Bank Statement जो Bank Account का महत्वपूर्ण पार्ट होता है ऐसे में अगर आपका भी खाता अगर HDFC Bank में हैं और आप जानना चाहते है HDFC Bank Ka Statement Kaise Nikale तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल पर पहुचे हो आज की इस पोस्ट में हम आपको वो सारे तरिके HDFC Bank Statement Kaise Nikale के बताने वाले है। जिसमें Bank में जाकर Bank Statement और घर बैठे एचडीएफसी बैंक का स्टेटमेंट कैसे निकाला जाता है।
तो आप हमारे आर्टिकल की अंतिम लाइन तक बने रहे तभी आप पूरी जानकारी को अच्छे से समझ पायेगें। Bank Statement बहुत काम की चीज है यह हमारे बहुत जगह काम आता है। हम आपको सबसे पहले इसकी क्या उपयोगिता है इसके बारे में बताने वाले है। की यह आपके लिए क्यू जरुरी है।
Bank Statement की जरूरत
HDFC बैंक में लगने वाले अलग-अलग Charges की जानकारी:- बैंक चाह कोई भी हो वो कुछ लेन-देन व सेवाओ पर एक निश्चित चार्ज लेते है जैसे ATM Card ,Bank Passbook, Cheque Book,Net Banking, SMS Charge इत्यादि अनेक चार्जेज लिए जाते है अगर जिसको आप Bank Statement के जरिए देख सकते है। और आपको जो सेवा नही चाहिए उनको बंद करवा सकते है।
निवेश करने में मदद मिलती है:- बैक स्टेटमेंट के जरिए आपको कोई निवेश करने में मिलती है क्योकी इससे आप अपने खाते से Up to Date रहते आप हर दिन पता कर सकते है खाते में कितने पैसे है कितने आपने खर्च किए है। कितना पैसा किस काम पर खर्च हो रहा है
फ्रॉड के शिकार होने से बचाव :- आजकल आपको पता है लोगो के साथ फ्रॉड बहुत ज्यादा हो रहे है। हर दिन बहुत सारे अनजान नम्बरो से हमारे पास कॉल आते रहते है। अगर जरा सी लापरवाही की किसी कोई OTP बता दिया यहा फीर किसी गलत लिंक पर क्लिक कर दिया तो आपके खाते पैसा सफाचट हो सकता है इसलिए कुछ दिन के गेप में हमारे खाते के Statement को जानना जरुरी हो जाता है। ताकी हम हर लेने को अच्छे से चैक कर सके । पर यह बैंक स्टेटमेंट के जरिए ही सम्भव हो पाता है या फीर अपने पासबुक की Entry के जरिए पता लगाया जा सकता है।
खर्च पर लगाम कसना:- आजकल हम Online खरीदारी बहुत करते है साथ ही कोई भी समान ले बहुतायत लोग Online Payment करते है। हम हर दिन कितना खर्चा करते है उसका कोई हिसाब नही रहता है। पर अगर हम कुछ दिनो के अन्तर में खाते के Statement को चैक करते रहे तो इन खर्चो पर आसानी से लगाम लगा सकते क्योकी इससे हमें रियेलाइज होता रहता है की हम हर महिने कितना पैसा Bank Account से खर्च कर रहे है।
वाहन खरिदने और फाइनेंस करनें में सहायक:- आजकल आप कोई भी वाहन अगर किस्तो में खरिदते है तो आपसे Income Proof के तौर पर Bank का Statement मांगा जाता है। बिना इसके आप कोई भी वाहन नही निकलवा सकते है। साथ जब आप अपने वाहन को फाइनेंस करवाते है तो आपके खाते से हर महिने किस्त कटती है जिसको जिसकी पूरी Report आप Bank Statement को Download करके देख सकते है।
किसी भी लेन देन को Conform करने हेतू :- जैसे आपकी कोई दूकान या Shopping Moll है जिस पर हर दिन बहुत सारी Payment आपको UPI या Credit Card के जरिए आती हो अगर By the way आपको किसी भी Payment पर कभी भी कोई डाउट हो तो आप Statement के जरिए जान सकते हो । यहा फीर आपने किसी के पास पैसा भेजा अगला बोल रहा है मेरे पास नही आया उसको भी आप स्टेटमेंट के जरिए Confirm कर सकते हो।
धोखाधडी से बचाव:- आजकल बहुत सारे Online Frod हो रहे है उनसे आप बचे सकते है । क्योकी लोगो के खाते से कितने पैसे कटे कितने आए इसको याद रखना मुश्किल है लेकिन आप Bank Statement के जरिए इसको एक साल बाद भी चैक कर सकते है।
HDFC Bank Ka Statement Kaise Nikale || एचडीएफसी बैंक का स्टेटमेंट कैसे निकाले
HDFC Bank Statement निकालने मुख्य तौर पर दो माध्यम है जिसमें पहला HDFC Net Banking Se Bank Statement Kaise Nikale और दूसरा बैंक में जाकर स्टेटमेंट निकालना इसमें Net Banking से जो Bank Statement निकाला जाता है उसमें आपको कही जाने की जरूरत नही है आप घर बैठे निकाल सकते है।
हम आपको दोनो तरिको से रुबरु करवाने वाले है । बाकी Mini Statement जिसमें आपके लास्ट 10-11 Entry को दिखाया जाता है। उसके बारे में हम आपको आर्टिकल के अंतिम चरणो में बताने वाले है तो हमारे साथ आखिर तक बने रहे।
सबसे पहला तरिका जो कोई भी अपना सकता है वो है बैंक में जाकर कैसे स्टेटमेंट निकाला जाता है उसके बारे में बताने वाले है तो चलिए शुरू करते है।
Bank Me Jakar HDFC Bank Ka Statement Kaise Nikale || बैंक में जाकर कैसे स्टेटमेंट निकाले
तो इसके आपका Technicali जानकार होना कोई जरुरी नही है यह माध्यम अनपढ से अनपढ़ आदमी के काम आता है । आपको अपनी बैंक में जाना है
इसके लिए दस्तावेज👇👇
- बैंक डायरी
- एप्लीकेशन
- आधार कार्ड
4. पैन कार्ड
आपको अपनी बैंक शाखा में जाना है और वहा पर बोलना हैै मुझे खाते का Statement चाहिए साथ ही कितने दिनो का चाहिए वो भी आपको बता देना है । 6 महिने 1 साल 2 साल जितना भी आपको चाहिए आपको बोलना है। वो आपसे कारण पुछेगे तो जिस भी काम के लिए आप स्टेटमेंट निकाल रहे है वो बता दे बैंक अधिकारी आपको स्टेटमेंट निकाल कर दे देगे ।
दूसरी बात कई बैंक या HDFC Branch में आपको एक अर्जी (Application) लिखने को बोला जाता है। की आपको अगर Bank Statement चाहिए तो एक ऐप्लीकेशन लिखकर दिजिए जिसमें आपको कारण भी लिखना है। कि आप इसको कहा काम लेना चाहते है। तो इसके लिए आपको एक Application लिखनी होगी इसके साथ अपने आधार कार्ड और बैंक पासबुक की फोटो देनी होगी इसलिए हम आपको निचे Application लिखना बता रहे है वो भी हिन्दी और English दोनो में
एचडीएफसी बैंक एप्लीकेशन हिन्दी में (HDFC Bank Statement in Hindi
सेवामें श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय
एचडीएफसी बैंक सुजानगढ
महोदय
आपसे सादर नम्र निवेदन है कि में धर्म राज परिहार आपके बैंक सुजानगढ का खाताधारक हूं जिसका खाता संख्या×××××××××××× यह है । मुझे एक चारपहिया वाहन खरिदना है जिसके लिए मुझे 1 साल के बैंक स्टेटमेंट की जरुरत है। अत: आपसे निवेदन है की मुझे 1 साल का बैंक स्टेटमेंट प्रदान करनें का कष्ट करें में आपका बहुत आभारी रहुगां।
दिनांक:- हस्ताक्षर
. . . . . . . . . . . . . . . . . . .. .. …. . . खाताधारक का नाम :- धर्म राज परिहार . . . . . खाता संख्या:- ××××××××××× . मोबाइल नंबर:-××××××××××× . पता:- xyz zxc bvc xyz zyz
HDFC Bank Statement Application in English
To Mr. Branch Manager
HDFC Bank Sujangarh
Sir
It is a humble request to you that I Dharam Raj Parihar am the account holder of your bank Sujangarh whose account number is ××××××××××××. I want to buy a four wheeler for which I need 1 year’s bank statement. Therefore, I request you to please provide me the bank statement of 1 year, I will be very grateful to you.
Date:- Signature
Account Holder Name :- Dharma Raj Parihar
Account Number:- ×××××××××××
Mobile Number:-×××××××××××
Address:- xyz zxc bvc xyz zyz
तो दोस्तो हमने आपको हिन्दी और अंग्रेजी दोनो में। ऐप्लीकेशन लिखना बता दिया है। आपको इस तरह से Application लिखना है और ऊपर बताये Documents को साथ लगाकर जमा करवा देना है। आपको Statement निकाल कर दे दिया जायेगा।
घर बैठे HDFC Net Banking Se Bank Statement Kaise Nikale
अगर आपका ब्रांच आपकी Location से काफी दूर है या फिर आप बैंक की लाइनों में नही लगना चाहते है। और घर बैठे बैंक स्टेटमेंट निकालना चाहते है तो आप बिल्कुल नैट बैकिंग से निकाल सकते है।
जिसमें आपको ना तो कोई एप्लीकेशन देना है ना ही कोई अन्य कागजात देने की जरुरत है बस आपके पास Android Mobile और HDFC Bank Ka Net Banking होना चाहिए। अगर Net Banking नही भी है तो 2 मिनट में इसमें Registration कर सकते है।नैट बैकिंग से स्टेटमेंट कैसे निकाला जाता है। यह जानने के लिए निचे दिए गए सारे Steps Follow करें।
नैट बैकिंग से स्टेटमेंट कैसे निकाला जाता है। यह जानने के लिए निचे दिए गए सारे Steps Follow करें।
सबसे पहले अगर आपके पास HDFC बैंक की Net Banking की आईडी नही है तो हम आपको यह इसमें Registration कैसे किया जाता है इसके बारे में बता रहें है
HDFC Net Banking Kaise Chalu Karen
स्टेप:-1 सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के Play Store में जाार HDFC Mobile Banking सर्च करना है। जो सबसे पहले App आयेगा HDFC Bank Mobile Banking उसको मोबाइल में install कर लेना है। इनस्टॉल के लिए यहाँ क्लिक करें:- HDFC Mobile Banking
स्टेप:-2 install के बाद इसको Open कर ले।
स्टेप:-3 इसके बाद अपनी Custmer ID लगाये ।
स्टेप:-4 अपने लिंक मोबाइल नंबर को कन्फर्म करें ।
स्टेप:-5 अपने मोबाइल पर आये OTP को Enter OTP वाले कॉलम में दर्ज करें।
स्टेप:-6 अपने एटीएम कार्ड की जानकारी डाले।
स्टेप:-7 अपना पासवर्ड सेट करे ।
स्टेप:-8 लो बन गई आपकी नेट बैंकिंग आईडी।
HDFC Bank Net Banking Se Bank Statement Kaise Nikale || एचडीएफसी नैट बैकिंग से बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले
स्टेप:-1 सबसे पहले अपने मोबाइल में HDFC App को Open कर ले ।
स्टेप:-2 उसके बाद उसमें Login हो जाए और Customer ID और Password डालकर Login हो जाए।
स्टेप:-3 ओपने करते ही आपके सामनें सबसे पहला interface जो दिखाई देखा उसमें आपकें खाते में कितना पैसा है वो दिखाई देगा । आपको उस पर एक बार क्लिक करना है।
स्टेप:-4 इस पर क्लिक करने पर आपको अपना खाता नम्बर नजर आयेगा इसके निचे फीर Account Balance दिखाई देगा।
स्टेप:-5 अब आपको जैसा निचे फोटो में दिख रहा है Statement उस पर क्लिक करना है।
स्टेप:-6 यह करने पर आपको अपने अंतिम पांच लेन-देन नजर आयेगें इसके निचे Request Statement के Option पर क्लिक करना है।
स्टेप:- 7 अब आपको यहां पर निचे डाउनलोड लिखा मिलेगा उसके उपर Duration का Option मिलेगा जिसमें आपको सलेक्ट करना है कितने दिन का निकालना है वो सलेक्ट करें ।
स्टेप:-8 यह सब करके Confirm पर क्लिक करना है यह करते ही आपके Statement की PDF Mobile में Download हो जायेगी । जिसको आप Print करवा के निकाल सकते है।
HDFC Bank Passbook Ki Entry करके Bank Statement Kaise Nikale
यह भी एक तरिका है HDFC Bank Statement का जिसके जरिए आप स्टेटमेंट निकाल सकते है। जो आपकी डायरी में छ्प कर आयेगा जिसका Print करके निकाल सकते है। यह भी काफी जगह पर काम आ सकता है । जैसे आपके Transaction में कोई कन्फ्यूज है वो आप निकाल सकते है इत्यादि ।
इसके लिए आपको अपनी बैंक ब्रांच में पासबुक लेेकर जाना है बैंक में। वहा पर आॅटोमेटिक पासबुक इन्ट्री मशीन लगी है। उसके जरिए आप खुद Entry कर सकते हो अगर आपको खुद Entry नही करना आता है तो बैंक अधिकार से करवा सकते है।
HDFC Mini Statement Kaise Nikale || एचडीएफसी मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले
अगर आपको सम्पुर्ण स्टेटमेंट की जरूरत ना है सिर्फ Last 5-6 Transaction की जानकारी चाहिए तो आप Mini Statement जरिए यह सब कर सकते है इसके बहुत सारे तरिके है जो हम आपको निचे बताने जा रहे है।
एचडीएफसी मिस्ड कॉल देकर मिनि स्टेटमेंट कैसे निकाले || HDFC Miss Call Mini Statement Number
इसमें आपको बैंक की तरफ से एक नम्बर दिया जाता है जिस पर अगर आप Bank में लिंक नम्बर से मिस्ड काॅल करते हो तो आपको वापिस मैसेज के जरिए Mini Statement प्राप्त होगा ।
वो नम्बर है :- 18002703355
इस पर आप जब काॅल करेगें तो काॅल आॅटोमेटिक कटेगा उसके बाद आपको एक SMS आयेगा जिसमे आपके Last Bank Transaction की जानकारी मिलेगी
HDFC Bank WhatsApp Se Mini Statement Kaise Nikale || वॉटस्एप से मिनि स्टेटमेंट
HDFC Bank एक अपना नम्बर देती है जो हम आपको निचे बताने वाले है उस पर आपको Hi लिखकर Send करना है फिर बैंक आपको Confirm करेगा और आपका नाम भेजेगा।
》फिर आपको Services पर Click करना है।
》अब आपके सामने तीन Option आयेगें Balance Enquiry , Recent 7 day Txns , Account Statement इसमें आपको Recent 7 Day Txns पर क्लिक करना है। तो आपको PDF के रूप पिछले सात दिनो का स्टेटमेंट मिल जायेगा।
》यह PDF Password से Protect आता इसका Password आपकी Customer ID होता है जिसको लगाकर आप इस PDF को ओपन कर सकते है।
निष्कर्ष
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया HDFC Bank Ka Statement Kaise Nikale जिसमे हमने Bank Statement के काफी तरीके बताये जिसमे हमने आपको बैंक में जाकर बैंक स्टेटमेंट कैसे निकले और नेट बैंकिंग से कैसे निकाले इसके बाद हमने बैंक पासबुक की एंट्री करके स्टेटमेंट कैसे निकाले , इसके बाद हमने आपको मिनी स्टेटमेंट के तरीके भी बताये है जिसमे पहला मिस्ड कॉल के द्वारा स्टेटमेंट कैसे निकाले , और WhatsApp Se Mini Statement Kaise Nikale यह सारे तरीके हमने आपको बताया . हम उम्मीद करके हैं आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी अगर आपको बेहतर लगी हो तो हमने जरुर बताये साथ बैंकिंग से सम्न्धित कोई और जानकारी चाहिए तो हमे जरुर बताये।
नमस्कार दोस्तों में धर्मराज परिहार Bankingkaisekare.com का Founder हू। Education की बात करे तो मेने PGDCA किया है मुझे Computer और internet में कम उम्र से ही काफी दिलचस्पी है । जिसके चलते मेने लोगो को Banking से समबन्धित जानकारी देने के लिए यह ब्लॉग बनाया है।
अगर आपको हमारी जानकारीयां अच्छी लगे तो लोगो में ज्यादा से शेयर करे। हमसे Social Media से जुङने के लिए निचे क्लिक करें।