खाता खोलने के लिए क्या-क्या डाॅक्युमेंट चाहिए : Khata Kholne Ke Liye Kya Kya Document Chahiye

हैलो दोस्तो अगर आपने अभी तक अपना खाता नही खुलवाया है और खाता खोलने की सोच रहे है पर आपको पता नही है khata kholne ke liye kya kya Document Chahiye बोले तो खाता खोलने के लिए क्या-क्या डाॅक्युमेंट चाहिए तो इस आर्टिकल में हमारे साथ शुरु से लेकर अंत तक बने रहे है ।

हम आपको आज के इस बहुत ही महत्वपूर्ण लेख खाता खोलने के लिए जरूरी Document के बारे में बताने वाले है। आपका खाता चाहे किसी भी बैंक हो हम आपको Document के साथ-साथ खाता खोलने का क्या प्रोसेस है वो बताने वाले है।

हम आपको किसी विशेष बैंक की जानकारी देने की बजाय किसी भी बैंक में खाता खोलने पर लगने वाले दस्तावेज़ और उसके प्रोसेस से रूबरू करवाने वाले है।तो चलिए शुरू करते है।

बैंक खाते की उपयोगिता

  • बैंक पैसे जमा करके सेफ रख सकते है :– ज्यादातर आम आदमी Saving Account खुलवाते है। जिसमें आप अपने पैसे जमा कर सकते है जिसमें आपको ब्याज तो ज्यादा नही मिलेगा पर आपके पैसे सेफ रहते है आजकल आपको पता ही है लोग ब्याज के लालच में लोगो पैसे उधार देते पर ब्याज तो दूर कही लोग तो मुल भी खा जाते है। तो बेहतर यही की आप अपना Saving Account खुलवा ले जिससे आपके पैसे सेफ रहेंगे और जब आपको चाहिए आप पैसे बैंक से निकाल सकते है पर लोगो को दिए पैसे आप जब जी चाहे तब निकाल सकते है।
  • आधार कार्ड से पैसे निकालना :- आजकल ग्रामीण इलाकों में एटीएम तो नहीं है लेकिन एप्स की सुविधा आपको हर जगह मिल जाए जिसके जरिए आप आधार कार्ड से अपने खाते से पैसे निकाल सकते हैं और आजकल तो जमा भी कर सकता है अगर आप ग्रामीण इलाके से बिलॉन्ग करते हैं देश के लिए आपके शहर जाने की कोई जरूरत नहीं है अगर आपके पास में बैंक खाता है आप आधार कार्ड से पैसे आराम से निकाल सकते हैं कहीं से भी। आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले
  • Online Transaction की सुविधा:- आपके पास में अगर बैंक का एटीएम कार्ड है तो आप ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर सकते हैं कोई सामान खरीद सकते हैं ऑनलाइन सामान मंगवा सकते हैं कोई भी फीस है उसको Pay कर सकते हैं मतलब आप कोई भी पेमेंट है वह एटीएम के माध्यम से ऑनलाइन घर बैठे मोबाइल से कर सकते हैं तो बैंक आज के लिए सुविधा दे रही है इसलिए अगर आपका खाता नहीं है तो आपको खाता जरूर खुलवाना चाहिए।
  • UPI की सुविधा:– Paytm, Phonepe , Google Pay , Amazon Pay राधिका नाम तो आपने सुना ही होगा इनके जरिए आप एक सेकंड में पैसा भेज सकते हैं किसी के पास में और मंगवा सकते हैं कोई भी ऑनलाइन पेमेंट आज कल यूपीआई साफ कर सकता है ऑनलाइन सामान खरीद सकते हैं कहीं मॉल वगैरह में जाते हैं उसका पेमेंट ऑनलाइन कर सकते हैं यूपीआई से आपको छोटी से छोटी दुकान में यूपीआई का इसके अंदर जरूर मिल जाएगा लेकिन यह आप सुविधा तभी ले सकते हैं जब आपके पास में बैंक खाता हो चाहे किसी भी बैंक में हो इसलिए बैंक खाते के उपयोगिता आजकल बहुत जरूरी है आजकल कैसे से ज्यादा ऑनलाइन पेमेंट हो रहा है सोचो अगर आपको किसी को पैसा देना है और उसका गांव या उसकी लोकेशन आपसे 100 किलोमीटर दूर है तो आप कैसे उसको देने के लिए जाओगे तो कितना तो किराया लगेगा और साथ में रिस्क और समय की बर्बादी नहीं तो अगर आपके पास में यूपीआई आईडी है तो आप उनके खाते में तुरंत पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं। वैसे आप आजकल ATM Card से सीधे पैसे भेज सकते है।
  • सरकारी और गैर सरकारी योजनाओं में जरूरी:– आजकल सरकारी या गैर सरकारी योजनाओं में अकाउंट की जरूरत सबसे पहले पड़ती है जो भी आपका सरकारी कोई भी पेमेंट आता है वह ऑनलाइन आता है आपका अकाउंट में आजकल ऑफलाइन की कोई सुविधा नहीं है कहीं भी आपको कैसे नहीं दिया जाता कोई भी पेमेंट हो वह बैंक में ट्रांसफर किया जाता है साथी अगर आप कहीं प्राइवेट जॉब कर रहे हैं कंपनी में वहां भी आजकल पैसे अकाउंट में ट्रांसफर होते हैं इसके लिए खाते का होना बहुत जरूरी।

Khata Kholne Ke Liye Kya Kya Document chahiye – खाता खोलने के लिए क्या-क्या डाॅक्युमेंट चाहिए

हम आपको आंनलाइन हम आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके के खाता खोलने में लगने वाले डॉक्यूमेंट बताने वाले हैं ऑफलाइन का मतलब आप बैंक में जाकर फॉर्म भर के जो खाता खुलवाते हैं मैं उसकी बात कर रहा हूं और ऑनलाइन में आप घर बैठे मोबाइल से अपना अकाउंट खोल सकते हैं जिसमें कुछ दस्तावेजों में डिफरेंट है ऑनलाइन में आपको काम दस्तावेज चाहिए ऑफलाइन में आपको ज्यादा चाहिए सबसे पहले तो ऑफलाइन का जान लेते हैं।

आंफलाइन खाता खोलने के लिए डाॅक्युमेंट

  • आधार कार्ड:- यह सबसे पहले डॉक्यूमेंट है जो आपके अकाउंट खोलने में चाहिए आधार कार्ड सबसे जरूरी दस्तावेज है इसके बिना आप अकाउंट नहीं खुलवा सकते।
  • पैन कार्ड:– पहले पैन कार्ड की जरूरत नहीं पड़ती थी लेकिन आजकल आप अगर अकाउंट खुलवाते बैंक में जाकर तो आपको पैन कार्ड देना जरूरी है और पैन कार्ड बनाना भी आसान है अब आधार कार्ड से पैन कार्ड बना सकते हैं घर बैठे।
  • वोटर आईडी/पासपोर्ट /ड्राइविंग लाइसेंस/:- कहीं बाग में तो आधार कार्ड और पैन कार्ड से अकाउंट खोल दिया जाता है लेकिन कहीं बैंक में आपको एड्रेस प्रूफ में एक अलग डॉक्युमेंट लगाना पड़ता है जिसमें हमने आपको जो तीन डॉक्यूमेंट बताइए उनमें से अगर आपके पास में एक डॉक्यूमेंट है तो आपका काम हो जाएगा आराम से।
  • मोबाइल नम्बर: मोबाइल नंबर जो सबसे ज्यादा जरूरी है अगर आपके खाते में मोबाइल नंबर लिंक नहीं होंगे तो आपको बैंक खाते से संबंधित कोई भी सूचना मैसेज के द्वारा नहीं मिलेगी इसलिए जब भी आप खाता खुलवाए अपना मोबाइल नंबर चेक करके जरूर लिंक करवाये।
  • Email ID:- आजकल अकाउंट में लोग ईमेल आईडी भी जुड़वा थे अगर आपके पास में जीमेल आईडी है तो आप जरूर जरूर लिए क्योंकि यह मोबाइल नंबर चालू नहीं होने पर इस पर भी सूचना मोबाइल की तरह ही मिलती हैl
  • पासपोर्ट साइज फोटो:- आपके पास में पासवर्ड साइज फोटो होना चाहिए कहीं बैंक में एक या कहीं बैंक में दो फोटो चाहिए तो आपके पास में रंगीन लेटेस्ट पासपोर्ट साइज का फोटो होना जरूरी है तभी आपका अकाउंट खुलेगा बैंक में।
  • आवेदन फाॅर्म:- आवेदन फॉर्म जो आपको बैंक में मिलेगा उसको आपको फिलप करना पड़ेगा और फिर जमा करना पड़ेगा यह सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज इसमें आपको अपना नाम पिता का नाम अपनी डेट ऑफ बर्थ आधार नंबर पैन कार्ड नंबर मोबाइल नंबर अपना एड्रेस अपने नॉमिनी की डिटेल्स और अपने सिग्नेचर करने होंगे और आपके अकाउंट में क्या-क्या सुविधा चाहिए एटीएम क्रेडिट कार्ड उनका भी ऑप्शन आपको इस फॉर्म में मिलेगा।
  • Nominee की जानकारी:– आप चाहे Saving Account खोले या Current Account आपको नोमोनी की जानकारी भरनी होती है अगर आप बालिक है शादी शुदा नही है तो अपने माता-पिता को और शादी शुदा है तो पति -पत्नि को नोमोनी बना सकते है ।

ऑफलाइन खाता कैसे खुलवाएं

  • आंफलाइन खाता खोलने के लिए आपको बैंक में जाना होगा ।
  • वहां पर जाकर आपको आवेदन फाॅर्म लेना होगा।
  • उस फाॅर्म को भरना होगा जिसमें आपको अपना नाम , DOB , नोमीनी की जानकारी, आधार नम्बर, मोबाइल नम्बर इत्यादि भरना है ।
  • निचे आपको हस्ताक्षर करना है।
  • इसके साथ आपको जो हमने उपर आंफलाइन जो डाॅक्युमेन्ट हमने उपर बताये ।
  • उनको आवेदन फाॅर्म के साथ लगाकर बैंक अधिकारी के पास जमा करवा देना है।
  • उसके बाद अधिकारी आपके फाॅर्म को आंनलाइन System पर Apply करेगें।
  • आपका खाता Open हो जायेगा जिसकी बैंक डायरी आपको तुरंत दे दी जायेगी कही बैंको में तो एटीएम कार्ड भी दिया जाता है।
  • कही बैंको में एटीएम पोस्ट के जरिये आपके घर पर भेजा जाता है।

तो इस तरह आप बैंक में जाकर अपना ऑफलाइन अकाउंट खुलवा सकते हैं

Online Khata Kholne Ke liye Kya-kya Document Chahiye- आंनलाइन के लिए दस्तावेज

  1. आधार कार्ड
  2. पैन कार्ड
  3. मोबाइल नम्बर
  4. ई-मेल आइडी

ऑनलाइन खाता खोलने के लिए आपको ऑफलाइन से थोड़े कम डॉक्यूमेंट चाहिए इसमें सबसे ज्यादा जरूरी है आधार कार्ड और पैन कार्ड क्योंकि इसमें आपकी वीडियो केवाईसी होती है जिसमें आधार कार्ड और पैन कार्ड आपको ऑनलाइन कमरे के जरिए दिखाना होता है साथ में आपसे व्हाइट फेस पर सिग्नेचर करवाया जाता है फिर आपकी लाइफ एक फोटो कैप्चर की जाती है उसके बाद में तुरंत आपका अकाउंट ओपन हो जाता है

Online Mobile Se Khata Kaise khole – आंनलाइन खाता कैसे खोले

  • सबसे पहले आप जिस बैंक में खाता खोल रहे उसका App अपने मोबाइल में Install करले।
  • उसके बाद उसमें मोबाइल से रजिस्टरट्रेशन करना है ।
  • अपना नाम और DOB डाले
  • अपने आधार नम्बर डाले अब आपके आधार से लिंक मोबाइल नम्बर पर एक ओटीपी आयेगा जिसको डालकर आयेगा।
  • जिसको Enter OTP वाले काॅलम में ओटीपी डालकर Continue पल Click करें
  • इसके बाद अपना पैन कार्ड नम्बर भरना है।
  • अब आपको अपना Address Fill करना उसके बाद आप क्या करते उसको सलेक्ट करना है।
  • फीर अपनो सालाना इनकम डालनी है।
  • इसके बाद आपको अपनी नोमोनी Details की जानकारी डालकर Continue पर क्लिक करना है ।
  • इसके बाद आपको Video KYC के लिए बोला जायेगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
  • अब आपके मोबाइल से Video Call बैंक अधिकारी के पास जायेगा जहां आपको पिछे वाले कैमरे से आधार कार्ड और पैन कार्ड दिखना है फिर वाइट पेज पर अपने हस्ताक्षर करने है।
  • जिसको भी पिछे वाले कैमरे से केप्चर किया जायेगा ।
  • यह करने के बाद आपकी फोटो Live सामने वाले कैमरे से केप्चर किया जायेगा यह होने के बाद आपकी Details सही है तो आपका Account Open हो जायेगा तुरन्त आपका आपको खाता नम्बर मिल जायेगा
  • कही बैंको में ATM CARD और बैंक डायरी पोस्ट द्वारा भेजा जाता है।
  • कही बैंक में आपको बैंक में जाकर लेना पङता है ।

निष्कर्ष (Conclusion)

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया khata kholne ke liye kya kya document chahiye जिसमें हमने आपको सभी बैंकों के अकाउंट ओपनिंग प्रोसीजर और उसमें लगने वाले दस्तावेजो के बारे में बताया हमने आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन अकाउंट दोनों में क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगते हैं क्या प्रक्रिया है सभी स्टेप से रुकना करवाया। कुछ बैंकों में दस्तावेजों के तौर पर भिन्नता हो सकती है लेकिन आधार कार्ड और पैन कार्ड तो मुख्य है आपको हर बैंक में चाहिए

बाकी कहीं बैंकों में एड्रेस प्रूफ के तौर पर आधार कार्ड के अलावा भी आपसे डॉक्यूमेंट मांगा जाते हैं जो हमने आपके ऊपर बताएं अगर आप थोड़े बहुत टेक्निकल रूप से प्रिपेयर है तो आप ऑनलाइन घर बैठे मोबाइल से खाता खोल सकते हैं उसमें कुछ ज्यादा स्टेप्स नहीं है आजकल हर बैंक ऑनलाइन अकाउंट ओपनिंग की सुविधा देती है जिससे आपको बैंक की लंबी-लंबी लाइनों से छुटकारा मिल सकता है उसे आपको बैंक पासबुक लेने के लिए बैंक में जाना पड़ता है और कहीं बैंक वाले तो डायरेक्ट आपके घर पर एटीएम कार्ड और बैंक पासबुक भिजवाते हैं जो आपके माध्यम बेस्ट लगे आप उसको फॉलो करके अपना खाता खुलवा सकते हैं हमने अपने अकॉर्डिंग आपको पूरी जानकारी दे दिए आपको जिस भी बैंक में खाता खुलवाना है आप एक बार वहां जाकर भी चेक कर सकते हैं आखिरी निर्णय इस बैंक का होगा

तो हम उम्मीद करते हैं कि बैंक खाता खोलने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी अगर आपको बेहतर लगी हो तो कमेंट बॉक्स में अपनी राय बताना ना भूले और बैंकिंग से संबंधित आपको कोई और जानकारी चाहिए वह भी हमारे साथ में जरूर शेयर करें

Leave a Comment