Bank of Baroda Me Atm Apply Kaise Kare || बैंक आॅफ बङोदा में नया एटीएम कैसे बनाएं

अगर आपका बैंक ऑफ़ बड़ौदा में खाता है जिसमें आप नया एटीएम बनाना चाहते हैं और जानना चाहते हैं Bank of Baroda Me Atm Apply Kaise Kare तो इस लेख की अंतिम लाइन तक हमारे साथ बने रहे

हम आपको बड़े आसान शब्दों में विस्तार पूर्वक बताने वाले हैं की कैसे आप घर बैठे बैंक ऑफ़ बड़ौदा का एटीएम मंगवा सकते हैं।

आजकल आपको पता है सभी बैंक्स अपनी सेवाएं ऑनलाइन दे रहे है ताकि बैंकिंग काम का बोझ अधिकारियों पर कम रहें और Customer को Fast Services मिले Bank Of Baroda भी Online New ATM Apply की सेवा प्रदान करता है । वैसे हम आपको इस आर्टिकल में Online और Offline दोनो तरिको से रूबरू करवाने वाले है। आपको जो तरिका एटीएम कार्ड मंगवाने का अच्छा लगे वो आप Follow कर सकते है।

Bank of Baroda ATM Card Online Apply Highlights:-
आर्टिकल का नाम:-Bank Of Baroda Me Naya ATM Kaise Banaye
उदेश्य:-आंनलाइन बैंकिग जानकारी आप तक पहुंचाना
लाभार्थी:-समस्त बैक आॅफ बङोदा के खाताधारक
प्रोसेस:-Online और Offline दोनों
Offline Website:-https://www.bankofbaroda.in/





बैंक आॅफ बङोदा में एटीएम बनवाने के लिए कागजात

  • आधार कार्ड
  • बैक की डायरी
  • पैन कार्ड
  • बैक से लिंक मोबाइल नम्बर
  • एडैस का कागज :- जैसे पहचान पत्र या आधार कार्ड
  • Passport Size Photo
  • आपके हस्ताक्षर


जो हमने आपको ऊपर दस्तावेज बताए हैं उनकी जरूरत आपको आपको पड़ेग।

अब कहीं लोग बोलेंगे कि भाई पहचान पत्र जरूरी है क्या आपके पास में आधार कार्ड है तो पहचान पत्र की क्या जरूरत है एड्रेस प्रुप में वह भी काम आ सकता है ऐसा कोई इस्यु नहीं है

Bank Of Baroda ATM Card के फायदे

बैंक ऑफ़ बड़ौदा के एटीएम के अनेकों फायदे हैं जिसके जरिए जो काम आप एक दिन में कर पाएंगे वह काम आप 5 मिनट में एटीएम के जरिए कर सकते हैं ।

  • कही से भी पैसा निकाल सकते है: अगर आपके पास में एटीएम कार्ड है तो आप कहीं से भी पैसे निकाल सकते हैं कोई जरूरी नहीं है कि वहां एटीएम मशीन बैंक ऑफ बड़ौदा की कोई अन्य बैंक की मशीन है वहां से भी आप पैसे Withdrawal कर सकते हैं।
  • किसी भी वक्त पैसे निकाल सकते है:- अगर आपके पास में एटीएम नहीं है तो आपको बैंक की टाइमिंग पर निर्भर रहना पड़ेगा तो जब आपकी बैंक बंद हो जाएगी तो आप बिना एटीएम के पैसे कहीं से भी निकाल नहीं सकते वैसे आजकल Aeps का जमाना है आधार से भी पैसे निकाल सकते हैं लेकिन एटीएम इससे भी बेहतर माध्यम है जिसके जरिए आप आधी रात को भी पैसे विड्रोल कर सकते हैं कहीं से भी।
  • बैंक में पैसे जमा करवा सकते :– आजकल आपको पता है CDM मशीन के जरिए आप एटीएम कार्ड से अपने बैंक खाते में पैसे जमा भी कर सकते हैं तो कितना आसान है पहले जहां हम बैंक में घंटो लाइनों में लगना पड़ता था पैसे जमा करने के लिए वह काम 5 मिनट में एटीएम के जरिये कर सकते हैं।
  • Online Transaction :- आजकल आपको पता है आप कोई भी सर्विस ले लो कोई भी प्रोडक्ट Purchase कर लो पैसा तो लगभग ऑनलाइन ही जमा करवाना होता है चाहे एजुकेशन फीस हो चाहे बात ऑनलाइन सामान खरीदने की हो अगर आपके पास में एटीएम है तो आप आसानी से उसका पेमेंट कर सकते हैं।

Bank of Baroda Me Atm Apply Kaise Kare || बैंक आॅफ बङोदा में नया एटीएम कैसे बनाएं

इसके लिए हम आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप सारे प्वाइंटों से रूबरू करवाने वाले हैं तो सभी स्टेप्स को ध्यानपूर्वक पढे तभी आप बड़ी आसानी से घर बैठे BOB Bank का ATM मँगवा सकते है।

  • सबसे पहले Google में जाकर आपको सर्च करना है BOB Apply Debit Card तो आपको जो दो नम्बर लिंक जिसमें लिखा हुआ है। Apply Online For : bob World Debit आपको उस पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद इसका Online Apply Format आॅपन हो जायेगा जैसा निचे फोटो में दिख रहा है।
bank of baroda me atm apply kaise kare
इस फॉर्म को भरना हैं
  • इसमें सबसे पहले Name वाले काॅलम में अपना पूरा नाम लिखे।
  • फीर अपना मोबाइल नम्बर डाले जो बैंक में लिंक है।
  • अब निचे Email ID वाले काॅलम में अपनी Gamil ID डाले जिसे कही लोग Google ID भी कहते है लोकल भाषा में ।
  • अब Select State में आपका जो भी राज्य है उसका चयन करें ।
  • फीर Select City में अपने शहर का नाम डाले ।
  • अब आपको Select Branch का Option मिलेगा इसमें आपको वो बैंक ब्रांच सलेक्ट करनी है जहाँ आपका Account है।
  • अब अपने ऐरिया का पिन कोड डालना है।
  • इसके बाद आपको Select Debit Card में बहुत सारे अलग-अलग डेबिट कार्ड के नजर आयेंगे आप जिस भी प्रकार का एटीएम चाहते है उसको सलेक्ट करें ।
  • यह सब डालने के बाद आपको Caeptha Code डालकर Submit पर क्लिक कर देना है।
  • यह करते की आपके ATM Card की Request Online Submit हो जायेगी और आपको एक Reference ID भी मिलेगी जिसका आप ScreenShot ले सकते या कही लिख सकते है।
  • अब आपको Wait करना है अपके पास Bank Of Baroda से एक काॅल आयेगा जिसमें आपकी जानकारी Verify करने के लिए आपसे कुछ Details पुछी जायेगी अगर सब कुछ जानकारी सही है तो आपका Online Debit Card Apply Form बैंक द्वारा Approval कर दिया जायेगा और आपके Address पर 6-7 दिनो में By Post आपका एटीएम कार्ड भेज दिया जायेगा ।

Bob World App से ATM Kaise Apply Kare – बैक आॅफ बङौदा नेट बैंकिग से एटीएम बनाएं

  • सबसे पहले Google Play Store में जाकर Bob World App को Install कर लेना है। और उसमें Login हो जाना है अगर आपने Registration नही किया है इसमें तो पहले रजिस्टरट्रेशन कर ले।
bob world app se atm kaise apply kare
यह ऐप इनस्टॉल करें
  • Login होने के बाद आप इस App के Homepage पर पहुच जाओगे यहां पर आपको सबसे उपर पहले अपना खाता नजर आयेगा पर आपको सबसे निचे Card का आॅप्शन मिलेंगे आपको इस क्लिक करना है।
bob world app se atm kaise apply kare
cards पर क्लिक करें
  • Card पर क्लिक करने पर आपको Debit Card और Credit Card दो Option मिलेगें जिसमें आपको Debit Card का चयन कर लेना है।
  • अब इसके निचे आपको View Cards में सबसे उपर Apply for physical Debit Card का Option मिलेगा जिसके निचे Apply Now पर क्लिक करें ।
bob-world-app-se-atm-kaise-apply-kare
Apply for physical Debit Card पर क्लिक करें
  • अब आपको नये पेज पर ले जाया जायेगा जहां Select Account लिखा मिलेगा उस पर Click करगें तो आपका खाता दिखाई देगा आपको निचे DONE पर OK कर देना है।
  • अब खाते का चयने करते ही आपका नाम खाता नम्बर और आपने जो बैंक में अपना Address दिया है वो नजर आयेगा तो इसको अच्छे से चैक करके निचे Select card variant में अलग-अलग कार्डस मिलेंगे आप जो भी एटीएम कार्ड मंगवाना चाहते है उसका चयन करें अगर आपको इन एटीएम कार्ड को जानने में कोई परेशानी है तो आप Bank Of Baroda की Website पर जाकर सभी Cards की पूरी जानकारी देख सकते है । जिसमें सब कुछ बताया गया है कितनी हर दिन पैसा निकालने की लिमीट है क्या फायदा है ।
  • Card को Select करने के बाद आपको निचे Terms & Conditions के बाॅक्स को टिक करना है और निचे Submit पर Click कर देना है।
  • अब आपकी पूरी जानकारी जो आपने भरी है उसको Confirm के लिए आपको फीर से दिखाई जायेगी अगर इसमें आपको कुछ बदलाव करना है तो Edit पर जाकर कर सकते है अगर सब कुछ सही है तो निचे Confirm पर क्लिक करना है।
  • Confirm करने पर आपसे चार डिजीट का Transaction Pin मांगा जायेगा वो आपको डालना है BOB World में जब आप Registration करते है तो एक Login Pin और दूसरा Transaction Pin आपको बनाना होता है वही आपको यहाँ पर डालना है और Submit पर क्लिक कर देना है।
  • Submit करते ही आपका ATM Card Apply Successfully हो जायेगा जिसका Massage आपको App की Display पर Show होगा है ।
  • अब आपका एटीएम कार्ड 6-7 दिन में आपके घर पर पहुच जायेगा।
  • तो दोस्तों इस तरह आप BOB World ऐप के माध्यम से घर बैठे अपना नया एटीएम अप्लाई कर सकते हैं।

बैंक आॅफ बड़ौदा में बैंक जाकर फाॅर्म भरकर एटीएम कैसे प्राप्त करें

अगर आपके पास में नेट बैंकिंग नहीं है आप पढ़े-लिखे नहीं है ज्यादा मोबाइल चलाना आपको नहीं आता है टेक्निकल रूप से आप थोड़े कमजोर है यह ऑनलाइन का कॉन्सेप्ट आपके समझ से बाहर है तो आप बैंक में जाकर ऑफलाइन फॉर्म भरकर भी एटीएम के लिए आवेदन कर सकते हैं यह प्रक्रिया कैसे करनी है चलिए हम आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप बताते हैं

इसके लिए क्या क्या डाॅकोमेट चाहिये

  1. एटीएम कार्ड आवेदन फाॅर्म
  2. बैंक डायरी
  3. आधार कार्ड
  4. एक फोटो
  5. अगर आवश्यक हो तो ऐप्लीकेशन लिखे नही तो कोई जरूरी है।

आवेदन फाॅर्म ऑफलाइन कैसे भरें

जो आपको फोटो में निचे दिख रहा है ऐसा Form आपको बैंक में मिल जायेगा हम आपको इस Form की PDF भी दे रहे जो हिन्दी और अंग्रेजी दोनों में आपको मिल जायेगा ।

  • इस फाॅर्म में सबसे पहले तो आपको नाम मिलेगा शाखा का नाम जिसके आगे आपको ब्रांच का नाम लिखना है।
  • अब आपको हमारे खाते का प्रकार में ( जो आपका खाता है वो डाले :- चालू खाता है या बचत खाता
  • अब इसके आगे खाता नम्बर का काॅलम आयेगा जिसमें खाता संख्या डालनी है।
  • अब निचे आना जहां नाम का काॅलम मिलेगा इसमें अपना नाम लिखना है। जो आपका बैंक खाते में है।
  • इसके निचे जन्म दिनांक डाले जस्ट इसके आगे लिंग का चयन करें की आप पुरूष हे या महिला
  • अब कार्ड पर अपेक्षित नाम में जो नाम आप एटीएम कार्ड पर प्रिन्ट करवाना चाहते है वो डाले अपना नाम डालना है यहाँ
  • अब 2. नम्बर पाॅइन्ट में आवासीय(Residence Address) इसमें आपको अपना एड्रेस डालना है जहाँ आप एटीएम मंगवाना चाहते है।
  • शहर वाले काॅलम में अपने शहर का नाम लिखे अगर आप ग्रामीण क्षेत्र से है तो अपने तहसील का नाम लिखे दे अब आगे वाले काॅलम में पिन कोड भरें ।
  • अब 3. नम्बर पर आपको कार्यालय का पता (Offline Address) में अगर आपका कोई घर से अलग कार्यालय है तो भर दे अन्यथा खाली छोङ दे।
  • निचे आपको डेबिट कार्ड भेजने हेतू वरीयता मांगी गई है की आप कौनसे पते पर एटिएम मंगवाना चाहते हे इसमें आपको आवासीय (Residence) को टिक करना है अगर आपका कोई भी कार्यालय पता ना हो तो ।
  • अब फाॅर्म के निचे आपको आवेदक के हस्ताक्षर का काॅलम मिलेगा जिसमें आपको वही हस्ताक्षर करना है जो आपका बैंक खाते में है।
  • निचे दिनांक भरे और शाखा कोड वाले काॅलम में अपनी शाखा का कोड भरें बोले तो Branch Code
  • हम निचे भरे हुवे फॉर्म का फोटो डाल रहे है इसको आप देखकर भी भर सकते हैं
bank of baroda me offline atm form kaise bhare
बैंक ऑफ बड़ौदा में ऑफलाइन एटीएम फॉर्म ऐसे भरें

यह फाॅर्म भरकर साथ में आधार कार्ड और बैंक डायरी की फाॅटोकाॅफी को सेल्प अटेस्टेट करके साथ में लगाकर बैंक काउन्टर पर जमा करवा दे बैंक अधिकारी आपका फाॅर्म चैक करके जमा कर देगें और आपका एटीएम आवेदन स्वीकार कर लिया जायेगा ।

अब आपको 6-7 दिन इन्तरजार करना है आपका एटीएम कार्ड आपके घर पर पोस्ट के जरिये आ जायेगा । जिसको आप चालू करे सकते

तो दोस्तों इस तरह आप ऑफलाइन बैंक में जाकर नए एटीएम फॉर्म को अप्लाई कर सकते हैं ज्यादा कोई मुश्किल काम नहीं है फॉर्म में बस कुछ सी डिटेल भरनी है हमने आपको भरे हुवे फॉर्म की फोटो भी दी ताकी भरने में आपको कोई भी परेशानी नहीं हो हमने जो फार्म आपको भर के दिया वह हिंदी में वैसे हिंदी और इंग्लिश में डिटेल्स है बस भाषा का फर्क है तो आप अपने अनुसार चूज कर ले जो भी फॉर्म आपको भरना है हिंदी वाला या इंग्लिश वाला कोई भी।

निष्कर्ष ( Conclusion)

आज के इस बड़े ही इनफॉर्मेटिक आर्टिकल में हमने आपको बताया Bank of Baroda Me Atm Apply Kaise Kare जिसमें हमने नये एटीएम को अप्लाई करने के तीन तरीके आपके साथ में साझा किये है आपको जो भी तरीका आसान लगे आप वह माध्यम अपना सकते हैं ऑनलाइन ऑफलाइन वेबसाइट से ऐप से किसी भी तरीके से आप एटीएम अप्लाई कर सकते हैं बस आपका काम होना चाहिए


साथ ही हमने आपको एटीएम के फायदे भी बताएं इसमें क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए उनके बारे में भी जानकारी दी तो मेरे ध्यान में जो भी जानकारी थी मेरे अनुसार कोई भी पॉइंट नहीं छूटा होगा अगर कोई भी जानकारी मिसिंग है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर पूछ सकते हैं हम आपको बताने का पूरा प्रयास करेंगे।

हम उम्मीद करते हैं दोस्तों की आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी अगर आपको यह जानकारी उपयोगी और अच्छी लगी है तो कमेंट बॉक्स में अपनी राय बताना ना भूले और इस आर्टिकल को अपने दोस्तों में ज्यादा से ज्यादा शेयर करें आपको बैंकिंग से रिलेटेड और कोई नई जानकारी चाहिए वह भी हमारे साथ में शेयर जरूर करें ताकि उसके अकॉर्डिंग हम आगे के आर्टिकल का प्लान कर सके।

FAQs – इससे सम्न्धित पूछे जाने वाले प्रशन

Q. बैंक ऑफ़ बड़ौदा का एटीएम के लिए अप्लाई कैसे करें
बैंक ऑफ़ बड़ौदा में एटीएम अप्लाई करने के लिए तीन तरीके हैं

  1. Online Website के माध्यम से
  2. BOB World App से Network द्वारा ।
  3. आॅफलाइन बैंक में जाकर फाॅर्म भरके
    यह तीनों तरीका हमने ऊपर आर्टिकल में बताया है आपको जो तरीका पसंद आए आप उसको सुनकर के अपना एटीएम बनवा सकते हैं।

Q. बैंक ऑफ़ बड़ौदा का एटीएम कार्ड कितने दिन में आता है?
एटीएम को घर पर आने में 6 से 7 दिन लग सकते हैं अगर आपकी लोकेशन ऐसी जगह पर है कहीं साइड में है तो कुछ और टाइम लग सकता है मैक्सिमम 10 दिन

Leave a Comment