PNB बैंक जो Private Sector के बड़े बैको में सुमार होता है। अगर आप भी PNB Bank के खाता धारक है और जानना चाहते है PNB Bank Me Mobile Number Change Application in Hindi तो आप बिल्कुल सही लेख को पढ रहे है हम आपको आज के इस आर्टिकल में Mobile Number Change करने के तरिका बताने वाले है।
बैंक खाते में मोबाइल का लिंक होना बहुत जरूरी और मोबाइल नम्बर वही लिंक होना चाहिए जो आपके पास हो Activate हो अगर आपका वो SIM Card बंद हो चूका है जो Bank से जुङा हुआ था । या फीर आप अन्य कारण के चलते Mobile Number Change करवाना चाहते है तो हमारे साथ शुरू सा अतः तक बने रहियक।
PNB Bank Me Mobile Number Change के कारण
- लिंक मोबाइल नम्बर बंद हो जाना :- आजकल आपको पता है चाह किसी भी Operator या कम्पनी का आपके पास सेम हो अगर आप उसमें ज्यादा दिन तक रिचार्ज नही करवाते है तो पहले वह अस्थायी और कुछ दिन बाद स्थायी रूप से बंद हो जाता है। ऐसे आपका भी मोबाइल नम्बर बंद हो चूका है तो आपको PNB Bank में Number Change करवाने की नौबत आयेगी क्योकी आपके खाते की जानकारी किसी दूसरे के पास जाये ये Security के लिए ठीक नही है।
- मोबाइल नम्बर खो गया हो :- जिन्दगी की आपाधापी या लापरवाही के चलते अगर आपका मोबाइल नम्बर कही खो गया है तो आप उस नम्बर पर दूसरी सिम निकलवा सकते है पर कही लोग बैंक ही अपने नये Number Update करवाना चाहते है।
- लिंक मोबाइल नम्बर कोई और युज लेता हो :- आपने जब PNB Bank में Account खुलवाया तब जो नम्बर आपने लिंक करवाये थे वो अभी कोई दूसरा आपके घर का सदस्य काम में ले रहा हो तो उस वक्त आपको Bank Me Number Change करने की जरुरत पङती है।
- सीम कार्ड किसी दुसरे के नाम हो :- आपने जब खाता खुलवाया उस वक्त आपके पास मोबाइल नही था तो आपने अपने दोस्त का मोबाइल नम्बर बैंक खाते में दे दाया है तो आपके Account की हर Details उसके पास जाती है यह Seqeraty के लिए ठीक नही है ऐसी स्थति में आप PNB Bank Me Mobile Number Change की Application देना चाहते है।
- Mobile Number पर Network की प्रबोलम्ब: कही बार कुछ ऐरिया में नेटवर्क की परेशानी रहती है जिसके चलते आप नई कम्पनी की सेम लेकर अपने खाते में पुराने Number Change करवाना चाहते हो।
PNB Bank में लिंक मोबाइल कितना जरूरी ।
आजकल आपको पता है Banking फ्रोड कितने हो रहे है ऐसे में आपके बैंक में आपके खुद के मोबाइल लिंक होना बेहद जरूरी है यह निम्न बिन्दु है जो आपको Bank Me Mobile लिंक होने पर फायदा देते है
- खाते की हर Activity की जानकारी:-अगर आपके बैक खाते में मोबाइल नम्बर लिंक है तो आप अगर Bank से कोई भी देन करते है उस Transaction का तुरन्त आपीए मोबाइल पर SMS आ जाता है। जिससे आपको खाते की हर गतिविधि का पता चलता है।
- UPI कनेक्ट में जरूरी:- आजकल जमाना UPI का है ऐसे में अगर आपके PNB Bank में Mobile Number जुङे हुवे नही है तो आप Account को युपीआई आईडी से नही जोङ सकते है।
- ATM से Online Payment :– अगर आपको कोई Mobile Recharge , या अन्य कोइ भी Payment करनी हो उसमें मोबाइल नम्बर लिंक होना बेहद जरूरी है ।
- नया एटीएम चालू करना :- अगर आपको भी PNB Bank से एटीएम मिला है तो आप उसको एक्टिवेट तभी कल पायेगे जब आपका मोबाइल नम्बर खाते से जुङा हो जो आपके पास हो।
PNB Bank Me Mobile Number Change Application in Hindi – पंजाब बैंक में मोबाइल नम्बर कैसे बदले
इसके लिए आपको अपनी बैंक शाखा में जाना है जहाँ आपका बैक खाता खुला है।
इसके लिए यह दस्तावेज चाहिए
- बैक डायरी
- आधार कार्ड
- मोबाइल नम्बर
- Application
- Mobile Number Change Form
- फोटो
बैक पासबुक और आधार कार्ड की फाॅटोकाॅफी आपको Application के साथ लगानी है। Application कैसे लिखते है है आईये जानते है।
PNB Bank Me Mobile Number Change Application in Hindi (#सेम्पल)
सेवामें
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय पंजाब नेशनल बैंक मणू , तह-लाङनू नागौर
विषय:-अपने बैंक खाते में मोबाइल नम्बर बदलने हेतू
महोदय
आपसे सादर नम्र निवेदन है की में धर्मराज परिहार अपके बैंक पंजाब नेशनल बैंक मणू का खाताधारक हूं जिसका खाता संख्या ××××××××××× है । यह है की मेरे खाते में जो मोबाइल नम्बर वर्तमान xxxxxxxxx है जुङे हुवे है यह नम्बर स्थायी रूप से बंद हो चूके यह मेरे पास उपलब्ध नही है।
जिसके चलते मेरे खाते से सम्बंधित कोई भी सुचना मुझे नही मिल पाती है इसलिए में अब अपने खाते में पुराने मोबाइल नम्बर xxxxxxxx को हटाकर नया मोबाइल xxxxxxxxx नम्बर को अपडेट करना चाहता हूं ।
अतः आपसे निवेदन है की मेरे पुराने मोबाइल नम्बर को हटाकर मेरा यह xxxxxxxxxx नया नम्बर जोङने की कृपा करें में आपका बहुत आभारी रहूँगा/रहूंगी
खाताधारक नाम:- धर्मराज परिहार दिनाक:-………………..
खाता नम्बर:- xxxxxxxxxx
पता :- xyz
मोबाइल नम्बर:- xxxxxxxx हस्ताक्षर
मोबाइल नम्बर चालू पर कोई और युज ले रहा है तो इस प्रकार ऐप्लीकेशन लिखे
सेवामें
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय पंजाब नेशनल बैंक मणू , तह-लाङनू नागौर
विषय:- अपने बैंक खाते में मोबाइल नम्बर बदलने हेतू
महोदय
आपसे सादर नम्र निवेदन है की में धर्मराज परिहार अपके बैंक पंजाब नेशनल बैंक मणू का खाताधारक हूं जिसका खाता संख्या ××××××××××× है । यह है की मेरे खाते में जो मोबाइल नम्बर वर्तमान xxxxxxxxx है जुङे हुवे है वह कोई दूसरा युज ले रहा है यह नम्बर मेरे पास उपलब्ध नही है।
जिसके चलते मेरे खाते से सम्बंधित कोई भी सुचना मुझे नही मिल पाती है इसलिए में अब अपने खाते में पुराने मोबाइल नम्बर xxxxxxxx को हटाकर नया मोबाइल xxxxxxxxx नम्बर को अपडेट करना चाहता हूं ।
अतः आपसे निवेदन है की मेरे पुराने मोबाइल नम्बर को हटाकर मेरा यह xxxxxxxxxx नया नम्बर जोङने की कृपा करें में आपका बहुत आभारी रहूँगा/रहूंगी
खाताधारक नाम:– धर्मराज परिहार दिनाक:-………………..
खाता नम्बर:– xxxxxxxxxx
पता :– xyz
मोबाइल नम्बर:- xxxxxxxx हस्ताक्षर ………………….
तो दोस्तो इस तरहा आपका जो कारण हो वह आप लिख दे । मोबाइल नम्बर बंद हुआ है, मोबाइल नम्बर सहित कहक गिर गया है , लिंक मोबाइल नम्बर किसी दूसरे के पास है जो भी हो इसके बाद आपको एक छोटा सा फाॅर्म भरना होता है जो जिसकी फोटो हम निचे आपको बता रहे है साथ ही किस तरह भरना है वै भी बता देगें
- तो सबसे पहले तो काऊन्टर से आपको Mobile Update वाला फाॅर्म ले लेना है।
- उसके बाद उसमें सबसे उपर जहां Punjab National Bank लिखा है वहां पर अपनी ब्रांच का नाम लिखना है।
- उसके बाद आपको निचे NAME का काॅलम मिलेगा उसमें जो आपका नाम बैंक में वह Capital Letters में लिखना है।
- उसके निचे Account Number का काॅलम है जिसमें अपना खाता संख्या लिखना है
- उसके निचे आपको Mobile Number डालने का काॅलम मिलेगा उसमे आपको वो मोबाइल नम्बर डालना है जो आप नये मोबाइल नम्बर Update करवाना चाहता है।
- उसके बाद निचे Signature Of Customer का Option मिलेगा उसमें आपको आपके वही हस्ताक्षर करने है जो आपने बैंक में किए थे ।
तो दोस्तो इस आपको फाॅर्म भरके फिर इस तरह से यह-यह दस्तावेज लगाकर जमा करवा दिजिए।
ऊपर जो हमने कागजात आपको बताये थे वे सारे कागजात मिलाकर आपको बैंक अधिकारी के पास जमा करवा देना है । वो आपकी Mobile Number Change Request डाल देंगा लगभग 48 घण्टे में आपका मोबाइल नम्बर चेंज हो जायेगा।
PNB Bank Me Mobile Number Change Application in English
To
Mr. Branch Manager, Punjab
National Bank Manu, Teh-Langnu Nagaur
Subject:- To change the mobile number in your bank account.
Sir
With respect to you, it is a humble request that I Dharamraj Parihar am an account holder of my bank Punjab National Bank Manu whose account number is ×××××××××××. The reason is that the mobile number which is currently linked to my account is xxxxxxxxx, this number has been permanently closed and it is not available to me.
Due to which I am not able to get any information related to my account, hence now I want to remove the old mobile number xxxxxxxx from my account and update the new mobile number xxxxxxxx.
Account Holder Name:- Dharamraj Parihar Date:-…………..
Account Number:- xxxxxxxxxx
Address :- xyz
Mobile Number:- xxxxxxxx Signature
PNB ATM से Bank Me Mobile Number Change Kaise Kare – एटीएम से मोबाइल नम्बर चेंज
इसमें देखिए कहीं एटीएम में यह सुविधा उपलब्ध है कहीं जगह नहीं है आप इसको ट्राई कर सकते हैं लेकिन सबसे बेस्ट तरीका ऊपर वाला ही है आप बैंक में जाकर मोबाइल नंबर चेंज करो लेकिन अगर आपके पास में पीएनबी का एटीएम है तो आप एक बार ट्राई जरूर करें क्या पता आपका बैंक में बिना जाए मोबाइल नंबर चेंज हो जाए तो एटीएम से मोबाइल नंबर चेंज कैसे करते हैं इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले PNB ATM पर जाए और एटीएम कार्ड को मशीन के अन्दर डाले ।
- अब आपको भाषा चयन करने का Option आयेगा आप अपने अनुसार भाषा का चयन करें ।
- अब आपके सामने आठ आॅप्शन नजर आयेगें जिसमें आपको Registration पर क्लिक करना है ।
- अब आपको Please Enter Your Pin का आॅप्शन नजर आयेगा जिसमेअअं आपको अपने एटीएम का पिन डालना है और निचे Confirm पर क्लिक करना हैं
- अब आपके सामने पांच Option नजर आयेंगे आपको बायीं साइड में सबसे पहले नम्बर आॅप्शन Mobile No Registration पर क्लिक करना है ।
- अब आपके सामने New Registration और Change Mobile No. के दो Option दिखाई देगें जैसा निचे फोटो में दिख रहा है आपको Change Mobile No. पर क्लिक करना है ।
- अब Enter Your New Mobile Number का आॅप्शन मिलेंगे तो आपको वो मोबाइल नम्बर डालना है जो आप जोङना चाहते है उर Correct पर क्लिक करना है।
- Correct पर क्लिक करते ही आपको कुछ सेकण्ड Wait करना आपके ATM Screen पर एक Massage दिखाई देगा जिसमें लिखा मिलेगा
Please Send OTP and Reference No Reeeeived in SMS From old and as well as existing Mobile no. to the following Format और निचे आपको एक नम्बर दिखाई देगा ।
- आपके पूरा पुराने मोबाइल नम्बर जो पहले से लिंक है उस पर एक Reference Number और एक OTP आयेगा
- इस Reference Number को लिख कर आपके नये मोबाइल नम्बर आपने जो लिकं किया उससे एक मैसेज भेजना है Massage ऐसे भेजे Activate (Reference Number लिखे ) उर भेज दे जो आपको एटीएम स्कीन पर नम्बर मिला है उस पर।
यह करने के बाद आपको 1-2 दिन Wait करना है अगर Number Change हो जाते है तो ठीक है नही तो बैक मेअअं जाकर पहले जो हमने Application वाला तरिका बताया उसको Follow करके अपने PNB Bank Me Mobile Number Change करें ।
आज आपने क्या सिखा
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया PNB Bank Me Mobile Number Change Application in Hindi के बारे में बताया जिसमें बैंक में जाकर मोबाइल नम्बर कैसे बदले और PNB ATM Se Mobile Number Change Kaise Kare इससे भी आपको अवगत करवाया आपको अगर यह जानकारी अच्छी लगी हो तो काॅमेन्ट बाॅक्स में अपनी राय देना अपनी राय देना ना भुले और आपको Banking से सम्बंधित और कोई जानकारी चाहिए तो वह भी बताये
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs
Q. बैंक में मोबाइल नंबर अपडेट के लिए एप्लिकेशन कैसे लिखे ?
बैंक में मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखते हैं इसकी पूरी जानकारी हमने ऊपर आर्टिकल में बताई है आप इसके लिए हमारा ऊपर दिया गया लेख पढे।
Q. क्या हम एटिएम के माध्यम से पीएनबी बैंक खाते में मोबाइल नम्बर बदल सकते है?
पीएनबी के एटीएम में यह ऑप्शन तो जरूर दिया गया है आप एक बार ट्राई कर सकते हैं पूरी प्रक्रिया जानने के लिए ऊपर हमने आर्टिकल में पीएनबी एटीएम से मोबाइल नंबर कैसे चेंज करते हैं यह पूरी जानकारी दी है आप ऊपर दिया गया लेख पढें।
Q. मैं पंजाब नेशनल बैंक में अपना मोबाइल नम्बर कैसे बदल सकता हूं?
आप अपने पंजाब नेशनल बैंक में मोबाइल नम्बर दो तरिको से बदल सकते है पहला तरिका जो पूर्ण रूप से कारगर है जिसमें आप बैंक में जाकर मोबाइल नम्बर बदल सकते है दुसरा एटीएम मशीन पर जाकर एटीएम से मोबाइल नम्बर बदलने वाले तरिके में पक्का नही है की मोबाइल नम्बर बदले जायेगे पर आप बैंक में जाकर बदल सकते है हमने इस आर्टिकल में दोनो तरिको को बताया आप पूरी जानकारी उपर आर्टिकल में पढें ।
नमस्कार दोस्तों में धर्मराज परिहार Bankingkaisekare.com का Founder हू। Education की बात करे तो मेने PGDCA किया है मुझे Computer और internet में कम उम्र से ही काफी दिलचस्पी है । जिसके चलते मेने लोगो को Banking से समबन्धित जानकारी देने के लिए यह ब्लॉग बनाया है।
अगर आपको हमारी जानकारीयां अच्छी लगे तो लोगो में ज्यादा से शेयर करे। हमसे Social Media से जुङने के लिए निचे क्लिक करें।