Bank Me Jakar Statement Kaise Nikale || बैंक में जाकर स्टेटमेन्ट कैसे निकाले

आपका किसी भी बैंक में खाता है और आपको Bank Statement की जरूरत पङ गई है आप Online Bank Statement नही निकालना जानते है जिसके चलते जानना चाहते है Bank Me Jakar Statement Kaise Nikale PDF के बारें में तो आप बिल्कुल सही पोस्ट को पढ रहे है । हम आपको आज विस्तारपूर्वक जानकारी देने वाले है की आप बैंक में जाकर स्टेटमेट कैसे निकाले ।

भले ही जमाना आंनलाइन का हो पर एक बहुत बड़ी आबादी अनपढ़ और आंनलाइन चीजों पर कम विश्वास के चलते आज भी बैंक का कोई भी काम हो वो बैंक में जाकर ही करवाना पसंद करते है। लगभग सभी बैक आजकल Online Statement निकालने की सुविधा देती है पर लोग इससे अनजान है । पर आपको इस पर मलाल करने की कोई जरूरत नही है हम आपको Bank Me Jakar Kaise Bank Statement Nikala जाता है इससे पूर्ण तरिके से आपको वाकिफ करवाने वाले है साथ ही बताने वाले है की इसमें आपको क्या क्या डाॅकोमेट चाहिये कैसे ऐप्लीकेशन लिखे ।

बैंक स्टेटमेंट क्या है? Bank Statement Kya Hai

यह आपके बैंक का वो विवरण है जो आपके खाते के सभी लेनदेन का सम्पूर्ण विवरण देता है आपने किस महिने कितने रूपये जमा किए , कितने निकाले , कितने अन्य जगह Online खर्च किए सभी, कितना आपको ब्याज मिला है , कितने पैसे बैंक से कटे है चार्ज के वो सभी विवरण आपको बैंक स्टेटमेंट में मिलता है। इससे आप अपने बैंक खाते का आंकलन कर सकते हैं इस महीने में मेरे कितने रुपए का लेनदेन हुआ है कहीं मेरे अकाउंट से फालतू में पैसा तो नहीं कट रहा है कोई मेरे डेबिट कार्ड को अन्य आदमी यूज तो नहीं ले रहा है इतना मैं रिचार्ज कर रहा हूं अपने खाते से कितना पैसा में ऑनलाइन खर्च कर रहा हूं सब कुछ विवरण आपको बैंक स्टेटमेंट में मिल जाएगा इसे ही बैंक स्टेटमेंट कहते है।

Bank Statement Ke Fayde : बैक स्टेटमेट के फायदे

खाता धारकों को अपने लेनदेन पर नजर रखना उसमें कोई गलत तो नहीं हो रहा है उसकी जांच करने अपने खर्चे को देखकर उसे पूर्ण पङताल करके हर महीने होने वाले खर्च को कम करने के लिए भी लाभदायक है।

जैसे आपने देखा कि आप ऑनलाइन शॉपिंग ज्यादा करते हैं अपने एटीएम से पैसे निकालते हैं जिनको खर्च करते हैं जब आप अपना महीने का बैंक स्टेटमेंट निकलेंगे तो उसमें आपको पता चलेगा कि कितना पैसा मैं निकाल के खर्च कर दिया कितना ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर दिया जिससे आप अपने खर्चे पर पाबंदी लगा सकते हैं।

बैंक स्टेटमेंट से आप यह पता लगा सकते हैं कि आपके अनुसार आपके लेनदेन और जो बैंक में विवरण है वह सेम ही है कहीं कोई उसमें फर्क तो नहीं है आप हर महीने या साप्ताहिक स्टेटमेंट के जरिए यह भी जान सकते हैं और जो भी ऑनलाइन धोखाधड़ी है कोई फ्रॉड है उसकी भी जांच आपको अपने खाते में विवरण से पता चल सकती है कहीं मेरे साथ में कोई गलत तो नहीं हो रहा है कि मेरे पैसे ऐसे फालतू में तो नहीं कट रहे।

आप बैक स्टेटमेट के जरिये कोई बैंक द्वारा फालतू पोलीसी जिसका आपको पता नही या कोई बीमा है EMI उसकी जांच कर सकते है की कितना पैसा काटा जा रहा है।

Bank Statement की जरूरत और आवश्यकता

बैंक स्टेटमेंट की जरूरत हमें बहुत जगह पड़ती है और यह जरूरी भी आपके लिए कैसे जरूरी है आप जानिए इन पाॅइन्ट के जरिये ।

  • लोन लेने में सहायक:- आपने देखा होगा कई बार आप किसी बैंक से पर्सनल लोन लेते हैं तो आपसे अपनी बैंक का स्टेटमेंट मांगा जाता है उसके जरिए बैंक वाले यह जानना चाहते हैं कि आप हर महीने कितना लेनदेन कर रहे हैं आपकी मासिक आय कितनी है आप क्या बिजनेस करते हैं उसके अकॉर्डिंग आपका लोन अप्रूव किया जाता है।
  • व्यापार में सहायक: आजकल आपको छोटी दुकान से लेकर बड़े मॉल में यूपीआई स्कनर जरूर मिलेगा जिसके जरिए हर दुकानदार ऑनलाइन पेमेंट लेने की भी सुविधा ग्राहकों को देता है कहीं बार आपको ऐसा लगता है कि उसे वक्त उसे आदमी ने पेमेंट किया है कि नहीं या इस महीने में कितना पेमेंट ऑनलाइन आया है उसको आप बैंक स्टेटमेंट के जरिए आराम से जान सकते हैं कि इस महीने कितनी खरीदारी हुई है कितना पेमेंट रोकड़ में आया है कितना खाते में भेजा गया है यह सब कुछ आप जान सकते हैं।
  • धोखाधङी से बचाव :- आपको पता है आजकल जितना Technically से फायदा हो रहा कुछ नुकसान भी हो रहा लोग ऐसे -ऐसे फ्रोड कर रहे की आपको पता ही नहीं चलता की कब पैसे खाते से कट गये है अगर आपके पास बैंक स्टेटमेंट हो तो आप आसानी से अपने खाते की सभी लेनदेन को चैक कर सकते है।
  1. बैंक में लगने वाले चार्जस की जानकारी:- Bank विभिन्न लेन-देन पर एक निश्चित Amount चार्ज करते है जिसके बारे आपको जानकारी नही होती है। उदाहरण के लिए कुछ बैंक फिज़िकल Account Details , Duplicate Passbook , एनुअल डेबिट कार्ड आदी पर कुछ पैसे काटे जाते है । अगर बैंक बिना वजह आपके खाते से पैसा काट रहे तो इसकी जानकारी आपको Bank Statement के जरिये आप छोटे से छोटा लेन देन देख सकते बिना वजह काटे चार्जेज को आप हटवा सकते हैं
  • निवेश करने में मदद:– बैंक स्टेटमेंट के जरिए आप अपने खाते में पड़े पेश हूं का पता लगा सकते हैं और हर महीने कितने पैसे आपके खाते में ऐसे ही पड़े रहते हैं उसकी भी जानकारी ले सकते हैं जिसके जरिए आप अपने पैसे को बैंक से उठाकर कहीं अन्य जगह निवेश कर सकते हैं जहां पर आपको अधिक ब्याज मिले

Bank Me Jakar Statement Kaise Nikale PDF – बैंक में जाकर स्टेटमेट कैसे निकाले

आप किसी भी बैंक का स्टेटमेट बैंक में जाकर निकाल सकते है आपको कुछ ही Documents की जरूरत पङेगी जो हम आपको निचे बताने वाले है। बैंक में जाकर एक छोटा प्रोसेस Follow करना है।

इसके लिए क्या दस्तावेज चाहिए

  1. बैक डायरी
  2. एक एपलिकेशन अगर बैंक वाले मांगे तो

बस यह दो ही दस्तावेज आपको चाहिए । लगभग बैंको में आपको बिना एपलिकेशन दिए भी Statement निकाल कर दे दिया जाता है। आपसे वो सिर्फ खाता नम्बर मांगने वाले है।

  1. आपको सबसे पहले आपका जिस भी बैंक में खाता हो वहां चले जाना है।
  2. वहाँ पर बैंक अधिकारी को Bank Statement के लिए बोलना है।
  3. अब वो आपसे कारण पुछ सकता है आपको बता देना है
  4. अब आपसे वो खाता नम्बर या बैंक डायरी मांगेगा ।
  5. आपको पुछा जायेगा की आपको कितने महिने का बैंक स्टेटमेंट चाहिए।
  6. तो आपको बता देना है कितने महिने का चाहिए ।
  7. फिर वो अपने Computer System में आपका खाता संख्या डालकर Statement PDF को Download करके प्रिन्ट करके दे देगा।
  8. कही बैंको में अधिकारी बोलते है हमारे Printer आज खराब है आप कल आना है। तो आप उनको Bank Statement की PDF भी अपने मोबाइल में भिजवा सकते हे जिसे आप कही भी निकलवा सकते है।

तो दोस्तों इस तरह आप बैंक में जाकर बैंक का स्टेटमेंट निकलवा सकते हैं शायद आपका कौन सा भी बैंक हो हर बैंक यह सुविधा देता है कहीं बैंक वाले बोलते हैं की भाई आप ऑनलाइन निकाल लो नेट बैंकिंग के जरिये तो आप उनको बोल सकते हैं कि सर में अनपढ़ आदमी हूं नेट बैंकिंग वगैरा नहीं चलना नही आता है मेरे को आप यहीं से मेरे को स्टेटमेंट निकाल कर दे

Bank Statement Ke Liye Application Kaise Likhe – बैंक स्टेटमेंट के लिए एप्लिकेशन

हर बैंक में तो एप्लीकेशन नहीं मांगी जाती लेकिन कहीं बैंक वाले मांगते हैं कि अगर आपको स्टेटमेंट लेना है तो पहले आपको उसकी एप्लीकेशन देनी होगी बैंक को तो सिंपल तरीका एप्लीकेशन का हम आपको नीचे बता रहे हैं चाहे आपका किसी भी बैंक में खाता हो आप इस तरीके से एप्लीकेशन लिख सकते है चलिए जानते हैं कैसे लिखे एप्लीकेशन।

सेवामें
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय ( यहाँ बैक का नाम लिखे ) (बैक एड्रेस डाले)

विषय:– अपने (बैंक का नाम)खाते का बैच विवरण पाने हेतू

महोदय
आपसे सादर नम्र निवेदन है की में (अपना नाम लिखे ) आपके बैंक (बैक का नाम लिखे) खाताधारक हू जिसका खाता संख्या (खाता नम्बर लिखे ) है। यह है की में अपने एक साल के बैंक विवरण को जानकर अपने खाता के लेनदेन का वार्षिक आंकलन करना चाहता हूं जिसके चलते मुझे अपने खाता का एक साल का बैंक स्टेटमेंट चाहिए ।

अत: आपसे निवेदन है की आप मेरे इस खाते (खाता नम्बर लिखे) का एक वर्ष का बैंक स्टेटमेंट निकाल कर देने की कृपा करें में आपका बहुत आभारी रहूँगा ।

हस्ताक्षर

दिनांक……………………….

खाता धारक का नाम (अपना नाम लिखे)
खाता संख्या:-(अपना अकाउंट नम्बर लिखे)
पता:- (अपना एड्रेस डाले )
मोबाइल नम्बर:- (यहाँ पर अपना मोबाइल नम्बर लिखे)

निष्कर्ष(Conclusion)
आज के इस छोटे से आर्टिकल में हमने आपको बताया Bank Me Jakar Statement Kaise Nikale जिसमें हमने आपको Bank Statement Kya Hai इसके क्या फायदे है व उसकी आवश्यकता के बारे में आपको विस्तार से बताया है फीर उस प्रकिया से भी अवगत करवाया जिसके जरिये आप किसी भी बैंक में जाकर बैंक स्टेटमेंट निकलवा सकते है हम उम्मीद करते है की आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी अगर उपयोगी लगी हो तो काॅमेन्ट बाॅक्स में अपनी राय देना ना भुले और आपको Banking से सम्बंधित कोई और जानकारी चाहिए वो भी हमें जरूर बताएं ।

Leave a Comment