अगर आपका यूको बैंक में खाता है जिसमें आप मोबाइल नंबर जोड़ना चाहते हैं या फिर मोबाइल नंबर चेंज करना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर पहुंचे हो आज के इस महत्वपूर्ण आर्टिकल में हम आपको वह तरीका बताएंगे जिसके जरिए आप घर बैठे अपने यूको बैंक खाते में मोबाइल नंबर जोड़ सकते हैं। जी हां आज हम आपको uco bank me mobile number kaise change kare online , और साथ में ऑफलाइन तरीका भी बताएँगे जिसमे आपको uco bank me Mobile Change Application in Hindi तो हमारे साथ शुरू से अंत तक बने रहिए.
जिसमे हम आपको हिन्दी और अंगेजी दोनों में एप्लीकेशन लिखना बताएँगे इसी में बैंक जाकर मोबाइल जोड़ने और Change करने के आवेदन फॉर्म कैसे भरते है इसमें क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए यह आपको इसी लेख में मिलने वाला हैं आजकल आपको पता है बैंक खाते में मोबाइल नम्बर जोङना कितना जरूरी है इसके बिना आपका खाता अधूरा है।
अपने UCO Bank Account में मोबाइल नम्बर जोङना क्यु जरूरी है।
अब हम आपको वह पॉइंट बता रहे हैं जो आपके लिए तभी संभव है जब आपके यूको बैंक खाते में मोबाइल नंबर जुड़े हुए हो इनसे यह परिभाषित होगा की Bank Account Me Mobile Number Link कितना जरुरी है।
- बैंक की सूचनाओं:- अगर आपके खाते में मोबाइल नंबर जुड़े हुए नहीं है तो आपके खाते में जो भी एक्टिविटी होती है उसकी आपको कोई जानकारी हीं मिलती है इसलिए आपके खाते मोबाइल नंबर जुड़े होना जरूरी है अगर Mobile Number लिंक होंगे तो आपने कितने पैसे निकाले कितने जमा किए सब कुछ इनफॉरमेशन आपको मैसेज के जरिए आपके Mobile पर मिलती है।
- Mobile Banking चालू करने के लिए :– आजकल आपको पता है मोबाइल में की कितनी जरूरी है अगर आपका किसी भी बैंक में खाता हो आप यूको बैंक के मोबाइल बैंकिंग से ऑनलाइन सब कुछ कर सकता है मोबाइल रिचार्ज ऑनलाइन पेमेंट करना हो ऑनलाइन फीस भरनी हो अपने बैंक का स्टेटमेंट चेक करना हो सब कुछ आप मोबाइल बैंकिंग के जरिए कर सकते हैं इसलिए अगर आप इंटरनेट बैंकिंग में रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं उसके लिए आपके यूको बैंक में मोबाइल नंबर जुड़े होने बहुत जरूरी है।
- ATM Card से Payment में ससहायक:- आपके बैंक खाते से जो आपको एटीएम कार्ड मिला है उससे अगर आप कोई ऑनलाइन पेमेंट करते हैं उसे वक्त वेरिफिकेशन के लिए आपके खाते से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी सेंड किया जाता है जिसमें आप कितना पैसा पे कर रहे हैं और साथ में वह ओटीपी आपको मैसेज में मिलता है इस ओटीपी को आप डालकर कोई ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं इसलिए एटीएम कार्ड से ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए आपके खाते से मोबाइल नंबर लिंक होना जरूरी।
- नया ATM चालू या Activate करने के लिए:- अगर आपको अपने Uco Bank से नया एटीएम मिला है तो उसको आपको चालू करना होता है जिसको आप Online या ATM में जाकर Activate कर सकते है लेकिन यह तभी संभव है जब आपके UCO Bank Me Mobile Number Link हो ।क्योंकि आजकल आपको पता है की एटीएम का पिन आपको बैंक में लिफाफे में नहीं दिया जाता है आजकल आपको एटीएम को एक्टिवेट करने के लिए एटीएम मशीन पर जाकर एक प्रक्रिया करना होता है या फिर मोबाइल बैंकिंग के जरिए आप चालू कर सकते हैं लेकिन दोनों ही माध्यम में आपके खाते से मोबाइल नंबर लिंक होना जरूरी है तभी आप ऐसा कर पाएंगे।:- यूको बैंक नया एटीएम चालू कैसे करें
- बेलेंस चैक मिस्ड काॅल:– आजकल आप मिस्ड कॉल देकर अपने खाते का बैलेंस जान सकते हैं इसके लिए आपके पास में एंड्रॉयड मोबाइल होना जरूरी नहीं है अगर आपके पास में कीपैड मोबाइल है तो भी आप अपने मोबाइल से अपने खाते का बैलेंस मिनी स्टेटमेंट चेक कर सकते हैं उसके लिए हर बैंक का एक नंबर आता है उसे पर आपको मिस कॉल देना होता है अपने लिंक मोबाइल से और उसी वक्त आपके मोबाइल पर एक मैसेज आता है जिसमें वह सारी जानकारी होती है लेकिन उसके लिए आपके खाते से मोबाइल नंबर जुङा होना जरूरी है तभी आप ऐसा कर पाएंगे इसलिए आपके बैंक में मोबाइल नंबर लिंक होना बहुत जरूरी है।
- सेक्युरेटी के लिए जरूरी :- आपका चाहे किसी बैंक में खाता है सेक्युरेटी आपके लिए जरूरी आपके Bank की हर एक्टीवेटी की सूचना आपके मोबाइल पर मिलनी जरूरी है । क्योकी आजकल जमाना फ्रोड का है Social Media पर आजकल ना कितने गैर Link आपको मिलते है अगर आपने इन पर क्लिक कर दिया और आपके खाते से पैसे कट गये है। तो इसलिए आपको बैंक की हर सुचना मिलनी बहुत जरूरी है। पर यह तभी होगा जब आपके UCO Bank Me Mobile Number लिंक होना जरूरी ।
- खाते की गतिविधि पर नजर:– आजकल हर बैंक अपने अलग-अलग पॉलिसी लिए बैठी है और उनके कर्मचारियों पर दबाव है कि आप अपनी पॉलिसी को ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों में बांटे उनको सदस्य बनाए जैसे कोई बीमा है या फिर कोई अन्य योजना है इसके लिए आपके खाते से मोबाइल नंबर लिंक होना जरूरी है क्या पता बैंक वाले कब कौन सी पॉलिसी आपके अकाउंट से लिंक कर दे और आपके खाते से बेवजह पैसे कट जाए।
- आंनलाइन एटीएम और चैक बुक मंगवाना:- आज के वक्त में एक बहुत बड़ी आबादी जो अपने बैंक के लगभग किसी भी काम के लिए ब्रांच में नहीं जाती है क्योंकि वो नेट बैंकिंग के जरिए आप अपना नया एटीएम बना सकते हैं अगर आपको चेक बुक मंगवाना हो वह आप घर बैठे मंगवा सकते हैं लेकिन यह तभी संभव है जब आपके खाते से मोबाइल नंबर जुड़े हुए होंगे।
दोस्तों जो कारण हमने आपको उपर बताये है साथ में आपके यूको बैंक खाते में मोबाइल नंबर जोङना क्यों जरूरी है आपके खाते से जुङा होना सारी बातें हमने आपको उपर बता दी है तो आपके भी अगर ऐसी स्थिति है और आप ऐसे ही बैठे हैं कि पड़े हैं कोई बात नहीं मोबाइल नंबर ज्यादा जरूरी तो है नही दूसरे के पास में सुचना जा रही है तो उसे क्या हो सकता है कौनसा नुकसान है लेकिन यह ठीक नहीं है आपके लिए इसलिए आज ही अपने अकाउंट से मोबाइल नंबर लिंक करवाये मोबाइल नंबर कैसे चेंज करना है वह हम जानते हैं निचे स्टेप बाय स्टेप।
आंनलाइन मोबाइल नम्बर जोङें uco bank me mobile number kaise change kare online
यूको बैंक में ऑनलाइन मोबाइल कैसे जोड़ते हैं इसके लिए हम आपको नीचे पूरी जानकारी बता रहे हैं स्टेप बाय स्टेप जानने के लिए नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करें
UCO Bank Me Online Mobile Number जोङने के लिए क्या Documents चाहिये
- आधार कार्ड
- मोबाइल नम्बर
- बैक पासबुक
- ऐप्लीकेशन
- आवेदन फाॅर्म
- पासपोर्ट साइज फोटो
- ई-मेल आइडी
- सबसे पहले आप Google Play Store में जाकर UCO mBanking ऐप को Install करें।
- उसके बाद अगर आपने मोबाइल बैंकिग में Registration कर रखा है तो Login हो जाए या फीर रजिस्टरट्रेशन करें।
- Login होने के बाद आप इनके Homepage पर पहुच तो आप My Profile Menu पर जाए।
- इसके बाद आपको Update Mobile Number का Option मिलेगा आपको उस पर क्लिक करना है ।
- Update Mobile Number के आॅप्शन पर क्लिक करने पर आपके सामने New Window ओपन होगा जिसमें New Mobile Number और Confirm Mobile Number के दो काॅलम मिलेगे जिसमें आपको वो मोबाइल दर्ज करना है जो आप जोङना चाहते है।
- अब आपने जो मोबाइल नम्बर डाला उस पर एक ओटीपी आयेगा जिसको Enter OTP वाले काॅलम में OTP डालकर Confirm पर क्लिक करना है ।
- अब आपको एटीएम कार्ड की Details भरनी तो अपने कार्ड नम्बर, Expiry Date, और ATM PIN डाले और Submit पर क्लिक करना है ।
- इसके बाद पहले से रजिस्टर मोबाइल नम्बर पर एक ओटीपी और MPIN इंटर करके OK बटन पर क्लिक करें ।
- अब आपका काम हो चूका है इसको अपडेट करने में लगभग 24 से 48 लगते है।
आंफलाइन बैंक में जाकर UCO Bank Me Mobile Number Number Register Kaise Kare
उपर हमने आपको Online Mobile Number Link करने का तरिका बताया था। अब हम आपको Offline तरिका बताने वाले है। जिसमें बैंक में जाकर मोबाइल जोङ सकते है या Change कर सकते है इसके लिए आपको अपनी UCO Bank की Barnch में जाना है वहां पर सारी जो भी प्रकिया है वो हम आपको बताने वाले है।
ऑफलाइन UCO Bank Me Mobile Number जोड़ने हेतु क्या चाहिए
- आधार कार्ड
- मोबाइल नम्बर
- बैक पासबुक
- ऐप्लीकेशन
- आवेदन फाॅर्म
- पासपोर्ट साइज फोटो
- ई-मेल आइडी
इसके लिए निचे दिये गये स्टेप को फोलो करें
- सबसे पहले आपको अपनी यूको बैंक की ब्रांच में चले जाना है।
- वहां पर आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड, एक पासपोर्ट साइज फोटो, बैक पासबुक यह लेकर चले जाना है।
- वहां पर सबसे पहले आपको आवेदन फाॅर्म भरना है ।
- उसके बाद एक एपलिकेशन लिखनी होगी ।
- अब एप्लिकेशन, आवेदन फाॅर्म, आधार कार्ड, पैन कार्ड की फोटोकाॅफी को साथ में अटैच करके काउन्टर पर जमा करवा देना है ।
- इसके बाद आपके डाटा को System में Update किया जायेगा और आपका मोबाइल नम्बर अपडेट कर दिया जायेगा ।
UCO Bank आवेदन फाॅर्म कैसे भरें: UCO Bank Mobile Number Change
जो आपको निचे फाॅर्म दिख रहा ऐसा आपको बैंक में फाॅर्म मिलेगा जिसको आपको इस प्रकार भरना है।
- शाखा का नाम (Name of the Branch:– इसमें अपनी शाखा का नाम भरें।
- . ग्राहक पहचान संख्या (Customer ID) :-यह अगर आपके पास है तो भर अन्यथा खाली छोङ दे।
- ग्राहक का नाम Name of the Customer:- इसमें आपको खाताधारक का नाम लिखना है जैसा बैंक पासबुक में है।
- जन्म तिथि(Date Of Birth) :– इसमें अपनी जन्म दिनांक डाले ।
- आधार संख्या (Aadhaar No.):- इसमें आपको आधार कार्ड का नम्बर लिखना है।
- खाता नम्बर (Account Number):- इसमें अपनी खाता संख्या लिखनी है जो आपको बैंक पासबुक में मिल जायेगी।
- आधार शाखा(Base Branch) इसको खाली छोङ दे कुछ ना भरे इसमें।
- मौजूदा मोबाइल नम्बर (Existing Mobile Number) :– इसमें आपको वो मोबाइल नम्बर भरना जो पहले थे यह आॅप्शन तब भरना होता है जब आप मोबाइल नम्बर बदल रहे हो।अगर आप पहली भार मोबाइल नम्बर लिंक करवा रहे तो खाली छोङ दे।
- रजिस्टरट्रेशन हेतू अनुरोधित नया मोबाइल नम्बर(New Mobile Requested for Registration:– इसमें आपको वो मोबाइल नम्बर डालना है जो नया आप अपडेट करवाना चाहते है।
- मोबाइल नम्बर परिवर्तन का कारण (Reason For Changing the Mobile No. (इसमें आपको मोबाइल बदलने का कारण लिखना होगा जैसे मोबाइल नम्बर गुम हो गया , बंद हो चूका है, जो नम्बर पहले से लिंक है वो कोई दूसरा यूज ले रहा है , मेरे मौजूदा Mobile Number पर सुचना नही आती है इनमें से जो भी आपका कारण हो वो आप लिख दे । अगर आप पहली बार नम्बर जोङ रहे तो इस काॅलम को खाली छोङ दे।
- अब निचे सम्पर्क हेतू पता :– इसमें अपना Address डालना है।
- इसके निचे ग्राहक के हस्ताक्षर लिखा मिलेगा:- यहाँ पर आपको अपने हस्ताक्षर करने है जो आपने बैंक खाता खुलवाते वक्त किया था ।
तो फाइनली दोस्तों आपका फॉर्म भर चुका है अब आपको इसमें कुछ भी नहीं भरना है अब हम आपको एप्लीकेशन कैसे लिखते हैं वह बताते हैं
UCO Bank Mobile Number Link Application in Hindi :- यूको बैंक में मोबाइल नम्बर बदलने या जोड़ने के लिए ऐप्लीकेश
सेवा में
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय . यूको बैंक शाखा लाङनू , . राहू गेट लाङनू जिला- डिडवाना-कुचामन
विषय:- अपने यूको बैंक खाते में मोबाइल जोड़ने हेतु
महोदय
सादर आपसे नम्र निवेदन है की में धर्मराज परिहार आपके यूको बैंक शाखा लाङनूं का खाताधारक है जिसका खाता संख्या ×××××××××××× है । यह है की मेरे खाते में अभी कोई भी मोबाइल नम्बर लिंक नही है जिसके कारण मेरे खाते से सम्बंधित कोई भी सुचना मुझे नही मिलती है । जिसके कारण में अपने खाते में मोबाइल जो यह है ×××××××××× जो में लिंक करवाना चाहता हूं ।
अतः आपसे निवेदन है की मेरे यूको बैंक खाता खाता संख्या में यह ××××××××××× मोबाइल नम्बर जोङने का कष्ट करें में आपका बहुत आभारी रहूँगा ।
दिनांक:- 23-05-2024
हस्ताक्षर:- ……………….
खाताधारक का नाम:- धर्मराज परिहार
खाता संख्या:- ×××××××××
मोबाइल न. ×××××××××××
पता:- xyz , xyz
UCO Bank Mobile Number Change Application in Hindi :- यूको बैंक में मोबाइल नम्बर बदलने के लिए ऐप्लीकेशन
ऊपर हमने आपको वह एप्लीकेशन बताइए इसमें आप पहली बार अपने यूको बैंक खाते में मोबाइल नंबर जुड़वाना चाहते हैं अगर आपके खाते में पहले से कोई नंबर जुड़ा हुआ है लेकिन वह बंद हो गया है या फिर वह सिम कार्ड गुम हो चुका है या किसी और के नाम है तब आपको एप्लीकेशन थोड़ा अलग टाइप में लिखनी होगी यह सामने से आपको बता रहे हैं।
सेवा में
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय . यूको बैंक शाखा नावा , . राहू गेट नावा जिला- डिडवाना-कुचामन
विषय:- अपने यूको बैंक खाते में मोबाइल नंबर बदलने करने के लिए
महोदय
सादर आपसे नम्र निवेदन है की में भावेश परिहार आपके यूको बैंक शाखा नावा का खाताधारक है जिसका खाता संख्या ×××××××××××× है । यह है की मेरे खाते में मौजूदा मोबाइल नम्बर यह है ×××××××××× जो स्थायी रूप से बंद हो चूका जिसके चलते मेरे खाते से सम्बंधित कोई भी सुचना मुझे नही मिलती है । जिसके कारण में अपने खाते अपने नये मोबाइल जो यह है ×××××××××× इनको लिंक करवाना चाहता हूं ।
अतः आपसे निवेदन है की मेरे यूको बैंक खाता खाता संख्या में यह ××××××××××× मोबाइल नम्बर जोङने की कृपा करें में आपका बहुत आभारी रहूँगा/रहूंगी
दिनांक:- 24-05-2024
हस्ताक्षर:………………
खाताधारक का नाम:– भावेश परिहार
खाता संख्या:- ×××××××××
मोबाइल नम्बर:– ××××××××
पता:- Xyz , xyz , abc
Uco bank mobile number change application in hindi pdf :- डाउनलोड के लिए क्लिक करें
UCO Bank Me Mobile Change Application in English
To,
Mr. Branch Manager. . UCO Bank Branch Nawa,. . Rahu Gate Nava District- Didwana-Kuchaman
Subject:– To change mobile number in your UCO Bank account
Sir
With respect to you, it is a humble request that I Bhavesh Parihar is the account holder of your UCO Bank branch Nava whose account number is ××××××××××××. The current mobile number in my account is ×××××××××× which has been permanently closed due to which I do not receive any information related to my account. Due to which I want to link my account to my new mobile which is ×××××××××××.
Therefore, you are requested to please add this ××××××××××× mobile number to my UCO bank account number, I will be very grateful to you.
Date:- 24-05-2024
Signature:………………
Account Holder Name:- Bhavesh Parihar
Account Number:– ×××××××××
Mobile Number:- ××××××××
Address:- Xyz, xyz, abc
निष्कर्ष (Conclusion)
आज के इस आर्टिकल में हमारा प्रमुख बिन्दु था UCO Bank Me Mobile Kaise Jode या Change Kaise Kare जिसमें हमने आपको UCO Bank Me Mobile जोङने के फायदे बताए , इसके लिए क्या क्या डाॅकोमेट चाहिये , कैसे आप UCO Bank Me Mobile Number Change Application in Hindi लिख सकते सभी हमने बताया है साथ ही अग्रेंजी में ऐप्लीकेशन लिखना भी बता या है और आवेदन फाॅर्म कैसे भरते इसके सभी पाॅइन्ट से रूबरू करवाया है।
हम उम्मीद करते है की आपको यह information अच्छी लगी होगी अगर आपको यह जानकारी उपयोगी लगी हो तो काॅमेन्ट बाॅक्स में अपनी राय देना ना भुले । साथ ही Banking से सम्बंधित आपको जो भी जानकारी चाहिए वो भी आप हमारे साथ जरूर शेयर करें
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs
प्रश्न:यूको बैंक में मोबाइल नंबर कैसे अपडेट करें?
A. यूको बैंक में मोबाइल नम्बर अपडेट करने के लिए आपके पास दो तरिके पहले Mobile Banking के जरिये और दूसरा आॅफलाइन बैंक में जाकर अगर आप मोबाइल नम्बर अपडेट कर सकते है इसके लिए आपके पास बैंक पासबुक, आधार कार्ड, पैन कार्ड, मोबाइल नम्बर, आवेदन फाॅर्म भरकर और ऐप्लिकेशन लिखकर इन सभी को साथ में अटैच करके बैंक में जमा करवाना है आपका मोबाइल नम्बर अपडेट हो जायेगा
नमस्कार दोस्तों में धर्मराज परिहार Bankingkaisekare.com का Founder हू। Education की बात करे तो मेने PGDCA किया है मुझे Computer और internet में कम उम्र से ही काफी दिलचस्पी है । जिसके चलते मेने लोगो को Banking से समबन्धित जानकारी देने के लिए यह ब्लॉग बनाया है।
अगर आपको हमारी जानकारीयां अच्छी लगे तो लोगो में ज्यादा से शेयर करे। हमसे Social Media से जुङने के लिए निचे क्लिक करें।