HDFC बैंक जो प्राइवेट बैंको की श्रेणी में ऊपरी स्थान में आता है । इस बैंक की Fast Online Service और अच्छे सर्वर के चलते हर कोई HDFC Bank Me Khata खोलना चाहता है अगर आप भी इसमें Account Open करना चाहते है और जानना चाहते है की HDFC Bank Me Zero Balance Account Kaise Khole तो आप बिल्कुल सही लेख पर पहुचे हो।
हम आज के इस आर्टिकल में एचडीएफसी बैंक में आप कैस घर बैठे खाता खोल सकते है। इस बैंक में खाता खोलने के क्या फायदे है। कोनसे Documents चाहिए इसमें आपको क्या-क्या मिलने वाला है इसमें Net Banking कैसे चालू करे यह सभी बाते की हम आपको विस्तारपूर्वक जानकारी देने वाले है।
इस बैंक के जीरो बेलेंस खाते की सर्विस को में पिछले 10 साल से युज ले रहा हूँ । मुझे कोई भी परेशानी नही हुई है और अन्य बैंको की तुलना में HDFC का Server सबसे Best है । मुझे कभी भी UPI Transaction या अन्य पैसे ट्रांसफर में कभी सर्वर की दिक्कत कभी नही आई है। कभी भी फालतू में पैसा नही कटा है। सब कुछ बेस्ट हैं तो आप भी इसमें अकाउंट खोलने की सोच रहे है तो जरूर खोले वो भी घर बैठे ।
खाता खोलने के फायदे :- HDFC Bank Me Account Kholne Ke Fayde
इस बैंक में आपके अकाउंट खोलने के बहुत सारे Benefits मिलने वाले है जो हम आपको पॉइंट दर पाॅइन्ट नीचे बता रहे हैं।
- बेस्ट सर्वर:– यह HDFC Bank Me Khata खोलने का सबसे बङा फायदा है इसमें आपको सर्वर अच्छा मिलता है बहुत कम Technical Problems का सामना आपको करना पङेगा आपने देखा होगा की बहुत सारी बैंको में UPI से पैसे ट्रांसफर , बैक से पैसा निकालने , आधार कार्ड से पैसा निकलना हो हर बार सर्वर Problems रहती है पर इस बैंक में आपको ऐसा नही दिखेगा। Other कही बैंको के साथ मेरा अनुभव रहा हैं पता नहीं उनकी होस्टिंग कमजोर या कुछ और पर सर्वर की दिक्कत अक्सर उनमे रहती हैं
- आसान लेनदेन :- आप इनके जीरो बैलेंस अकाउंट में बङी आसानी से लेन देन कर सकते है पैसा ट्रांसफर करना हो अपने खाते में पैसा मंगवाना हो सब बहुत ही आसान माध्यम से कर सकते है।
- बिलों का भुगतान:– आप इसके Mobile Banking और Net Banking के जरिये आसानी से Mobile Recharge , अपने Credit Card का Bill , अन्य कोई भी बिल बङी ही आसानी से भर सकते है ।
- एटीएम कार्ड की सुविधा:– इस बैंक के जीरो बैलेंस अकाउंट में आपको आसानी से एटीएम कार्ड मिल जाता है जिसके जरिए आप कहीं से भी पैसे विड्रोल कर सकते हैं निकाल सकते हैं। यह जरूरी नहीं है कि पैसे निकालने के लिए एचडीएफसी का ही एटीएम हो आप किसी भी बैंक के एटीएम से पैसे विड्रोल कर सकते हैं।
- Net Banking और Mobile Banking:– एचडीएफसी बैंक के सेविंग अकाउंट में आपको नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग की सुविधा मिलती है इसके जारिये आप किसी को भी पेमेंट भेज सकते हैं प्राप्त भी कर सकते हैं चेक बुक ऑर्डर करना हो अपने एटीएम का पिन बनाना हो , बैंक स्टेटमेंट निकालना हो बोले तो बैंक आपकी मुट्ठी में होगा कोई भी काम बैंक का घर बैठे मोबाइल से कर सकते हैं।
इसके लिए क्या क्या डाॅकोमेट चाहिये: HDFC Bank Me Account Kholne Ke Liye Documents
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड और आधार कार्ड में नाम एकदम सेम होना चाहिए ।
- Indanty Proof में आपके पास पहचान पत्र(Voter ID) /Darving License/Passport/Ration Card इनमें से कोई एक ।
- Address Proof में आपके पास बिजली बिल 2 महिने से ज्यादा पुराना ना हो /पासपोर्ट/वोटर आईडी/ड्राइविंग लाइसेंस/राशन कार्ड/Bank Statement/या पासबुक/ इनमें कोई एक हो तो चलेगा।
- मोबाइल नम्बर चाहिए Online खुद अकाउंट खोलना है तो आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर लिंक होना चाहिए ।
- आंनलाइन Account के लिए Android Mobile या अन्य सुविधा ।
- पासपोर्ट साइज फोटो
HDFC Bank Me Account Kitne Me Khulta Hai – कितने पैसे लगते है।
इस बैंक में आपको अलग-अलग सेविंग अकाउंट्स ऑफर किए जाते हैं जिसमें अलग-अलग चार्ज है । चार्ज ना बोलकर हम ऐसे कहेंगे कि इसमें मिनिमम बैलेंस आपको मेंटेन रखना पड़ता है जिसमें अलग-अलग खातों में यह अमाउंट भिन्न है लेकिन अगर आप जीरो बैलेंस खाता खुलवाना चाहते हैं उसके लिए ना तो आपका पैसा लगेगा और ना ही आपको कोई मिनिमम बैलेंस मेंटेन रखना है यह खाता जीरो बैलेंस के साथ में खोला जाता है जिसके तहत आपके अकाउंट में अगर किसी टाइम एक भी रुपया नहीं रहता है फिर भी आपके कोई भी पेनल्टी नही लगेगी।
HDFC Saving Account के प्रकार
- नियमित बचत खाता:– यह बचत खाता सामान्य और सरल प्रकार के होता है अमुमन लोग HDFC Bank में Regular Saving Account ही खुलवाते है इसमें कुछ राशि निश्चित की गई है जो आपको इसमें रखनी पङती है यह खाता आपके दैनिक जीवन के जरुरत के अनुसार हर Banking सेवा देता है ।
- शुन्य शेष या मूल बचत खाता :- जिस खाते को हमें Zero Balance Account कहते है यह वही खाता होता है इसमें आपको नियमित बचत खाते की तरह कोई न्युनतम राशि रखने की कोई आवश्यकता नही है इसमें भी आपको ATM CARD बगैरा सभी मिलते है। इस खाते को कैसे आंनलाइन खोला जाता है इसकी जानकारी हम निचे देने वाले है।
- महिला बचत खाता:– यह खाता महिलाओ की आवश्यकता के अनुरूप बनाया गया है जो अपने बच्चो के लिए एक निश्चित राशि खाते में रखना चाहती हो इसमें भी एक न्युनतम राशि रखना आवश्यक है पर इसमें आपको खरीदारी और अन्य लेनदेन पर कुछ अलग लाभ भी मिलते है।
- वरिष्ठ नागरिक बचत खाता:– यह पूरी तरिके से वरिष्ठ नागरिकों के लिए बनाया गया है यह खाता स्वास्थ्य सम्बन्धी सेवा और बीमा योजना की सेवा भी देता है।
- पारिवारिक बचत खाता:– यह Regular Saving Account की तरह ही है यह खाता पूरे परिवार को लाभ उठाने की अनुमती देता है
- वेतन आधारित बचत खाता:– यह आमतौर पर बैंको द्वारा बङे निगमों और कंपनियों के अनुरोध पर अपने कम्पनी अपने कर्मचारियों के वेतन करने के एक संगठित साधन के रूप में होता है।
HDFC Bank Me Zero Balance Account Kaise khole – एचडीएफसी जीरो बेलेंस खाता कैसे खोलें
इस खाते को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से ओपन कर सकते हैं हम आपको दोनों तरीके बताने वाले कि आप कैसे घर बैठे मोबाइल से अकाउंट खोल सकते हैं या फिर आपको ऑनलाइन खाता खोलना नहीं आता हैं तो आप बैंक में जाकर कैसे जीरो बैलेंस खाता खुलवा सकते हैं तो चलिए जानते हैं सबसे पहले घर बैठे मोबाइल से अकाउंट खोलने का तरीका
ऑनलाइन मोबाइल से HDFC Bank Me Zero Balance खाता कैसे खोले
इसके लिए आप निचे दिए गए स्टेप को फोलो करें
- सबसे पहले आपको Mobile या Computer/Laptop जो भी हो आपके पास उसके इन्टरनेट ब्राउजर में जाए और Google पर Type करें HDFC Zero Balance Saving Account तो जो सबसे पहले लिंक आए आपको उस पर क्लिक करना है । नही तो इस लिंक Savings Account पर क्लिक करें ।
- अब आप सीधा उस पेज पहुचे जाओगें यहाँ आपको OPEN INSTANTLY पर क्लिक करना है।
- अब आपसे मोबाइल नम्बर और Data Of Birth मांगा जायेगा तो आपके आधार से जो मोबाइल नम्बर लिंक है वो डालना है। और निचे अपनी जन्म दिनांक डालकर Start Now पर क्लिक करना है।
- अब आपको अपना Title सलेक्ट करना है की आप अपने नाम से पहले क्या चाहते है Mr. , Ms., Mx. और उसके अपना पूरा नाम लिखना जैसा आधार कार्ड में और Get OTP पर क्लिक करना है ।
- अब आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आयेगा जिसको काॅलम में डालकर निचे Submit OTP पर क्लिक करें ।
- अब आपको अपना नाम चैक करके Proceed करना है और Terms and conditions को टिक करके निचे Continue पर क्लिक करना है।
- इसके बाद E-Verify Your Aadhar का Option आयेगा जिसमें आपको आधार कार्ड नम्बर डालना और I Confirm वाले डिब्बे को टिक करके निचे Get OTP पर क्लिक करना है ।तो आपके आधार से लिंक मोबाइल पर एक ओटीपी आयेगा जिसको डालकर Verify e-KYC पर क्लिक करना है।
- अब आपका नाम नजर आयेगा जो आपके आधार कार्ड में होगा निचे Your Address is में अपना पता डाले PIN CODE आॅटोमेटीक आधार से Fill हो जायेगा ।
- PIN CODE के नीचे Please Select में आपको उन शहरो के नाम दिखाई देगें जहां HDFC की ब्रांच है तो आपको अपना नजदिकी शहर को सलेक्ट कर लेना है
- अब निचे आकर आपको अपना राज्य , सीटी का नाम और HDFC Bank Branch का चयन करके Continue पर क्लिक करना है ।
- अब आपसे Employee Details मांगी जायेगी जिसमें Employment Type में आप क्या करते है वो सलेक्ट करें निचे अपनी Email ID डाले , फीर Your Annual income डाले, अपना Source of Funds में अपना माध्यम डाले , अब अपना पैन कार्ड नम्बर डाले अब निचे तिन Yes No में आपको सलेक्ट करना है जिसमें सबसे पहले Are You a politician or a Politically Exposed Person इसमें आप अगर भारत से है No नही तो Yes रखे और निचे Proceed पर क्लिक करें ।
- अब आपको Saving Account Type नजर आयेगा जिसमें आपको जो Account खुलवाना है उसको सलेक्ट करें ।
- अब अपना Your Marital Status सलेक्ट करें निचे Family Details की जानकारी डालकर Proceed पर क्लिक करें ।
- अब आपको Nominee की जानकारी भरनी है और Next पर क्लिक करना है ।
- इसके बाद Next करके अंतिम में सभी शर्तों को Agree करके I Agree पर Click करना है ।
- इसके बाद आपकी वीडियो केवाईसी होगी जिसमें वीडियो कॉलिंग करना होगा जिसमें आपकी सेल्फी फोटो को देखा जाएगा उसी के साथ आपके पैन कार्ड और आधार को आपको कैमरे दिखाना होगा उसको कैप्चर किया जाएगा आधार कार्ड को देखा जाएगा साथ ही एक वाइट पेज पर आपके सिग्नेचर करवाए जाएंगे जिनको कैप्चर किया जाएगा यह सब करने के बाद में आपको कुछ डिटेल्स पूछी जा सकती है जिसमें आपके पिता का नाम आपकी डेट ऑफ बर्थ वगैरह कंफर्म के लिए यह सब करने के बाद में आपकी केवाईसी कंप्लीट हो जाएगी और आपका खाता ओपन हो जाएगा आपको अपना अकाउंट नंबर मिल जाएगा साथी कुछ दिनों में आपके घर पर आपका एटीएम भी पहुंच जाएगा।
बैंक डायरी पाने के लिए आपको बैंक में जाना पड़ सकता है या फिर आप एटीएम के साथ वेट करें आपकी बैंक पासबुक एटीएम के साथ में पोस्ट के जरिए भी आ सकती है तो दोस्तों इस तरह आप एचडीएफसी बैंक का सेविंग अकाउंट घर बैठे मोबाइल से खोल सकते हैं।
बैक में जाकर HDFC Bank Me Zero Balance Account Kaise Khole
अगर आपको मोबाइल और इंटरनेट चलाना नहीं आता है आप तकनिकी रूप से कम जानकार है इन आंनलाइन में थोड़े खुद को ठीक महसूस नही करते है आपको ऑनलाइन अकाउंट पर कम भरोसा है।
तो आप बैंक में जाकर अपना जीरो बैलेंस खाता खुलवा सकते हैं उसकी प्रक्रिया हम आपको नीचे बता रहे हैं।
इसके लिए आपको अपने दस्तावेज लेकर बैंक में चले जाना है वहां पर आपको चार पेज का एक फॉर्म दिया जाएगा
यह 4 पेज का Form है जिसको आपको भरकर उसके साथ जो हमने उपर Documents बताये है वो साथ में अटैच करके अपनी ब्रांच में जमा करवाना है। इस Form की PDF लिंक हम आपको दे रहै आप यहाँ से डाउनलोड कर सकते है। Form को कैसे भरना है हमे निचे आपको बताते है फाॅर्म डाउनलोड करें :- FORM PDF
पहला पेज
- सबसे पहले Application Date में आप जिस दिन Form भर रहे है उसकी तारीख डालनी है। उसके आगे Tatkal और Non Tatkal दे रखा आपको Non Tatkal पर क्लिक करना है।
- अब आपको Please call open My/our में अलग-अलग Account Type नजर आयेंगे इसमें आपको Savings पर क्लिक करना है।
- अब निचे Personal Details में Applicant का नाम लिखना है जिसमें आप Prefix में Mr. Ms. जो भी हो वो डाले और First में अपना प्रथम नाम Middle Name में अपना बीच का नाम और Last Name में अपना अंतिम नाम डाले जैसे आपका नाम Dharm raj parihar है तो आप First में DHARM लिखे Middle में RAJ लिखे और Last Name में PARIHAR लिखे ।
- निचे Nationality में India लिखे ।
- अब PAN NO वाले काॅलम में अपना पैन कार्ड नम्बर डाले अगर आपके पास पैन कार्ड नही है तो आपको इस फाॅर्म के साथ Form 60 को अटैच करना होगा जो आपको बैंक में मिल जायेगा ।
- इसके बाद ADHAAR CARD NO वाले काॅलम में आधार नम्बर डाले ।
- अब निचे अपना DOB डाले AGE PROOF में Yes पर क्लिक करें अपना Gender अपना Mother’s Maiden name डाले ।
- अब (B) OPERATING INSTRUCTIONS में आप Single पर टिक करें ।
- अब आपको (D) पर आना है जिसमें MAILING ADDRESS में अपना पता डाले अब निचे आपसे प्रमानेन्ट Address मांगा जायेगा अगर Permanent और Mailing Address सेम है तो उस डिब्बे □ को टिक करें अन्यथा चेंज है तो अपना परमानेट एड्रेस भरें ।
- अब आपको (E) पर आ जाना यहाँ आपको अपना मोबाइल नम्बर और ई-मैल भरनी है ।
दूसरा पेज ऐसे भरें
- अब हम पहुँच चूके है (F) पर जहां Customer Profile Details में आप जो काम करते है वो उसको टिक करें कितनी आपकी इनकम है वह सब डाले ।
- अब आपको सीधा निचे (I) पर आना है यहाँ आपको ATM कौनसा चाहिए उसको टिक करें Paltinum कार्ड में शायद चार्ज लग सकते है इसलिए आप Regular को टिक करें
तीसरा पेज कैसे भरें
- इसमें आपको सीधा (M) पर आना है जहां NOMINATION की जानकारी भरनी है ।
- सबसे पहले नाॅमीनी का नाम लिखे उसकी Data Of Birth और Relationship क्या है उसका आपसे वह डाले । उसका मोबाइल नंबर डाले।
- अब अगर उसका Address और आपका एड्रेस सेम है तो आपको दायीं तरफ एक डिब्बा नजर आयेगा □ please tick if Mailing Address is same as the applicant उसको टिक कर देना है।
चौथा पेज ऐसे भरे
अब अपको 4 नम्बर पेज पर आ जाना हे जिसमें ऐसे Details भरें ।
- इसमें फोटो के 2 काॅलम नजर आयेगे जिसमें आपको पहले में पासपोर्ट साइज अपनी फोटो चिपकाना है ।
- निचे 1st Applicant Signature वाले काॅलम में अपना हस्ताक्षर करें ।
तो दोस्तों इस प्रकार आपको फॉर्म को भरना है जो जो हमने कॉलम बताये है वह जरूरी काॅलम है उनको भरना जरूरी है बाकी को आप खाली छोड़ सकते हैं अगर आपका नॉमिनी 18 साल से कम है तो उसका नीचे अलग काॅलम है इसको आप अपने अनुसार देख सकते हैं।
बाकी जो जो काॅलम जरूरी है हमने आपको बता दिए हैं तो इस फॉर्म को भर के इसके साथ में आधार कार्ड की फोटो कॉपी पैन कार्ड की फोटो कॉपी अगर एक आईडी प्रूफ हो पहचान पत्र या ड्राइविंग लाइसेंस उसकी फोटो कॉपी फार्म के साथ में लगाकर आपको बैंक काउंटर पर जमा करवा देनी है।
आगे का प्रोसेस बैंक वाले खुद करेंगे वह आपका फॉर्म को ऑनलाइन करेंगे उसके बाद में आपको खाता नंबर दे दिया जाएगा और आपकी बैंक डायरी भी प्रिंट करके आपको दे दी जाएगी आपका एटीएम पोस्ट के जरिए आपके घर आएगा जिसेका आप हमारा यह आर्टीकल HDFC ATM पिन जनरेट कैसे करें को पढ कर Pin Generate कर सकते हैं
खाते की कस्टमर आईडी कैसे जाने HDFC Bank Me Customer ID Kaise Pata Kare
अब आपका खाता जब ओपन हो जाए तो इनके नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग को चलाने के लिए आपको कस्टमर आईडी की जरूरत पड़ेगी और आपको पता है एचडीएफसी नेट बैंकिंग मैं आपको बहुत सारे ऑप्शन मिलते हैं बिल भरने के स्टेटमेंट निकाल सकते हैं अपना बैलेंस जान सकते हैं तो नेट बैंकिंग का बेनिफिट तो आप जरूर उठाना जाएंगे तो हम आपको लगे हाथों यह भी बता देते कि कस्टमर आईडी कैसे पता करें चलिए जानते हैं।
- सबसे पहले Mobile के Internet Browser में जाए और Type करें HDFC Net Banking तो जो सबसे पहला लिंक मिले उस पर क्लिक करें उस पर क्लिक करने पर आपको निचे जो दिख रहा हे।
- इसमें आपको Customer ID/USER ID डालना का काॅलम मिलेगा पर यह आईडी तो हमको मालूम नही इसलिए आपको इसके निचे Forgot Customer ID पर क्लिक करना है ।
- इस पर Click करने पर निचे जो दिख रहा है वैसा इन्टरफेस दिखाई देगा इसमें आपको Mobile Number वाले काॅलम में मोबाइल नम्बर डालना है निचे अपनी Date Of Birth Select करें उसके बाद पैन कार्ड नम्बर डालकर निचे केप्चा डाले और Continue पर क्लिक करें ।
- अब आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आयेगा जिसको Enter OTP वाले काॅलम में डाले और Continue पर क्लिक करें ।
- यह करते आपकी Customer ID आपके सामने नजर आयेगी जिसको आप कही लिख ले ।
- अब इस आईडी को युज लेकर आप Net Banking और Mobile Banking में रजिस्टरट्रेशन कर सकते है और उसका फायदा उठा सकते है।
निष्कर्ष(Conclusion)
आज के हमारे इस आर्टिकल के पोस्ट का मुख्य बिन्दु था HDFC Bank Me Zero Balance Khata Kaise Khole जिसमें हमने आपको Zero Balance Saving Account खाता खोलने के दो माध्यम बताये Online Account Opening और आॅफलाइन खाता कैसे खोले ।
हमने आपको दोनो तरिको को विस्तारपूर्वक बताया है । Offline Form को कैसे भरे और बैक में जमा करवाए । इस बैंक में Saving Account खोलने के क्या फायदे है कौन कौनसे दस्तावेज चाहिए, इसकी Customer ID कैसे पता करें जिससे आप Mobile Banking में Registration कर सके । हमने पुरी पङताल के साथ यह लेख डाला है लेकिन फीर भी अंतिम नियम और शर्ते HDFC बैंक द्वारा जो लागू है वही होगी आप पूर्ण जानकारी HDFC की Website पर जाकर प्राप्त कर सकते है।
हम उम्मीद करते है की यह जानकारी आपको समझ आई होगी और आपको अच्छी व उपयोगी लगी होगी अगर आपको अच्छी लगी हो तो Comment Box में अपनी राय देना ना भुले साथ ही इस लेख को अपने दोस्तों में जरूर शेयर करियेगा ।
साथ ही Banking से सम्बंधित आपको कोई और जानकारी चाहिए वो भी हमारे साथ जरूर शेयर करें ।
नमस्कार दोस्तों में धर्मराज परिहार Bankingkaisekare.com का Founder हू। Education की बात करे तो मेने PGDCA किया है मुझे Computer और internet में कम उम्र से ही काफी दिलचस्पी है । जिसके चलते मेने लोगो को Banking से समबन्धित जानकारी देने के लिए यह ब्लॉग बनाया है।
अगर आपको हमारी जानकारीयां अच्छी लगे तो लोगो में ज्यादा से शेयर करे। हमसे Social Media से जुङने के लिए निचे क्लिक करें।