अगर आपका खाता HDFC Bank में और आपको नया एटीएम मिला जिसको आप चालू करना चाहतें है बोले तो उसको Activate करना चाहते है । अपने HDFC ATM Ka Pin बनाना है और जानना चाहते है HDFC ATM Ka Pin Kaise Banaye तो आप इस आर्टिकल को शुरू से अतः तक जरूर पढे।
जिसके तहत हम आपको ATM PIN बनाने के चार तरिको से आपको रूबरू करवाने वाले जिसमें हम आपको वो तरिके भी बतायेंगे जिसके माध्यम से आप HDFC घर बैठे Mobile से ATM PIN बना सकते है।
पहले जहां ATM Card के साथ ही हमें ATM Pin दे दिया जाता था । आजकल लगभग सभी बैंको ने यह System बंद कर दिया है । अब आपको एटीएम मशीन या नेट बैंकिग के माध्यम से एटीएम पिन बनना पङता है और अपने एटीएम को चालु करना होता हैं तो चलिए बढते है उन तरिको की तरफ।
ATM की उपयोगिता
आजकल जमाना टेक्नोलॉजी का है एटीएम की जरूरत हमें हर जगह पड़ती है यह हमें वह सुविधा देता है जिसके तहत हम कहीं भी कभी भी पैसे निकाल सकते हैं पैसे जमा करवा सकते हैं वह भी बिना बैंक जाए आप देश के किसी भी कोने में रह रहे हो अब अपने एटीएम कार्ड से पैसे निकाल सकते हैं।
इसी के साथ एटीएम से आप ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर सकते हैं मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं कोई भी बिल का पेमेंट ऑनलाइन एटीएम के जरिए कर सकते हैं। यह आपको बैंकों की लंबी कथाओं से बचाता है जिसके तहत यूपीआई के जरिए पैसा ट्रांसफर करना हो वह भी काम आप कर बैठ कर सकते हैं।
HDFC ATM पिन बनाने के सभी तरिके
- एचडीएफसी एटीएम मशीन पर जाकर New PIn Generate
- ऑनलाइन एटीएम पिन बनाये
- HDFC Internet Banking से पिन कैसे बनाएं .
- Mobile Banking App के जरिये पिन बनाना।
अब हम आपको स्टेप बाय स्टेप तरीके को प्वाइंट दर प्वाइंट नीचे समझा रहे हैं तो आप सभी तरीकों को ध्यान से पढ़े तभी आपको समझ आएगा की एचडीएफसी बैंक में नया एटीएम पिन कैसे बनाएं।
एटीएम पर जाकर HDFC ATM Ka Pin Kaise Banaye
एटीएम चालू करने के लिए क्या चाहिये
- एटीएम कार्ड
2. मोबाइल नम्बर
- सबसे पहले आपको एचडीएफसी एटीएम मशीन पर चले जाना है।
- अब अपने एटीएम को मशीन के जहां एटीएम चीप लगी है उसकी तरफ से अन्दर डाले और Wait करें ।
- सबसे पहले आपको भाषा का चयन करना है।
- अब आपके सामने दो आॅप्शन खुलेगें Main Menu और Set Your PIN तो आपको Set Your PIN पर क्लिक करना है।
- अब आपके Account से लिंक मोबाइल नम्बर पर एक 6 DIGIT का OTP जायेगा जिसको अपको डालकर Confirm पर क्लिक करना है।
- अब आपसे बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर डालना है और Confirm पर क्लिक करना है।
- अब आपसे Enter Your New 4 Digit ATM PIN पर का Option आयेगा इसमें आपको वह पिन डालना है जो आप नया बनना चाहते है।
- अब आपको Confirm के लिए Re-Enter Your New 4 Digit ATM PIN तो आपको इसमें फीर से वही पिन डालना है। और कुछ सेकेण्ड Wait करना है।
- अब आपका ATM PIN Successfully बन जायेगा और आपके एटीएम कार्ड मशीन से आॅटोमेटीक बाहर आ जायेगा जिसे आप सुरक्षित कर ले ।
तो दोस्तों इस सिंपल सा तरीका है इसके लिए आप एटीएम मशीन पर जाकर एचडीएफसी एटीएम का नया पिन बना सकते हैं
एटीएम बनाते वक्त ध्यान देने योग्य बाते
- आपको एचडीएफसी के एटीएम मशीन पर ही जाना है अन्य मशीन पर यह प्रोसेस नही हो पायेगा।
- आपको खुद अपना पिन बनाना या अपने परिचित से किसी अनजान आदमी कम से यह ना करवाएं।
- एटीएम कार्ड को जब आप मशीन में insert करोगें तो वो मशीन के अन्दर जायेगा जिससे आप घबराये ना आपका एटीएम प्रकिया पुर्ण होने के बाद आॅटोमेटीक बाहर आ जायेगा।
- जब आप अपना नया पिन बनाये उसे ATM CARD पर ना लिखे ।
- अपना पिन गुप्त रखे उसको याद रखे ।
Online HDFC ATM Ka PIN Kaise Banaye : ऑनलाइन एटीएम पिन कैसे बनाएं
यह सबसे बेस्ट तरीका है एटीएम पिन बनाने का जिसमें आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है आप घर बैठे अपने मोबाइल से यह काम कर सकते हैं इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है।
- सबसे पहले आपको Google पर सर्च करना है My Card तो सब ए उपर जो लिंक दिखाई देगा जैसा फोटो में दिखाया गया आपको उस पर क्लिक करना है। यहां इस लिंक पर क्लिक करे:- Hdfc my card
- अब आपसे मोबाइल नम्बर मांगे जायेगे तो आपको बैंक में लिंक मोबाइल नम्बर डालना है। और Get OTP पर Click करें ।
- आपके मोबाइल में एक 6 DIGIT का ओटीपी आयेगा उसको ओटीपी वाले काॅलम में डाले और Submit करें ।
- अब आपके खाते से लिंक जो पहले से कोई Cardit कार्ड Add है वो नजर आयेगा लेकिन हमें तो Debit Card का Pin बनना है तो आपको अपना एटीएम कार्ड यहाँ Add करना पङेगा जिसके लिए आपको निचे Add पर क्लिक करना है।
- इस पर Click करने पर आके सामने बहुत Type के कार्डस Show होगें आपको Debit कार्ड पर क्लिक करना है।
- Debit Card पर क्लिक करने पर आपसे अपने कार्ड का Last 4 digit मांगा जायेगा तो आपको डालना है और निचे अपनी Date Of Birth डालकर Add पर क्लिक करें साथ ही निचे DONE पर क्लिक करें ।
- अब आपको एक Step Back आना है यहाँ पर आपको बहुत सारे Option दिखाई देगें इसमें आप Set PIN पर क्लिक करें ।
- तो Set PIN Now नाम आयेगा आपको Proceed पर क्लिक करना है।
- अब आपको नये पेज पर ले जाया जायेगा जहां सबसे पहले Bank में Registered Mobile Number डालना है। और निचे Verify with में तीन Option Show होगें आपको Data Of Birth को सलेक्ट करना और निचे जन्म दिनांक डालकर Continue करना है।
- अब आपको एक SR Reference No. मिलेंगे जिसका Screenshot लेकर रख ले और Continue पर क्लिक करें ।
- इसके बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आयेगा जिसको OTP वाले काॅलम में डाले निचे वाले चेक बाॅक्स को चिन्हित करके निचे Continue पर क्लिक करें ।
- अब आपकी पूरी जानकारी नजर आयेंगी जिसके निचे Enter PIN और Re-enter PIN का आॅप्शन आयेगा जिसमें आपको वो पिन डालना है जो आप बनाना चाहते है।
- और Continue पर क्लिक करना है यह करते ही आपका नया पिन Successfully बन जायेगा ।
Mobile Banking App के माध्यम से एटीएम पिन कैसे बनाएं
यह भी सबसे सेक्युर और आसान तरीका है एटीएम पिन बनाने का जिसके माध्यम से आप घर बैठे ऑनलाइन मोबाइल से एटीएम पिन बना सकते हैं कैसे बनाना है इसको जानने के लिए नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करें है
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में HDFC Bank Mobile Banking App को Install कर लेना है।
- इन्टाॅल करने के बाद Open करके Customer ID और Password डालकर लाॅगीन हो जाए।
- लाॅगीन होने पर आप Mobile Banking के Homepage पर पहुच जाओगे जहां आपको उपर बायीं तरफ Menu के तीन लाइन दिखाई देगी आपको उस पर क्लिक करना है ।
- इस पर क्लिक करने पर आपको बहुत सारे आॅप्शन दिखाई देगें आपको Pay पर Click करना है यह करने पर फीर से Option आयेंगे जिसमें आपको Cards पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपसे खाते से Link Debit Card नजर आयेंगा आपको उस पर क्लिक करना है ।
- उस पर क्लिक करने पर आपको Set PIN का आॅप्शन मिलेगा आपको उस पर Click करना है।
- अब आपको लिंक मोबाइल नम्बर नजर आयेगा और निचे Please Enter a 4 Digit PIN का Option दिखाई देगा जहां Enter PIN में वो डाले जो पिन आप बनाना चाहते है जस्ट उसके निचे Re-Enter PIN में Same PIN आपको फीर से डालना है और निचे Confirm पर क्लिक करना है ।
- यह करते ही आपके सामने Successfully का मैसेज आयेगा और एटीएम पिन बनके तैयार है जिसको आप Balance Enquiry करके टेस्ट कर सकते है।
HDFC Net Banking Se ATM PIN Kaise Banaye – नेट बैंकिग से एटीएम पिन कैसे बनाएं
इसके लिए आपको निचे दिए गए स्टेप को फोलो करना है।
- सबसे पहले आपको Internet Browser में जाकर Google पर Type करना है HDFC Net Banking तो सबसे पहले जो लिंक दिखाई दे आप उस पर क्लिक करें या फीर सीधा जाने के लिए इस पर क्लिक करें :- Net Banking
- यहाँ आपको Customer ID और Password डालकर लाॅगीन हो जाना है।
- Login होने पर आपको निचे जैसा दिख रहा है वैसा इन्टरफेस दिखाई देगा आपको यहां उपर बहुत सारे आॅप्शन दिखाई देगें आपको इसमें Cards पर Click करना है।
- अब Debit Card के निचे Request पर क्लिक करना है जहां आपको instant Pin Generate पर क्लिक करना है।
- इसके बाा आपके सामने कार्ड नम्बर Show होगें और निचे दो काॅलम नजर आयेंगे जिसमें
- ▪Enter 4 Digit Pin:-
- ▪ Re-enter 4 Digit Pin:-
- इन दोनो काॅलम में आपको वही चार अंकों का पिन डालना है जो आप रखना चाहते हैं और निचे Continue पर क्लिक करना है।
- इसके बाद Confirm के लिए आपके मोबाइल नम्बर दिखाई देगें जिसके सामने वाले बाॅक्स पर आपको टिक करके निचे Continue पर क्लिक करना है।
- अब आपके लिंक मोबाइल पर एक ओटीपी आयेगा जिसको One Time Password के सामने वाले काॅलम में डालकर निचे Continue पर क्लिक करना है।
- यह करते आपके सामने Successfully का मैसेज Show होगा और आपका ATM Card Active होकर उसका PIN Generate हो जायेगा ।
निष्कर्ष(Conclusion)
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया HDFC Bank Ka ATM Pin Kaise Banaye अपने एटीएम को चालू कैसे करें जिसके तहत आपको Pin Generate करने के चार तरिको से रूबरू करवाया है।
▪︎ एटीएम मशीन पर जाकर पिन बनाना , ▪︎HDFC Net Banking से New ATM चालू , ▪︎ Mobile Banking से और▪︎ Online यह सभी तरिके आपके साथ शेयर किए है अगर आपके पास नेट बैंकिग या मोबाइल बैंकिग नही है तो आपके लिए सबसे बेस्ट तरिका है Online Google पर जाकर जिससे आप आराम से पिन जनरेट कर सकते है।
आपको जो तरिका बेस्ट लगे आप वो इस्तेमाल कर सकते है
तो हम उम्मीद करते है की आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी अगर उपयोगी लगी हो तो काॅमेन्ट बाॅक्स में अपनी राय देना ना भुले और आपको कोई और जानकारी चाहिए वो भी हमें जरूर बताएं ।
यह भी पढ़े:-
बैंक पासबुक खो जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखे
यूको बैंक का एटीएम पिन कैसे बनाएं (2024)
बैंक में जाकर स्टेटमेन्ट कैसे निकाले
नमस्कार दोस्तों में धर्मराज परिहार Bankingkaisekare.com का Founder हू। Education की बात करे तो मेने PGDCA किया है मुझे Computer और internet में कम उम्र से ही काफी दिलचस्पी है । जिसके चलते मेने लोगो को Banking से समबन्धित जानकारी देने के लिए यह ब्लॉग बनाया है।
अगर आपको हमारी जानकारीयां अच्छी लगे तो लोगो में ज्यादा से शेयर करे। हमसे Social Media से जुङने के लिए निचे क्लिक करें।