Cheque Book Se Paise Kaise Nikale||चेक बुक से पैसा कैसे निकाला जाता है || Cheque Book Kaise Bhare

आपका भी अगर किसी भी बैंक में खाता है और आपको उसका Cheque Book मिला है पर आपको चेक बुक भरना नही आता है इसलिए आप जानना चाहते है Cheque Book Se Paise Kaise Nikale , Cheque Book Kaise Bhare तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल को पढ रहे है जाता है

हम आपको चेक बुक से पैसा कैसे निकाला जाता है इसके बारे में विस्तार से बताने वाले है। लगभग किसी भी बैंक का चेक बुक हो उसको भरने का तरिका लगभग सेम ही है । अगर आपके पास चेक बुक नहीं और आप चेक बुक लेना चाहते है तो आप हमारा घर बैठे चेक बुक कैसे मंगवाए वाला आर्टिकल जरुर पढ़े

पर हम आपको Check Book Se Paise Kaise Nikale इससे पहले वो महत्वपूर्ण तथ्य बताने वाले जो आपको जानना जरूरी है।

Cheque Book Kya Hai : चेक बुक क्या है

चेकबुक एक फ़ोल्डर या छोटी किताब होती है जिसमें चेकिंग खाता धारकों को जारी किए गए पूर्व-मुद्रित कागजी उपकरण होते हैं और वस्तुओं या सेवाओं के भुगतान के लिए उपयोग किया जाता है। चेकबुक में क्रमिक रूप से क्रमांकित चेक होते हैं जिन्हें खाताधारक विनिमय बिल के रूप में उपयोग कर सकते हैं । चेक आमतौर पर खाताधारक के नाम, पते और अन्य पहचान संबंधी जानकारी के साथ पहले से मुद्रित होते हैं। इसके अलावा, प्रत्येक चेक में बैंक का रूटिंग नंबर, खाता नंबर और चेक नंबर भी शामिल होगा।

Cheque Book भरने से पहले जाने महत्वपूर्ण तथ्य

  • MICR Number का ध्यान रखे :– चैक बुक के निचे एक लम्बा सा नम्बर आता है जिसे MICR Number कहते है । इस पर कोई भी लाइन या पैन का निशान नही होना चाहिए अगर इस पर स्याही या लाइन होगी तो आपका Cheque कैंसिल हो जायेगा इसलिए इन नम्बर पर कोई भी निशान या छेङछाङ ना करें।
  • Amount भरने के बाद /- यह निशान का साइन जरूर करें ताकी आप जो भी राशि Cheque में डाल रहे हो उसके साथ कोई छेङखानी ना कर सके जब आप Amount को शब्दो में लिखते है तो उसके आगे हिन्दी में लिखे तो मात्र/- और अग्रेजी में लिखे तो only जरूर लिख दे । जैसे आप 5000 रूपये चैक में भर रहे तो उसे ऐसे लिखे:- अंको में 5000/- शब्दो में ऐसे लिखे :- पांच हजार रूपये मात्र/- अग्रेजी में लिखे तो Thousand Five thousand rupees Only/- अतः आप जितनी भी राशी डाल रहे है उसको इस Type से लिखना है । क्योकी यह बहुत जरूरी है । आपने अगर Amount के आगे /- यह सिम्बल नही लगाया तो कोई भी उसमें एक अंक बढाकर Amount बढा सकता है आपके साथ फ्रोड हो सकता है।
  • चेक की तारिख जरूर डाले :- चेक पर डाली गई डेट यानी की तारीख के बाद वह चेक 3 महीने तक ही वैलिड रहता है यानी इसी अवधि में डिपॉजिट या विड्रो करना होता है इस अवधि के बाद आपका Cheque Valid नही रहता है। अगर आपने तारिख नही डाली वो कभी भी काम में लिया जा सकता जिसके चलते आपको नुकसान हो सकता है। साथ ही Cheque की तारिख में कोई भी कांटा छान्टी ना हो अगर गलती से ऐसा हो गया है तो इसे ओवरराइट करने की बजाय दूसरे चेक का इस्तेमाल करना बेहतर रहेगा तारिख के साथ अन्य कोई Details में गलती हो गई है तो भी दूसरा चेक इस्तेमाल करना सही रहेगा।
  • शब्दो को फिगर्स के बीच ज्यादा स्पेस ना दे :- जब भी आप किसी चेक से पेमेंट करें तो नाम और अमाउंट को लेकर शब्दों व फिगर के बीच में ज्यादा स्पेस देने से बचे ज्यादा स्पेस से छेड़छाड़ की गुंजाइश पैदा हो सकती है इसके अलावा चेक में जो अमाउंट शब्दों में भरा है वही अमाउंट फिगर्स यानी अंकों में भी हो बैंक चेक को तभी स्वीकार करेंगे जब दोनों तरह से अमाउंट मैच होगा वरना चेक रिजेक्ट हो जाएगा। क्योकी आपने अगर जैसे 5000 लिखा जिसको ऐसे 5 0 00 लिख दिया तो कोई एक जीरो और लगाकर इसको 50000 हजार बना सकता है। इसलिए स्पेस का बिल्कुल ध्यान रखे ।
  • अकाउंट पेई और बीयरर:– अगर आप सीधे किसी के बैंक अकाउंट में पेमेंट करना चाहते हैं तो चेक पर अकाउंट पेई जरूर डाले. यह साइन चेक के लेफ्ट (बायीं ) टाइप काॅर्नर पर डबल क्राॅस लाइन के बीच A/C Payee लिखकर बनाया जाता है। इस साइट से चेक का Payment सीधा बैंक अकाउंट में होता है और इसे तुरन्त सुनाया नही जा सकता है। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है की चेक खोने की स्थिति में कोई जालसाज खुद को टारगेट पर्सन बताकर उसके बदले कैश नही ले सकता है। अकाउंट पेई करते वक्त चेक पर राइट(सीधी) साइड में लिखे बीयर को काट दे. वही अगर चेक कैश करने के लिए दे रहे है तो लेफ्ट टाइप काॅर्नर पर अकाउंट पेई साइन न बनाएं।
  • बेलेंस से ज्यादा Amount ना भरें :- कई बार हम अपने खाते में बिना बैलेंस चेक किये ही चेक बुक में अमाउंट भर देते हैं चेक से पेमेंट करते वक्त पहले अपने बैंक अकाउंट के बैलेंस को चेक करें और उसके बाद ही चेक भर अगर बैलेंस से ज्यादा अमाउंट आपने चेक में भर दिया तो चेक बाउंस हो जाएगा और पेनल्टी लगेगी । इसलिए सबसे पहले अपने खाते को चेक करें उसमें कितना बैलेंस है उसके बाद ही चेक बुक को भरे।
  • हस्ताक्षर (Signature) पर ध्यान दे :- आप जब भी अपने चेक पर हस्ताक्षर करें तो इस चीज का ध्यान रखें की आपको वही साइन करना है जो आपके बैंक रिकॉर्ड में है जैसे कई लोग अलग-अलग बैंक में अपने अलग-अलग सिग्नेचर रखते हैं अगर आपने भी ऐसा किया हुआ है तो साइन करते वक्त सावधानी जरूर बरते वरना चेक रिजेक्ट हो जाएगा।
  • चेक की Details अपने पास रखना :- आप जब भी किसी को चेक दे रहे हैं भरकर उसकी जानकारी आपके पास में होनी चाहिए जैसे चेक नंबर, अकाउंट का नाम ,अमाउंट और डेट जरूर नोट कर ले यह इनफॉरमेशन चेक कैंसिल करने की जरूरत पड़ने पर आपके काम आ सकती है। और आगे से कोई मना कर दे कि यह चेक मेरे अकाउंट में डिपाजिट नहीं हुआ है तो उसे वक्त भी यह जानकारी आपके काम आ सकती है

Cheque Book Kaise Bhare : Cheque Book Se Paise Kaise Nikale : चेक बुक से पैसा कैसे निकाला जाता है?

अब हम आपको चेक बुक भरने ने का स्टेप बाय स्टेप नीचे तरीका बता रहा है उसके लिए आप नीचे दिए गए स्टेप को ध्यानपूर्वक पढे:-

  • किसी भी Bank Account के Cheque Book पर सबसे उपर की साइड में Pay लिखा होता है इसका मतलब होता है आप जिस व्यक्ति को पेमेंट कर रहे हैं यहां पर उसका नाम लिखना है बहुत सारे लोग इसमें कंफ्यूज होते हैं इसलिए इस बात का ध्यान रखें कि जहां पर Pay लिखा है वहां पर आप जिसको भी पेमेंट करें उसका नाम लिखना है अगर आप अपने चेक से खुद पेमेंट उठा रहे तो पे की जगह अपना नाम भी लिख सकते हैं बाकी आपको कोई फालतू की बातें उसे पर नहीं लिखनी है नहीं तो आपका चेक कैंसिल हो जाएगा
  • अब आपको Pay के निचे रूपये RUPEES लिखा मिलेगा यहां पर आपको शब्दों में अमाउंट भरना है जैसे आप 10000 भर रहे तो यहाँ पर अगर आप हिन्दी में लिखते है तो दस हजार रूपये मात्र/- लिखना है अगर अग्रेजी में लिखे रहे तो Ten thousand rupees only/- इस टाइप से लिखे हम आपको मात्र उदाहरण देकर समझा रहे है।
  • रूपये के जस्ट बराबर में आपको रूपये का सिम्बल के सामने एक काॅलम मिलेगा जिसमें वह राशी अंको में भरनी है जैसे आप दस हजार भर रहे तो 10000/- ऐसे लिखे ।
  • अब आपको दायीं तरफ Date का काॅलम मिलेगा तो उसमें आप जिस दिन चेक बना रहे उस दिन की तारिख डालनी है।
  • अब आप जहां Pay के आगे उस खाताधारक का नाम लिखा था जिसको आप Payment कर रहे है उसके उपर कॉर्नर में A/ C लिखना होता ऐसा लिखने पर चैक पर लिखे गये नाम के व्यक्ति के खाते में ही यह पैसा जायेगा।
  • अब आपको निचे हस्ताक्षर या Please sign above लिखा मिलेगा इस जगह आपको वही सिग्नेचर करना है जो आपके बैंक अकाउंट में है अगर सिगनेचर मिसमैच होते हैं तो आपका चेक क्लियर नहीं होगा इसलिए इस बात का जरूर ध्यान रखें।

तो दोस्तो इस प्रकार Cheque Book को भरना होता है । जब आपका काम एक-दो बार चेक बुक भरने का पङ जायेगा तो आगे आपको कोई भी समस्या नही आने वाली शुरूआती दौर में थोङी बहुत समस्या आती है ।

बाकी उपर हमने जो आपको Cheque Book भरते समय जो महत्वपूर्ण बाते बताई है उनका आपको जीवन में हमेशा ध्यान रखना है । यह बाते आपको जीवन भर काम आयेगी।

निष्कर्ष (Conclusion)

आज के इस आर्टिकल में हमारा मुख्य बिंदु था Cheque Book Kaise Bhare जिसमें हमने आपको चेक बुक भरने वक्त रखी जाने वाली सावधानियाँ से रूबरू करवाया और Cheque Book भरने के सभी Steps आपके साथ साझा किए । फीर भी इस जानकारी में आपको कोई गलती लगती हो तो अपने बैंक शाखा में से सभी बाते कलियर करके आप इसे भरें ।

हम उम्मीद करते है की आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी अगर उपयोगी लगी हो तो काॅमेन्ट बाॅक्स में अपनी राय देना ना भुले । साथ ही Banking से सम्बंधित आपको कोई और जानकारी चाहिए वो भी वो भी हमें जरूर बताएं ।

Leave a Comment