अगर आप भी एसबीआई बैंक में खाता खुलवाना चाहते है पर आपको पता नही है की SBI Bank Me Khata Kholne Ke Liye Kya Kya Chahiye तो आप इस आर्टिकल में शुरू से अतः तक हमारे साथ जरूर बने रहियेगा । हम आपको विस्तारपूर्वक बताने वाले है की SBI Bank Me Khata Kaise Khole इसके लिए क्या क्या eligibility और Documents आपको चाहिए तो चलिए शुरू करते है।
SBI जो हमारे देश भारत का सबसे बङा सरकारी बैंक है बैंको का जब दौर शुरू हुआ तो सबसे पहले इसी बैंक की स्थापना हुई थी । SBI बैंक की स्थापना 1 जुलाई 1955 को हुई थी सबसे पहले अगर किसी ने बैंक का नाम सुना है तो वो SBI है ।
इसी के चलते हर कोई व्यक्ति एसबीआई में अपना Account खुलवाना चाहता है। पर इस बैंक के कर्मचारियों की धीमी सर्विस और बार-बार ग्राहको को चक्कर लगवाने के कारण इसने अपना कुछ वजूद तो जरूर खोया है पर आज भी सरकारी बैंक होने के चलते सबसे पहले Banking के लिए लोग SBI Bank की तरफ रूख करते है। क्योकी इसमें लोगो को सबसे ज्यादा अपने पैसो की सिक्योरिटी का विश्वास रहता है यह एक सरकारी बैंक है इसमें आप अगर कोई ॠण लेते है तो अन्य बैंको की तुलना में ब्याज दर भी कम है।
क्या क्या डाॅकोमेट चाहिये-SBI Bank Me Khata Kholne Ke Liye Kya Kya Chahiye
- आधार कार्ड/पहचान पत्र/ड्राइविंग लाइसेंस /पासपोर्ट
- पैन कार्ड
- मोबाइल नम्बर
- Address Proof
- ऐप्लीकेशन फाॅर्म
- पासपोर्ट साइज फोटो
- नाॅमोनी की जानकारी
- ई-मैल आईडी
- अगर आप Online Account खोलना चाहते है तो आपके आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर लिंक होना चाहिए ।
- आईडी प्रूफ:- वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट,ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि ।
- आवासीय प्रमाण:- वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, इत्यादि ।
SBI Bank में खाता खोलने के लिए क्या योग्यता चाहिए
- भारत का नागरिक हो उसकी उम्र 18 वर्ष हो।
- आवेदकों के पास सरकार द्वारा प्रमाणित वैध पहचान पत्र और पते का प्रमाण होना चाहिए।
- किसी नाबालिग के कानूनी अभिभावक/माता-पिता उनकी ओर से एसबीआई बचत खाता खोल सकते हैं।
SBI Saving Account कैसे खोलें?
》इसके लिए निचे दिये गये स्टेप को फोलो करें
स्टेप:-1》 सबसे पहले Mobile के Paly Store में जाए और YONO SBI App Install करें
चरण:-2》ऐप खोलें और ‘Saving Account ’ पर क्लिक करके। फिर, ‘Barnch विज़िट के साथ’ चुनें।
चरण:-3》अब ‘Apply Now’ और फिर ‘Next’ पर क्लिक करें।
स्टेप:-4》 अब आपके पास आधार कार्ड है , तो ‘ई-केवाईसी (Barometric Authentication) आॅप्शन को चुने और आधार के साथ खोलें’ विकल्प चुनें। जब आपके पास आधार कार्ड न हो, तो ‘आधिकारिक रूप से वैध दस्तावेज़ (OVD) के साथ खोलें’ विकल्प चुनें और ‘Next’ पर क्लिक करें।
स्टेप:-5》फीर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और ‘Submit ’ पर क्लिक करें। इसके बाद एक ओटीपी आयेगा तो अपने मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें।
स्टेप:-6》 अपना व्यक्तिगत विवरण, इनकम विवरण और एज्युकेशन डिटेल्स दर्ज करें और ‘Submit ’ पर क्लिक करें।
स्टेप:-7》 ओटीपी दर्ज करें और सबमिट करें। दस्तावेज़ सत्यापन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए निकटतम एसबीआई बैंक शाखा पर जाएँ। सत्यापन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अधिकारी खाता खोल देंगे।
वीडियो केवाईसी के माध्यम से SBI Insta बचत खाता कैसे खोलें? घर बैठे
- सबसे पहले Google Play Store पर जाकर योनो ऐप इस्ट्राल कर लें
- अब इसको Open करेगें तो इनके Homepage पर पहुँच जाओगें
- यहाँ आपको Open Saving Account पर क्लिक करना है तो आपको अलग अलग टाइप के खाते नजर आयेंगे आपको insta Saving Account पर क्लिक करना है ।
- अब अपना आधार कार्ड नम्बर और पैन कार्ड नम्बर डालकर Proceed करें ।
- इसके बाद आपके Aadhar Card से लिंक मोबाइल पर एक ओटीपी आयेगा जिसको Enter OTP वाले काॅलम में डालकर Submit करें ।
- अब आपको विडियो केवाईसी के लिए टाइम पुछा जायेगा तो आपको अगर बाद में Kyc करना चाहते है तो उसका Time सेट करना नहीं तो तुरंत Video Kyc पर क्लिक करें ।
- अब आपके आपके मोबाइल से एक विडियो काॅल जायेगा जिसमें अधिकारी से आपकी बात शुरू होगी आपको पिछले कैमरे से आधार कार्ड और पैन कार्ड दिखना है जिसको केप्चर किया जायेगा फीर आपके हस्ताक्षर सादे पेज पर करवाकर केप्चर करेंगे अब आमने वाले कैमरे आपकी फोटो ली जायेगी यह सब करने के बाद आपकी Video Kyc पूरी हो जायेगी और आपको आपका खाता नम्बर मिल जायेगा ।
आॅफलाइन बैंक में जाकर SBI Bank में जाकर खाता कैसे खोले ।
स्टेप:- 1 अपने नजदीकी एसबीआई बैंक के ब्रांच में जाए ।
स्टेप:-2 वहां से आपको Saving Account आॅपन करने वाला Form ले लेना है।
स्टेप:-3 अब आपको जरुरी जानकारी भर देनी है।
स्टेप:-4》फाॅर्म को अच्छे से क्रोस चैक कर ले सभी जानकारी को देख लेफोटो चिपका ले।
स्टेप:-5》अब फाॅर्म के साथ जो Documents हमने आपको बताये थे उसकी एक-एक फाॅटोकाॅफी साथ में अटैच कर ले।
स्टेप:-6》यह सब करने के बाद अपने Form को बैंक काउंटर पर जमा करवा दे।
स्टेप:-7》अब आपका फाॅर्म आंनलाइन कर दिया जायेगा और आपका खात खोल दिया जायेगा ।
स्टेप:-8》आपको बैंक डायरी वही पर दे जायेगी और आपके एटीएम पोस्ट के जरिये आपके घर 6-7 दिन में आयेगा जिसको आप एटीएम मशीन पर जाकर एक्टिवेट करें
नाबालिग बच्चे के लिए ऑनलाइन SBI Saving Account कैसे खोलें?
भारतीय स्टेट बैंक नाबालिगों के लिए बचत खाता प्रदान करता है, जहाँ नाबालिग दो प्रकार के खाते खोल सकते हैं: पहला कदम और पहली उड़ान। किसी भी आयु वर्ग के नाबालिग अपने अभिभावक या माता-पिता के साथ संयुक्त रूप से पहला कदम बचत खाता खोल सकते हैं। दूसरी ओर, पहली उड़ान 10 वर्ष से अधिक उम्र के नाबालिगों के लिए है, और नाबालिग अकेले ही इसका संचालन कर सकते हैं। आप अपने बच्चे के लिए SBI बचत खाता खोलने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं:
चरण 1: SBI YONO ऐप डाउनलोड करें।
चरण 2: ऐप खोलें और ‘Saving Account Open’ पर क्लिक करें। फिर, ‘Visit Branch को’ चुनें।
चरण 3: ‘Apply Now’ पर क्लिक करें और फिर ‘Next’ पर क्लिक करें।
चरण 4: जब आपके पास आधार कार्ड हो, तो ‘ई-केवाईसी (बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण) का उपयोग करके आधार के साथ खोलें’ विकल्प चुनें। जब आपके पास आधार कार्ड नहीं हो, तो ‘आधिकारिक रूप से वैध दस्तावेज़ (OVD) के साथ खोलें’ विकल्प चुनें और ‘अगला’ पर क्लिक करें।
चरण 5: अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और ‘Submit’ पर क्लिक करें। अपने मोबाइल नंबर पर आये OTP डाले।
चरण 6: आवश्यक विवरण के साथ आवेदन पत्र भरें और इसे जमा करें।
चरण 7: दस्तावेज़ सत्यापन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए निकटतम SBI बैंक शाखा पर जाएँ। सत्यापन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अधिकारी खाता खोलेंगे।
हेल्पलाइन नंबर
आप अपने SBI बचत खाते से संबंधित किसी भी सहायता, अनुरोध या शिकायत के लिए SBI के हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं: 1800 1234, 1800 2100, 1800 11 2211 या 1800 425 3800.
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों
Q. एसबीआई बैंक में खाता खुलवाने के लिए कितना पैसा लगता है?
SBI बैंक में खाता खुलवाने के लिए आपके कोइ भी पैसा नहीं लगता है हा इसमें अलग-अलग savings खाते में minimum balance maintain रखना होता जो आपके खाते में ही रहता आपको अगर यह balance maintain नहीं रखना है तो आप इनका जीरो बैलेंस वाला खाता खुलवा सकते हैं जिसमे आपको एक भी रुपया नहीं लगता हैं
Q. एसबीआई बैंक में खाता खोलने के लिए क्या क्या चाहिए?
SBI बैंक में खाता खोलने के लिए आपको मुख्य रूप से आधार कार्ड, पैन कार्ड, फोटो , मोबाइल नंबर , एप्लीकेशन फॉर्म की जरुरत होती हैं इसकी पूर्ण जानकारी को जानने के लिए आप हमारा ऊपर दिया गया आर्टिकल पढ़े
Q. खाता खुलवाने के लिए कौन कौन से दस्तावेज लगते हैं?
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- पहचान पत्र
- फोटो
- मोबाइल नंबर
- एप्लीकेशन फॉर्म
की जरुरत होती है र्ण जानकारी को जानने के लिए आप हमारा ऊपर दिया गया आर्टिकल पढ़े
Q. घर बैठे कौन सी बैंक में खाता खोल सकते हैं?
आप घर बैठे किसी भी बैंक में ऑनलाइन खाता खोल सकते है अगर आपको SBI Bank में Online Account खोलना है तो आप हमारा आर्टिकल पढ़े
Q. क्या मैं SBI में 0 बैलेंस खाता खोल सकता हूं?
हा बिल्कुल आप SBI में जीरो बेलेंस खाता खोल सकते है जिसमें आपको मिनिमम बेलेंस शेष रखने की कोई भी जरूरत नही है । आप यह खाता आंनलाइन मोबाइल से घर बैठे खाता खोल सकते है इसको विस्तारपूर्वक जानने के लिए हमारी उपर दी गई जानकारी पढे।
Q. SBI में खाता खुलवाने के लिए कितनी उम्र चाहिए?
SBI बैंक में खाता खुलवाने के लिए आपकी उम्र 18 साल या उससे उपर होनी चाहिये वैसे आप इसमें बच्चो का भी Minor Account खोल सकते है हमने इस आर्टिकल में इसकी पूरी जानकारी दी है आप उपर पढें
Q. एफबीआई में खाता खुलवाने के लिए के लिए क्या क्या डाॅकोमेट चाहिए?
एसबीआई में खाता खोलने के लिए आपको नीचे दिए गए डॉक्यूमेंट चाहिए
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नम्बर
- ई-मैल आईडी
- ऐप्लीकेशन फाॅर्म
- अगर आंनलाइन खोलना चाहते है तो Android Mobile जिसमें नेट कनेक्शन ।
- वोटर आईडी/ड्राइविंग लाइसेंस/पासपोर्ट/ इसमें से कोई एक।
Q.एसबीआई में कितना मिनिमम बेलेंस चाहिए?
एसबीआई में मिनिमम बैलेंस अलग-अलग खाते में भिन्न-भिन्न है आपको अगर एक भी रुपया बैलेंस नहीं रखता है अगर आप इसका जीरो बैलेंस अकाउंट भी खुलवा सकते हैं वैसे कहीं खातों में ₹500 महीने में बैलेंस रखना होता है जो रेगुलर सेविंग अकाउंट है
Q. कौन सा खाता ब्याज नही देता है?
जो करंट अकाउंट चालू खाता होता है उसमें आपको कोई भी ब्याज नहीं मिलता है
निष्कर्ष (Concoction)
आज के इस आर्टिकल में हमारा मुख्य बिंदु था SBI Bank Me Khata kholne Ke Liye Kya Kya Chahiye इसको हमने आपको पूर्ण तरिके से बताया है । जिसमें SBI Bank में खाता खोलने के लिए डाॅक्युमेन्ट, इसके लिए योग्यता, Online व Offline Account Kaise Khole, बच्चो का खाता कैसे Open करें यह सभी पांइन्ट पर हमने बात की ।
आपको Documents के Regarding बाते समझ आ गई होगी आप अगर उपर लिखे Documents से कन्फ्यूज है तो हम दुबारा आपकी बता देते है की आपके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड होना जरूरी आपका खाता आराम से खुल जायेगा ।
तो हम उम्मीद करते है की यह जानकारी आपके लिए फायदेमंद साबित होगी अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो काॅमेन्ट बाॅक्स में अपनी राय देना ना भुले और आपको कोई Banking के सबन्धित अन्य जानकारी चाहिए वो भी हमारे साथ जरूर शेयर करें ।
नमस्कार दोस्तों में धर्मराज परिहार Bankingkaisekare.com का Founder हू। Education की बात करे तो मेने PGDCA किया है मुझे Computer और internet में कम उम्र से ही काफी दिलचस्पी है । जिसके चलते मेने लोगो को Banking से समबन्धित जानकारी देने के लिए यह ब्लॉग बनाया है।
अगर आपको हमारी जानकारीयां अच्छी लगे तो लोगो में ज्यादा से शेयर करे। हमसे Social Media से जुङने के लिए निचे क्लिक करें।