राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक में खाता कैसे खोलें[घर बैठे मोबाइल से] || RMGB Bank Me Khata Kaise Khole

आप भी अगर राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक में अपना खाता खुलवाना चाहते हैं पर आपको पता नहीं है कि RMGB Bank Me Khata Kaise khole तो यह पोस्ट आपके लिए ही है आज इस आर्टिकल में हम आपको राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक में ऑनलाइन और ऑफलाइन अकाउंट कैसे खोला जाता है यह दोनों तरीके बताने वाले तो आप शुरू से लेकर अंत तक हमारे साथ बना रहिएगा।

RMGB आंनलाइन घर बैठे मोबाइल से और आॅफलाइन बैंक में जाकर दोनों तरह की सुविधा Account Open के लिए देती है ।यह राजस्थान का मुख्य बैंक है अमूमन ग्रामीण इलाकों के लोग इस बैंक में अपना खाता रखते हैं।

इस बैंक में आपको तुरंत एटीएम कार्ड चेक बुक मिल जाता है अगर आप लेना चाहे तो और खाता खोलने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है तो चलिए जानते हैं सबसे पहले ऑफलाइन बैंक में जाकर खाता कैसे खोले उसकी जानकारी।

राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक में जाकर खाता कैसे खोले || RMGB Bank Me Khata Kaise Khole

इसके लिए आपको बैंक में जाकर फॉर्म भरना है और वह फॉर्म काउंटर पर जमा करवाना है तो सबसे पहले जान लेते हैं इसके लिए डॉक्यूमेंट क्या चाहिए।

RMGB बैंक में खाता खोलने के लिए डाॅक्युमेन्ट

  1. आधार कार्ड फाॅटोकाॅफी
  2. पैन कार्ड Photocopy
  3. पासपोर्ट साइज फोटो
  4. वोटर आईडी/ड्राइविंग लाइसेंस/पासपोर्ट/अगर आपसे मांगा जाए तो ।
  5. मोबाइल नम्बर
  6. ई-मेल आइडी
  7. ऐप्लीकेशन फाॅर्म

फॉर्म यहाँ से डाउनलोड करें

ऐसे भरे फाॅर्म
हम आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप फॉर्म भरने की पूरी प्रक्रिया बता रहा है आप इसको ध्यानपूर्वक पढें
पहला पेज

  • सबसे फाॅर्म में ब्रांच का नाम लिखे
  • फीर दिनांक डाले
  • अब आपको आधार वाले काॅलम में अपना 12 अंको का आधार नम्बर डालना है।
  • अब आपको खाते के प्रकार में बचत खाते पर टिक करना है।
  • अब निचे प्रथम आवेदक नाम में अपना नाम डाले अग्रेजी के Capital Letters में ।
  • मोबाइल नम्बर वाले काॅलम में अपने Mobile Number डाले ।
  • अब फोटो वाले काॅलम में अपना नवीनतम फोटो चिपकाए
  • अब आवेदक के नमूने हस्ताक्षर के आगे वाले डिब्बे में अपने हस्ताक्षर करें ।
  • अब निचे अतिरिक्त सुविधाऐ का Option आयेगा इसमें आपको • एटीएम कार्ड • इन्टरनेट बैंकिग • मोबाइल बैंकिग • एसएमएस बैंकिग • स्मार्ट कार्ड • टेली बैंकिग • क्रेडिट कार्ड • लेट कर सुविधा यह Option नजर आयेगा आपको जो सुविधा चाहिए आप उनको टिक करें मेरे हिसाब से आपको एटीएम, इन्टरनेट बैंकिग, एसएमएस अलर्टस, मोबाइल बैंकिग यह तो लेना ही चाहिए बाकी आपकी मर्जी ।

दूसरा पेज

  • इस पेज में आपको निचे भवदीय लिखा है वहां अपने Signature करने है। और कुछ नही भरना है

  • तीसरा पेज
  • इस पेज में सबसे पहले आपको अपना टाइटल डालना है जिसमे श्री (Mr.) डॉ(DR.) श्रीमती(MRS) सुश्री(MS) आपको जेंडर के अनुसार टिक करना हैं
  • अपना पहला नाम
  • मध्य नाम
  • अंतिम नाम डाले जैसे आपका नाम मुकेश कुमार शर्मा है तो आपको प्रथम में मुकेश मध्य मे कुमार और अंतिम में शर्मा लिखना है।
  • अब पिता/पति का नाम लिखे ।
  • माता का नाम डाले ।
  • अब अपना Address भरें ।
  • अब निचे आकर मोबाइल नम्बर और ई मेल और अपनी भाषा डाले ।
  • जन्म तिथि , लिग और वैवाहिक स्थति , राष्ट्रीयता डाले ।
  • निवास स्थान में मकान की स्थति भरें ।
  • अब पैन कार्ड और आधार वाले काॅलम अपने पैन नम्बर और आधार नम्बर लिखे ।
  • अब इस पेज में निचे अपने हस्ताक्षर करें

चौथा पेज
इस पेज में आपको Nominee(नामिती) की जानकारी भरनी है।

  • में हम आगे खाली जगह छोङा वहा पर अपना नाम लिखना है ।
  • अब निचे Nominee वाले काॅलम में नाॅमीनी का नाम, पता , और खाताधारक से उसका क्या सम्बन्ध है , नाॅमीनी की आयु , और उसकी जन्म तिथि अंकित करें ।
  • निचे 2. नम्बर पाॅइन्ट पर खाली जगह मिलेगी यहाँ अपना नाम लिखना अब जमाकर्ता के हस्ताक्षर में अपने हस्ताक्षर करें ।

छठा नम्बर पेज
यह पेज कार्यालय उपयोग लिए है आपको इसमेअअं कुछ नही भरना है।

सातवा पेज

  • इसमें आपको एक गवाह पहचानकर्ता का विवरण भरना है। जिसका पहले से इस बैंक में Account है जिसमें प्रमाणित करता हू के आगे खाताधारक का नाम और पिछले के आगे जितने महिने से जानता हे वो डाले ।
  • अब परिचदाता के हस्ताक्षर में उस गवाह क हस्ताक्षर करवाने है ।
  • इसके निचे खाता नम्बर का काॅलम मिलेगा जिसमें गवाह के खाता नम्बर डालना है।
  • अब इस पेज के सबसे निचे ग्राहक के हस्ताक्षर में खाताधारक के हस्ताक्षर करने है।

आठवां पेज
यह इस फाॅर्म का अंतिम पेज है जिसको इस प्रकार भरें ।

  • Full Name में अपना पुरा नाम डालना है
  • पिता /पति में नाम डाले
  • अब व्यवसाय के काॅलम मिलेगे में आप जो काम करते है उसको टिक करें ।
  • निचे मासिक/वार्षिक आय डाले ।
  • इसके बाद एक व्यतिगत विवरण में अलग Option नजर दिखाई देगा आप अपने अनुसार टिक करें ।
  • अन्य शाखाओं/बैको के साथ आपका कैसा व्यवहार है उसको भरें ।
  • सबसे निचे ग्राहक के हस्ताक्षर मे अपने हस्ताक्षर करें ।

अब इस फॉर्म को पूरा कंपलीट भरने के बाद में आपको आधार कार्ड पैन कार्ड लगाकर जिस्ट्रेशन काउंटर पर जमा करवाना है इसके बाद में आपके आवेदन को चेक किया जाएगा सब कुछ सही होने पर आपका Form Online कर दिया जायेगा और आपका खाता खोल दिया जायेगा।

इसके बाद आपको बैंक पासबुक प्रिंट करके दे दिया जायेगा अगर आपको एटीएम चाहिए तो एक अलग एक पेज का फॉर्म भरना होगा वो फॉर्म कैसे भरना इसके लिए आप यह आर्टिकल पढ़े :- RMGB एटीएम फॉर्म कैसे भरे

अब आपका बचत खाता एकदम चालू है आप इसमें लेनदेन कर सकते हैं

RMGB Mobile Se Khata Kaise Khole : राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक में आंनलाइन खाता कैसे खोले

इसके लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले आपको मोबाइल के Play Store में जाना है और सर्च करना DISA RMGB तो जब पहला App आता है 2.9 MB का ये ऐप उसको अपने Mobile में Install कर लेना है।
rmgb bank me online khata kaise khole
rmgb bank me online khata kaise khole
  • इन्स्टॉल करने के बाद इसको Open करें तो आपके सामने कुछ Terms & Conditions आयेगी जिसके निचे एक डिब्बा के आगे □ I have read and Agree to the लिखा मिलेगा आपको इस बाॅक्स को टिक करके निचे I Agree पर क्लिक कर देना है ।
  • अब आपके सामने Document Required लिखा आयेगा जिसके निचे आपको 2 टाइप के Account नजर आयेगें पहला Insta Saving Account Document जो पूर्ण तरिके से Online नही खुलता है इसमें Details Submit करने के बाद बैंक में जाना पङता है । हमको सब कुछ घर बैठे मोबाइल से आंनलाइन करना है तो आपको इसके निचे Digital Saving Account नजर आयेगा साथ इसमें लगने वाले Documents
  • आधार कार्ड 2. पैन कार्ड 3. वाइट पैपर हस्ताक्षर के लिए यह खाता हम खोलेगें तो आपको निचे OK पर क्लिक करना है ।
rmgb bank me online khata kaise khole
rmgb mobile se khata kaise khole
  • इसके बाद आपके सामने Welcome लिखा आयेगा निचे 2 आॅप्शन मिलेंगे I need a new bank account और KCC Renewal आपको I need New Bank Account पर क्लिक करना है ।
राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक में आंनलाइन खाता कैसे खोले

  • फीर फोन नम्बर डालने का Option आयेगा जिसमें आपको एक Enter Mobile Number का काॅलम मिलेगा जिसमें आपको वही Mobile Number डालना है जो आपके आधार कार्ड से लिंक है और Submit पर क्लिक कर देना है।
rmgb bank me online khata kaise khole
यहाँ मोबाइल नंबर डाले
  • अब Verify Mobile Number का आॅप्शन मिलेगा और आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आयेगा जिसको डालकर आपको आगे बढने वाले चिन्ह पर Click करना है।
rajasthan marudhara gramin bank online account opening
rajasthan marudhara gramin bank online account opening
  • अब आपके सामने दो आॅप्शन नजर आयेगें   ▪Continue With Digital Saving Account ▪  Cuntinue With insta Saving Account  आपको इसमें पहला आप्शन Digital Saving Account पर क्लिक करना है ।
rmgb bank me mobile se account kaise khole
rmgb bank me mobile se account kaise khole
  • इसके बाद आपके इस खाते के साथ मिलने वाले Features मिलेंगे जिसको आप पढ सकते है पढने के बाद निचे OK पर क्लिक करें
  • अब आपको अगले पेज पर ले जाया जायेगा जहां पर Continue With Aadhaar पर Click करना है।
rmgb bank me mobile se account kaise khole
राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक में खाता कैसे खोलें
  • अब Branch (शाखा) Select करने का Option आयेगा इसमें आपको अपनी नजदीकी RMGB शाखा को सलेक्ट करके Submit कर देना है।
rmgb bank me khata kaise khole
अपनी ब्रांच का नामं सलेक्ट करें
  • अब Enter Aadhaar Card Number का काॅलम मिलेगा जिसमें आपको अपने आधार कार्ड नम्बर इंटर करके Submit पर क्लिक कर देना है।
rmgb bank me khata kaise khole
यहाँ पर अपना आधार नंबर डाले
  • अब UIDAI Verification के लिए आपके आधार से लिंक मोबाइल नम्बर पर एक ओटीपी आयेगा जिसको डालकर आप आगे बढे।
  • इसके बाद आपके इस खाते के साथ मिलने वाले Features मिलेंगे जिसको आप पढ सकते है पढने के बाद निचे OK पर क्लिक करें ।
  • अब ओटीपी से आपकी Details आॅटोमेटीक Fetch कर ली जायेगी जिसमें आपका फोटो, नाम, DOB सब नजर आयेगी।
  • इसके बाद निचे आपको आधार कार्ड का Front Page और Back side( पिछली साइड) से अपलोड करना है। ध्यान रहे आपको Orginal रंगीन आधार कार्ड की फोटो खींचकर अपलोड करना है।
  • अब पैन कार्ड का Front Page अपलोड करना है। अगर Pan Card नही है तो Form 60 अपलोड करें।
  • निचे वाइट पेज पर अपने हस्ताक्षर करके अपलोड करें ।
  • यह सब करने के बाद आपको Next पर क्लिक करना है।
  • अब आपको अगले पेज पर Redirect किया जायेगा जहां पर आपसे Basic Information मांगी जायेगी।
  • इसके बाद नामोनी की जानकारी भरनी है जिसमें उसका नाम , जन्म तिथी , आपसे क्या सम्बध है यह सभी भरें।
  • अब आपके सामने Account में मिलने वाली सुविधा में आपको. ▪ Mobile Banking ▪ SMS ▪ Debit Card ▪ cheque book जिसमें आप सिर्फ Mobile Banking को टिक कर सकते है। अब Next पर क्लिक कीजिए। क्योकी बाकी यह तीनो सुविधा आपको Branch में जाकर इसका आवेदन करना होगा । आपको मोबाइल बैंकिग हाथोहाथ मिल जायेगी।
  • अब इस पूरे आवेदन में जो-जो जानकारी भरी है वो सभी आपके सामने Show होगी आप इसको अच्छे से चैक कर ले कोई गलती है तो निचे Edit पर क्लिक करके Change कर सकते है अगर सब कुछ सही है तो निचे Next पर क्लिक कीजिए ।
  • अब आपके सामने Video Kyc का Option आयेगा जिसका आप सेड्युल भी सेट कर सकते है अगर उसी वक्त करना है तो Video Kyc पर क्लिक करें । आपको ध्यान यह रखना है उस वक्त बैंक खुली होने का टाइम होना चाहिए ऐसा नही की आप रात 10 बजे केवाइसी करें
  • अब आपका Video Call बैंक अधिकारी के पास जायेगा जो आपकी फोटो को विडियो के जरिये केप्चर करेंगे साथ ही आधार कार्ड और पैन कार्ड को भी पिछले कैमरे से आपको दिखाना है साथ ही आपके हस्ताक्षर भी Live केप्चर किया जायेगा जो आपको सादे पेज पर करेंगे उनको देखाना है।
  • अगर सब कुछ ठीक है सही है आपकी डिटेल में हो जाएगी तो आपकी केवाईसी कंप्लीट हो जाएगी और आपका अकाउंट ओपन हो जाएगा।
  • आपको इस वक्त अकाउंट नंबर आईएफएससी कोड वगैरह सब मिल जाएंगे।
  • जिससे आप लेनदेन कर सकते हैं इसके साथ आपके मोबाइल बैंकिंग भी मिलेगा जिसमें लॉगिन करके आप अपने अकाउंट का बैलेंस खाते का स्टेटमेंट देख सकते हैं पैसे ट्रांसफर भी कर सकते हैं।
  • आरएमजीबी मैं आपको एटीएम लेने के लिए बैंक में जाना पड़ेगा आपको वहीं पर एक एटीएम फॉर्म भरना है उसको भर के जमा कर दीजिए आपको आत्मा देती मिल जाएगा।
  • बैंक पासबुक लेने के लिए आप बैंक में जाए खाता नंबर तो आपको App के जरिए मिल जाएगा जिसको आप बैंक अधिकारी को दिखाकर तुरंत डायरी प्रिंट करवा सकते हैं।

तो दोस्तो इस तरह राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक में आप घर बैठे मोबाइल से अपना खाता खोल सकते हैं आपको इस प्रक्रिया में सिर्फ 5 मिनट लगने वाले कई लोग वीडियो केवाईसी में हिचकिचाते बोलने से तो ऐसा आपको नही करना है । आपको आपका नाम पिता का नाम या डेट ऑफ बर्थ पूछी जा सकती है इसके अलावा तो कोई जानकारी नही पुछी जाएगी।

एक बात का आप ध्यान रखें आप जब भी वीडियो केवाईसी करें अपने पास में किसी दूसरे व्यक्ति को न रखें नहीं तो आपकी केवाईसी कंप्लीट नहीं मानी जाएगी क्योंकि बैंक वालों को यह शक रहता है कि कोई दूसरा व्यक्ति दबाव में इसका खाता खुलवा रहा है इसके लिए वीडियो केवाईसी के वक्त आपके पास में कोई आपको गाइड करने वाला नहीं होना चाहिए बीच में नहीं बोलना चाहिए उसको आपको जो जानना सीखना हो आप पहले सीख के तैयार हो जाइए उसके बाद में एक वीडियो केवाईसी कर ले।

और ऐसा भी नहीं है कि आपको आतंक वीडियो केवाईसी करनी है आपको अगर बाद में करनी है तो आप इसका शेड्यूल टाइम सेट कर सकते हैं और केवाईसी को दूसरे दिन भी कर सकते हैं।

निष्कर्ष (Conclusion)

आज के इस महत्वपूर्ण आर्टिकल में हमारा मुख्य बिंदु था राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक में खाता कैसे खोलें जिसमें हमने आपको ऑफलाइन बैंक में जाकर और ऑनलाइन मोबाइल से खाता कैसे खोलते हैं दोनों तरीके बताएं आपको जो तरीका बेस्ट लगे आप उसको आजमा सकते हैं।

तो मेरे प्यारे साथियों उम्मीद करते हैं कि आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी अगर यह जानकारी आपको उपयोगी लगी हो तो कमेंट बॉक्स में अपना ओपिनियन बताना ना भूले और बैंकिंग से रिलेटेड आपको कोई और जानकारी चाहिए हिंदी में तो वह भी आप हमारे साथ में जरूर शेयर करे।

Leave a Comment