अगर आपका खाता भी State Bank of India (SBI) में है। पर वो खाता बंद हो चूका है लेनदेन के बाद भी तो उसमें आपको KYC करवानी होगी तभी वो वापिस चालू हो पायेगा। ऐसे में आप अगर जानना चाहते है की SBI Bank Me KYC kaise kare तो आप बिल्कुल सही पोस्ट को पढ रहे है।
आजकल बहुत सारे SBI Bank के खाताधारको के Account बंद हो चूके है। जिसका मुख्य कारण केवाईसी ही है जी हा बैंक में खाता खुलवाये काफी दिन हो चूके है जिसके चलते बैंक Account Holder को वापिस Verify करना चाहते है । क्योकी बहुत सारे लोगो के खाते में लिंक मोबाइल नंबर बंद हो चूके है। आधार खाते स Unlink हो चूका है। जिसके कारण KYC की वापिस जरूरत पङती है।
SBI Bank Me KYC Kaise Kare KYC Update की जरूरत और कारण
आजकल Banking से सम्बंधित बहुत सारे फ्रोड हो रहे जिसके कारण बैंक वाले कुछ समय बाद खाताधारक को Conform किया जाता है। ताकी बैंक हर वक्त यह जानती की जो मोबाइल खाते से लिंक है वो खाताधारक के पास है या नही है। साथ ही Account Holder की पहचान की जाती है। जिसमें खाताधारक के सभी कागजात जमा लिए जाते है।
क्योकि अगर जो मोबाइल नंबर लिंक है वो बंद हो चूके है उस नम्बर को किसी दूसरे ने ले लिया है । तो जो भी आप अपने खाते में लेनदेन करते है उसकी हर सूचना कीसी गैर व्यक्ति के पास जाती है। जिससे आपके Account Security का खतरा बढता है। इसलिए बैंक वाले कुछ समय बाद खाते की KYC मांगते है। ताकी अगर मोबाइल नम्बर पूराने है तो अपने SBI खाते में नम्बर Change करवा सके अगर वही नम्बर है तो उसको Conform किया जा सके । Documents और Account Holder को Verify करना ही KYC होती है।
SBI Bank Me Kyc Ke Liye Documents – एसबीआई बैंक में केवाईसी के लिए डॉक्यूमेंट
- आधार कार्ड:- इसमें आपको आधार कार्ड की फोटो कॉपी लगानी है साथ में आपको ओरिजिनल आधार कार्ड भी ले जाना बैंक में।
- पैन कार्ड:– अगर आपके पास में पैन कार्ड है तो आपको पैन कार्ड ले जाना है इससे आपकी केवाईसी में आसानी रहेगी।
- फोटो:– आपको फार्म पर एक पासपोर्ट साइज फोटो चिपकाना है तो आप दो पासपोर्ट साइज फोटो ले जाए ताकि कोई Other काम के लिए भी आपको काम आए।
- मोबाइल नंबर:– आपके खाते में अगर पुराने मोबाइल नंबर लिंक है या फीर वो बंद हो चूके है तो अपने नये मोबाइल नम्बर लगाये।
- बैंक पासबुक:– आपको अपने बैंक खाते की बैंक पासबुक ले जानी है जिसकी फोटो कॉपी फॉर्म के साथ में संलग्न करनी है।
- KYC फॉर्म :– केवाईसी फॉर्म जो हम आपको नीचे भरना बताएंगे वह आपको साथ में लगाना है वह आपको बैंक में मिल जाएगा।
- Email ID:– अगर आपकी Email Id बनाई हुई है वह भी अपने खाते से लिंक कर सकते हैं ताकि कई बार आपका मोबाइल बंद हो तो भी आपको सूचना अपनी ईमेल आईडी पर मिल सके खाते से संबंधित।
तो यह सभी दस्तावेज आपको बैंक में ले जाना है अपनी ब्रांच में जहां भी आपका खाता है अब हम आपको केवाईसी फॉर्म भरना बताएंगे छोटा सा फॉर्म है
SBI KYC Form Kaise Bhare – स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया में केवाईसी फॉर्म कैसे भरें
यह एक पेज का फॉर्म होता है जिसकी पीएफ और इमेज दोनों हम आपको प्रोवाइड कर रहे हैं नीचे ताकि आपको समझने में भी आसानी हो और आपको अगर बैंक में फॉर्म ना मिले तो भी आप डाउनलोड करके इसको प्रिंट करवा सकते हैं Form PDF
फार्म के सबसे ऊपर बांए साइड में KYC ANNEXURE ‘B’ और इसके निचे मुख्य पाॅइन्ट में KYC Details Updation लिखा मिलेगा आपको इस तरह से भरना है
सबसे ऊपर खाली जगह जो इस होगी STATE BANK OF INDIA……… …. BRANCH इसमें आपको अपनी ब्रांच का लिखना है। अब इसके एक से लेकर 6 तक पॉइंट आता है इस फॉर्म में हम आपको प्वाइंट बाय पॉइंट बताते कि पॉइंट में आपको क्या भरना है
- इसमें आपको Account Number भरना जो आपको बैंक पासबुक पर मिल जायेगा।
- दो नम्बर पर आपको PAN Card Number डालना है।
- तीन नम्बर पर आपको Occupation लिखा मिलेगा इसमें आप जो भी काम करते है वो भरें जैसे किसान है तो Farmer भरे मजदूर है तो laborer भरे जो आप करते वो भरें ।
- चार नंबर पर आपको अपनी एनुअल इनकम डालनी है जो भी आपकी सालाना ना आय हैं वह आप डाल सकते हैं।
- पांच नंबर पर KYC DOCUMENT SUBMITTED (SELF CERTIFIED) इसमें आपको इस डॉक्यूमेंट पर टिक लगाना जो आपके पास में है जिसे इसमें लास्ट में लास्ट में आधार का ऑप्शन आपको उसे पर टीक करना है जहां लिखा है Possession of Proof of Aadhaar और इसके निचे KYC Document Number के आगे अपना आधार कार्ड नम्बर लिखना है
- यह इस फॉर्म का लास्ट पॉइंट है छ नंबर जहां पर आपको शपथ पत्र मिलता है लेकिन इसके नीचे सिग्नेचर का ऑप्शन है और नीचे नाम करंट एड्रेस मोबाइल नंबर ईमेल आईडी यह सब लिखे हुए उसी के पास में जस्ट बाएं तरफ डेट और पैलेस लिखा
- आपको जहां Signature/Thumb impression of Customer यहा पर अपने हस्ताक्षर करने है अगर आपके सिग्नेचर करना नहीं आता है तो अपना आप फिंगर अंगूठा लगा सकते हैं।
- इसके निचे कुछ इस तरह से जानकारी भरनी है।
- Name:- इसके आगे अपना नाम लिखे।
- Current Address:- यहां पर अपना पूरा एड्रेस लिखना है आपको।
- Mobile no. :- यहां पर अपने खाते से लिंक मोबाइल नंबर डालना है अगर आप मोबाइल नंबर चेंज करना चाहते हैं तो वह मोबाइल नंबर डालें।
- Email:- अगर आपके पास में ईमेल है तो आप डाल सकते नहीं तो छोड़ सकते हैं।
- बाई तरफ आपको Date और Place का ऑप्शन मिलेगा तो Date में आपको उसे दिन की दिनांक डालनी है और Place में अपनी जगह का नाम डालना है
अब उपर बताये गये Documents और यह फाॅर्म आपको बैंक अधिकारी के पास जमा करना होगा। वहा से Services Menager के पास जमा करा देना है। आपका फाॅर्म Online Submit कर दिया जायेगा। और आपकी मोबाइल नंबर और आधार कार्ड नम्बर फीर से Update हो जायेगें। तो आपकी KYC कम्प्लीट हो जायेगा
इस मैसेज में दिए गये नम्बर से आपको YES का मैसेज भेजना है। तो आपके मोबाइल पर Successfully का SMS आयेगा जिससे आपको आपके खाते की हर activity की सुचना आपको अपने मोबाइल पर मिलती रहेगी तो दोस्तों इस तरह आप SBI Bank Me Kyc कर सकते है। और अपने खाते को वापिस चालू करवा सकते है।
आज आपने क्या सिखा
आज के इस महत्वपूर्ण आर्टिकल में हम बात की SBI Bank Me Kyc Kaise Kare को हमने आपको Point By Point बताया बहुत बार जब आपका खाता बंद होता है जिसका कारण केवाईसी ना करवाना ही होता है इसलिए जब भी आपका खाता बना बैंक में जाकर केवाईसी करवा लेता कि आपका अकाउंट फिर से चालू हो जाए ।
हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह जानकारी अच्छी लगी है अगर आपको बेहतर लगी हो तो कमेंट बॉक्स में अपनी राय बताना ना भूले और बैंकिंग से संबंधित आपको कोई और जानकारी चाहिए वह भी हमें जरूर बताएं
नमस्कार दोस्तों में धर्मराज परिहार Bankingkaisekare.com का Founder हू। Education की बात करे तो मेने PGDCA किया है मुझे Computer और internet में कम उम्र से ही काफी दिलचस्पी है । जिसके चलते मेने लोगो को Banking से समबन्धित जानकारी देने के लिए यह ब्लॉग बनाया है।
अगर आपको हमारी जानकारीयां अच्छी लगे तो लोगो में ज्यादा से शेयर करे। हमसे Social Media से जुङने के लिए निचे क्लिक करें।