SBI बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले ||SBI Bank Statement Application In Hindi: एसबीआई बैंक स्टेटमेंट ऐप्लीकेशन हिन्दी में

SBI जो भारत का सबसे बङा सरकारी बैंक है । जिसमें करोङो लोगो के खाते है इस सूची आप आते हो अगर आपका भी अगर SBI Bank में खाता है और आप जानना चाहते है SBI Bank Statement Kaise Nikale जिसके लिए आपको जानना है SBI Bank Statement Application Hindi के बारें विस्तार से बताने वाले है । आपका चाहे किसी भी में खाता हो आप इस तरीके से स्टेटमेंट निकाल सकते हैं

Bank Statement की जरूरत हर वक्त पङती है बाते चाहे बैंक से लोन लेने की हो या फीर उसका लेनदेन चेक करने की हो । बैक स्टेटमेट बहुत जरूरी है।

बैंक स्टेटमेंट क्या है?

एक बैंक विवरण खाते के सभी मासिक लेनदेन का सारांश देता है और आम तौर पर बैंक द्वारा खाताधारक को हर महीने कागज या डिजिटल रूप में भेजा जाता है। बैंक विवरण में चेकिंग और बचत खाते की जानकारी होती है, जैसे खाता संख्या और जमा और निकासी की विस्तृत सूची।

बैंक स्टेटमेंट कैसे काम करता है

एक बैंक खाताधारक को एक Bank Statement जारी करता है जो खाते में होने वाले सभी गतिविधि दिखाता है। यह खाताधारक को आमतौर पर समय-समय पर सभी लेनदेन को देखने की अनुमति देता है।

अधिकांश बैंक खाताधारक को मासिक या त्रैमासिक Statement भेजते हैं। जब तक आपने उस महीने कम से कम एक इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर नहीं किया है, तब तक बैंकों और क्रेडिट यूनियनों को आपको मासिक विवरण भेजने की आवश्यकता नहीं है। इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर में शामिल हैं:

  • एटीएम और डेबिट कार्ड से लेनदेन
  • ऑनलाइन बिल भुगतान का उपयोग कर भुगतान
  • प्रत्यक्ष जमा
  • कोई भी आवर्ती स्वचालित कटौती भुगतान

आपका बैंक आमतौर पर किसी भी समय बैंक खाता विवरण चक्र तिथि बदल सकता है।

SBI Bank Statement Ki Jarurat – एसबीआई बैंक स्टेटमेंट की जरूरत

बैंक स्टेटमेंट की जरूरत बहुत जगह पड़ती है और यह आपको हर महीने निकालना चाहिए ताकि आपको अपने खाते पर नजर रहे हम आपको वह पॉइंट बता रहे हैं जो बैंक स्टेटमेंट के लिए बहुत जरूरी है।

  • बैंक में लगने वाले चार्जस की जानकारी:– Bank विभिन्न लेन-देन पर एक निश्चित Amount चार्ज करते है जिसके बारे आपको जानकारी नही होती है। उदाहरण के लिए कुछ बैंक फिज़िकल Account Details , Duplicate Passbook , एनुअल डेबिट कार्ड आदी पर कुछ पैसे काटे जाते है । अगर बैंक बिना वजह आपके खाते से पैसा काट रहे तो इसकी जानकारी आपको Bank Statement के जरिये आप छोटे से छोटा लेन देन देख सकते बिना वजह काटे चार्जेज को आप हटवा सकते हैं
  • फ्राॅड का शिकार होने पर तुरन्त जानकारी:– आजकल आपको पता है बैंकिंग फ्रॉड बहुत ज्यादा होने अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा हो जाए या फिर हो रहा है छोटा-मोटा तो आप तुरंत अपना स्टेटमेंट निकाल कर यह चेक कर सकते हैं कि मेरे खाते में कितना बैलेंस है कितना कटता है आप अपने खाते पर पहनी नजर रख सकते हैं हर वक्त मरने की बात क्योंकि एसएमएस के जरिए कहीं बाहर सोचा है बैंक द्वारा नहीं दी जाती है सरवर प्रॉब्लम के चलते आपको एसएमएस के द्वारा हर सूचना नहीं मिल सकती लेकिन आज बैंक स्टेटमेंट के जरिए अपने खाते के लेनदेन की हर जानकारी को चेक कर सकते हैंऐसे में अगर आपके बैंक अकाउंट से कोई फ्रॉड किया गया है तो बैंक स्‍टेटमेंट से वह पता चल जाएगा. बैंक अकाउंट स्‍टेटमेंट सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जिसे इस तरह की धोखाधड़ी के प्रमाण के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है.
  • निवेश करने में मदद:– बैंक स्टेटमेंट के जरिए आप अपने खाते में पड़े पेश हूं का पता लगा सकते हैं और हर महीने कितने पैसे आपके खाते में ऐसे ही पड़े रहते हैं उसकी भी जानकारी ले सकते हैं जिसके जरिए आप अपने पैसे को बैंक से उठाकर कहीं अन्य जगह निवेश कर सकते हैं जहां पर आपको अधिक ब्याज मिले
  • खर्चों पर पाबंदी:- हम कहना कि अपने घरेलू खर्चों पर ज्यादा ध्यान नहीं देता है बस बैंक से पैसे निकलते जाते हैं और उनका खर्च करते जाते हैं लेकिन जब महीने के और में हम देखते हैं कि हमारा खर्चा बहुत ज्यादा हो चुका है लेकिन अगर आप मिनी स्टेटमेंट हर महीने निकलते हैं तो आप अपने खर्चों पर नजर रख सकते हैं कि कौन सा पैसा कहां गया है और कहां-कहां आपका फालतू का पैसा खर्च हो रहा है जिसके जरिए आप खर्चों पर पाबंदी रख सकते हैं।
  • लोन लेने में सहायक:- आपने देखा होगा कई बार आप किसी बैंक से पर्सनल लोन लेते हैं तो आपसे अपनी बैंक का स्टेटमेंट मांगा जाता है उसके जरिए बैंक वाले यह जानना चाहते हैं कि आप हर महीने कितना लेनदेन कर रहे हैं आपकी मासिक आय कितनी है आप क्या बिजनेस करते हैं उसके अकॉर्डिंग आपका लोन अप्रूव किया जाता है।
  • किसी भी पेमेन्ट के Confirm हेतू:- आपको पता आपके खाते में सरकारी और गैर सरकारी योजनाओं या अन्य जगह से पैसा आता रहता है कही बार आपका पैसा आपके Account में आता नही है पर सामने पार्टी या डिपार्मेंट बोलता है हमने पैसे भेज दिए उस वक्त आपके सबूत के तौर पर Bank Statement की जरूरत पङती है।
  • धोखाधङी से बचाव :– आपको पता है आजकल जितना Technically से फायदा हो रहा कुछ नुकसान भी हो रहा लोग ऐसे -ऐसे फ्रोड कर रहे की आपको पता ही नहीं चलता की कब पैसे खाते से कट गये है अगर आपके पास बैंक स्टेटमेंट हो तो आप आसानी से अपने खाते की सभी लेनदेन को चैक कर सकते है।

SBI Bank Statement Kaise Nikale – इसके लिए क्या क्या डाॅकोमेट चाहिये

  1. आधार कार्ड
  2. बैक पासबुक
  3. आवेदन फाॅर्म
  4. ऐप्लीकेशन
  5. मोबाइल नम्बर 
  6. ई-मेल आइडी

SBI Bank Statement Application In Hindi: एसबीआई बैंक स्टेटमेंट ऐप्लीकेशन हिन्दी में

अब हम आपको SBI Bank Statement Application कैसे लिखते इसके बारे में बता रहे हे । पर इससे पहले Application लिखने वक्त ध्यान रखने योग्य बाते जानना आपके लिए जरूरी है।

  1. जब भी आप ऐप्लीकेशन लिखे उसे निले पैन से ही लिखे यह सही रहेगा।
  2. ऐप्लीकेशन में विषय जरूर लिखे ताकी आप किस बारे में ऐप्लीकेशन लिख रहे उसको जल्दी से बैंक वाले समझ सकते है ।
  3. ऐप्लीकेशन में तारिख लिखना ना भूले ।
  4. आपको ऐप्लिकेशन में खाताधारक का वही नाम लिखना है जैसा आपके बैंक खाते में है।
  5. जब भी आप SBI Bank Statement पर हस्ताक्षर करें तो ध्यान रखे की आपके हस्ताक्षर बैक रिकार्ड से मिलान करने चाहिए ।

हिन्दी में ऐप्लीकेशन ऐसे लिखे SBI BANK Statement Application In Hindi

सेवा में
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय एसबीआई बैंक लाङनू जिला डिडवाना-कुचामन

विषय:- अपने एसबीआई खाते का बैच विवरण पाने हेतू

महोदय
आपसे सादर नम्र निवेदन है की में धर्मराज परिहार आपके बैक एसबीआई लाङनू ब्रांच का खाताधारक हू । जिसका यह खाता संख्या ×××××××××× है। यह है की में मेरे बैक खाते में अपने पिछले छ महिना के लेनदेन का पूरा विवरण चाहता हू ।

अतः आपसे नम्र निवेदन है की मुझे अपने एसबीआई खाते जिसकी खाता संख्या ×××××××××××× यह है का 6 महिने का बैंक विवरण देने की कृपा करें ।

हस्ताक्षर दिनांक :- 25-05-2024

……………………………………………………………………………………………………………खाता धारक का नाम:- धर्मराज परिहार
…………………………………………………………………………………………………………….बैक खाता संख्या:- ××××××××××
……………………………………………………………………………………………………………..मोबाइल नम्बर:- ×××××××××
………………………………………………………………………………………………………………पता:- xyz , xyz xyz

sbi bank statement application hindi
sbi bank statement application hindi

SBI Bank Statement Application In English- अग्रेजी में ऐप्लीकेशन कैसे लिखे

To

Sir Branch Manager Sir SBI Bank Ladnu District Didwana-Kuchaman Address Rahu Gate Ladnu Didwana-Kuchaman

Subject:- To get batch details of your SBI account

Sir,
I humbly request you that I, Dharamraj Parihar, am an account holder of your bank account, SBI Ladnu branch. Whose account number is ××××××××××××. I want the complete details of my transactions of the last six months in my bank account.

Therefore, I humbly request you to please give me the bank statement of 6 months of my SBI account whose account number is ××××××××××××××.

Signature Date :- 25-05-2024

——————————————————–Account holder name:- Dharamraj Parihar
——————————————————–Bank account number:- ×××××××××××
——————————————————–Mobile number:- ××××××××××
——————————————————–Address:- xyz , xyz xyz

sbi bank statement application in english
sbi bank statement application in english

SBI Online Bank Statement Kaise Nikale : एसबीआई ऑनलाइन बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले

अगर आपको अपनी एसबीआई बैंक ब्रांच में जाकर बैंक का स्टेटमेंट निकालने में परेशानी हो रही है या फिर आप सोच रहे हैं कि हम घर बैठे बैंक स्टेटमेंट निकाल सकते हैं क्या तो हम कहेंगे बिल्कुल निकाल सकते हैं जी हां आप Internet Banking के जरिये Bank Statement आराम से निकाल सकते वो भी मोबाइल से घर बैठै

और आपको ऑनलाइन स्टेटमेंट ही निकालना चाहिए क्योंकि आजकल टेक्नोलॉजी का जमाना है और आप एक स्टेटमेंट के लिए अगर बैंक के चक्कर काट रहे हैं तो फिर आप बहुत पीछे हैं आप टेक्नोलॉजी का उपयोग नहीं कर रहे हैं आप थोड़े बहुत भी एजुकेटेड है मोबाइल वगैरा आपको चलाना आता है तो आप बड़े आराम से स्टेटमेंट निकाल सकते हैं कैसे निकालना है इसके सारे स्टेप हम आपको नीचे बताने वाले हैं

SBI Online Bank Statement के लिए क्या चाहिए

  1. आपके पास SBI का नैट बैंकिग होना चाहिए ।
  2. इसी के साथ बैंक में लिंक मोबाइल नम्बर पास होना चाहिए ।
  3. एंड्राइड मोबाइल
  4. इंटरनेट कनेक्शन

SBI Online Bank Statement निकालने के लिए निचे दिये गये स्टेप को फोलो करें

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल या कम्पयुटर के इन्टरनेट ब्राउजर जाए और Google पर सर्च करें SBI Net Banking तो जो सबसे पहले लिंक दिखाई दे उस पर क्लिक करें ।
  • अब आप Sbi Net Banking के Login पेज पर पहुंच जाओगे जहां पर आपको युजरनेम और पासवर्ड डालकर लाॅगीन पर क्लिक करना है ।
  • अब आपके बैंक से लिंक मोबाइल नम्बर पर एक ओटीपी आयेगा जिसको डालकर आपको Submit कर देना है।
  • यह करने पर आप इनके Homepage पर पहुँच जाओगे पर आपको बायीं तरफ आपको तीन लाइन दिखाई आपको उस पर क्लिक करना है।
  • इस पर क्लिक करने पर निचे आपको Account Statement का आॅप्शन मिलेगा आपको उस पर क्लिक करना है।
sbi online bank statement kaise nikale
sbi online bank statement kaise nikale
  • अब आपके सामने By Date , By Month , Last 6 Months , Financial Year के Option मिलेगा इसमें आपको अगर कोई विशेष तारिख से Bank Statement निकालना है तो आप By Date का चयन करके कहा से कहा तक स्टेटमेट निकालना है वो Date सलेक्ट करें ।
sbi online bank statement kaise nikale
sbi online bank statement kaise nikale
  • अब निचे Download in PDF Format को सलेक्ट करके निचे GO पर क्लिक करना है ।
  • Go पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल में आपके Statement का PDF Download हो जायेगा।
  • इस PDF को आपके पास अगर Printer है तो खुद निकाल सकते है नही तो किसी भी Comment Shop से निकलवा सकते है ।

निष्कर्ष (Conclusion)

आज के इस आर्टिकल में हमारा मुख्य बिंदु था SBI Bank Statement Kaise Nikale जिसमें हमने आपको बैंक स्टेटमेंट क्या है , Bank Statement Ke Fayde , बताये इसके बाद हमने Online और Offline दोनो तरिके से स्टेटमेट निकालना बताया जिसमें हमने आॅफलाइन बैंक में जाकर SBI Bank Statement Application in hindi और English दोनो के बारे में बताया है । फीर हमने आपको SBI Online Bank Statement PDF Kaise Nikale के बारे में विस्तार से बताया ।

तो आप अगर थोङा बहुत भी टेक्निकल नोलेज रखते है तो आपको घर बैठे Online Statement निकालने आपके लिए बेहतर रहेगा क्योकी इसमें ना तो आपको बैंक में जाना ना कोई ऐप्लीकेशन लिखनी है । बाकी हमने दोनो तरिके बताये है आपको जो तरिका अच्छा लगे आप Follow कर सकते है।

हम यह उम्मीद करते है की आपको यह जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपके लिए फायदेमंद साबित हुई है तो निचे Comment Box में अपना ओपनीयन बताना ना भुले । साथ ही बैंकिग से सम्बंधित आपको कोई और जानकारी चाहिए आप वो भी हमारे साथ जरूर शेयर करें

Leave a Comment