अगर आपका भी अभी तक किसी भी बैंक में खाता नहीं है और आप पोस्ट ऑफिस में अपना खाता खुलवाना चाहते हैं आर्टिकल को शुरू से लेकर अंतिम तक जरूर पढें।आज के इस आर्टिकल में हम आपको पोस्ट ऑफिस में खाता कैसे खुलवाएं Post Office Me khata Kaise Khulwaye
जब बैंक खातो का दौर इतना ज्यादा नहीं था उसे वक्त पोस्ट ऑफिस ही वह जरिया था जिसके जरिए लोगों के अकाउंट खुलवाकर नरेगा और अन्य सरकारी योजनाओं के पैसे ट्रांसफर किए जाते थे सबसे पहले बैंकिंग को अगर किसी ने ग्रामीण इलाकों में पहुंचाया है तो वह पोस्ट ऑफिस है आज भले ही अन्य बैंकों ने इसको पीछे छोड़ दिया हो लेकिन आज भी वह अपनी जगह खुद को स्थापित किए हुए हैं।
और आजकल पोस्ट ऑफिस खाता भी ऑनलाइन हो चुका हैं उसमें आपको एटीएम भी मिल रहा है सब कुछ सुविधाएं मिल रही है आप पैसे एटीएम से अच्छे खासे निकाल सकते हैं वह भी बैंक की तरह बन चुका है UPI पिन , QR code Sach से Payment जैसी सभी सुविधाएं दे रहा है।
कई लोग पोस्ट ऑफिस का नाम सुनकर बोलते हैं कि भाई इसमें खाता खुलवा लिया तो वह चलेगा सरकारी योजना वगैरह में तो मैं आपको बता दूं इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक का खाता हर जगह चलता है और यह अच्छी-अच्छी आपको सुविधा भी दे रहा है साथ में इसमें ब्याज भी ठीक-ठाक मिल रहा है तो अगर आपके पास में भी कोई नजदीक में बैंक नहीं है और आप सोच रहे हैं पोस्ट ऑफिस में खाता कैसे खोला जाता है तो हमारे साथ इस लेख में बने रहे।
पोस्ट ऑफिस में कौन कौनसे बचत खाते(Saving Account) खोले जाते है
- (प्रीमियम बचत खाता) Premium Saving Account
- नियमित बचत खाता (Regular Saving Account)
- बुनियादी बचत खाता (Basic Saving Account)
- डिजिटल बचत खाता (Digital Saving Account )
Premium Saving Account (प्रीमियम बचत खाता)
यह खाता आम लोग नही खुलवाते हैं क्योंकि इसमें खाता खुलवाने के लिए चार्ज वगैरा लगता है
इस खाते को खुलवाने के लिए आप अगर IPPB के New Customer है तो आपको 149 रूपये और अगर आपके इनके पहले से कस्टमर है तो भी आपको 149 रूपये इसका Annual Subscription Fee भी 99 रूपये लगते है।
इसमें अगर आप 1 लाख तक रखते है तो आपको 2.00% और 1 से उपर 2 लाख तक 2.25% ब्याज मिलता है
इसमें मिलने वाले फायदे
- निशुल्क Doorstep Banking मिलती है जिसके जरिये आप बिना बैंक जाए कोई भी लेनदेन करने के दिए पोस्ट आॅफिस में सुचना करके अधिकारी को अपने घर बुला सकते है।
- इसको POSA (डाकखर बचत खाते से जोङा जा सकता है
- इसमें आपको वर्चुअल डेबिट कार्ड मिलता है जिसके जरिये अगर आप लेन देन करते है तो आपको कैशबैक मिलता है।
- बिजली बिल के भुगतान पर Cashback मिलता है।
- डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र पत्र जारी करने पर कैशबैक मिलता है।
नियमित बचत खाता (Regular Saving Account)
यह खाता आप पोस्ट आॅफिस या अपने घर पर अधिकारी को बुलाकर खुलवा सकते है इस खाते का उपयोग आप अपने पैसो को सुरक्षित रखने और खाते से पैसा निकालने जमा करने के लिए कर सकते है । इस खाते में भी आपको पैसों पर ब्याज मिलता है जो हम आपको नीचे बताने वाले कितना ब्याज मिलता है।
खाते की विशेषता
- इस खाते में आपको वह सभी सुविधाएं मिलती है जो आपको किसी अन्य बैंक के सेविंग अकाउंट में मिलती है।
- इस खाते को आप तुरंत दस्तावेज रहित तरीके से खाता खुलवा सकते हैं बोले तो आपको ज्यादा ऑफलाइन कागजों की जरूरत नहीं पड़ेगी आपका आधार कार्ड को तुरंत स्कैन करके यह खाता आप खुलवा सकते हैं।
- इसमें आपको मिनिमम बैलेंस मेंटेन रखने की कोई जरूरत नहीं है।
- इसके जरिए आप जीरो बैलेंस अकाउंट खुलवा सकते हैं इसमें अगर आप एक पैसा भी नहीं रखते हैं फिर भी आपका खाता बंद नहीं होगा इसमें कोई भी पेनल्टी नहीं लगेगी।
- इसमें आपको हर महीने मुफ्त में बैंक स्टेटमेंट प्रदान किया जा सकता है अगर आपको जरूरत हो तो। जिसको आप ऑनलाइन अपने मोबाइल से निकाल सकते हैं।
- क्यूआर कोड के जरिए आप इसने पैसा भेज भी सकते हैं और मंगवा भी सकता है।
- आवेश खाते के जरिए तुरंत IMPS के जरिए किसी को भी हाथों हाथ पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं
- इसके जरिए आप किसी को भी बहुत ही आसान तरीके से कोई भी भुगतान कर सकता है साथ में मोबाइल रिचार्ज की भी सुविधा इसमें मिलती है अन्य दिशा डीटीएच पोस्टपेड बिल कोई भी रिचार्ज आप कर सकते हैं।
ब्याज कितना मिलता है
इसमें आपको 1 लाख तक के बैलेंस पर 2% ब्याज और 1 लाख रूपये अधिक और 2 लाख रूपये तक 2.25% ब्याज मिलता है।
बुनियादी बचत खाता (Basic Saving Account)
बुनियादी बचत खाता भी नियमित बचत खाते की तरह ही है उसमें वही सारी सुविधाएं मिलने वाली है केवल आप इसमें पैसे निकालने आपको लिमिटेशन का सामना करना पड़ेगा इसमें आप एक महीने में केवल चार बार Cash Withdrawal बोले तो नगद पैसे बैंक से निकाल सकते हैं
खाते की प्रमुख विशेषता
- इसमें आपको अगर जो हमने सेविंग अकाउंट बताया है उसी के अकॉर्डिंग सारी सुविधाएं मिलने वाली है।
- इसको आप तुरंत दस्तावेज रही तरीके से अकाउंट ओपनिंग कर सकते हैं।
- ब्याज दर 2.75 परसेंट प्रतिवर्षिक ब्याज का भुगतान तिमाही रूप में।
- मासिक औसत सेंस राशि के रखरखाव की कोई आवश्यकता नहीं।
- जीरो बैलेंस राशि के साथ में खाता खोलने की सुविधा देता है।
- आपको फ्री में हर महीने बैंक स्टेटमेंट देने की सुविधा।
- एसएमएस माध्यम से मिनी स्टेटमेंट की सुविधा देता है ।
- क्यूआर कोड के माध्यम से बहुत ही आसान तरीके से बैंकिंग सेवाओं की प्राप्ति।
- IMPS के माध्यम तत्काल भेजे भेजने की सुविधा ।
- आसान तरीके से बिल का भुगतान मोबाइल रिचार्ज वगैरह की सुविधा।
- डाकघर बचत खाता से जोड़ने की संभावना।
डिजिटल बचत खाता (Digital Saving Account )
आप आप अगर टेक्निकल रूप से थोड़े बहुत जानकारी है मोबाइल वगैरा चलाना आता है तो मैं आपको बताना चाहूंगा यह खाता आपके लिए सबसे बेस्ट है इसमें आप मोबाइल ऐप के जरिए या ऑनलाइन इंटरनेट ब्राउज़र पर जाकर खुद अपना डिजिटल सेविंग अकाउंट खुलवा सकते हैं और इस खाते को की पूरी जानकारी हम आपको नीचे देने वाले की किस तरह आप घर बैठे इसको खोल सकते हैं
इसके लिए क्या क्या डाॅकोमेट चाहिये
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
इसमें मिलने वाली सुविधाएं
- आप अपनी सुविधा अनुसार इसमें बैंकिंग का पूरा फायदा उठा सकते हैं जो किसी अन्य बैंक के खाते में मिलती है।
- इस खाते को आप खुद अपने ही मोबाइल से खोल सकते हैं इसमें आपको किसी बैंक अधिकारी या पोस्टमैन की जरूरत नहीं है।
- इसमें आपको मिनिमम बैलेंस मेंटेन रखने की कोई आवश्यकता नहीं है।
- आप जीरो बैलेंस अकाउंट इसका खुलवा सकते हैं।
- इसमें आपको फ्री में बैंक स्टेटमेंट निकालने की सुविधा भी मिलती है।
- इस अकाउंट के जरिए आप सरलता से किसी भी बिल का भुगतान और मोबाइल रिचार्ज वगैरह कर सकते हैं।
डिजिटल खाता खोलने से पहले कुछ महत्वपूर्ण तथ्य जो आपको जानना जरूरी
- अगर आप इस खाते को खोलना चाहते हैं तो आपकी उम्र 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए.
- इस खाते को अगर आप घर बैठे ओपन करते हैं तो आपको 1 साल के भीतर पोस्ट ऑफिस में जाकर ऑफलाइन कागजात आधार और पैन कार्ड जमा करवा के एक बार इसकी केवाईसी करवानी होगी फिर आपकी कोई परेशानी नहीं होने वाले आप इस अकाउंट का परमानेंट यूज ले सकते हैं।
- इस खाते में आप अधिकतम 2 लख रुपए जमा करवा सकते हैं एक बार में।
- अगर आप यह खाता खुलवा लेते हैं और एक वर्ष के भीतर पोस्ट ऑफिस में जाकर फिजिकली रूप से डॉक्यूमेंट जमा नहीं करवाता है तो यह आपका खाता बंद किया जा सकता है।
- अगर आप 12 माह के भीतर इसकी केवाईसी करवा लेते हैं फिर यह आपका एक पोस्ट ऑफिस का परमानेंट सेविंग अकाउंट हो जाएगा जिसको POSA(Post Office Saving Account) की मान्यता मिल जायेगी ।
- इस खाते में पैसे रखने पर आपको 2% ब्याज मिलेगा।
पोस्ट ऑफिस में खाता कैसे खुलवाएं जाने पुरी जानकारी
अब हम आपको वह सब बताने वाले हैं जिसके जरिए आप घर बैठे अपने मोबाइल से पोस्ट ऑफिस में अपना खाता खुलवा सकते हैं खुद खोल सकते हैं। कैसे खाता खोलने और क्या-क्या दस्तावेज चाहिए इसको जानने के लिए आप नीचे दिए यह सभी स्टेप को फॉलो करें।
IPPB Digital Saving Account के लिए क्या क्या डाॅकोमेट चाहिये।
- आधार कार्ड
- पिन कार्ड
- Android Mobile
- इन्टरनेट कनेक्शन
खाता कैसे खोले
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या कम्पयुटर के इन्टरनेट ब्राउजर में चले जाना है और वहां पर सर्च करना Indian Post Bank तो जो सबसे पहले लिंक आपके सामने आयेगा आप उस पर क्लिक करें ।
- अब आप इनकी मुख्य वेबसाइट पर पहुच जाओगे जहां आपको इसके उपर बायीं तरफ तीन लाइन नजर आयेंगी आपको उस पर क्लिक करना हैं
- उस पर क्लिक करने पर आपको बहुत सारे आॅप्शन दिखाई देगें आपको Services Request पर टिक करना है रह करने आपको दो ऑप्शन नजर आयेंगे जिसमें Non-IPPB Customer को सलेक्ट करके Doorstep Banking पर क्लिक करना है ।
- यह करने पर आपको दूसरे पेज पर ले जाया जायेगा जहां आपको दो Option मिलेगे आपको SERVICES REQUEST FORM- DOORSTEP BANKING पर क्लिक करना है ।
- इस पर क्लिक करने पर आपके सामने फीर से बहुत सारे Option नजर आयेंगे आपको इसमें सबसे ऊपर वाले आॅप्सन OPEN NEW ACCOUNT पर Click कर देना है।
- सबसे पहले Salutation में Choose an Option में आप अगर पुरूष है तो Ms. शादीशुदा महिला है तो Mrs. और बिना शादी शुदा महिला है तो ms. को सलेक्ट करें।
- अब Frist Name में अपना प्रथम नाम डाले जैसे आपका नाम मुकेश कुमार है तो First Name में मुकेश डाले और निचे Last Name मेअअं अपना अँतिम नाम डाले जैसे मुकेश कुमार है तो कुमार इसमे डाले ।
- इसके निचे मोबाइल नम्बर का काॅलम मिलेगा जिसमें आपको अपने मोबाइल नम्बर डालना है।
- फीर Email ID वाले में अपना Gamil ID डाले जिसे कही लो लोकल भाषा में Google ID भी बोलते है।
- अब Address Frist Line और Second Line वाले दोनो काॅलम में अपना पता डाले ।
- अब पिन कोड का काॅलम आयेंगा जो सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है इसमें आपको अपने ऐरिया का पिन कोड डालना है ।
- PIN CODE डालते ही आपको अपने Nearest Post Office (नजदिकी पोस्ट आॅफिस ) की सूची दिखाई देगी इसमें आपको अपने नजदिकी आॅफिस का चयन करना है।
- यह करते ही आपकी निचे की जानकारी आॅटोमेटीक फिल हो जायेगी अब आपको निचे एक काॅलम मिलेगा Any Specific Request जिसमें आपको लिखना है :- मुझे डिजिटल बचत खाता खुलवाना है।
- अब सबसे निचे आपको Captcha वाले काॅलम में केप्चा डालना है।
- यह सब जानकारी फुल करने के बाद में आपको सबसे नीचे सबमिट का बटन मिलेगा आपको उसे पर क्लिक करना है यह करते ही आपकी रिक्वेस्ट पोस्ट ऑफिस में चली जाएगी।
- इसके बाद में पोस्ट ऑफिस से आपके मोबाइल पर कॉल आएगा आपसे पूछा जाएगा की सर आपने किस लिए रिक्वेस्ट किया तो आप बता देना कि सर मुझे डिजिटल बचत खाता खुलवाना है तो वह आपके घर बैंक अधिकारी या पोस्टमैन को भेज देंगे और आपका खाता खोल दिया जाएगा।
आज आपने क्या सिखा
आज के इस लेख में हमने आपको पोस्ट ऑफिस में खाता कैसे खुलवाएं इसके बारे में विस्तार से बताया जिसमे हमने आपको इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक के चार टाइप के बचत खातो के बारे में बताया और घर बैठे कैसे खाता खुलवाएं इसके बारे बताया अगर आपको बैंक खाते की जरुरत है तो आप पोस्ट ऑफिस के इन बचत खाते की तरफ जा सकते हैं . इस खाते को आप कही भी काम में ले सकते है इसमें आपको अन्य बैंक अकाउंट की तरह सभी सुविधाए मिलने वाली है , आप इसके एटीएम के जरिये UPI ID बनाकर PhonePe Google Pay बड़े आराम से चला सकते हैं
अगर आपको हमारी यह जानकरी अच्छी लगी हो तो हमें हमारे साथ अपना ओपिनियन जरुर शेयर करें
नमस्कार दोस्तों में धर्मराज परिहार Bankingkaisekare.com का Founder हू। Education की बात करे तो मेने PGDCA किया है मुझे Computer और internet में कम उम्र से ही काफी दिलचस्पी है । जिसके चलते मेने लोगो को Banking से समबन्धित जानकारी देने के लिए यह ब्लॉग बनाया है।
अगर आपको हमारी जानकारीयां अच्छी लगे तो लोगो में ज्यादा से शेयर करे। हमसे Social Media से जुङने के लिए निचे क्लिक करें।