SBI Bank Me Pan Card Link Kaise Kare || एसबीआई बैंक में पैन कार्ड कैसे जौङे

हैलो दोस्तो आपका भी अगर State Bank Of India में खाता है और उसमें पैन कार्ड लिंक नही जिसके जिसके चलते आप अक्सर गुगल पर सर्च करते रहते है की SBI Bank Me Pan Card Link Kaise Kare तो आज के बाद आपको सर्च करने की नौबत नही आयेगी आप बिल्कुल सही आर्टिकल पर पहुचे हो आज के इस आर्टिकल में हम आपको बतायेंगे की कैसे आप आपने बैंक खाते में पैन कार्ड जोङ सकते है।

आपका अगर बैंक से लेनदेन के लिए ज्यादा काम पङता है तो आपको अपने SBI बैक खाते में Pan Card जोङना बहुत जरूरी है वैसे आजकल आप किसी भी बैंक में अपना खाता खुलवा लो आपसे पैन कार्ड की मांग जरुर की जायेगी । पर ऐसा पहले नही था। सबसे पहले हम आपको SBI Bank में Pan Card Link करने से होने वाले फायदे के बारे में बताने वाले तो चलिए शुरु करते है।

SBI Bank Me Pan Card Link के फायदे

  • identity proof के रूप में:– अगर आपके पास पैन कार्ड है तो सबसे पहली बात यह आपके आधार कार्ड की तरह एक identity proof के रूप में काम आता है । जो आप के SBI bank में KYC के तौर पर बहुत जरुरी है। आजकल कोई भी खाताधारक अगर State Bank Of India में KYC करवायेगा तो बिना पैन कार्ड आपकी KYC तक नही होती।
  • Duplicate Account की पहचान :- अगर आपने एक से अधिक खाते खुलवा रखे है। या फीर आपका खाता किसी ने चोरी छाने खुलवा रखा है उसको भी Pan Card के जरिए identify किया जा सकता है।
  • Income Tax Refund:- अगर आप income tax file कर रहे हो जो आपका TDS होता है वो बैंक में पैन कार्ड लिंक होने से आपको Refund मिलने में आसानी रहती है।
  • बङे लेन-देन के लिए जरुरी:- अगर आपका छोटा-मोटा बिजनेस है आप कोई धंधा करते हैं या फिर आपको अक्सर बैंक में ट्रांजैक्शन करना पड़ता है जो ट्रांजैक्शन बड़े-बड़े होते हैं उसे स्थिति में सरकारी नियमों के अनुसार आपको अपने बैंक खाते में पैन कार्ड को लिंक करना बहुत जरूरी है नहीं तो आप लेनदेन नहीं कर पाओगे।
  • . सरकारी फायदे:- बहुत सारे उद्यमी है उनको सरकार द्वारा लोन दिए जाते हैं अनेक सुविधाएं दी जाती है उसे स्थति में आपके बैंक खाते में पैन कार्ड का लिंक होना जरूरी है तभी आप वह सारी सुविधाएं ले सकते हैं।
  • पैसा जमा करने में सहायक:- अगर आप अपने बैंक खाते में कोई राशि जमा करते हैं वह राशि ₹50000 से ज्यादा होती है उसे स्थति में आपसे पैन कार्ड जरूर मांगा जाता है पैन कार्ड मुख्य तौर पर इनकम प्रूफ करने का एक दस्तावेज होता है जिसके जरिए आपकी इनकम का पता लगाया जाता है कि आपके पास में कितनी इनकम है।
  • लोन लेने में सहायक:- और आपको किसी कारणवश बैंक से लोन चाहिए तो पैन कार्ड के जरिए आपका क्रेडिट स्कोर देखा जाएगा अगर आपका क्रेडिट स्कोर बेहतर है तो आपको लोन दिया जाएगा इसलिए आपके बैंक खाते में पैन कार्ड का लिंक होना बहुत जरूरी है।
  • पैन कार्ड के जरिए आप अपने अकाउंट पर कितने लोन लिए हुए हैं वह सब चेक कर सकते हैं किस-किस खाते में लोन चल रहा है वह भी चेक कर सकते हैं।

तो आज के वक्त में लगभग बैंक छोटे से छोटे खाताधारक को भी पैन कार्ड लिंक करने को कहती है हालांकि छोटे खातेदारों के लिए पैन कार्ड लिंक करना कोई जरूरी नहीं है लेकिन जो लेनदेन ज्यादा करते हैं बड़े-बड़े लेनदेन करते हैं उनके लिए पैन कार्ड का लिंक होना बहुत जरूरी है तभी आप अपने खाते को सही से इस्तेमाल कर पाएंगे।

SBI Bank Me Pan Card Link Kaise Kare || एसबीआई बैंक में पैन कार्ड कैसे जोड़े

एसबीआई बैंक में पैन कार्ड को लिंक करने के लिए काफी माध्यम है जिसमें आप बैंक में जाकर भी पैन कार्ड को लिंक कर सकते हैं Online SBI Net Banking के जरिए भी आप Pan Card को Link कर सकते हैं।

YONO SBI APP के जरिए भी आप यह काम कर सकते हैं तो इसके काफी जरिये है पैन कार्ड को अपने एसबीआई बैंक खाते में लिंक करने के सारे माध्यम बताने वाले हैं कि आप कैसे घर बैठे पैन कार्ड को SBI Bank Account में लिंक कर सकते है। बैंक में जाकर कैसे किया जाता है वह सारे तरीके बताने वाले हैं उसमें क्या-क्या प्रक्रिया है वह भी हम आपके साथ में शेयर करने वाले तो आर्टिकल के अंत तक हमारे साथ बने रहिए।

ब्रांच में जाकर SBI Bank Me Pan Card Kaise Link Kare

यह तरीका लगभग लोग अपनाते हैं क्योंकि टेक्नोलॉजी का जमाना भले ही हो पर लोग आज भी अपने ब्रांच में जाकर कोई भी काम करवाना चाहते हैं क्योंकि सारे लोग इतने एजुकेटेड नहीं है अगर पढ़े-लिखे हैं भी तो भी वह ऑनलाइन भरोसा कम करते हैं या online उनको लिंक करना नहीं आता है तो सबसे पहला तरीका हम आपको ब्रांच में जाकर कैसे पैन कार्ड को लिंक किया जाता है वह बताते हैं।

इसके लिए क्या दस्तावेज चाहिए

  1. पैन कार्ड
  2. आधार कार्ड
  3. बैंक पासबुक
  4. मोबाइल नम्बर
  5. पासपोर्ट साइज फोटो

ऊपर हमने जो डॉक्यूमेंट बताइए वह आपको अपनी ब्रांच में ले जाना है साथ में आपको बैंक में एक फॉर्म लेना है जिसको Customer Request Form बोला जाता है। जिसकी PDF और फोटो हम आपको नीचे दे रहे हैं और आपको इस फॉर्म को किस तरह भरना है इसको स्टेप बाय स्टेप नीचे बताने वाले है।

SBI Bank Pan Card Link Form Kaise Bhare || एसबीआई बैंक पैन कार्ड लिंक फॉर्म कैसे भरें

sbi bank me pan card link kaise kare
sbi bank me pan card link kaise kare

यह फाॅर्म एक पेज का होता है इसको कैसे भरना इसको Step By Step हम बता रहे है।

  1. Bank:- सबसे पहले आपको Bank लिखा मिलेगा उसमें SBI लिखना।
  2. Branch :- फीर ब्रांच का नाम लिखना है।
  3. Date :- इसमें आपको उस दिन की तारिख लिखनी है जिस दिन आप फाॅर्म भर रहे है।
  4. Account Number:- इसमें आपको अपना खाता नम्बर लिखना है जो आपको बैंक पासबुक में मिल जायेगा।
  5. Mobile Number:- अब आपको मोबाइल नंबर डालने का काॅलम मिलेगा उसमें अपना मोबाइल नंबर डालना है।
  6. ADD/UPDATE PERSONAL DETAILS:- इसमें आपको बहुत सारे Option मिलेगें जो Update KYC ID का बोला जा रहा है यहां पर आपको □ PAN □Aadhar □ Driving License □ Passport □ Voter ID □ NREGA Card इनमें आपको PAN Card वाले डिब्बे को टिक करना है।
  7. अब Document Number वाले कॉलम में पैन कार्ड नम्बर डालना है। और वो किस Office से issue हुआ है और कब हुआ है यह भी डाल सकते है अगर आपको मालूम हो तो।
  8. अब आपको निचे आना जहां आपको 10 Option मिलेगे इसमें आपको PAN वाले आगे पैन कार्ड नम्बर लिखना है।

तो दोस्तों इस तरह आपको फॉर्म भरना है कस्टमर रिक्वेस्ट वाला और यह फॉर्म भरने के बाद में ऊपर जो डॉक्यूमेंट बताइए उनकी फोटो कॉपी को सेल्फ अटेस्टेड करके आपको एक साथ सल्गन करना है।

यह सब करने के बाद मैं आपको कहीं बैंकों में एप्लीकेशन का भी बोला जाता है और आपको एप्लीकेशन भी लिखती पड़ सकती है तो हम आपको एप्लीकेशन लिखने का भी तरीका बता देते इस एप्लीकेशन को भी आपको फॉर्म के साथ में जोड़ना है। हालांकि आजकल रिक्वेस्ट फॉर्म से काम चल जाता लेकिन कहीं ब्रांच में आपसे एप्लीकेशन मांगी जा सकती है तो आप एप्लीकेशन लिखना भी जान ले

SBI Bank Pan Card Link Application in Hindi || एसबीआई बैंक में पैन कार्ड जोङने के लिए ऐप्लीकेशन

सेवामें,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय
स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया ब्रांच
लाङनूं

विषय:– बैंक खाते में पैन कार्ड लिंक कैसे करें


महोदय
आपसे सादर नम्र निवेदन है की में यशपाल आपको बैक का खाताधारक हू जिसका खाता संख्या यह ×××××××××× है। यह है की मेने जब अपना खाता खुलवा था उस वक्त मेरे पास पैन नही था। पर अब में अब खाते में पैन कार्ड को जोङना चाहता हूं जिसकी खाता जिसका नम्बर है GHJKLBVNMKKK है । अत: आपसे निवेदन है की मेरा पैन कार्ड मेरे बैंक खाते से लिंक करने का कष्ट करें।

दिनांक:- 19/01/2025


हस्ताक्षर:-

खाताधारक का नाम:- यशपाल
खाता संख्या:- ××××××××××
मोबाइल नम्बर:-××××××××××
पैन कार्ड नम्बर:- GHJKLBVNMK
पता:-Xyz yxy xyz

तो अगर आपसे एप्लीकेशन मांगे तो आपको एप्लीकेशन लिखकर और उसे फॉर्म के साथ में जोड़ देना है और इन सबको बैंक कर्मचारियों के पास में जमा करा देना है। तो आपका फॉर्म को ऑनलाइन सबमिट कर दिया जाएगा और आपका पैन कार्ड आपके एसबीआई बैंक अकाउंट में जुड़ जाएगा

SBI Net Banking Se Pan Card Kaise Link Kare || नैट बैकिंग से पैन कार्ड जोड़े

इसके ललिए आपके पास Net Banking होना चाहिए। अगर नही तो आप पांच मिनट में बना सकते है। इसके बाद निचे दिए गए Step को Follow करें

स्टेप:-1》सबसे पहले अपने मोबाइल या कम्प्यूटर के internet Browser में जाना है और Google पर सर्च करना है SBI Net Banking जो पहला लिंक आए उस पर क्लिक करें सीधा वहा जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप:-2 अब Username और Password डालकर Login हो जाए।

स्टेप:-3Login होने पर आपके SBI खाते में लिंक मोबाइल पर Otp आयेगा उसको डालकर आगे बढें।

स्टेप:-4अब आप Net Banking के Home Page पर पहुंच चूका हो ।

स्टेप:-5》यहां पर आपको बायीं तरफ उपर तीन लाइन नजर आयेगी आपको उस पर क्लिक करना है।

स्टेप:-6इस पर Click करने आपको बहुत सारे Option मिलेगे आपको 6 वाले E-Services पर क्लिक करना है।

स्टेप:-7अब फीर से आपको बहुत सारे Option नजर आयेगें यहां पर आपको Pan Registration वाले Option को टिक करना है।

स्टेप:-8अब आपसे Profile Password मांगा जायेगा जो आपने Net Banking की आईडी बनाते वक्त बनाया था उसको डालकर Submit वाले बटन पर क्लिक करें।

स्टेप:-9अब आपके सामने आपका Account Number और IFCE CODE पूरी जानकारी नजर आयेगी उसके आगे आपको Pan Registration पर क्लिक करना है।

स्टेप:-10अब आपके सामने दो काॅलम खुलकर आयेगे जो Enter Pan और Re Enter Pan इन दोनो में अपना पैन कार्ड नम्बर डालकर Submit कर देना है।

स्टेप:-11अब आपके सामने आपका नाम और Pan Card number नजर आयेगा जिसको चैक करके आपको निचे Confirm क्लिक कर देना है।

स्टेप:-12अब आपके लिंक मोबाइल पर फिर OTP आयेगा जिसको डालकर Submit कर देना है यह करते ही आपके सामने Successfully का Massage आयेगा और आपकी Request, Submit हो जायेगा आपका Pan Card SBI bank Account Se Link हो चूका है।

दोस्तों इस तरह आप ऑनलाइन नेट बैंकिंग के जरिए अपने बैंक अकाउंट में पैन कार्ड को जोड़ सकते हैं बहुत ही आसान तरीका है आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं आप घर बैठे यह कर सकते हैं

YONO SBI से Bank Khate Me Pan Card Link Kaise Kare || योनो ऐप से पैन कार्ड लिंक

अगर आपको नेट बैंकिंग नहीं चलानी आती है और योनो एसबीआई एप है उसके जरिए आप नेट बैंकिंग को उसे ले रहे हैं तो इसके लिए आप बड़ी आसानी से अपने पैन कार्ड को अपना बैंक खाते से लिंक कर सकते हैं इसको भी हम स्टेप बाय स्टेप आपको बताने वाले हैं तो चलिए शुरू करते हैं।

  1. सबसे पहले अपने YONO SBI App को Open करना है।
  2. उसके बाद आपको इसमें Login कर लेना है।
  3. अब आप इसके होम पेज पर पहुंच जाओगे जहा आपको निचे Option मिलेगा Services Request आपको उस पर क्लिक करना है।
  4. अब आपके सामने आपकी Account Details नजर आयेगी जिसके निचे PAN लिखा मिलेगा उसके आगे पेन्सिल का चिन्ह होगा उस पर क्लिक करना है।
  5. अब आपको पैन कार्ड का नम्बर डालना है और निचे Next पर क्लिक करना है।
  6. अब लिंक मोबाइल पर एक OTP आयेगा जिसको Enter OTP वाले कॉलम में डालकर Submit करना है।
  7. आपको Successfully का मैसेज Screen पर नजर आयेगा और आपका PAN Card SBI bank Account Me Link हो जायेगा।

आज आपने क्या सीखा

आज के आर्टिकल में हमने आपको बताया SBI Bank Me Pan Card Link Kaise Kare जिसमे आपको पैन कार्ड लिंक करने के लिए आपको तीन तरीके बताए पहला एसबीआई बैंक में जाकर पैन कार्ड कैसे जोड़े दूसरा अनलाइन नैट बैंकिंग के जरिए ओर तीसरा Yono SBI App के जरिए आपको जो माध्यम अच्छा लगे आप वो अपना सकते हैं।

हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह जानकारी बेहतर लगी होगी और आपके लिए फायदेमंद साबित होगी अगर आपको अच्छी लगी हो तो कमेंट बॉक्स में अपनी राय बताना ना भूले साथी बैंकिंग से संबंधित आपको कोई और यह जानकारी चाहिए वह भी हमें जरूर बताएं ताकि आगे भविष्य में हम इसके रिगार्डिंग आपको जानकारियां दे सके धन्यवाद

Leave a Comment