आपका भी किसी बैंक में खाता है और जिसमें आप मोबाइल नम्बर बदलना चाहते है और जानना चाहते है Bank Me Mobile Number Change Application in Hindi तो आप आर्टिकल के अंतिम लाइन तक हमारे साथ बने रहिए।
आपका किसी भी बैंक में खाता है आप इस जानकारी को पढ़कर बङी आसानी से अपने खाते में मोबाइल नम्बर चेंज कर सकते है।
आपने जब खाता खुलवाया था उस वक्त जो मोबाइल नम्बर जुङवाये थे अगर वो बंद हो गये , मोबाइल नम्बर चालू है पर तो आपको नया नम्बर जुङवाना जरूरी है। क्योकी आपको पता आजकल खाते की हर सुचना मोबाइल पर आती है।
बैंक खाते में मोबाइल नम्बर बदलने की जरूरत:- Bank Me Mobile Number Change Application की जरूरत
- मोबाइल नम्बर गुम हो जाए तो :- आपका मोबाइल नंबर बैंक में लिंक था लेकिन जो मोबाइल नंबर बैंक से जुड़ा था वह कहीं गुम हो चुका है उसे स्थिति में आपके मोबाइल नंबर चेंज करने की जरूरत पड़ती है क्योंकि आपका मोबाइल किसी दूसरे को मिला है तो आपके खाते की जो गुप्त सूचना है जैसे Account Balance ,कितना पैसा आप निकाल रहे हैं सारी सूचनाओं उसे मोबाइल पर मिलती है जो आपकी सिक्योरिटी के लिए ठीक नहीं है
- मोबाइल नम्बर कोई दूसरा युज लेता हो :- आपने जब अपना खाता खुलवाया उसे वक्त जो मोबाइल नंबर आपने जुड़वाये थे वह आपके पास ही लेकिन अब वह सिम कार्ड कोई दूसरा यूज ले रहा है आपका घर का सदस्य भी क्यों ना हो उसे वक्त आप अपना खुद का नंबर जुड़वाना चाहगें और पुराने नंबर को चेंज करवाना चाहते हैं उसे स्थिति में आपके मोबाइल नंबर चेंज करने की नौबत आती है।
- मोबाइल नम्बर बंद होने पर :- आजकल आपको पता है किसी भी मोबाइल नंबर को चालू रखने के लिए उसे पर हर महीने रिचार्ज करवाना पड़ता है अब कई लोग क्या है ना दो सिम कार्ड यूज में लेते हैं और वह अपने मुख्य सिम में रिचार्ज करवाते नहीं है ज्यादा दिन अगर आप रिचार्ज नहीं करवाते हैं तो आपका सिम कार्ड स्थाई रूप से बंद हो जाता है उसके बाद में ना तो उसे पर बैंक की सूचना आती है ना कुछ और उसे स्थिति में आपके मोबाइल नंबर चेंज करने की जरूरत पड़ती है।
- मोबाइल पर SMS Alert नही आना:– जब आप अकाउंट खुलवाते हैं उसे वक्त अपने मोबाइल नंबर तो बैंक में दर्ज करवाया है लेकिन उसका एसएमएस अलर्ट आपने चालू नहीं करवाया है जिसके चलते आपके खाते की कोई भी सुचना आपके मोबाइल पर नहीं मिलती है उसे वक्त आप सोचते हैं कि हम क्यों ना मोबाइल नंबर चेंज करवा ले।
- Mobile Number किसी दूसरे के नाम हो :- आपने जब अकाउंट अपना खुलवाया किसी भी बैंक में उसे वक्त आपने ऐसे ही मोबाइल नंबर लगा दिए जो आपके पास में थे लेकिन वह सिम कार्ड किसी दूसरे के नाम था तो आप वो सिम कार्ड आप अपने नाम नहीं करवाना चाहते है फिर आपके पास में वह मोबाइल नंबर किस काम के जो आपका नाम ही नहीं है उसे वक्त आपके मोबाइल नंबर बदलने की नौबत आती है।
- एक से अधिक खातो में एक ही मोबाइल नम्बर होना :- जैसे आपके परिवार के तीन सदस्यों का किसी भी एक बैंक में अकाउंट है उन तीनों खातों में सेम मोबाइल नंबर है तो कई बार बैंक के द्वारा एतराज किया जाता है सिक्योरिटी और केवाईसी के इशू के चलते कि आप एक मोबाइल नंबर एक से अधिक खातों में नहीं रख सकते सेम बैंक में उसे वक्त आपके मोबाइल नंबर चेंज करने की जरूरत पड़ती है
बैंक खाते में मोबाइल नम्बर क्यु जरूरी है।
- सुचानाओ की प्राप्ति:– आपके खाते की जितनी भी सूचनाएं हैं चाहे आप पैसा निकाल रहे हो चाहे जमा करा रहे हो या अपने एटीएम कार्ड से ऑनलाइन पेमेंट कर रहे हो उसे वक्त उसकी सूचना और ओटीपी आपके लिंक मोबाइल नंबर पर ही आता है इसलिए मोबाइल नंबर आपके खाते से जुड़े होना बहुत जरूरी है।
- ATM Card से Payment में सहायक:– आपके बैंक खाते से जो आपको एटीएम कार्ड मिला है उससे अगर आप कोई ऑनलाइन पेमेंट करते हैं उसे वक्त वेरिफिकेशन के लिए आपके खाते से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी सेंड किया जाता है जिसमें आप कितना पैसा पे कर रहे हैं और साथ में वह ओटीपी आपको मैसेज में मिलता है इस ओटीपी को आप डालकर कोई ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं इसलिए एटीएम कार्ड से ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए आपके खाते से मोबाइल नंबर लिंक होना जरूरी।
- नया एटीएम चालू/एक्टिवेट करने हेतू:– आपको अपने खाते से नया एटीएम मिल चुका है जिसका पिन जनरेट करना चाहते हैं उसको चालू करना चाहते हैं लेकिन अगर आपके खाते से मोबाइल नंबर लिंक नहीं है या लिंक है तो आपके पास नही है तो फिर आपने नया एटीएम को चालू नहीं कर सकते है क्योंकि आजकल आपको पता है की एटीएम का पिन आपको बैंक में लिफाफे में नहीं दिया जाता है आजकल आपको एटीएम को एक्टिवेट करने के लिए एटीएम मशीन पर जाकर एक प्रक्रिया करना होता है या फिर मोबाइल बैंकिंग के जरिए आप चालू कर सकते हैं लेकिन दोनों ही माध्यम में आपके खाते से मोबाइल नंबर लिंक होना जरूरी है तभी आप ऐसा कर पाएंगे
- मोबाइल बैंकिग/ इन्टरनेट बैंकिग बनाने के लिए :- आजकल हर कोई अपने खाते का मोबाइल बैंकिंग इंटरनेट बैंकिंग चाहता है क्योंकि आप इंटरनेट बैंकिंग के जरिए पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं कोई भी बिल पेमेंट कर सकते है अपने खाते का स्टेटमेंट निकाल सकते हैं सब कुछ आप घर बैठे बैंकिंग का काम मोबाइल से कर सकते हैं इसलिए नेट बैंकिंग आजकल जरूरी है लेकिन अगर आपको नेट बैंकिंग एक्टीवेट करवाना है उसके लिए आपके खाते से मोबाइल नंबर लिंक होना बहुत जरूरी है अगर मोबाइल नंबर लिंक है लेकिन वह आपके पास में नहीं है तो भी आप मोबाइल बैंकिंग में Registration नहीं कर सकते है।
- बेलेंस चैक मिस्ड काॅल:– आजकल आप मिस्ड कॉल देकर अपने खाते का बैलेंस जान सकते हैं इसके लिए आपके पास में एंड्रॉयड मोबाइल होना जरूरी नहीं है अगर आपके पास में कीपैड मोबाइल है तो भी आप अपने मोबाइल से अपने खाते का बैलेंस मिनी स्टेटमेंट चेक कर सकते हैं उसके लिए हर बैंक का एक नंबर आता है उसे पर आपको मिस कॉल देना होता है अपने लिंक मोबाइल से और उसी वक्त आपके मोबाइल पर एक मैसेज आता है जिसमें वह सारी जानकारी होती है लेकिन उसके लिए आपके खाते से मोबाइल नंबर जुङा होना जरूरी है तभी आप ऐसा कर पाएंगे इसलिए आपके बैंक में मोबाइल नंबर लिंक होना बहुत जरूरी है।
- सेक्युरेटी कै लिए:- आजकल आपको पता है बैंकिंग फ्रॉड कितने हो रहे हैं लोग ऐसे ही कॉल करके ओटीपी वगैरा या अन्य जानकारी पूछ सकते इसी के साथ ही आप इंटरनेट पर अगर किसी गैर लिंक पर क्लिक करते है तो यह खतरा रहता है कि कहीं आपके बैंक से पैसा कट न जाए इसके लिए आपको अपने खाते की हर अपडेट आपके लिए जानना जरूरी है और यह तभी संभव है जब आपके खाते से मोबाइल नंबर लिंक है तभी आपको आपके खाते की हर अपडेट मिलेगी।
- खाते की गतिविधि पर नजर:– आजकल हर बैंक अपने अलग-अलग पॉलिसी लिए बैठी है और उनके कर्मचारियों पर दबाव है कि आप अपनी पॉलिसी को ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों में बांटे उनको सदस्य बनाए जैसे कोई बीमा है या फिर कोई अन्य योजना है इसके लिए आपके खाते से मोबाइल नंबर लिंक होना जरूरी है क्या पता बैंक वाले कब कौन सी पॉलिसी आपके अकाउंट से लिंक कर दे और आपके खाते से बेवजह पैसे कट जाए।
- आंनलाइन एटीएम और चैक बुक मंगवाना:- आज के वक्त में एक बहुत बड़ी आबादी जो अपने बैंक के लगभग किसी भी काम के लिए ब्रांच में नहीं जाती है क्योंकि वो नेट बैंकिंग के जरिए आप अपना नया एटीएम बना सकते हैं अगर आपको चेक बुक मंगवाना हो वह आप घर बैठे मंगवा सकते हैं लेकिन यह तभी संभव है जब आपके खाते से मोबाइल नंबर जुड़े हुए होंगे।
दोस्तों जो कारण हमने आपको उपर बताये है साथ में मोबाइल नंबर क्यों जरूरी है आपके खाते से जुङा होना सारी बातें हमने आपको उपर बता दी है तो आपके भी अगर ऐसी स्थिति है और आप ऐसे ही बैठे हैं कि पड़े हैं कोई बात नहीं मोबाइल नंबर ज्यादा जरूरी तो है नही दूसरे के पास में सुचना जा रही है तो उसे क्या हो सकता है कौनसा नुकसान है लेकिन यह ठीक नहीं है आपके लिए इसलिए आज ही अपने अकाउंट से मोबाइल नंबर लिंक करवाये मोबाइल नंबर कैसे चेंज करना है वह हम जानते हैं निचे स्टेप बाय स्टेप
Bank Me Mobile Number Change करने के लिए क्या क्या डाॅकोमेट चाहिए।
हम आपको नीचे वह सारे दस्तावेज बता रहे हैं जिसके जरिए आप अपने खाते में मोबाइल नंबर को बदल सकते हैं।
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैक पासबुक
- एप्लिकेशन
- आवेदन फाॅर्म
- मोबाइल नम्बर
- ई-मेल आइडी
- पासपोर्ट साइज फोटो
बैंक खाते में मोबाइल नम्बर कैसे बदले : Bank khate Me Mobile Number Kaise Change Kare
इसके लिए आपको अपने बैंक जाना होगा वहा पर जो हमनें उपर आपको Documents बताये उनके साथ आपको जाना है
- वहां पर सबसे पहले आपको आवेदन फाॅर्म भरना है
- जिसमें सबसे पहले दिनांक डाले ।
- अब अपने बैंक के ब्रांच का नाम लिखे ।
- फिर खाताधारक का नाम लिखना है।
- अब अपने खाता नम्बर डालना ।
- उसके बाद आपको निचें अलग-अलग Option मिलेगे जिसमें आपको मोबाइल नम्बर बदले वाले डिब्बे को टिक करना है ।
- उसके आगे मोबाइल नम्बर डालना है।
- निचे अपना नाम और Address डालना है।
- निचे अपने हस्ताक्षर करें जैसे आपके बैक खाते में है।
- अब आपको ऐप्लिकेशन लिखनी है। जो हम आपको निचे बता रहे कैसे लिखना है।
Bank Me Mobile Number Change Application in Hindi – मोबाइल नम्बर बदलने की हिन्दी में ऐप्लीकेशन लिखे
सेवा में
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय (बैक का नाम लिखे )
पता:- (ब्रांच का पता लिखे)
विषय:- बैंक खाते में मोबाइल नंबर बदलने हेतु
महोदय
आपसे सादर नम्र निवेदन है की में (अपना नाम लिखे ) आपके बैंक (बैंक और ब्रांच का नाम लिखे) का खाताधारक हूँ जिसका खाता संख्या (खाता नम्बर लिखे) है। यह है की मेंरे खाते में पहले जो मोबाइल नम्बर (जो पहले लिंक है वो मोबाइल नम्बर लिखे) यह है। यह मोबाइल नम्बर मेरे स्थायी रूप से बंद हो चूके है जिसके चलते मुझे खाते से सम्बंधित कोई भी सुचना नही मिलती है। इसलिए में मेरे खाते में नये मोबाइल नम्बर जुङवाना चाहते हूँ जो यह है (नये मोबाइल नम्बर लिखे)
अतः आपसे निवेदन है की मेरे खाते में मेरे नये मोबाइल नम्बर (नये मोबाइल नम्बर लिखे) जोङने की कृपा करें में आपका बहुत आभारी रहूँगा/रहूंगी ।
दिनांक:-…………………
हस्ताक्षर ………………..
खाता धारक का नाम:– (यहां खाता धारक का नाम लिखे)
खाता नम्बर लिखे:- (अपने अकाउंट नम्बर लिखे )
मोबाइल नम्बर:– (नये वाले मोबाइल नम्बर लिखे)
पता:- यहाँ अपना एड्रेस डाले)
ऐप्लीकेशन के लिए महत्वपूर्ण बाते
- ऐप्लीकेशन आपको सादे पेज पर लिखनी आप A4 साइट पेज का यूज ले सकते है।
- आपको ऐप्लिकेशन निले पैन से लिखनी है।
- आपके खाते से जो पुराने नम्बर लिंक है वो अगर याद नही है तो कोई जरूरी नही है की आप इसको ऐप्लीकेशन मे लिखे
- आपके मोबाइल नंबर अगर बंद हुवे है या फिर गूम हो गए आपका जो भी कारण है वो लिखे
Bank Me Mobile Number Change Application in English
To,
Mr. Branch Manager (Write the name of the bank)
Address:- (branch address written)
Subject:- To change mobile number in bank account
Sir
It is my humble request to you that I (write my name) am the account holder of your bank (write the name of the bank and branch) whose account number is (write the account number). This is the first mobile number in the account (write the mobile number which is linked first). This mobile number of mine has been permanently blocked due to which I do not get any information related to the account. Therefore, I want to add new mobile number to my account which is this (write new mobile number)
Therefore, you are requested to please add my new mobile number (write new mobile number) in my account, I will be very grateful to you.
Date:-…………………
Signature ………………..
Name of account holder:- (Enter the name of the account holder here)
Write account number:- (Write your account number)
Mobile Number:- (Write new mobile number)
Address:- (Enter your address here)
एटीएम पर जाकर बैंक खाते में मोबाइल नंबर कैसे बदले : ATM से बैंक में मोबाइल नंबर चेंज
- सबसे पहले ATM पर जाए और एटीएम कार्ड को मशीन के अन्दर डाले ।
- अब आपको भाषा चयन करने का Option आयेगा आप अपने अनुसार भाषा का चयन करें ।
- अब आपके सामने आठ आॅप्शन नजर आयेगें जिसमें आपको Registration पर क्लिक करना है ।
- अब आपको Please Enter Your Pin का आॅप्शन नजर आयेगा जिसमेअअं आपको अपने एटीएम का पिन डालना है और निचे Confirm पर क्लिक करना हैं
- अब आपके सामने पांच Option नजर आयेंगे आपको बायीं साइड में सबसे पहले नम्बर आॅप्शन Mobile No Registration पर क्लिक करना है ।
- अब आपके सामने New Registration और Change Mobile No. के दो Option दिखाई देगें जैसा निचे फोटो में दिख रहा है आपको Change Mobile No. पर क्लिक करना है ।
- अब Enter Your New Mobile Number का आॅप्शन मिलेंगे तो आपको वो मोबाइल नम्बर डालना है जो आप जोङना चाहते है उर Correct पर क्लिक करना है।
- Correct पर क्लिक करते ही आपको कुछ सेकण्ड Wait करना आपके ATM Screen पर एक Massage दिखाई देगा जिसमें लिखा मिलेगा
Please Send OTP and Reference No Reeeeived in SMS From old and as well as existing Mobile no. to the following Format और निचे आपको एक नम्बर दिखाई देगा ।
- आपके पूरा पुराने मोबाइल नम्बर जो पहले से लिंक है उस पर एक Reference Number और एक OTP आयेगा
- इस Reference Number को लिख कर आपके नये मोबाइल नम्बर आपने जो लिकं किया उससे एक मैसेज भेजना है Massage ऐसे भेजे Activate (Reference Number लिखे ) उर भेज दे जो आपको एटीएम स्कीन पर नम्बर मिला है उस पर।
- यह करने के बाद आपको 1-2 दिन Wait करना है अगर Number Change हो जाते है तो ठीक है नही तो बैक मेअअं जाकर पहले जो हमने Application वाला तरिका बताया उसको Follow करके अपने PNB Bank Me Mobile Number Change करें ।
आज के इस आर्टिकल में हमारा मुख्य बिंदु था bank me mobile number change application in hindi जिसमे हमने आपको बैंक में मोबाइल नंबर बदलने हेतु एप्लीकेशन हिन्दी और इंग्लिश दोनों में बताया साथ ही हमने आपको इसमें लगने वाले डॉक्यूमेंट और आवेदन फॉर्म कैसे भरे इन सबके बारे में बताया .
तो हम उम्मीद करते है की आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी अगर आपको उपयोगी लगी हो तो comment box में अपनी राय बताना न भूले
नमस्कार दोस्तों में धर्मराज परिहार Bankingkaisekare.com का Founder हू। Education की बात करे तो मेने PGDCA किया है मुझे Computer और internet में कम उम्र से ही काफी दिलचस्पी है । जिसके चलते मेने लोगो को Banking से समबन्धित जानकारी देने के लिए यह ब्लॉग बनाया है।
अगर आपको हमारी जानकारीयां अच्छी लगे तो लोगो में ज्यादा से शेयर करे। हमसे Social Media से जुङने के लिए निचे क्लिक करें।