SBI बैंक में पैसे जमा करने का फाॅर्म कैसे भरें :- SBI Bank Me Paise Jama Karne Ka Form Kaise Bhare

आप अगर SBI बैंक के खाताधारक है और आपका काम अक्सर बैंक में जाकर पैसे निकालने में ज्यादा पङता पर आपको पैसे निकालने के फाॅर्म को भरने में दूसरो की मदद लेनी पङती है तो आज के बाद नही लेनी पङेगी क्योकि आप पहुच चुके हो Banking Kaise Kare पर हम आपको आज के इस आर्टिकल में बताने वाले है SBI Bank Me Paise Jama Karne Ka Form Kaise Bhare (एसबीआई बैंक में पैसे निकालने का फाॅर्म कैसे भरें ।

वैसे यह फाॅर्म भरना इतना मुशकिल नही है पर पहली बार तो हर किसी को प्रोब्लम आती है बाकी जिस तरहा आप SBI में पैसे निकालने का फाॅर्म भरते है उसी तरह से इस फाॅर्म को भरना होता पर उससे काफी भिन्न है।

आप अगर ऐज्युकेडेट है उर फाॅर्म को Bank में भरने के लिए इधर-उधर जाना पङें तो लानत है आपकी पढाई पर बल्कि आपको तो लोगो की फाॅर्म भरने में मदद करनी चाहिए ।

तो आपको इस आर्टिकल को ध्यान से शुरू से अतः तक पढना है तभी आप Bank Me Paise Nikale Ka Form भरना सिखोगें

SBI Bank में पैसे निकालने के फाॅर्म भरने से पहले जरूरी बाते

  1. आपको फाॅर्म भरने के लिए निले पेन का यूज लेना है।
  2. आप जब फाॅर्म भर रहे है आपके पास बैंक पासबुक होना चाहिए ।
  3. फाॅर्म पर जब आप अपना नाम लिखे तो बैंक खाते के अनुसार पूरा नाम लिखे है।
  4. फाॅर्म पर हस्ताक्षर वही करें जो आपने खाता खुलवाते वक्त किया था।
  5. आपके जितना पैसा जमा करवा रहे है उसमें कितने रूपये के कितने नोट है वो आपको गिने के रखना है

SBI Deposit Form कैसे भरें SBI Bank Me Paise Jama Karne Ka Form Kaise Bhare

एसबीआई में Deposit Form आपको bank में मिल जाएगा तो आपको Deposit Form ले लेना है और फॉर्म जैसा नीचे फोटो में दिख रहा है वैसा होगा उसको कैसे भरना है यह जानने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें।
इसमें दो टाइप Format मिलते है जिसमें बायीं तरफ वाला फाङकर आपको सील लगाकर वापिस दिया जाता है और दायीं तरफ वाला bank वाले अपने पास रखते है ।सबसे पहले हम बायीं तरफ वाला भरते है। फॉर्म PDF डाउनलोड करें

बैंक में पैसा जमा करने के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है

  1. Withdrawal form
  2. बैंक पासबुक
  3. मोबाइल नंबर
  4. खाता नम्बर
  5. हस्ताक्षर
sbi bank me paise jama karne ka form kaise bhare
sbi bank me paise jama karne ka form kaise bhare

एसबीआई बैंक पैसे निकालने का फॉर्म ऐसे भरे

  • सबसे पहले बैंक से फाॅर्म ले लेना है।
  • उसमें सबसे पहले उपर बायीं तरफ जहां शाखा लिखा है वहां पर अपनी शाखा(Branch) का नाम लिखना है।
  • दिनांक में उस दिन की तारिख भरनी है जिस दिन आप पैसे निकाल रहे है।
  • फीर निचे खाता नम्बर डालने के काॅलम नजर आयेंगे जिसमें आपका अपना खाता संख्या लिखना है।
  • अब निचे अपना पूरा नाम जैसा आपके Bank Khate में है ।
  • फीर निचे राशी जो आपको अंको में लिखनी है।
  • इसके निचे शब्दो जितने पैसे आप निकाल रहे वो लिखे ।

सेकण्ड Format इस प्रकार भरें अब आपको दायीं तरफ वाला हिस्सा भरना है जो इस प्रकार भरें ।

  • सब उपर अपनी शाखा(Branch)का नाम लिखे।
  • उसी पास दिनांक(Date) लिखा मिलेगा जिसके सामने उस दिन की तारिख डालनी है जिस दिन आप पैसे निकाल रहें ।
  • अब खाते का प्रकार में आपका जो भी Account Type है बचत खाता(Saving Account) चालू खाता (Current Account) आप उस प्रकार भरें।
  • अब खाता संख्या वाले काॅलम में अपना खाता नम्बर(Account Number)डालना है
  • अब के खाते में जमा करने हेतू/For The Credit fo the Bank Account of ऐसा लिखा मिलेगा जिसमें आपको खाता धारक का नाम लिखना है।
  • इसके बाद कुल जमा रूपये (शब्दो में)/ Total Deposit ( in Words) :- इसमें आप जितने रूपये निकाल रहे है उनको शब्दो में लिखना है।

उदाहरण:- जैसे आपने 1500 रूपये निकाले तो आपको ऐसे लिखना है एक हजार पांच सौ ।

  1. अब निचे फीर से शाखा का नाम लिखना है ।
  1. अब आपको दायीं तरफ निचे कुल जमा राशि/ Total Deposit un Figures में आप जितना पैसा निकाल रहे है उसको अंको में डालना है।
  1. अब आपको मोबाइल/टेलीफोन न:- में अपना मोबाइल नम्बर लिखना है जो आपके बैंक खाते से लिंक है।
  1. अब आपको सबसे निचे आ जाना है जहां सबसे निचे बायीं तरफ जमाकर्ता के हस्ताक्षर/Signature of the depositor में अपना हस्ताक्षर करना है जैसा आपके बैक खाते में है।

फाॅर्म के पिछली साइड क्या भरें

पिछली साइड में आपको नोटों की संख्या लिखनी है वहां पर एक सारणी मिलेगी जिसमें आपको कुछ इस तरह देखने को मिलेगा।
100 × 20 = 2000
200 × 10 = 2000
500 × 10 = 5000 टोटल:- 9000
आपके पास जिसके जितने नोट उनको उनके आगे लिखे दे

और निचे उन पैसों का योग लिखना है।

तो फाइनली एसबीआई बैंक से पैसे निकालने का फॉर्म आपका भर चुका है अब आपको इस फार्म के साथ में अपनी बैंक डायरी को लगाना है और जमा काउंटर पर आपको उनको जमा कर देना है साथ में आपको जो कैश जमा करवा रहे वो बैंक अधिकारी को दे देना है।

अधिकारी ऑनलाइन सिस्टम पर आपके अकाउंट नंबर लगाकर आपके पैसे डिपॉजिट कर देगा आपके खाते में और इसमें एक जो बड़ी वाली स्लिप है वह फाड़ के अपने पास रखेगा और छोटी वाली आपको प्रूफ के तौर पर देगा तो वह पर्ची आप जरूर अपने पास रखें जब तक आपको यह कंफर्म ना हो जाए कि आपका पैसा आपके अकाउंट में डिपॉजिट हो चुका है।

क्योंकि By the way ऐसा हो जाए कि आपके खाते में पैसा ना आए और आप बैंक में जाकर बोले कि सर पैसा नहीं आया तो वह बोलेंगे कि आपने जमा जो करवाया है उसका सबूत दो तो उसे वक्त सबूत के तौर पर वह पर्ची आपके काम आती है इसलिए आपको संभाल के रखना जरूरी है

SBI Bank Deposit Form Kaise Bhare – इसको भरते वक्त ध्यान रखने योग्य बाते

  1. आपको अपना नाम सेम टू सेम वही लिखना है जो आपकी बैंक डायरी में।
  2. जब भी आप पैसों को अंकोऔर शब्दों में लिखे उनके आगे आपको /- ऐसा कर देना है ।
  3. यह आगे लॉक इसलिए करते हैं कि अगर आपकी पर्ची में आपने जैसे पैसे भर 5000 किसी ने एक जीरो और लगा दिया और उसको 50000 कर दिया तो इसलिए जरूरी है कि आप जो भी राशि लिखें उसके आगे लॉक’ करने वाला सिंबल जो हमने आपको बताया है उसे तरह का जरूर करें।
  4. पैसा निकालने के बाद में पैसों को अच्छी तरह से बैंक में ही काउन्ट कर ले ऐसा ना हो की आप बैंक से बाहर आकर पैसो को सबके सामने काउन्ट करें बैंक में काउन्ट करके सही संभाल के अपने पास रख ले आजकल आपको पता है जमाना बहुत खराब है चोरी डकैती
  5. फॉर्म भरते वक्त कोई भी काट छांटी ना करें
  6. जमा करने के बाद बैंक अधिकारी से जमा पर्ची जरुर ले

निष्कर्ष (Conclusion)

आज के इस महत्वपूर्ण लेख में हमारा मुख्य बिंदु था SBI Bank Me Paise Jama Karne Ka Form kaise bhare इसके बार में बताया है जिसमें हमने आपको बताया कि आप कैसे SBI Bank Me Deposit Form भर सकते है । हमने हर बिन्दु कलियर किया है ।

जो जो हमने महत्वपूर्ण बातें बताई उसको भी आपको ध्यान में रखना है या फिर आपको जो हस्ताक्षर करना है तो आपके खाते के हस्ताक्षर मिलना चाहिए तभी आपका पैसा जमा होगा

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs

प्रश्न. बैंक में पैसा जमा करने के लिए कौन सा फॉर्म भरना पड़ता है? A. बैंक में पैसा जमा करने के लिए एक फॉर्म भरना पड़ता है जो हम आपको इस आर्टिकल में बता रहे हैं अगर आपको पूरी जानकारी पढ़नी है तो आप आर्टिकल को पूरा पढ़ें यह फॉर्म पैसा विड्रॉल करते हैं उसे थोड़ा अलग होता है

प्रश्न.स्टेट बैंक में पैसे जमा कैसे करते हैं? A. SBI बैंक में पैसे जमा करने के लिए एक जमा फाॅर्म भरना होता है जिसको आप इस प्रकार भरें

  1. सबसे पहले बैंक में जाकर Form ले ।
  2. सबसे पहले शाखा का नाम डाला ।
  3. अब दिनांक डालना है।
  4. इसके बाद निचे खाता नम्बर डालना है।
  5. फीर खाताधारक का नाम लिखे ।
  6. निचे जितने पैसे निकाल रहे है उनको अंको और शब्दो में भरें।
  7. अब निचे अपने हस्ताक्षर करें
  8. इसके बाद जमा काउन्टर पर जाकर Form और पैसो को जमा करवा दे।
  9. आपका पैसा जमा हो जायेगा।

प्रश्न. बैंक में पैसे जमा करने के लिए क्या करना चाहिए? A. बैंक में पैसा जमा करने के लिए आपको बैंक में जाना होता है वैसे आजकल आप एटीएम से भी पैसे जमा कर सकते हैं लेकिन बैंक में जाकर आपको एक फॉर्म भरना है जिस पर आपको अपना नाम अकाउंट नंबर देना एक शाखा का नाम और कितना पैसा जमा करें वह सब लिखना है और काउंटर पर जमा करवा देना है आपका पैसा जमा हो जाएगा।

प्रश्न. बैंक में पैसा जमा करने के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है? A. बैंक में पैसा जमा करने के लिए कोई ज्यादा दस्तावेजों की जरूरत नहीं है आपको जमा पर्ची भरनी है और आप साथ में बैंक डायरी दे सकते हैं वैसे कोई जरूरत नहीं है सिर्फ आपको जरूरत होती है जो आपको बैंक में मिलेगी उसको आपको भरना है

प्रश्न. जमा कैसे भरें? A.बैंक में पैसा जमा करने के लिए आपको बैंक में जाकर एक जाम फॉर्म भरना होता है जिसमें आपको अपना नाम खाता नंबर कितने पैसे जमा कर रहे हैं उनको अंकुर और शब्दों में लिखना है साथ में दिनांक शाखा का नाम और अपने हस्ताक्षर करने हैं यह सब करके आपको काउंटर पर जमा करवा देना है साथ में पैसे भी दे देना है आपका पैसा बैंक में जमा हो जाएगा

प्रश्न. बैंक खाते में पैसा जमा करने में कितना समय लगता है?
A. बैंक में पैसा जमा करने के लिए ज्यादा कोई समय नहीं लगता है आजकल आपको टेक्निकल जमाना है आजकल ऑनलाइन पैसे जमा होता है अगर आप बैंक में भी जाओगे तो आपको बैंक में पैसा जमा करने का फॉर्म भरना है और काउंटर पर जमा करवा देना है तो बैंक अधिकारी ऑनलाइन आपका पैसा आपके अकाउंट में डाल देंगे और तुरंत आपका पैसा आपके अकाउंट में जमा हो जाएगा

Leave a Comment