HDFC Bank Ka Khata Kaise Band Kare || एचडीएफसी बैंक का खाता कैसे बंद करें

हैलो दोस्तो आपके अगर एक से ज्यादा खाते है ओर आपके अगर HDFC Bank में खाता हैं या फीर आप किसी अन्य कारण के चलते अपने HDFC Bank Account को बंद करना चाहते है। और जानना चाहते है की HDFC Bank Ka Khata Kaise Band Kare तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल को पढ रहे है।

हम आपको आज के इस महत्वपूर्ण आर्टिकल में बताने वाले है की कैसे आप अपने एचडीएफसी के खाते को बंद कर सकते है। अक्सर बहुत सारे लोग एक से अधिक खाते खुलवा तो लेते है पर इतने खातो को मैनेज करना हर किसी के बस की बात नही खास तौर पर एक आम आदमी के लिए सालाना लेनदेन एक खाते की लिमिट तक नही होता और खुलवा रखे है 3-4 Account तो उन पर फालतू के चार्ज लगना लाजमी है। ऐसे में आप भी अगर इस परेशानी से झुझ रहे है तो इस आर्टिकल को पूरा पढे।

खाता बंद करवाने के कारण || Reasons for account closure

देखिए आप अगर अपना HDFC Bank Khata Band करवाने की सोच रहे है इसका कोई ना कोई कारण तो जरूर होगा। हा हर व्यक्ति के अलग-अलग कारण हो सकते है जो हम आपको निचे बताने वाले है।

  • एक से अधिक बैंक खाते : यह मुख्य और जरुरी कारण है क्योकी आपके अगर एक से अधिक Bank Account है। तो इनको मैनेज करना मुश्किल हो जाता है । क्योकी अलग-अगल बैंको के नियम होते जिसमें मिनिमन बैलेंस को मेंटेन रखना । महिने में इतने लेन-देन करना साल में इतने Transaction होना । ATM को अगर ना यूज ले तो भी जार्ज महिने का अलग से SMS Charge इत्यादि बहुत सारे पंगे जो एक आम आदमी के लिए समझ पाना और इनको मेंटेन रखना बहुत ही मुश्किल काम है। इसलिए ज्यादा बैंक खाता होने के चलते लोग कुछ खातों को बंद करवाना चाहते हैं ताकि जितने कम खाते होंगे उतना उनको मेंटेन रखना उनके लिए आसान रहेगा।
  • बैंक ब्रांच का दूर होना:– कई बार हम कहीं काम करने जाते हैं या फिर कोई पढ़ने के लिए जाते हैं दूसरे इलाके में या शहर में जहां हमें खाते की जरूरत पड़ती है और हम बिना सोचे समझे वहां पर अपना अकाउंट खुलवा लेते हैं जो कि हमारे निवास स्थान से काफी दूर है। आजकल बैंक द्वारा कभी केवाईसी कभी कुछ फॉर्म कई बार अगर आपका एटीएम एक्सपायर हो जाए तो आपको नया एटीएम ऑर्डर करना है उसके लिए आपको बार-बार ब्रांच में जाना पड़ता है तो अगर आपकी ब्रांच दूर होगी तो आपके लिए जाना मुश्किल होगा और आपके लिए महंगा भी पड़ेगा इसलिए कई लोग अपने खाते को बंद करवाना चाहते
  • बैंको के भिन्न-भिन्न चार्ज:- कोई भी बैंक हो उसमें जितने भी कर्मचारी वगैरह काम करते हैं उनकी सैलरी बैंक चलाने में जितना खर्च वह सभी उसे बैंक में खाता खोलने वाले खाता धारकों से ही वसूल किए जाते हैं भले ही आपको बैंक बोल कि यह फ्री खाता है यह जीरो बैलेंस है इसमें आपका एक पैसा भी नहीं कटेगा लेकिन वह समय दर समय कभी एटीएम का चार्ज कभी एसएमएस का चार्ज कभी सालाना खाता मेंटेन रखने का ऐसे बहुत सारे चार्ज होते हैं जिसे खाताधारक परेशान हो जाता है इसके चलते भी बहुत सारे लोग अपने अकाउंट को बंद करवाना चाहते हैं।
  • बैंक बैलेंस मेंटेन नही रखना:– अगर आपके पास में एक से ज्यादा अकाउंट है तो उसमें मिनिमम बैलेंस मेंटेन रखना आपके लिए बस की बात नहीं है आजकल यूपीआई का जमाना है भूल वंश हम कभी कबार किसी खाते से मिनिमम बैलेंस से ज्यादा पैसे निकाल लेते हैं या फिर किसी के पास में भेज देते हैं तो फिर हमें एक बड़ी पेनल्टी का सामना करना पड़ता है जो किसी भी व्यक्ति के लिए नाग्वार है। क्योंकि एक आम आदमी मुश्किल से अपने अकाउंट में दो-तीन हजार ₹10000 रखते हैं उनमें कभी ₹500 की पेनल्टी लग जाए तो उनका तो हो गया काम तमाम इसलिए जिनका कोई बिजनेस नहीं है जो एक मेहनत मजदूरी करके अपना पेट पालते हैं उनके लिए एक से ज्यादा खाता रखने का कोई फायदा नहीं है।
  • जबरदस्ती स्कीम देना :- किसी भी बैंक में अक्सर होता है जिन के कस्टमर से बार-बार कॉल आता है कि आप यह सुविधा ले लीजिए आप यह इंश्योरेंस ले लीजिए क्रेडिट कार्ड ले लीजिए आपको बहुत फायदा होगा और एक अनजान व्यक्ति इनसे परिचित होता नहीं है और वह ऐसी सेवाएं ले लेता है लालच में फिर उनके लिए महंगी पड़ती है जिसके चलते व्यक्ति तंग आ जाता है और अपने अकाउंट्स को बंद करवाना चाहता है।
  • अपने पंसद की बैंक ना होना :– अलग-अलग लोगों के लिए बैंक के अलग-अलग पसंद होती है। किसी को कौन सा बैंक पसंद आता किसी को कौन सा बैक पसंद आता है अलग-अलग पसंद होती है तो अगर आपने एचडीएफसी में अपना खाता खुलवा लिया है किसी भी कारणवश और आपको यह बैंक पसंद नहीं है और आप उसको बंद करवाना चाहते हैं यह भी आपका एक कारण हो सकता है।
  • बैैंक ब्रांच के कर्मचारियो का व्यवहार:– किसी भी खाताधारक के लिए बैंक से ज्यादा उसकी बैंक ब्रांच मायने रखती है वह जब भी अपनी ब्रांच में जाता है तो अगर किसी काम के लिए उसे 10 बार चक्कर कटवाए जाएगा तो उसकी नाराजगी लाजमी है और कहीं बैंक मैंने देख भी है ब्रांच जा एक आम खाताधारक को कुछ समझा ही नहीं जाता है अगर कोई व्यक्ति ₹5000 निकालने के लिए आया है तो उसको सीधा नीचे भेजा जाएगा बैंक से बाहर कि आप मिनी बैंक में निकल वालो पैसा कहीं और निकालो क्योंकि छोटे खाताधारको का कहीं बैंकों में कोई मायने नहीं है इसलिए बहुत सारे आम खाताधारक बैंक ब्रांच के कर्मचारी के व्यवहार से असंतुष्ट रहते हैं जिसके चलते वह अपना अकाउंट बंद करवाना चाहते हैं।
  • गलती से खाता खुलना :- आजकल जमाना ऑनलाइन का है हर बैंक का खाता आप ऑनलाइन घर बैठे खोल सकते हैं जिसमें उनके App दिए हुए आप ऐप के जरिए भी खोल सकते हैं ऑनलाइन खोल सकते हैं वेबसाइट के जरिए तो बहुत सारे युवा ट्राई करते रहते हैं वह सोचते हैं कि ऐसे कैसे खाता खुल जाएगा लेकिन आजकल आपको पता है आधार कार्ड से ऑटोमेटिक खाताधारक की डिटेल उठा ली जाती है और अगर आप एक दो बार क्लिक करेंगे जानकारी डालकर तो आपका अकाउंट ओपन हो जाएगा आपको पता भी नहीं चलेगा और फिर कहीं बार सरकारी पेमेंट जो आपने खाता दिया था उसमें ना आकर आपको पता ही नहीं है उसे खाते में चला जाता है फिर खाताधारक को पता चलता है कि मेरा वहां भी खाता है तब उसको बंद करवाने की नौबत आती है।
  • बैहतर सुविधा ना मिलना :- एचडीएफसी बैंक सबसे बेहतर बैंक है इसका सर्वर भी सबसे बढ़िया रहता है मुझे 10 साल हो गए एचडीएफसी के खाते को यूज लेते हैं कोई भी परेशानी नहीं है कभी भी बहुत बार मैंने देखा है कि स्टेट बैंक आरएमजीबी बैंक उनके सर्वर डाउन रहते हैं लेकिन एचडीएफसी का सर्वर बहुत कम डाउन रहता है लेकिन फिर भी बहुत सारे ग्राहक संतुष्ट नहीं होते हैं उनको अलग-अलग सुविधा चाहिए तो वह अपनी सुविधा के अकॉर्डिंग किसी भी बैंक में अकाउंट खुलवाते हैं तो आपको भी अगर एचडीएफसी में जो आप सारे वह सुविधा नहीं मिल रही है तो आप जरूर इसको बंद करवा सकते हैं यह आपकी मर्जी है पूर्ण तरीके से हमारा काम है बताने का।

HDFC Bank Ka Khata Kaise Band Kare || एचडीएफसी बैंक का खाता कैसे बंद करें

एचडीएफसी में खाता बंद क्यों करवाना चाहते हैं इसके कारण तो हमने जान लिए हैं आपका कोई भी कारण हो सकता है आप बगैर कारण भी अपना अकाउंट बंद करवा सकते हैं यह आपकी मर्जी है तो कारण हमने जान लिया अब हम आपको नीचे बताने वाले हैं।

कि किस तरह आप अपने खाते को बंद कर सकते हैं सबसे पहली बात बहुत सारे यूट्यूब पर आपको वीडियो मिल जाएंगे गूगल पर आर्टिकल मिल जाएंगे जिनमें आपको बताया गया कि घर बैठे खाता बंद करें इस ऐप से बंद करें ऐसा कोई जरिया नहीं है किसी भी बैंक में अगर आपको खाता बंद करवाना है तो आपको अपनी बैंक ब्रांच में जाना ही पड़ेगा यह बातें मानी घर बैठे आप मनी ट्रांसफर कर सकते हैं बहुत सारे काम कर सकते हैं चेक बुक आर्डर कर सकते हैं एटीएम मंगवा सकते हैं।

लेकिन खाता घर बैठे बंद नहीं हो सकता इसके लिए आपको अपनी एचडीएफसी बैंक ब्रांच में जाना ही पड़ेगा तभी आपका खाता बंद होगा और आगे हम आपको इसमें क्या कार्रवाई होने वाली है उसको हम शेयर करने वाले तो चलिए शुरू करते हैं।

HDFC Account बंद करने के लिए दस्तावेज || Documents to close HDFC account

  1. आधार कार्ड :-फोटो काॅफी
  2. पैन कार्ड :- फोटो काॅफी
  3. बैंक डायरी(Orginal) जमा होगी।
  4. ATM अगर है तो जमा होगा
  5. फोटो
  6. मोबाइल नम्बर
  7. HDFC Account Closure Form

HDFC Khata Band करने के लिए चार्ज

कहीं बैंक खाता बंद करने के लिए कोई चार्ज नहीं लेती है लेकिन HDFC बैंक में खाता बंद करने का कुछ चार्ज लिया जाता है । जैसे आज आपने अपना अकाउंट खुलवाया और आप 14 दिन के अंदर अंदर बोले तो दो हफ़्ते के अंदर अंदर अपना अकाउंट बंद करवाते हैं तो आप से कोई भी चार्ज नहीं लिया जाएगा।

लेकिन अगर आप 15 दिन अपना अकाउंट बंद करवाना चाहते हैं 14 दिन के बाद तो आपसे ₹500 चार्ज लिया जाएगा अगर आप अपने खाते को एक साल के बाद में बंद करवाना चाहते हैं तो आपसे कोई भी चार्ज नहीं लिया जाएगा इसलिए आप अपना अकाउंट खुलवा रहे हैं एचडीएफसी में तो सोच समझ कर खुलवाएं ऐसा नहीं है कि आज खुलवाया और कल मेरे को बंद करवाना है ऐसा कुछ नहीं गलती से अगर खुल भी गया तो आप ऊपर जो नियम बताएंगे उसके अकॉर्डिंग बंद करवा सकते हैं 1 साल के बाद में आपसे कोई चार नहीं लिया जाएगा बंद करवाने का।

तो यह सारी बातें आपको समझ आ गई होगी अब आपको बैंक में जाना है अपने ब्रांच में और वहां पर एक फॉर्म भरना पड़ेगा जो चार पेज का आता है जिसे हम लिंक भी आपको दे रहे हैं यहां से आप डायरेक्ट इसको डाउनलोड भी कर सकते हैं और प्रिंट करवा कर ले जा सकते हैं वैसे आपको बैंक में यह फॉर्म मिल जाएगा इसको कैसे भरना है मोटा-मोटी हम आपको इसकी जानकारी दे देते हैं। फॉर्म यहाँ से डाउनलोड करें :- FORM PDF

HDFC Account Closure Form Kaise Bhare || एचडीएफसी खाता बंद करवाने वाला फाॅर्म कैसे भरें

  1. सबसे पहले आपको फॉर्म के उपर उस दिन की दिनांक लिखनी है जिस दिन आप यह फाॅर्म भर रहे है।
  2. इसके निचे अपना नाम लिखे पूरा जैसा आपका बैंक खाते में है।
  3. इसके निचे आपको अपने Account की Category को टिक करना है की आपका कौनसा खाता है Saving है या Current यहां फीर LOAN है जो भी है आप टिक करें। अगर आपके पास Credit Card है तो उसको भी टिक करें
  4. फीर निचे खाता संख्या लिखनी है ।
  5. इसके बाद आपके सामने Pay the Proceed By ऐसा लिखा Option आयेगा तो आपके खाते में पैसा जो आपने नही निकाला है तो इसको भरना मेरा कहना है अगर आपके पाल।स ATM है तो आप पहले पैसा निकालो खाते को खाली करो और बाद में फाॅर्म भरो अगर पैसा नही निकाल पाये हो तो भी चिन्ता करने की कोई जरूरत नही है। आपको Cash लेना बैंक से तो पहला Option Cash Only पर टिक करें। Check लेना है दूसरे को टिक करें अगर अपने किसी दूसरे HDFC खाते में डालना है तो तीसरे Option Credit to HDFC Account पर क्लिक करे या फीर आपको अपने कीसी अन्य बैंक में पैसा ट्रांसफर करना है तो निचे उस खाते की पूरी जानकारी डाल दे।
  6. निचे आपको Ceqck Book और ATM अगर आपने लिया है तो उससे संबंधित जानकारी डालनी होगी
  7. अब निचे आपको फॉर्म में खाता बंद करने के 19 कारण दिए हुवे होगें जिनमें जिसमें आपको वो कारण चयन करना जिसके चलते आप यह खाता बंद करना चाहते ।
  8. अब आप पहुच जाओगे दूसरे पेज पर जिसमें आपको कुछ भी नही भरना है।
  9. सीधा आपको आना है तीसरे पैज पर जहा पर आपको सबसे उपर Option मिलेगा Credit Card का अगर आपके पास है तो इसमें Card Number भरे
  10. अब आपको सबसे निचे फाॅर्म के अपने हस्ताक्षर करने है।

लो आपका यह फाॅर्म पूरी तरिके भरा जा चूका है। अब इस फार्म के साथ-साथ आपको एक एप्लीकेशन लिखनी होगी ब्रांच मैनेजर के नाम से वह भी इस फार्म के साथ में आपको अटैच करनी है इसी के साथ में आपको आधार कार्ड की कॉपी पैन कार्ड की कॉपी बैंक डायरी ओरिजिनल और अगर आपको डेबिट कार्ड मिला हुआ है तो वह जमा करवाना क्रेडिट कार्ड है तो वह भी जमा करवाना है तो हम आपको एप्लीकेशन कैसे लिखते हैं वह भी इसके साथ में बता देते हैं ताकि आपको कोई भी परेशानी का सामना न करना पड़े।

HDFC Bank Khate Ko Band Karne Ke Liye Application in Hindi || एचडीएफसी बैंक खाते को बंद करने के लिए एप्लीकेशन

सेवामें,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
महोदय एचडीएफसी बैंक शाखा
जयपुर सीधी केम्फ सदर बाजार जयपुर

महोदय
आपसे सादर नम्र निवेदन है में मुकेश कुमार मेहरा आपके एचडीएफसी बैंक का खाताधारक हू। जिसका खाता संख्या ××××××××××× यह है। यह है की आपकी ब्रांच मेरे निवास स्थान से काफी दूर होना कारण मुझे ब्रांच में आने के लिए बहुत ही परेशानियो का सामना करना पङता है। अतः आपसे निवेदन है की मेरा खाता स्थायी रुप से बंद करने का कष्ट करें में आपका बहुत-बहुत आभारी रहूगा।
हस्ताक्षर

दिनांक:-

खाताधारक का नाम :- मुकेश कुमार मेहरा
खाता संख्या:- ××××××××××
मोबाइल नम्बर:- ×××××××××
पता:- xyz utb lom xyz xyz

HDFC Bank Ka Khata Kaise Band Kare || एचडीएफसी बैंक का खाता कैसे बंद करें

जो भी दस्तावेजी प्रक्रिया है उसको हम कंप्लीट कर चुके हैं उसके बारे में पूरी जानकारी मैं आपके ऊपर बता दी है अब आपको इस एप्लीकेशन के साथ में ऊपर जो हमने चार पेज का फॉर्म भरना बताया था उसको इसके साथ आधार कार्ड पैन कार्ड बैंक डायरी डेबिट कार्ड यह सब बैंक अधिकारी के पास में जमा करवाना है आपको आधार कार्ड पैन कार्ड और बैंक डायरी की फोटो कॉपी पर अपना सिग्नेचर करना है और यह सब जमा करवा देना है।

जमा करवाने के बाद में आपका खाता स्थाई रूप से बंद कर दिया जाएगा और आपके खाते में जो भी पैसा है अगर बकाया तो वह आपको कैसे के रूप में दे दिया जाएगा आपका अकाउंट पूरा जीरो करके ही बंद किया जाएगा दोस्तों इस तरह आप एचडीएफसी बैंक का खाता बंद कर सकते हैं

निष्कर्ष (Concoction)

आज के इस महत्वपूर्ण आर्टिकल में हमने आपको बताया HDFC Bank Ka Khata Kaise Band Kare एचडीएफसी बैंक का खाता कैसे बंद करें जिसमें हमने आपको HDFC Bank Khate Ko Band Karne Ke Liye Kya Documents चाहिए ,इसके साथ ही HDFC Bank Khate Ko Band karne Ke Liye Application इन सभी जानकारी से रूबरू करवाया।

हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी अगर आपको बेहतर लगी हो तो कमेंट बॉक्स में अपनी राय बताना ना भूले साथी आपको बैंकिंग से संबंधित कोई और जानकारी चाहिए वह भी हमें जरूर बताएं

Leave a Comment