यूको बैंक का एटीएम पिन कैसे बनाएं (2024) – Uco Bank Ka ATM PIN Kaise Banaye –

अगर आपका Uco Bank में खाता है तो आपको ATM Card तो जरूर मिला होगा क्योकी यह बैक बङी आसानी से बैंक में ही हाथोहाथ एटीएम कार्ड दे देती है पर अपको मालूम नही है की uco bank ka atm pin kaise banaye तो आप एकदम सही जगह पर पहुचे विजिट किए हो। हम अपको आज के इस आर्टिकल में यूको बैंक का एटीएम पिन कैसे बनाएं के बारे में विस्तार से बताने वाले है।

यूको बैंक एटीएम पिन जनरेट करने के अलग-अलग Option देती है जो बहुत ही सरल और आसान है । नही तो कई बैंको में ATM Pin बनाने के लिए हमें बहुत मसकद करनी पङती है । पर यूको में ऐसा नही यहाँ आप घर बैठे मोबाइल से एटीएम पिन बना सकते है । एटीएम मशीन पर जाकर भी इसे जनरेट कर सकते है वो कैसे करते है और इसके लिए क्या क्या डाॅकोमेट चाहिये यह हम सभी इस लेख में जानने वाले है तो चलिए जानते नया एटीएम कैसे चालू करें

यूको बैंक एटीएम पिन कितने दिन में बना सकते है।

देखिए अगर आपको आज एटीएम मिला है तो आप दूसरे दिन इसका पिन जनरेट कर सकते है । कई लोग क्या करते है की बैंक से जाकर एटीएम आवेदन तो कर देते है पर इसको घर पर रख लेते है काफी दिनों तक अगर आप इसको Activate नही करते है तो यह स्वेत ही बंद हो जायेगा।

इसलिए आप इसको घर पर ऐसे ही ना रखे अगर आपने ATM Card लिया है तो इसको आपको Activate कर लेना चाहिए ।

यूको बैंक का एटीएम पिन बनाने के लिए दस्तावेज

  1. ATM कार्ड
  2. बैक डायरी (Bank Passbook )
  3. लिंक मोबाइल नम्बर
  4. इन्टरनेट कनेक्शन
  5. Android मोबाइल
    यह सब कागजात आपको चाहिए

मोबाइल से घर बैठे – Uco Bank Ka ATM PIN Kaise Banaye

हम सबसे पहले आपको घर बैठे मोबाइल से कैसे पिन बनाया जाता है इसके बारे में आपको रूबरू करवाने वाले है इसमें कोई जरूरी नही है की आपके पास मोबाइल बैंकिंग हो आप अगर साधारण खाताधारक तो भी इस तरिके अपना नया पिन बना सकते है। तो आपको सभी Steps को ध्यान से समझाना है।

स्टेप:-1》 सबसे पहले आपको Google Search में जाना है और वहां पर लिखना है UCO Bank ATM Pin Generat

स्टेप:-2》 तो सबसे पहले जो लिंक आयेगा जैसा निचे फोटो में दिख रहा आपको उस पर क्लिक करना है। जैसा निचे दिख रहा हैं

mobile se uco bank ka atm pin kaise banaye
mobile se uco bank atm pin generate kaise kare

स्टेप:-3》इस पर क्लिक करने पर आपके सामने कुछ गाइडेन्स English में लिखी हुई दिखाई देगी आपको उसके निचे एक छोटा बाॅक्स मिलेगा उस पर टिक करके आपको Proceed पर क्लिक कर देना ।

स्टेप:-3 जब आप Proceed पर क्लिक करोगें तो आपके सामने दो Option दिखाई देगे

  1. Apply for New Debit Card
  2. Generate Green PIN/Reset PIN
mobile se uco bank atm kaise chalu kare
mobile se uco bank atm kaise chalu kare

इसमें आपको 2 नम्बर आॅप्शन Generate Green PIN/Reset PIN पर क्लिक करना है

स्टेप:-4》अब आपको अगले पेज पर Redirect किया जायेगा जहां पर आपके सामने जैसा निचे फोटो में दिख रहा वैसा इन्टरफेस नजर आयेगा ।

mobile se uco bank atm kaise chalu kare
मोबाइल से यूको एटीएम चालू करें

▪ इसमें आपको पहले काॅलम में अपने ATM का कार्ड नम्बर डालना है जो 16 अंको का होता है।

▪ फीर कार्ड की Expiry जो आपको कार्ड पर महिने और साल में लिखी मिल जायेगी ।

▪ अब अगले काॅलम CVV नम्बर डालने का है यह नम्बर आपको ATM Card के पिछे मिल जायेंगे काली पट्टी के पास 3 अंको के वो आपको इस काॅलम में डालना है ।

▪ इसके बाद निचे आपको Account Number वाले काॅलम में अपना खाता नम्बर डालना है जो आपको बैक डायरी में लिखा मिल जायेगा।

▪ अब निचे अपने ATM Card का पिन जो भी आप बनाना चाहते है उसको New पिन वाले काॅलम में डालना है यह चार अंको का होना चाहिए ।

▪ फीर अगले काॅलम में सेम वही पिन डालकर आपको उसको Conform करना है।

स्टेप:-5》यह सब डालने बाद आपको निचे Security Ceptcha का काॅलम मिलेगा आपको इसमें जो लाल कलर में कोड दिख रहा है वो डालना है । और अब निचे Send OTP पर क्लिक करना है।

स्टेप:-6》Send OTP पर क्लिक करने पर आपके खाते से लिंक मोबाइल नम्बर पर एक ओटीपी आयेगा उसको Enter OTP वाले काॅलम में डालकर Submit पर क्लिक करना है।

स्टेप:-7》Submit पर क्लिक करते ही आपके Uco Bank Ka ATM PIN बन जायेगा । जिसके बाद आप इससे पैसे निकाल सकते है और इसको Phonepe , Google , बना सकते है वैसे आजकल अप आधार कार्ड से भी युपीआई पिन बना सकते है।

ATM मशीन से UCO Bank Ka ATM Pin Kaise Banaye

यह पिन जनरेट करने का आॅफलाइन माध्यम है जिसके जरिये आप एटीएम मशीन पर जाकर पिन बना सकते है।
महत्वपूर्ण बाते

  1. आपको यहां पर बैंक डायरी ले जानी है या फीर आपको खाता नम्बर याद होना चाहिए।
  2. आप यह पिन सिर्फ यूको बैंक के एटीएम मशीन पर ही बना सकते है। अन्य किसी दूसरी बैंक के एटीएम से नही कर सकते है।
  3. यह प्रोसेस करते वक्त यह ध्यान रखना है की इसको जल्दी -जल्दी करें क्योकी इसका निश्चित टाइम होता है अगर आपने यह प्रकिया अगर टाइम रहते नही की तो टाइम आॅउट हो जायेगा।

पिन बनाने के लिए निचे दिये गये Steps Follow करें:-

.▪ सबसे पहले एटीएम पर चले जाना है और अपने कार्ड को मशीन के अन्दर डालना और कुछ सेकण्ड Wait करना है।

.▪ कार्ड को डालने पर सबसे पहले आपके सामने निचे जो फोटो में दिखाया गया है वैसा इन्टरफेस दिखाई देगा इसमें आपको Green PIN पर क्लिक करना है।

uco bank ka atm pin kaise banaye
Gareen Pin पर क्लिक करें

.▪ यह करने पर अगले पेज पर ले जाया जायेगा जहां पर आपको दो आॅप्शन मिलेगें

uco bank ka atm pin kaise banaye
यूको बैंक एटीएम पिन कैसे बनाए।
  • Generate OTP
  • Validate OTP
    आपको Generate OTP पर क्लिक करना है ।

.▪ अब आपसे खाता नम्बर मांगा जायेगा तो जल्दी से अपना Account नम्बर डाले और निचे Confirm पर क्लिक करना है।

uco bank ka atm pin kaise banaye
uco bank ka atm card pin kaise banaye

.▪ अब आपको कुछ देर Wait करना है तो आपको Your Transaction for Complete का मैसेज Screen पर दिखाई देगा और आपको निचे आपके खाते से लिंक मोबाइल के शुरू के 4 Digit नजर आयेगें जिस पर 6 अंको का एक ओटीपी आयेगा।

.▪ अब आपको कार्ड को एक एटीएम मशीन से निकाल लेना है और कुछ सेकण्ड Wait के बाद वापिस कार्ड को डालना है।

कार्ड को वापिस डालोगे तो वही Option Show होगें जो पहले नजर आये थे तो आपको फिर से Green PIN पर क्लिक करना है ।

इसके बाद आपको Validate OTP पर क्लिक करना है।

uco bank ka atm pin kaise banaye
validate otp par clcik kare

अब फीर से Account Number डालना है और Confirm पर क्लिक करन है।

अब आपके सामने Plase Enter Your OTP का Option आयेगा जहां पर आपको अपने बैक खाते लिंक मोबाइल पर आया 6 अंको के ओटीपी को यहाँ डालना है। और निचे PRESS IF CORRECT पर क्लिक करना है। और कुछ सेकण्ड wait करना है।

uco bank atm pin generate kaise kare
uco bank atm pin generate kaise kare

इसके बाद आपके सामने New Window खुलेंगी जिसमें जिसमें Enter New Pin का Option आयेगा इसमें आपको वो चार कोड डालना है जो आप अपने एटीएम कार्ड का गुप्त पिन बनाने चाहत है।

uco bak atm card pin kaise banaye
यूको बैंक का एटीएम पिन कैसे बनाएं

इसके बाद Re enter Pin लिखा आयेगा यहाँ पर फिर से आपको वही पिन डालना है जो आपने बनाया था ।

atm se uco bank ka atm pin kaise banaye
uco bank atm kaise chalu kare

अब कुछ सेकेण्ड का Wait करना Prossing होगी और आपके सामने Successfully का मैसेज आ जायेगा। उसके बाद अपने कार्ड को एटीएम से निकाल ले।

अब आपके Uco Bank Ka ATM Pin बन चूका है। जिसको आप तुरन्त डालकर Balance Enquiry करके टेस्ट कर सकते है ।

मोबाइल बैंकिग से यूको बैंक एटीएम पिन कैसे बनाए।

बहुत सारे लोग Uco Bank का Mobile Banking /Internet Blanking रखते है उनके लिए ATM PIN बनाना एकदम आसान है। वो कैसे यह हम आपको निचे Step By Step बताने वाले है तो इसके लिए निचे दिये गये स्टेप को फोलो करें ।

  • सबसे पहले Uco का Mbanking App Google Play Store से जाकर Install कर ले ।
  • उसके बाद उसमें Login कर लेना है।
  • यह करने पर आप इनके Homepage पर पहुच जाओगे ।
  • यहाँ पर आपको के Manage Card करके सबसे निचें दायीं साइड में Option मिलेगा आपको उस पर क्लिक करना है।
  • फीर आपके सामने बहुत सारे Option नजर आयेंगे इसमें आपको Green Pin Generate पर टिक करना है।
  • अब अपना बैक खाता नम्बर सेलेक्ट करें और Proceed पर क्लिक करें ।
  • अब आपके सामने आपके Account से लिंक एटीएम कार्ड Show होगें जिसमें लिखा हुआ आयेगा Generate Green PIN आपको उस पर क्लिक करना है।
  • अब आपको Debit Card की जानकारी भरने का Option मिलेगा जिसमें आपको कार्ड का नम्बर जो 16 अंको का कार्ड पर दिखाई देगा वो डाले।
  • इसके बाद कार्ड की Expiry Details डालनी है।
  • अब Enter New ATM PIN में आपको जो पिन रखना है वो डाले
  • अब निचे फीर से Confirm New ATM Pin में आपको फीर वही पिन डालना है।
  • यह सब डालने के बाद निचे Submit पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर ओटीपी आयेगा जिसको Enter OTP वाले काॅलम में डालना हे और निचे 4 Digit Tpin डालना जो आपने मोबाइल बैंकिग बनाते वक्त बनाया था ।
  • यह सब करने के बाद आपका ATM PIN बन जायेगा ।

निष्कर्ष (Conclusion)

आज के इस आर्टिकल में हमारा मुख्य बिंदु था Uco Bank Atm Pin Kaise Banaye जिसके तहत हमनें एटीएम पिन बनाने के 3 तरिके बताये है। पहला मशीन पर जाकर,फीर Mobile Banking से और आखरी में Mobile App से Atm Pin के बारे बताया आपको जो माध्यम सही लगे आप वो Follow कर सकते है वैसे हर किसी के Address के पास एटीएम मशीन नही होता इसलिए जो Online Pin का तरिका को सबसे बेस्ट क्योकी इसमें आपको कही भी जाने की जरूरत नही है । वैसे आज के Technically भरे जमाने में आपके मोबाइल है जिसका आपको सदुपयोग करना चाहिए ।

बाकी आपकी मर्जी है आप जिस तरिके से बनाना चाहे बना सकते है। आपको कोई परेशानी आ रही है तो आप हमारे साथ शेयर कर सकते है। तो हम उम्मीद करते है की यह जानकारी आपके लिए अच्छी लगी होगी अगर उपयोगी लगी हो तो Comment Box में अपनी राय बताना ना भूले ।

Leave a Comment