बिना एटीएम कार्ड के एटीएम से पैसे निकाले:-Bina ATM Card ATM Se Paise Kaise Nikale

अगर आपके पास ATM नहीं है या फिर आप कही गए हैं और एटीएम घर पर ही भूल गए हैं और सोच रहे है बिना एटीएम कार्ड से एटीएम से पैसे निकाले सकते है क्या तो हम कहगे जी हा बिलकुल पैसे निकाल सकते है . आज के इस आर्टिकल में हम आपको Bina ATM Card ATM Se Paise Kaise Nikale इसी के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं l

हम बिना एटीएम कार्ड से एटीएम माशीन से पैसे निकालने के 2 तरीके आपके साथ साझा करने वाले हैं ATM आप भूल सकते है पर मोबाइल आप नही भुल सकते हम आपको बिना एटीएम कार्ड मोबाइल के माध्यम से एटीएम से पैसे निकालना बतायेगें l

आपको यह तरीका जानना जरूरी है क्योंकि आपकी भी कभी ना कभी यह स्थिति आ सकती है कि आपके पास एटीएम ना हो या फिर आपका एटीएम घर पर रह गया और आपको पैसों की जरूरत हो तो आप इस तरीके से पैसे निकाल सकते हैं इसमें 20 से 25000 रुपए तक आराम से निकल सकते है। चलिए जानते हैं दोनों तरीको को

Yono App से Bina ATM Card ATM Se Paise Kaise Nikale

अगर आपका एटीएम कार्ड कही खो गया है तो आजकल एसबीआई ने योनो एप के माध्यम से योन कैसे का ऑप्शन दिया है जिसके जरिए आप एटीएम मशीन पर जाकर बिना एटीएम के पैसे निकाल सकते हैं कैसे निकाल सकते हैं यह जानते हैं हम नीचे देखिए स्टेप के जरिए l

SBI Yono से पैसे निकालने के लिए क्या चाहिये ।

  1. आपके पास Android Mobile होना चाहिए ।
  2. जिसमें SBI Yono App Install हो।
  3. साथ ही Yono में रजिस्टरट्रेशन किया हुआ हो जो Net Banking के जरिये होता है ।
  4. आपका मोबाइल बैंक से लिक होना जरूरी है।
  5. इसके जरिये आप Maximum एक दिन में बीस हजार रूपये निकाल सकते है।
  6. आपको सिर्फ SBI के ATM पर ही जाना है।

इसके लिए निचे दिए गए स्टेप follow करें

  • सबसे पहले अपने योनो ऐप में लाॅगीन हो जाए।
  • लाॅगीन होने पर आप इनके Homepage पर पहुच जाओगे जहां आनको YONO Cash का Option मिलेगा आपको उस पर क्लिक करना है।
yono sbi se paise kaise nikale
yono sbi se paise kaise nikale
  • इस पर क्लिक करने पर आपको Next पेज पर ले जाया जायेगा जहां आपको ATM पर Click करना है।
yono sbi se paise kaise nikale
yono sbi se paise kaise nikale
  • अब आपके खाते में जितनी राशी है वो दिखाई देगी उसके निचे Amount लिखा काॅलम नजर आयेगा इसमें आपको वो वो राशी डालनी जितनी आप निकलना चाहते है और निचे Next पर क्लिक करें।
    • नोट- ध्यान रहे इसमें आप 500 से कम रूपये नही निकाल सकते है।
  • अब आपके सामने Create Pin का आॅप्शन नजर आयेगा जिसके निचे PIN लिखा काॅलम मिलेगा इसमें आपको 6 DIGIT का पिन बनना हैं अपने अनुसार और Next पर क्लिक करना है यह पिन आपको याद रखना है। क्योकी ये आगे काम आएगा ।
yono sbi app se paise kaise nikale
yono sbi app se paise kaise nikale
  • अब Review नजर आयेगा जिसमें आपका खाता नम्बर और कितनी राशी आप निकाल रहे ये नजर आयेगी आपको निचे I Agree के सामने वाले बाॅक्स को टिक करके Confirm पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपको Thank You का मैसेज आयेगा जिसमेअअं लिखा है यह pin आपने जो बनाए है वह 4 खण्टे तक Valid है बोले तो 4 घण्टे तक इससे आप पैसे निकाल सकते है। इसी के साथ आपको एक SMS आयेगा जिसमें आपको OTP के रूप Transaction Number मिलेगें उसकी भी जरूरत पङेगी।
  • अब आपको ATM मशीन पर चले जाना है। जिसमें ATM की डिसप्ले पर आपको दायीं साइड में निचे YONO CASH पर क्लिक करना है ।
yono sbi se paise kaise nikale
Bina ATM Card ATM Se Paise Kaise NIkale
  • अब आपसे Enter YONO Cash Transaction Number मांगा जायेगा इसमें आपको छ डिजिट का पिन डालना है जो आपको मैसेज में मिला है। और Confirm पर क्लिक करना है ।
yono sbi se cash kaise nikale
yono sbi se cash kaise nikale
  • अब आपके सामने Please Enter Amount का Display खुलेगा इसमें उतनी राशी डालनी जो आपने Yono App में डाली थी और Yes पर क्लिक करना है और कुछ सेकण्ड Wait करना है।
  • आपके सामने Please Enter 6-Digit Yono Cash Code यह लिखा आयेगा इसमें आपको वो 6 DIGIT का नम्बर डाला था जो आपने Yono App में Create किए थे मैने आपको बताया था वो याद रखना है। तो वो नम्बर डाले और निचे Confirm पर क्लिक करें ।
bina atm card atm se paise kaise nikale
yono app cash withdrawal from atm in hindi
  • यह करने के बाद आपको कुछ सेकण्ड Wait करना है आपका पैसा एटीएम से बाहर आ जायेगा जिसे आप कलेक्ट कर ले ।

तो इस तरह bina atm yono aap se बिना एटीएम के आप बड़ी ही आसानी से पैसे निकाल सकते हैं कहीं आप ट्रेवल कर रहे हैं या शहर गए और आप अपना एटीएम भूल गए तो आपको कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है आप ₹20000 तक यू नो अप से बिना एटीएम बिना आधार निकाल सकते हैं

Yono QR कोड स्कनर से Bina ATM Card Ke ATM Se Paise Kaise Nikale

अगर YONO CASH जिसमें कुछ प्रक्रिया है उसके जरिए अगर आपको पैसे निकालने में मुश्किल हो रही है आप थोड़े अनपढ़ है Technical रूप से जानकारी नहीं है तो आप यूनो QR कोड से तुरंत पैसे निकाल सकते हैं उसमें कुछ भी लम्बा प्रोसेस नही होगा आप जिस तरह Phonepe और गूगल पे से QR CODE स्कैन के जरिए किसी को पैसे भेजते हो सेम उसी तरह का प्रोसेस होने वाला है जो हम आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप बता देते हैं

नोट-Yono QR से आप चार हजार रुपये तक पैसे निकाल सकते है। जिसमे भी 2000 या 4000

  1. सबसे पहले आपको Yono Lite SBI – Mobile Banking यह एप इनस्अटॉल कर लेना हैं अब इसको Open कर लेना है तो पहले इसमें Registration करना होगा।
    पहली बार आॅपन करने पर यह SIM Card सलेक्ट के लिए कहेगा तो आपको वही सीम चयन करनी जो आपके SBI खाते से लिंक है। और निचे Proceed पर क्लिक कर देना है।
  2. अब इसको Open कर लेना है तो पहले इसमें Registration करना होगा।
    पहली बार आॅपन करने पर यह SIM Card सलेक्ट के लिए कहेगा तो आपको वही सीम चयन करनी जो आपके SBI खाते से लिंक है। और निचे Proceed पर क्लिक कर देना है।
  3. अब आपसे User Name और Password मांगा जायेगा तो आपने जो YONO SBI में Net Banking का युजरनेम उर पासर्वड डाला था वही डालकर निचे SUBMIT पर क्लिक करना है।
  4. अब I Accept the Term and Conditions वाले बाॅक्स को टिक करके Accept पर Click कर देना है।
  5. इसके बाद आपके बैंक से लिंक मोबाइल पर ओटीपी आयेंगे जिसको डालकर Submit करें ।
  6. अब Fingerprint Login का बोलेगा तो आपको SKIP कर देना है।
  7. अब आपको वापिस Username और Password डालकर Login हो जाना है। यह तो आपका रजिस्टरट्रेशन प्रसोस था अगर आपकी YONO LITE आईडी नही बनी है तो ।
  8. बाकी जिनकी आईडी बनी है उनको बस इस Yono Lite को open करना है

अब एटीएम पर यह प्रोसेस करें

  • अब आपको ATM पर जाना जहां पर एटीएम स्क्रीन पर सब ए उपर आॅप्शन मिलेंगा QR CASH उस पर क्लिक करें ।
yono sbi qr code se paise kaise nikale
yono sbi qr code se paise kaise nikale
  • यह करने पर आपके सामने Amount का आॅप्शन मिलेंगे जिसमें एक 2000 दूसरा 4000 इनमें आपको जितना पैसा निकलना है उसको सलेक्ट करें यहा पर आप मैन्युअली नही डाल सकते । तो अमाउंट का चयन करें
yono sbi qr code scan se paise kaise nikale
yono sbi qr code scan se paise kaise nikale
  • अब आपके सामने एक QR CODE नजर आयेगा तो अब आपको Yono Lite App ओपन करके QR CASH WITHDRAWAL पर क्लिक करना है और जो QR एटीएम स्क्रीन पर दिख रहा उसको स्कैन करके Continue पर क्लिक करना है।
  1. यह करते ही कुछ सेकण्ड Wait आपका Cash मशीन से बाहर आ जायेगा जिसे अप कलेक्ट कर ले। 

निष्कर्ष (Conclusion)

आज के इस इन्टरेसटिंग आर्टिकल में हमने आपको बताया Bina ATM Card ATM Se Paise Kaise Nikale इसके बारे में बताया जिसमें हमने आपको दो तरिके बताएं 1. Yono Sabi से बिना एटीएम पैसे निकाले 2. QR Code Scanner से पैसे निकालना । आपको अगर कम पैसो की जरूरत पङे क्युआर कोड से निकाल ले और ज्यादा की जरूरत पङे yono sbi सें Cash Withdrawal कर सकते है।

आज के टेक्नोलॉजी भरे जमाने में आपको हर वोट तरीका टेक्निकल आनी चाहिए कौन सी परिस्थितियों में कौन सा तरीका काम आ जाए की पता नहीं चलता है।

तो हम उम्मीद करते हैं दोस्तों की आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी अगर आपको यह जानकारी उपयोगी लगी हो तो कमेंट बॉक्स में इसके बारे में अपनी राय देना ना भूले और इस आर्टिकल को अपने दोस्तों में ज्यादा से ज्यादा शेयर करें साथी बैंकिंग से रिलेटेड आपको कोई और जानकारी चाहिए वह भी हमारे साथ शेयर जरूर करें।

Leave a Comment