आधार जिसका फर्म है।
  2. पैन कार्ड फर्म के नाम
  3. उद्यम आधार रजिस्ट्रेशन
  4. जीएसटी नंबर साथ में उसका सर्टिफिकेट।
  5. एक फोटो
  6. फर्म की शील

इसके फॉर्म की पीएफ का हम नीचे लिंक दे रहे हैं जहां से आप इसको डाउनलोड करके देख सकते हैं वैसे फॉर्म आपको बैंक में मिल जाएगा इसको भरने का तरीका लगभग से ही है इसमें जाम पहले आपने खुद का नाम लिखा था उसमें आपको फॉर्म का नाम लिखना है।

इसमें आपको एक छह पेज का फॉर्म दिया जाएगा जिसको आप इस प्रकार भरे।
पहला पेज

  1. सबसे ऊपर आपके शाखा का नाम लिखना है फिर शाखा का कोड डालें।
  2. अब नीचे आपको अपने फार्म का पूरा नाम लिखना है और दिनांक के कॉलम में डेट भरनी है।
  3. इसके बाद में नीचे नाम आएगा पंजीकृत कार्यालय टेलीफोन टैक्स मोबाइल ईमेल इसमें आपको अपने फार्म की पूरी डिटेल भरनी है कि आपके पास में टेलीफोन ईमेल फॉक्स क्या किया है।
  4. इसी के बराबर कारोबार कारखाने का पता ऐसा नाम लिखा मिलेगा जिसमें आपको जहां भी आपका बिजनेस है फर्म है वहां का पूरा एड्रेस लिखना है।
  5. अब कृपया संगठन के प्रकार को चिन्हित करें ऐसा लिखा मिलेगा इसके नीचे काफी कलम मिलने वाले आपको डिब्बे मिलने वाले हैं जिनको आपको ठीक करना है अपना अनुसार।
  6. . हमने चेक तस्वीर फोटोग्राफ्स इसमें आपको अपना फार्म की फोटो लगानी है।
  7. हम नीचे भागीदार व्यक्तियों का नाम के निचे जितने भी इस फार्म के मालिक है 1 2 3 अगर एक है तो एक लिखे।
  8. नके आगे हस्ताक्षर सील सहित करें।

दसरा पेज

  1. इसमें आपको आदर इनफॉरमेशन भरनी है जिसमें फॉर्म की स्थापना उसकी पंजीकरण संख्या नीचे आई कन्या मावली का फॉर्म उसके पैन नंबर वैसा का प्रकार आई का स्रोत नेम आफ बिजनेस सोर्स ऑफ़ इनकम वार्षिक आवर्ती कितना लाभ होता है यह भरना है।
  2. अब आपसे पूछा जाएगा राजस्थान मरुधा ग्रामीण बैंक की इस शाखा से आपका पुराना लेनदेन कब का है कब से आपका इसमें सेविंग अकाउंट वगैरा हैl
  3. इसके बाद में अन्य बैंकों के साथ में लेनदेन का विवरण दर्ज करें।

तीसरा पेज

  1. तीसरी पेज में सबसे ऊपर भागीदारी के मामले में खाता संचालन के प्रकार के बारे में सूचित करें तो इसमें आपको यह सूचित करना है कि इसमें कितने लोगों की भागीदारी है और किन-किन के सिग्नेचर से इसमें लेनदेन किया जा सकता है।
  2. अब यदि आवेदक हिस्सा कैसे पहले से जुड़े हुए हैं तो उसे खाते के खाता नंबर लिखना है।
  3. नीचे परिचय दाता जो गवाह है उसकी डिटेल भरनी है। जिसका भी इस बैंक में पुराना खाता होना चाहिए उसके भी खाता नंबर यहां नोट होंगे और कितने वर्ष से हैं उसे वर्ष को डालना की इस वर्ष से मेरा खाता यहां पर है।

Leave a Comment