घर बैठे एटीएम कैसे मंगवाए || Ghar Baithe ATM Card Kaise Mangaye

एटीएम कार्ड आज Cash Withdrawal का प्रमुख जरिया है ऐसे में आपका भी अगर बैंक खाता है और आप जानना चाहते है घर बैठे एटीएम कैसे मंगवाए तो आप बिल्कुल सही जगह पहुचे हो हम आपको इस लेख में विस्तारपूर्वक बताने वाले है की Ghar Baithe ATM Card Kaise Mangaye

ATM Card आज की तारिख में सबको चाहिए क्योकी इससे Cash Withdrawal और UPI कनेक्ट में आसानी होती है। पर लोगो को लगता है की एटीएम कार्ड बनना मुश्किल है पर ऐसी बात नही है कई लोगो को पहली बार तो एटीएम जब खाता खोल जाता है तब एटीएम Account के साथ मिल जाता है पर वो Expiry होने के बाद वापिस जब ATM Card आपके घर ना आये तो आप घर बैठे एटीएम कार्ड Apply कर सकते है बङी आसानी से.

एटीएम कार्ड की उपयोगिता

आज जिनके पास एटीएम कार्ड है वो शायद ही बैक में जाकर पैसा निकालता हो या जमा करता हो क्योकी आजकल तो ATM से पैसा जमा भी करवा सकते है। आप चाहे Online Payment कर रहे हो या फीर कोई फीस भरते हो खाते को युपीआई से कनेक्ट करना हो हर किसी हमें में Debit Card की जरूरत पङती है इसकी क्या-क्या उपयोगिता है यह हम निचे जानते है।

  • पैसा निकालने में आसानी:– आप देश के किसी भी कोने में रहते हो अगर आपके पास डेबिट कार्ड है तो आप कही भी पैसे निकाल सकते है। यह फायदा है इसका नही तो आप ब्रांच में कब-कब जायेंगें वैसे आजकल आप आधार कार्ड से भी कही से भी पैसा निकाल सकते है।
  • कही भी पैसा जमा :- आपको अगर Cash Deposit करवाना है और आपके पास Debit Card है तो आप कही से भी CDM मशीन के जरिये पैसे जमा करवा सकते है।
  • कही से भी Online Transaction:– आप एटीएम से कही से भी आंनलाइन Transaction कर सकते है। बात चाहे Mobile Recharge की हो या फीर कोई Education Fee जमा करवाने की कही से भी इसके जरिये Transaction कर सकते है।
  • समान खरिद सकते है :- आप Debit Card से कही से भी समान Purchase कर सकते है आजकल हर Shopping Center और Molls में स्वीप मशीने लगी होता है जहाँ से आप Direct Payment चर सकते है। साथ ही Online Shopping भी कर सकते है।
  • UPI ID बना सकते है:– युपीआई आईडी का आजकल हर कोई दीवाना है इससे बहुुत ही फास्ट बङी ही आसानी से कही पर भी पैसा भेज सकते है कोई भी बिल का Payment कर सकते है। इसका इण्डिया मे बहुत चलने है। आजकल तो RuPay Cardit के जरिये आप क्रेडिट कार्ड को भी लिंक करवा सकते है।

घर बैठे एटीएम कैसे मंगवाए || Ghar Baithe ATM Card Kaise Mangaye

मोबाइल से एटीएम बनाने के लिए क्या क्या चाहिए

  • Net Banking:- आपको अगर घर बैठे एटीएम बनाना है तो इसके लिए उस बैंक का नेट बैंकिग होना जरूरी है।
  • Android Mobile:– आपके पास एक एन्ड्रोएड मोबाइल होना चाहिए तभी आप मोबाइल से एटीएम बना सकते है।
  • Internet Connection:– बिना इन्टरनेट आप इसमें कुछ नही कर सकते है। इसलिए यह होना जरूरी है ।

अब आप निचे दिए गए स्टेप को फोलो करें

स्टेप:-1सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के Internet Browser में जाना है और Google पर सर्च करना है SBI Net Banking तो सबसे पहले लिंक दिखाई दे आपको उस पर Click कर लेना है।

स्टेप:-2अब आप एसबीआई नेट बैंकिग के Homepage पर पहुच जाओगे जहां आपको Continue To Login पर Click करना है।

स्टेप:-3》अब आपको Username और Password डालकर Net Banking में Login कर लेना है।

sbi-net-banking-se-cheque-book-request

स्टेप:-4लाॅगीन होने के बाद आप इसके Homepage पर पहुँच जाओगे जहां पर बायीं साइड में उपर तीन लाइन दिखाई देगी आपको उस पर क्लिक करना है।

स्टेप:-5यहाँ पर छ नम्बर पर E-Services का Option नजर आयेगा आपको उस Option क्लिक करना है।

net-banking-se-naya-atm-kaise-chalu-kaise-kare
Mobile se naya atm kaise banaye

स्टेप:-6》अब आपके सामने एक New Window खुलेगा यहाँ पर फिर से 4-5 आॅप्शन दिखाई देगें उसमें आपको सबसे पहले आप्शन Debit Card Services पर क्लिक करना है ।

net-banking-se-naya-atm-kaise-chalu-kaise-kare
online new atm kaise banaye

स्टेप:-7अब फीर से नये पेज पर आपको भेजा जायेगा तो यहाँ ATM cum Debit Card पर क्लिक करना है ।

net-banking-se-naya-atm-kaise-chalu-kaise-kare

स्टेप:-8अब आपके सामने फीर से आपको काफी आॅप्शन दिखाई देगें आपको पांच नम्बर पर Request/Track Debit Card पर क्लिक करना है ।

ghar-baithe-atm-card-kaise-mangaye
ghar baithe atm card kaise mangaye

स्टेप:-9अब आपको अपने खाता नम्बर को सलेक्ट करना है। और निचे Card Category में Debit Card को सलेक्ट करना है ।

स्टेप:-10》कार्ड को सलेक्ट करने पर आपके सामने डेबिट कार्ड के अलग-अलग नाम से Option दिखाई देगें जो इस प्रकार होगें

  1. SBI Pay Pass international Debit Card (Master Card)
  2. SBI PayWave international Debit Card (Visa)
  3. SBI Global NCMC Card(RuPay)
  4. SBI IOCL Global Contactless Card(MasterCard)
  5. SBI IOCL Global Contactless Card(visa)
  6. SBI IOCL Global Contactless Card (RuPay)
    इसमें आपको जो अच्छा लगे जो आपके लिए उपयोगी हो वो कार्ड सलेक्ट कर सकते है।

स्टेप :-11》आपको अगर Global बोले तो अपने देश से बाहर काम में नही लेना हे एटीएम तो आपको शुरूआती तीन Option में से चयन करना है।

स्टेप:-12Name On The Card में जो आपके नाम खाते में है वो ही English में डालना है। और निचे I accept के Box को टिक करके निचे Submit पर क्लिक कर देना है।

स्टेप:-13》इसके बाद आपको अपने खाता नम्बर, आपके कार्ड पर जो नाम अंकित होगा वो और Type of card जो आपने कार्ड चयन किया यह सभी दिखाई देगें इसी के साथ निचे खाते में जो लिंक Address है वो जिस पर आपका कार्ड भेजा आयेगा इन सभी को Confirm करके आपको निचे Submit पर Click करना है।

स्टेप:14अब Validate करने के लिए दो Option नजर आयेंगे जो इस प्रकार होगा

  1. Using Time Password(OTP)
  2. Using Profile Password
    इसमें आपका जो मन है वो Option चयन करें अगर आपको Net Banking का Profile Password याद है तो दो नम्बर आॅप्शन चयन करें नही तो एक नम्बर का चयन करें ।

स्टेप:-15अब एक नम्बर का चयन करने पर आपके बैंक में लिंक मोबाइल नम्बर पर एक ओटीपी आयेगा जिसको Enter OTP वाले काॅलम में डालकर Submit पर क्लिक करना है।

स्टेप:-16यह करते ही आपका प्रोसेस Successfully पूरा हो जायेगा और आपका एटीएम कार्ड आपके घर 6-7 दिनो में By Post पहुंच जायेगा आने के बाद एटीएम को चालू करना होगा तभी वो आपके लिए कारगर होगा

निष्कर्ष (Conclusion)

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया घर बैठे एटीएम कैसे मंगवाए जिसके तहत हमने आपको बताया की कैसे घर बैठे Net Banking Se ATM Card Kaise Banaye , Ghar Baithe ATM Card Kaise Mangaye के बारें जिसके सभी प्रसोस से आपको रूबरू करवाया है।

साथ इसके लिए क्या चाहिये और ATM Card कैसे आपके के लिए उपयोगी यह सभी पाॅइन्ट हमने विस्तारपूर्वक कवर किये फीर भी आपको समझने में कोई परेशानी हो तो हमें Comment Box में पुछ सकते है हम आपकी जरूर मदद करेंगे

साथ ही आपको Banking से सम्बंधित कोई और विषय को जानना हो तो हमें जरूर बतायें ।क्योकी आपका हर ओपनियन या सवाल हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

सामान्य प्रश्न (FAQ)

Q. घर बैठे एटीएम कैसे मंगवाए?
हमने जो आपको उपर तरिका बताया है उसके जरिये आप घर बैठे एटीएम कार्ड मंगवाए सकते है वो भी मोबाइल से 5 मिनट में आप एटीएम को आॅडर कर सकते है जानने के लिए हमारा उपर पुरा आर्टिकल पढे।

Q. डेबिट कार्ड आंनलाइन कैसे मंगाए?
आप बिल्कुल घर बैठे डेबिट कार्ड मंगवा सकते हैं वह भी मोबाइल से ऑनलाइन कैसे मंगवा सकते हैं इसके लिए आप हमारे ऊपर वाला पूरा आर्टिकल पड़े आपको विस्तारपुर में बताया गया है।

Q. अपने मोबाइल से एटीएम कार्ड कैसे अप्लाई करें?
जी हा आप मोबाइल से एटीएम कार्ड अप्लाई कर सकते हैं वह भी सिर्फ 5 मिनट में अगर आपको यह जानना है तो आप ऊपर हमारा पूरा आर्टिकल पड़े उसमें पूरी बातें समझाओ है की कैसे आप नेट बैंकिंग के जरिए ऑनलाइन एटीएम मंगवा सकते हैं

Q. एटीएम कार्ड कैसे खरीदे?
देखिए एटीएम कार्ड कोई वस्तु नहीं है जिसे आप खरीद सकते हैं इसको आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं और अपने घर पर मंगवा सकते हैं हम आपकी बात को समझ चुके हैं कि आप नया एटीएम कार्ड मंगवाना चाहते हैं इसके लिए आप हमारा ऊपर दिया गया पूरा आर्टिकल पड़े आपको पूरी बात समझ आ जाएगी कोई टेंशन नहीं है।

Q. एटीएम कार्ड कितने दिन में आता है?
आप एटीएम कार्ड जब आर्डर करते हैं उसे दिन से लगभग 7 दिनों के अंदर आपका एटीएम कार्ड बाई पोस्ट आपके घर पहुंचा दिया जाएगा अगर आपकी लोकेशन कोई रंग जगह पर है या फिर कल साइड जगह पर है तो कुछ और टाइम लग सकता है लास्ट 10 दिनों में आपका एटीएम आपके घर पहुंच जाएगा।

Q. क्या मुझे एक दिन में एटीएम कार्ड मिल सकता है?
देखिए आप जब ऑनलाइन इसको आर्डर करते हैं तो 1 दिन में तो नहीं मिलेगा कम से काम छेड़ सा दिन तो लगेंगे हां किसी बैंक में अगर एटीएम वहां दिया जाता है बैंक के अंदर आप वहां से एक दिन में एटीएम ला सकते हैं कहीं बैंक के है ऐसी जिसमें आपके हाथों-हाथ एटीएम दे दिया जाता है फॉर्म भरने के बाद में तो वहां आपको तुरंत एटीएम मिल सकता है बाकी आप ऑनलाइन करेंगे तो उसके लिए आपको थोड़ा टाइम तो लगेगा ।

Q. घर बैठे अपना एटीएम कार्ड कैसे बनाएं?
जी हां आप बिल्कुल घर बैठे एटीएम बना सकते हैं अपने मोबाइल से ऑनलाइन आप नेट बैंकिंग या उसे बैंक के अप के जरिए अपना एटीएम ऑर्डर कर सकते हैं आपको अगर जानना है कि नया एटीएम कार्ड कैसे बनाया जाता है तो आप ऊपर हमारे पूरे आर्टिकल को पड़े उसमें नए एटीएम कार्ड को बनाने का पूरा तरीका बताया गया है जिसमें आप घर बैठे बना सकते हैं।

Q. नया एटीएम बनाने के लिए क्या करना पङता है?
नया एटीएम कार्ड बनाने के लिए आप बैंक में जाकर बना सकते हैं या फिर आप ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं इसके लिए बस आपके पास में नेट बैंकिंग होना चाहिए और एक एंड्राइड मोबाइल जिसमें नेट कनेक्शन होना चाहिए तो आप बड़े आराम से बना सकते हैं जिसके लिए आप हमारा ऊपर दिया गया आर्टिकल पढ़ सकते जिसमें पूरी जानकारी दी गई है।

Q. मुझे दूसरा एटीएम कार्ड कैसे मिल सकता है?
दूसरा एटीएम कार्ड आपको तभी मिल सकता है जब आपका पहला एटीएम एक्सपायर हो चुका है या फिर वह खराब हो चुका है इसकी सूचना आपको बैंक को देनी पड़ेगी एक्सपायर होने पर तो आप घर बैठे एटीएम ऑर्डर कर सकते हैं लेकिन अगर वह खराब हो चुका है इसके लिए पहले वाले एटीएम को ब्लॉक करवा कर आप दूसरा एटीएम घर बैठे अप्लाई कर सकते हैं इसके लिए आप हमारा ऊपर दिया गया लेख पढे।

Q. एटीएम कार्ड बनवाने कितना खर्चा आता है।
इसमें अलग-अलग बैंकों के जरिए अलग-अलग चार्ज लिया जाता है कंफर्म नहीं है सारी बैंक के एक टाइप का साथ नहीं लेते अलग-अलग बैंक है डिफरेंट चार्ज लेती है।

Q. बिना बैंक जाए एटीएम कैसे बनाएं
ऊपर हमने लेख में जो तरीका बताया गया है उसमें आप बिना बैंक जाए एटीएम कार्ड बना सकते हैं इसके लिए आप पूरी जानकारी पढे।

Leave a Comment