हेलो दोस्तों अगर आपका भी IDBI Bank में Account है जिसमें आपके मौजूदा लिंक मोबाइल नंबर बंद हो चुके हैं या फिर गुम हो चुके हैं या आप किसी और कारणवश अपने खाते में मोबाइल नंबर बदलना चाहते हैं और जानना चाहते हैं IDBI Bank Me Mobile Number Kaise Change Kare: आईडीबीआई बैंक में मोबाइल नंबर कैसे बदले तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल को पढ़ रहे है हम आपको आज की इस पोस्ट में IDBI Bank Me Mobile Number Change करने के 2 तरीके बताने वाले जिसके जरिए आप घर बैठे मोबाइल नंबर चेंज कर सकते हैं
जिसमें हम IDBI Bank Barnch में जाकर Mobile Number Change करना हो एटीएम के जरिए यह सब शेयर करने वाले हैं जो आपके लिए पूर्ण रूप से कारगर साबित होंगे
खाते में मोबाइल नंबर का लिंक होना कितना जरूरी है और जो मोबाइल नंबर लिंक है वह चालू होना चाहिए वह आपके पास में होना चाहिए तभी आपके लिए वह सही रूप से कारगर होगा नही तो अगर किसी दूसरे के पास में मोबाइल है या फिर वह सिम कार्ड बंद हो चुका है तो फिर क्या मतलब है इसका आपको बैंक से रिलेटेड कोई भी सूचना नहीं मिलने वाली है
आजकल आपको पता है बैंकिंग फ्रॉड कितने हो रहे हैं अगर आपका मोबाइल गुम हो चुका है और वह सिम कार्ड किसी दूसरे के हाथ लग चुका है तो वह आपके अकाउंट के साथ में बहुत कुछ छेड़खानी कर सकता है
इसलिए सबसे पहले तो हम यह जानेंगे कि मोबाइल नंबर का लिंक होना आपके खाते के लिए कितना जरूरी है उसके बाद में हम आपको वह सारे तरीके बताने वाले हैं जिसके जरिए आप मोबाइल नंबर चेंज कर सकते हैं
IDBI Bank में मोबाइल लिंक करवाना क्यों जरुरी हैं
अब हम आपको वह पॉइंट बता रहे हैं जो यह साबित करेंगे कि आपके IDBI बैंक खाते में Mobile Number का जुड़ा होना कितना जरूरी है अगर अभी तक आपने अपने IDBI बैंक में मोबाइल नंबर नहीं जुड़वाया है या फिर जो मोबाइल नंबर पहले से जुड़ा हुआ है वह बंद हो चुका है या फिर वह कोई और आदमी उसे ले रहा है तो आप जल्दी से जल्दी अपनी ब्रांच में जाकर अपने खाते में मोबाइल नंबर को चेंज करवाइए चेंज करवाना क्यों जरूरी है इसको हम जानते हैं नीचे प्वाइंट बाय पॉइंट
- अगर आपके IDBI BANK खाते में मोबाइल नंबर जुड़े हुए नहीं है तो बैंक के द्वारा कोई भी सूचना हो वह आपको नहीं मिलने वाली है आपके खाते में कितने पैसे Credit कितने bank withdrawal हो रहे हैं कितने पैसे आपके खाते से कट रहे हैं कहीं बैंक वालों ने आपका कोई policy तो शुरू नहीं कर दिए जिसके पैसे automatic आपके खाते से कट रहा है इन सभी की आपको कोई जानकारी नहीं होगी लेकिन अगर आपके खाते से मोबाइल नंबर लिंक है तो आपको आपके खाते की हर अपडेट मिलेगी इसलिए यह सबसे जरूरी बात है जिसके लिए आपके अकाउंट से मोबाइल नंबर लिंक होना बहुत जरूरी है
- आजकल आपको पता है ऑनलाइन का जमाना है हर कोई लेनदेन एटीएम से करता है चाहे आप कोई सर्विस खरीद रहे हैं या को सामान या फिर कहीं शॉपिंग कर रहे हैं या फिर अपने एजुकेशन की कोई फीस पे कर रहे हैं तो आप घर बैठे अपने एटीएम कार्ड से यह सब कुछ कर सकते हैं लेकिन यह तभी संभव होगा जब आपके बैंक खाते में मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ होगा क्योंकि जब भी आप एटीएम से कोई ऑनलाइन पेमेंट करते हो उसे वक्त आपके खाते से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आता है वेरीफाई के लिए और वह ओटीपी डालने के बाद में ही आपका पेमेंट होता है तो अगर आपके भी यह अक्षर यह काम पड़ता है और आजकल तो पड़ता ही है आजकल कैश का जमाना नहीं है सब काम ऑनलाइन हो रहा है इसलिए एटीएम कार्ड से ऑनलाइन पेमेंट के लिए आपके खाते से मोबाइल नंबर जुङा होना बहुत जरूरी है
- गर आप भी आईडीबीआई के इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग का लाभ उठाना चाहते हैं तो आज ही अपने खाते से मोबाइल नंबर को लिंक करवा ले नहीं तो आप इसका फायदा नहीं उठा सकते क्योंकि जब भी आप इंटरनेट बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करोगे ऑनलाइन उसे वक्त सबसे पहले आपके लिंक मोबाइल पर ओटीपी आता है और अगर आपके खाते से मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ है ही नहीं तो ओटीपी आएंगे कहां से इसलिए अगर आप इंटरनेट बैंकिंग का लाभ उठाना चाहते हैं इसके लिए आपको अपने IDBI Bank Me Mobile Link करवाना होगा अगर पहले से नम्बर लिंक है पर वो बंद हो चूका है या वो गुम हो चूका है तो उसको Change करवायें।
- आपको अगर अपने आईडीबीआई से नया एटीएम कार्ड प्राप्त हुआ है जिसको आप एक्टिवेट करवाना चाहते हैं उसके लिए आपको जाना पड़ेगा IDBI के ATM मशीन पर जहां पर आपका कार्ड एक्टिवेट होगा पर यह एक्टिवेट तभी होगा जब आपके खाते से मोबाइल नंबर लिंक है अन्यथा नहीं होगा। क्योंकि जमाने गए वह जहां आपको एटीएम कार्ड और उसका पिन एक ही लिफाफे में बैंक के द्वारा दिया जाता था या फिर पोस्ट के द्वारा आपके घर पर भेजा जाता था लेकिन वह चालान बैंक ने बंद कर दिया है क्योंकि आजकल सिक्योरिटी का इशू रहता है हर कोई लिफाफे से पिन नंबर आपका देख सकता है इसलिए आजकल आपको एटीएम मशीन पर जाकर अपना पिन बनाना पड़ता है उसके लिए मोबाइल नंबर का जुदा होना बहुत जरूरी है। अगर आपको भी IDBI बैंक का ATM मिला है इसको उसको चालू करने के लिए हमारा नया एटीएम कैसे चालू करें वाला लेख पढ़े
- अगर आप टेक्निकली रूप से थोड़ा कमजोर है या फिर आपके पास में एंड्रॉयड मोबाइल नहीं है आप कीपैड मोबाइल उसे में लेते हैं और आपको अपने खाते का बैलेंस या मिनी स्टेटमेंट देखना है घर बैठे मोबाइल से तो आजकल हर बैंक एक नंबर प्रोवाइड करती है जिस पर आपको मिस कॉल करना होता है उसके बाद में आपके मोबाइल पर एक मैसेज आता है जिसमें आपके खाते का बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट बताया जाता है लेकिन उसके लिए भी आपके खाते से मोबाइल नंबर लिंक होना जरूरी है तभी आप ऐसा कर पाएंगे।
- बैंक ऐसी ऐसी सुविधा आपको दे रहा है तो आपको जरूरी अपने खाते से मोबाइल नंबर जुड़वा लेना चाहिए ताकि आपके छोटे-छोटे कामों के लिए बैंक नहीं जाना पड़ेगा नहीं तो लोग बैंकों में जाकर अपने बैंक पासबुक की एंट्री के लिए लंबी-लंबी का तारों में खड़े रहते हैं जो काम आप घर पर कर सकते हैं उसके लिए बैंक में जाकर क्यों धक्के खा रहे हैं
- टेक्नोलॉजी कोई भी चीज अगर इजात करती है तो उसके फायदे और नुकसान दोनों है वैसा ही ऑनलाइन बैंकिंग के साथ में हुआ है आजकल आप रोजाना अखबारों में सुनते होंगे की फर्जी कॉल करके लोगों ने लूटे बैंक खाते से पैसे टेक्नोलॉजी जितनी लोगों के लिए मददगार है लेकिन कहीं लोग इसका गलत फायदा भी उठा रहे हैं और लोगों के साथ में बैंकिंग फ्रॉड कर रहे है जैसे आजकल ऑनलाइन लिंक भेजे जाते हैं व्हाट्सएप ग्रुप में कि आप इस लिंक पर क्लिक करो आपको फ्री में मोबाइल रिचार्ज मिलेगा
- और आप उसे लिंक पर चले जाते हैं और कोई नंबर वगैरह डाल देते हो तो आपको पता ही नहीं चलता कि आपके खाते से कब पैसे कट गए इसलिए सिक्योरिटी के चलते अपने खाते से मोबाइल नंबर लिंक जरूर करवाइए ताकि आपको आपके खाते की हर अपडेट मैसेज के द्वारा आपको मिलती रहे और आपको पता चलता रहे कि कहीं मेरे खाते से कोई गलत लेनदेन तो नहीं हो रहा है या फिर आपका एटीएम कहीं गुम हो चुका है और किसी को मिल गया तो उसको ब्लॉक करवाना चाहते हैं तो आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल से कस्टमर केयर पर कॉल करना होता है बैंक में तभी आपका एटीएम कार्ड ब्लॉक होगा नहीं तो वह नहीं करेंगे क्योंकि आप रजिस्टर मोबाइल से कॉल नहीं करोगे तो वह आपको वेरीफाइड कैसे करेंगे कि आपका ही खाता है इसलिए हर जगह मोबाइल नंबर बहुत जरूरी है
- आजकल हर बैंक अपने अलग-अलग पॉलिसी लिए बैठी है बैंक कर्मचारियों पर दबाव है कि आपको यह पॉलिसी ग्राहकों को देनी देनी है जैसे क्रेडिट कार्ड कोई बीमा कोई म्युचुअल फंड में इन्वेस्ट तो अगर आपके बिना बताए बैंक वाले आपके खाते से ऐसी पॉलिसी लिक कर देते हैं जिसकी आप डिमांड ही नहीं करते तो जब उसे पॉलिसी का पैसा कटेगा तो उसकी सूचना आपके मोबाइल पर आपको मिलेगी और आप तुरंत बैंक में जाकर अपनी ब्रांच में उसे पॉलिसी को बंद करवा सकते हैं उनको बोल सकते हैं कि यह मेरे को नहीं चाहिए क्योंकि आजकल बैंक भी दुकान की तरह हो चुका है ग्राहकों पर जबरदस्ती अलग-अलग स्किमें थोपी जा रही है।
- अगर आपके डेबिट कार्ड की एक्सपायरी डेट खत्म हो चुकी है तो आप घर बैठे नेट बैंकिंग से एटीएम कार्ड ऑर्डर कर सकते हैं चेक बुक भी मंगवा सकते हैं घर बैठे हर वह काम कर सकते हैं जो बैंक में होता है बोले तो इंटरनेट बैंकिंग आधे बैंक का काम करती पर यह सब सर्विस लेने के लिए आपके खाते से मोबाइल नंबर लिंक होना जरूरी है तभी आप ऐसा कर पाएंगे।
बैंक में जाकर IDBI Bank Me Mobile Number Kaise Change Kare
सबसे पहले हम आपको वह तरीका बताने वाले हैं जिस तरीके को हर आदमी फॉलो करता है भले ही टेक्नोलॉजी का जमाना हो लेकिन आज भी बहुत बड़ी आबादी नेट बैंकिंग एटीएम पर जाकर प्रोसेसिंग करना उनसे अभी रूबरू नहीं है ना ही वो उस पर विश्वास करती है क्योंकि शुरू से हमारी आदत रही है हर काम हम बैंक में जाकर ही करता है
तो जो ऑफलाइन तरीका है बैंक में जाकर मोबाइल नंबर चेंज करने का सबसे पहले तो हम आपको वही शेयर करने वाले क्योंकि इस प्रकिया को जानने की सबसे ज्यादा लोगो की जरूरत है।
इसके लिए आपको अपनी आईडीबीआई बैंक की ब्रांच में चले जाना है वहां जाकर आपको एक फॉर्म लेना है उसे फॉर्म की पीडीएफ भी हम आपको नीचे प्रोवाइड करा देंगे और नीचे फोटो में जो फार्म दिखाई दे रहा है ऐसा फार्म आपको वह मिलेगा उसे फॉर्म को आपको भरना है तो कैसे Fill करना है फॉर्म को यह हम आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप बताते हैं
इसके लिए क्या- क्या चाहिए
- बैंक पासबुक
- आधार कार्ड
- आवेदन फॉर्म
- एप्लीकेशन
- मोबाइल नंबर
- ई-मेल आईडी
IDBI बैंक Mobile Change फाॅर्म कैसे भरें
मोबाइल चेंज का फॉर्म यहाँ से डाउनलोड करें:- Form Download
- सबसे पहले बैंक में जाकर Form फाॅर्म को काउन्टर से प्राप्त करें ।
- इसमें सबसे उपर प्राथमिक खाता धारक Primary Account Holder ऐसा लिखा मिलेगा इसके इसके निचे कुछ इस प्रकार Details होगी ।
- पूरा नाम Full Name :- इसमें आपको अपना पूरा नाम लिखना जैसा आपकी बैंक पासबुक में अंकित है।
- ग्राहक आईडी/ Customer ID :- यहाँ पर आपको ग्राहक आईडी भरनी है अब आप बोलोगें यह क्या होती है तो यह आपको बैंक पासबुक में Customer ID लिखा मिलेगा जिसके आगे नम्बर होंगे वही ग्राहक आईडी है।
- अब खाता संख्या/Account Number :- इस काॅलम में आपको अपना खाता नम्बर भरना है। जो भी आपके पासबुक में मिल जायेगा।
- अब निचे मोबाइल नम्बर का काॅलम मिलेगा इसमें आपको वह मोबाइल नम्बर भरना जो आप नया जुङवाना चाहते है।
- अब निचे लैंडलाइन टेलीफोन न:- यह अगर आपके पास है तो भर सकते बाकी इसको खाली छोङ दे।
- इसके निचे ई-मेल आईडी का काॅलम मिलेगा अगर आप E-mail ID खाते से जुङवाना चाहते है तो वो भर दिजिए यह बहुत काम आती है । कही बार अगर आपका मोबाइल बंद हो तो आप ई-मेल पर बैंक से सम्बंधित सुचना देख सकते है।
- अब आपको निचे आना है जहां व्यापक घोषणा ऐसा लिखा मिलेगा इसके निचे एक शपथ लिखी होती है ।
- इस शपथ के निचे आपको पहले धारक का नाम के आगे अपना नाम लिखना है जो बैक रिकार्ड में दर्ज है।
- उसके जस्ट आगे हस्ताक्षर Signature लिखा मिलेगा जहां आपको अपने हस्ताक्षर करने है जैसे आपने बैंक खाता खुलवाते वक्त किए थे ।
- अगर आपका जोइन्ट खाता है तो आप निचे दुसरे खाता धारक का विवरण भी सेम तरिके से भर सकते है।
कहीं बैंकों में एप्लीकेशन लिखनी पड़ती है फार्म के साथ में तभी मोबाइल नंबर चेंज किया जाता है तो हम आपको एप्लीकेशन लिखना भी बता देते हैं साथ में क्या पता कहीं बैंक वाले मांगता है कि आप एप्लीकेशन दो आवेदन फार्म के साथ में तो वह भी लिखना हम आपको नीचे बता रहे हैं
IDBI Bank Mobile Number Change Application in hindi ऐप्लीकेशन कैसे लिखे
ऐप्लीकेशन लिखने पहले जरूरी बाते
- एप्लीकेशन हो सके तो नीले पन से ही लिखें।
- एप्लीकेशन में विषय को जरूर मेंशन करें।
- अगर आपके खाते में पहले मोबाइल नंबर लिंक थे वह बंद हो चुका है तो वह मोबाइल नंबर एप्लीकेशन में जरूर अंकित करें और उसका कारण भी बताएं।
- एप्लीकेशन के नीचे हस्ताक्षर और उसे दिन की तारीख जरूर लगाए
- Application केशव से नीचे आपको अपना नाम जैसा बैंक खाते में है बैंक खाता नंबर मोबाइल नंबर और अपना एड्रेस जरूर लिखना है
आईडीबीआई बैंक मोबाइल नंबर चेंज एप्लीकेशन
सेवा में
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय आईडीबीआई बैंक ब्रांच रावलसर , रतनगढ, चुरू
विषय:- अपने IDBI बैंक खाते में मोबाइल बदलने हेतू ।
महोदय
आपसे सादर नम्र निवेदन है की में रमनदीप शर्मा आपके आईडीबीआई बैंक ब्रांच रावलसर का खाता धारक हूँ । जिसका खाता संख्या ××××××××××× यह है । मेरे इस खाते से मौजूद मोबाइल नम्बर जो लिंक है वो ×××××××××× यह है । मेरा यह मोबाइल नम्बर स्थायी रूप बंद हो चूका है जिसके कारण बैंक से सम्बंधित कोई भी सुचना मुझे प्राप्त नही है । इसलिए में अपने इस खाते में मेरा नया मोबाइल ××××××××× यह जुङवाना चाहता हूँ ।
अतः आप निवेदन है की मेरे खाता संख्या ××××××××× में मेरे यह मोबाइल ×××××××× ×× जोङने की कृपा करें में आपका बहुत आभारी रहूँगा ।
हस्ताक्षर दिनांक:- 26-05-2024
खाता धारक का नाम :– रमनदीप शर्मा
बैंक खाता संख्या:– ×××××××××
मोबाइल नम्बर:- ××××××××
पता:- xyz , xyz
IDBI Bank Mobile Change Application in Hindi
To,
Mr. Branch Manager, SBI Bank Store, Rawalsar, Ratnagarh, Churu
Subject:– To change mobile number in your IDBI Bank account.
Sir
It is my humble request to you that I am Ramandeep Sharma, the account holder of your IDBI Bank Branch Rawalsar. Whose account number is ×××××××××××. The mobile number which is linked to this account of mine That ×××××××××× is this. This mobile number of mine has been permanently switched off due to which I am not receiving any information related to the bank. Therefore, I want to add my new mobile ××××××××× to this account.
Therefore, you are requested to please add this mobile of mine ×××××××× ×× to my account number ×××××××××, I will be very grateful to you.
Signature Date:- 26-05-2024
Account Holder Name :- Ramandeep Sharma
Bank Account Number:– ×××××××××
Mobile Number:- ××××××××
Address:- xyz, xyz
अब आपको आवेदन फाॅर्म और ऐप्लिकेशने साथ में आधार कार्ड, बैक पासबुक को बैंक काउन्टर पर जमा करवाना है । उसके बाद बैंक अधिकारी आपके नये मोबाइल नम्बर System पर Update कर देगें ।
उसके बाद तुरन्त आपका मोबाइल बदल दिया जायेगा कही बार इसमें 24 घण्टे भी लग सकते है।
एटीएम पर जाकर आईडीबीआई बैंक में मोबाइल नंबर कैसे चेंज करें
आप अगर थोड़े बहुत टेक्निकल नॉलेज रखते हैं तो आपको बैंक में जाकर लाइन में लगने की कोई जरूरत नहीं है आप एटीएम के माध्यम से भी मोबाइल नंबर चेंज कर सकते हैं इस आपका समय भी बचेगा और आपके बैंक भी जाना नहीं पड़ेगा
एटीएम पर जाकर IDBI Bank Me Mobile Number Kaise Change Kare इसके लिए नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करें।
इसके लिए क्या चाहिए
- एटीएम कार्ड
- खाता संख्या
- बैंक डायरी
- मोबाइल नम्बर
एटीएम पर जाकर निचे दिए गए Steps को Follow करें-
- सबसे पहले आपको IDBI Bank के ATM मशीन पर चले जाना है ।
- अब आपको अपने एटीएम कार्ड को मशीन के अन्दर डाले ।
- इसके बाद आपके सामने भाषा चयन का ऑप्शन मिलेगा तो आप अपने अनुसार भाषा का चयन करें।
- इसके बाद आपके सामने 8 Option नजर आयेगें इसमें आपको दायीं तरफ से सबसे निचे वाले More Option पर क्लिक करना है ।
- इसके बाद फीर से आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन Show होगें इसमें आपको दायीं तरफ तीसरे नम्बर वाले Update Registered Mobile Number पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने Enter Your Mobile Number का आॅप्शन मिलेगा तो आपको वो Mobile Number डालना जो आप लिंक करना चाहते है और निचे Confirm पर क्लिक करना है ।
- फीर आपके सामने New Window ओपन होगी जिसमें Re- Enter Your Mobile Number To Confirm तो इसमें आपको फीर से वही मोबाइल नम्बर डालकर Confirm पर Click करना है ।
- अब आपसे एटीएम कार्ड का पिन मांगा जाएगा तो आपको पी डाल देना हैl और कुछ सेकण्ड Wait करना है।
- अब आपके ATM Screen पर एक Massage नजर आयेगा जिसमें लिखा आयेगा Your Request has been accepted Your Mobile Will Updated Within 2 Working Days For You Account
- इसका मतलब है कि 2 दिन में आपका मोबाइल नंबर आपके आईडीबीआई बैंक खाते में अपडेट कर दिया जाएगा
- अब आपके मोबाइल पर एक मैसेज आयेगा जिसमें एक नम्बर होगा उस नम्बर को डालकर आपको अपने पुराने मोबाइल से बैंक में मैसेज करना है।
- उसके बाद Successfully कि मैसेज आयेगा और आपके IDBI Bank Me Mobile Number Change हो जायेगा
निष्कर्ष (Conclusion )
आज के इस इनफॉर्मेटिक आर्टिकल में हमने आपको बताया IDBI Bank Me Mobile Number Kaise Change Kare जिसमें हमने आपको मोबाइल नंबर चेंज करने के दो तरीके बताएं पहला तरीका तो बैंक में जाकर आवेदन फॉर्म भर के साथ में एप्लीकेशन और आधार कार्ड बैंक पासबुक लगाकर बैंक में फॉर्म जमा करवाना।
दूसरा तरीका हमने आपको एटीएम पर जाकर मोबाइल नंबर चेंज करना बताया इसके सारे स्टेप्स आपको समझ में आ गए होंगे अगर आपको इससे रिलेटेड कोई सवाल है तो वह कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताये।
हम यह उम्मीद करते हैं कि आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी अगर आपको बेहतर लगी हो तो कमेंट बॉक्स में अपना ओपिनियन बताना ना भूले और बैंकिंग से संबंधित आपको कोई और जानकारी चाहिए वह भी हमारे साथ जरूर शेयर करें।
नोट:– हमने आपको जो प्रक्रिया था वह बताया है बाकी आखिरी निर्णय बैंक का होगा तो अगर आपको कोई डाउट से तो आप बैंक में जाकर क्लियर कर सकते हैं हमने आपको एक प्रक्रिया बताया बाकी बैंक की क्या नियमावली है उसका पता ब्रांच में जाकर करें
नमस्कार दोस्तों में धर्मराज परिहार Bankingkaisekare.com का Founder हू। Education की बात करे तो मेने PGDCA किया है मुझे Computer और internet में कम उम्र से ही काफी दिलचस्पी है । जिसके चलते मेने लोगो को Banking से समबन्धित जानकारी देने के लिए यह ब्लॉग बनाया है।
अगर आपको हमारी जानकारीयां अच्छी लगे तो लोगो में ज्यादा से शेयर करे। हमसे Social Media से जुङने के लिए निचे क्लिक करें।