RMGB बैंक में एटीएम फॉर्म कैसे भरे – RMGB Bank Me ATM Form Kaise Bhare

अगर आपका भी राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक में खाता है पर उस खाते का आपके पास ATM Card नही है आप एटीएम प्राप्त करना चाहते पर आपको RMGB Bank ATM Card Form नही भरना आता है जिसके चलते आप जानना चाहते हैं है की RMGB Bank Me ATM Form Kaise Bhare तो आप बिल्कुल सही जगह पहुचे हो यहाँ पर आपको इसके सम्बंधित पूरी जानकारी मिलने वाली है । हम आपको एटीएम फाॅर्म भरने से लेकर ATM के माध्यम से खाते को Phonepe, Google Pay में जोङने तक की जानकारी विस्तारपूर्वक देने वाले है इसलिए हमारे साथ शुरू से लेकर अतः तक बने रहियेगा ।

RMGB बैंक में एटीएम मिलता है क्या : RMGB Bank Me ATM Milta Hai Ki Nahin

बहुत सारे लोगों को तो यह भरोसा ही नहीं है की राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक में एटीएम कार्ड मिलता है क्योंकि पहले एटीएम का इतना चलन नहीं था और इस बैंक में खासतौर से ग्रामीण इलाके से लोग अकाउंट खुलवाते थे उनको जरूरत भी नहीं होती थी जिसके चलते इस बैंक का परसेप्शन भी उल्टा बन चुका था कि यह बैंक बस छोटे-मोटे लेनदेन के लिए है बाकी ठीक नहीं है सबको एसबीआई में अकाउंट खुलवाना चाहिए पर ऐसा नहीं है इस बैंक में सब कुछ लेनदेन होता है बहुत अच्छी बैंक है आप इसमें करंट अकाउंट भी खुलवा सकते हैं. अगर आपको चालू खाते की जरुरत हैं तो

मुझे लगभग 4-5 साल हो चुके हैं इस बैंक में मेरा खाता है जिसका एटीएम भी यूज ले रहा हूं UPI ट्रांजैक्शन भी कर रहा हूं कोई भी समस्या नहीं आ रही मेरे को हां कभी-कभार थोड़ा Server का प्रॉब्लम रहता है पर वह तो आपको पता सभी बैंकों में कभी कभार तो रहता ही रहता है.

बाकी आप इस बैंक में जाकर तुरंत एटीएम प्राप्त कर सकते हैं कैसे प्राप्त करना है क्या-क्या प्रक्रिया है किस तरह आपको ऑफलाइन फॉर्म भरना है वह फॉर्म आपको कहां मिलेगा हम पूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल में देने वाले हैं हम आपको उसे फॉर्म का पीडीएफ भी प्रोवाइड करा देंगे आप डाउनलोड करके निकाल भी सकते हैं और आपके बैंक में भी मिल जाएगा।

RMGB ATM Form कहा से प्राप्त करें

देखिए एटीएम का फॉर्म आपको बैंक में मिल जाएगा अगर आपको वह नहीं मिलता है तो हम इसकी पीडीएफ आपको प्रोवाइड करवा रहे हैं जिसको आप डाउनलोड करवा कर कहीं से भी निकाल सकते हैं मात्र दो पेज का फॉर्म है यह तो आपको बैंक में मिल जाएगा नही मिले तो आप निकाल भी सकते कोई परेशानी नहीं है। फॉर्म यहाँ से डाउनलोड करें:- PDF Downlaod

RMGB ATM के लिए क्या क्या डाॅकोमेट चाहिए।

  1. बैंक पासबुक फोटोकाॅफी
  2. आधार कार्ड
  3. फोटो
  4. मोबाइल नम्बर

RMGB Bank Me ATM Form Kaise Bhare – RMGB बैक एटीएम फाॅर्म कैसे भरें

नीचे जो दिख रहा है वैसा Form आपको दो पेज का मिलने वाला है।

इस फॉर्म को कैसे भरना है इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है।

rmgb-bank-atm-form-kaise-bhare
राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक एटीएम फॉर्म कैसे भरे
rmgb bank atm form kaise bhare
rmgb bank atm form kaise bhare
  1. सबसे पहले आपको जहां लिंक शाखा का नाम लिखा है उसके आगे अपनी शाखा का नाम लिखना है।
  • अब शाखा कोड में ब्रांच का कोड डालना है यह आपको बैक पासबुक पर मिल जायेगा अगर नही मिलता है तो आप बैंक में पुछ सकते है।
  • अब निचे CIF No. काॅलम है उसमें आपको CIF No.नम्बर डालना है यह भी आपको बैंक पासबुक में मिल जायेगा अगर आपको नहीं मिलता है तो आप इस कॉलम को खाली भी छोड़ सकते हैं ।
  • इसके बाद खाता संख्या वाले काॅलम में अपना Account Number लिखे जो बैक पासबुक मिलेगे।
  • अब निचे खाते के प्रकार में जो आपके खाते का प्रकार है उसको टिक करें । जिसमें आपको □ बचत खाता □ चालू खाता □ केसीसी मिलेगा।
  • अब निचे एटीएम सुविधा के लिए आवेदन के निचे बायीं तरफ स्थान :- में अपने जगह का नाम लिखे और दिनांक:-मे तारिख भरें ।
  • अब उस खाता का नाम जिस के नाम से एटीएम कार्ड चाहा गया है इस डिब्बे में अंग्रेजी के केपिटल लैटर में जो नाम आपका बैंक पासबुक में है सेम टू सेम नाम डालकर निचे मोबाइल नम्बर डाले अगर ई-मैल है तो वो भी लिख दे।
  • अब निवास कार्यालय में आप खाली छोङ दे अगर आपका कोई Current Account है किसी कम्पनी या फर्म के नाम तो उसके कार्यालय का Address डाले नही तो खाली छोङना है ।
  • अब जन्म तिथी में अपनी Date Of Birth डालनी है।
  • इसके बाद निचे स्थायी पता :- जिसमें आपको अपना Permanent Address डालना है ।
  • इसके जस्ट बराबर में डाक का पता ऐसा लिखा डिब्बा है इसमें अगर आपका स्थायी पता और अभी जहां आप रहते हे वो अलग है तो जहाँ आप रहते है वो पता डाले नही तो सेम वही पता डालना है जो आपका स्थायी पता है।
  • अब भवदीय में आपको नाम1 , नाम2 नाम3. इन तीनो के आगे हस्ताक्षर लिखा मिलेगा आपको इन तीनो के आगे अपना नाम और हस्ताक्षर के आगे अपने Signature करने है।
  • अब इसके जस्ट निचे आपको दो काॅलम मिलेगे जिसमें बायीं तरफ जहां केवल कार्यालय उपयोग के लिए लिखा है उसमें आपको कुछ नही भरना है इसके पास वाले में जहां लिखा मिलेगा एटीएम कार्ड वह पिन लिफाफ प्राप्त किया इसके निचे आपको सं………. में कुछ नही लिखना है दिनांक में उस दिन की तारिख डाले निचे ग्राहक के हस्ताक्षर वाले में अपना हस्ताक्षर करें ।
  • क्योकी RMGB बैंक में आपको हाथोहाथ ATM Card और उसका PIN दिया जाता है इसमें अन्य बैंको की तरह पोस्ट के जरिये एटीएम भेजने वाला लफङा नही है और नाही ATM को एक्टिवेट करने का झंझट है इसमें आपको सब कुछ साथ में दिया जाता है।

दूसरा पेज

  • अब आपको Form के दुसरे पेज पर आ जाना है पेज के सबसे निचे बायीं तरफ दिनांक और स्थान लिखा मिलेगा उसमें आप तारिख और अपने शहर का नाम लिख दे ।
  • अब निचे दायीं तरफ आवेदक के हस्ताक्षर लिखा मिलेगा जहां आपको अपने Signature करने है।

तो आपका फॉर्म पूरी तरीके से भर चुका है जो हमने आपको बताया है वह जानकारी आपको भर देनी है अब इसके साथ में बैंक डायरी आधार कार्ड की फाॅटोकाॅफी लगाकर बैंक काउंटर पर जमा करवा दे वहां से बैंक कर्मचारी एटीएम कार्ड का एक लिफाफा निकलेगा इसके ऊपर कुछ नंबर होते हैं उसको आपके खाते के साथ में लिंक करके कंप्यूटर सिस्टम में अपडेट किया जाएगा और फिर आपको लिफाफा दे दिया जाएगा।

इस लिफाफे में आपका एटीएम कार्ड और उसका गुप्त पिन होता है वह साथ में मिलने वाला है तो आपको ना तो कहीं जाकर एटीएम को एक्टिवेट करना है एटीएम लेकर आपको 24 घंटे का wait करना है 24 घंटे के बाद में आपका एटीएम कार्ड ऑटोमेटिक एक्टिव हो जाएगा जिससे आप बैलेंस इंक्वारी, कैसे विड्रोल मिनी स्टेटमेंट के जरिए चेक कर सकते हैं एटीएम मशीन पर जाकर।

और आपको UPI कनेक्ट करवानी है बोले तो Phonepe , Google Pay, Paytm, Amazon Pay यह सब कुछ चलना है वो भी आप चला सकते हैं कार्ड की डिटेल डालकर अपना यूपीआई पिन बना ले आपका फोनपे ऑन हो जाएगा।

तो दोस्तों इस तरह RMGB Bank Me ATM Form भरके जमा करवाया जाता है और तुरन्त ATM Card प्राप्त किया जा सकता है।

निष्कर्ष (Conclusion)

आज के इस महत्वपूर्ण आर्टिकल में हमारा मुख्य बिंदु था RMGB Bank Me ATM Form Kaise Bhare जिसमें हमने आपको बैंक में जाकर ऑफलाइन एटीएम का फॉर्म कैसे भरते हैं उसके साथ में क्या-क्या दस्तावेज लगा ना होता है साथ ही फार्म को भरना कैसे हैं कहां पर जमा करवाना है कैसे आपको एटीएम मिलेगा उसे लिफाफे में क्या-क्या मिलने वाला है यह सब जानकारी आपको हमने इस आर्टिकल में बताई

हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी अगर आपको उपयोगी लगी है तो कमेंट बॉक्स में अपनी राय बताना ना भूले साथी बैंकिंग से रिलेटेड अगर आपको कोई और जानकारी चाहिए वह भी हमारे साथ में जरूर शेयर करें ताकि आपके कॉमेंट को ध्यान में रखते हुए हम आगे के आर्टिकल का प्लान कर सके।

नोट:- RMGB में अभी तक Online ATM Form Apply की कोई सुविधा नही है।

Leave a Comment