HDFC Bank Statement PDF Ka Password Kaise Pata Kare || एचडीएफसी बैंक स्टेटमेंट का पासवर्ड कैसै पता करें

आपका भी अगर HDFC बैंक में खाता है । जिसमें आपको Bank Statement की जरूरत पङी है । जिसको आपने Net Banking से Download कर लिया है । पर आपको इसको खोलना नही आता है जिसके चलते आप जानना चाहते है की HDFC Bank Statement PDF Ka Password Kaise Pata Kare तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल को पढ रहे है हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले है की इसका HDFC Bank Statement Ka Password Kya Hota Hai

वैसे आपको अगर Statement नही निकालना नही आता है तो हमारा HDFC बैंक का स्टेटमेंट कैसे निकाले वाला आर्टिकल जरुर पढे।

अक्सर लोग किसी तरीके से Statement को Download तो कर लेते है पर जब इसको Open करते है यह Open नही होता है। क्योकी यह PDF File Password से Protected होती है । जिसके कुछ जरूरी कारण होते है।

क्योकी अगर यह Password से Protected ना हो तो इसको हर कोई देख सकता है । और आपके Bank का पूरा लेन देन देख सकता है जो आपकी Security के लिए ठिक नही होगा।

इसलिए हर बैंक Statement की PDF File को पासवर्ड से प्रोटेक्ट रखता है । बहुुत सारे लोग इसको समझना ही नही चाहते है वो तो बस Google और YouTube पर सर्च करते है की HDFC Statement PDF Password Kaise Pata Kare पर अगर आप थोङा भी समझने का प्रयास करे तो आपको बैंक के द्वारा Password के Regarding पुरी गाइडलाइन मिल जायेगी। जिसको आप समझना नही चाहते है।

पर अब आप पहुच चूके है हमारी Website पर इसके बाद इस Topic को जानने के लिए आपको कही भी भटकने की जरूरत नही पङेगी ।

यह तरीका सही नही

अक्सर लोग इसको Open नही कर पाते फिर वो internet पर वो सारे जाकर PDF Password Remove वाली Website से इन PDF Password को हटाते है । पर दोस्तो यह आपकी Security के लिए ठिक नही है । Bank Statement एक व्यक्ति के खाते का प्राइवेट हिस्सा होता है।जिसको ऐसे इन्टरनेट पर आपको किसी भी आलतू फालतू वेबसाइट पर अपलोड नही करना चाहिए।

क्योकी बैंक आपको Bank Statement Open का सही और सेक्यूर तरिका बताती जो आपको मालूम होना चाहिए। अगर मालूम नही है तो हम पूरी जानकारी से आपको रूबरू करवाने वाले है।

HDFC Bank Statement PDF Ka Password Kaise Pata Kare || एचडीएफसी बैंक स्टेटमेंट का पासवर्ड कैसै पता करें

आपने अगर नैट बैकिंग से HDFC Bank Ka Statement Download किया है तो आपको इसे खोलने के लिए वही Customer ID लगानी है जिससे आप Net Banking Login करते हो।
आप जब Bank Statement के PDF को Open करगें तो आपसे Password मांगा जायेगा जिसको जिसमें आपको अपनी कस्टमर आईडी डालनी है । और OK करना है आपकी PDF खुल जायेगी।

अगर आपके पास नेट बैंकिंग नहीं ओर अगर आपने WhatsApp से HDFC का बैंक Statement निकाला है जो आपका WhatsApp Messenger में आपको पीडीएफ़ मिल जाएगा जिसको आपको उसी तरह से ओपन करना तो वो भी इसी तरहा Bank की Customer ID से Open होगा 

निष्कर्ष(Concoction)

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया HDFC Bank Statement PDF
Ka Password Kaise Pata Kare
जिसमें हमने विस्तारपूर्वक जानकारी इसके बारे में दी।

हम आपको इस बात से इंगित करवा रहे है की आपको बैंक द्वारा बताये गये माध्यम से ही इसको Open करना है ना की किसी अन्य प्लेटफाॅर्म पर जाकर इस PDF के Password को Remove करना है। यह आपकी Security के लिए खतरा हो सकता है । अत: आपको इसको Customer ID से ही खोलना है।

बहुत सारे लोग Statement के पासवर्ड को तोडने की बात करते रहते पर ठीक नही है। अगर आपको इस PDF का Print चाहिए तो भी आप इसको Password के जरिए Open करके निकाल सकते है।

तो दोस्तों हम उम्मीद करके है आपको यह जानकरी अच्छी लगी होगी और आपको पूरी जानकारी समझ आ गई होगी अगर आपको समझने में कोई परेशानी है तो हमे जरूर बताए

Leave a Comment