एटीएम कार्ड खो जाने पर एप्लीकेशन ATM Card Kho Jane Par Application in Hindi

एटीएम कार्ड जो आज हर खाताधारक की मुख्य जरूरत है क्योकी यह हमें बहुत सारी सहुलियते Banking से सम्बंधित हर जगह देता है । पर अगर आपका एटीएम कार्ड कही खो गया है आपको यह नही पता है की एटीएम कार्ड खो जाने पर एपलिकेशन कैसे लिखें बोलें तो ATM Card Kho Jane Par Application in hindi कैसे लिखे तो आप बिल्कुल ही सही जगह पहुंचे हो ।

जी हा Banking Kaise Kare पर Banking से सम्बंधित एक और उपयोगी आर्टिकल में आपका हार्दिक स्वागत है । जहां मिलती है आपको बैंकिग से सम्बंधित हर जानकारी हिन्दी में । आज इसी कङी में हम आपको विस्तारपूर्वक बताने है वाले है की एटीएम कार्ड खो जाने पर क्या करें इसको कैसे वापिस पा सकते है । ATM Card Khone Par Application कैसे लिखते है पर पहले हम एटिएम कार्ड का आज के हमारे जीवन में क्या महत्व है यह जानते है।

एटीएम का महत्व व उपयोगिता

आज जिनके पास एटीएम कार्ड है वो शायद ही बैक में जाकर पैसा निकालता हो या जमा करता हो क्योक ATM से पैसा जमा भी करवा सकते है। आप चाहे Online Payment कर रहे हो या फीर कोई फीस भरते हो खाते को युपीआई से कनेक्ट करना हो हर किसी हमें Debit Card की जरूरत पङती है इसकी क्या-क्या उपयोगिता है यह हम निचे जानते है।

  • पैसा निकालने में आसानी:– आप देश के किसी भी कोने में रहते हो अगर आपके पास डेबिट कार्ड है तो आप कही से भी पैसे निकाल सकते है। यह फायदा है इसका नही तो आप ब्रांच में कब-कब जायेंगें वैसे आजकल आप आधार कार्ड से भी कही से भी पैसा निकाल सकते है इसके लिए आधार कार्ड आपके खाते से लिंक होना चाहिए।
  • कही भी पैसा जमा :- आपको अगर Cash Deposit करवाना है और आपके पास Debit Card है तो आप कही से भी CDM मशीन के जरिये पैसे जमा करवा सकते है।
  • कही से भी Online Transaction:– आप एटीएम से कही से भी आंनलाइन Transaction कर सकते है। बात चाहे Mobile Recharge की हो या फीर कोई Education Fee जमा करवाने की कही से भी इसके जरिये Transaction कर सकते है।
  • समान खरिद सकते है :- आप Debit Card से कही से भी समान Purchase कर सकते है आजकल हर Shopping Center और Molls में स्वीप मशीने लगी होता है जहाँ से आप Direct Payment चर सकते है। साथ ही Online Shopping भी कर सकते है।
  • UPI ID बना सकते है:युपीआई आईडी का आजकल हर कोई दीवाना है इससे बहुुत ही फास्ट बङी ही आसानी से कही पर भी पैसा भेज सकते है कोई भी बिल का Payment कर सकते है। इसका इण्डिया मे बहुत चलने है। आजकल तो RuPay Cardit के जरिये आप क्रेडिट कार्ड को भी लिंक करवा सकते है।

एटीएम कार्ड खो जाने पर क्या करें || What to do if you lose your ATM card

देखिए आपका एटीएम कार्ड अगर कहीं खो गया है गुम हो चुका है कहीं गिर चुका है तो आपको सबसे पहले क्या कदम उठाने है इसके बारे में सबसे पहले हम जान लेते हैं उसके बाद में इसको वापस कैसे पाया जाता है वह जानकारी भी हम आपको बता देंगे कैसे आपको एप्लीकेशन लिखनी है लेकिन सबसे पहले आपको यह जानना जरूरी है कि जब आपका एटीएम खो जाए तो आपको उसी वक्त तुरंत क्या करना चाहिए।

अपने कार्ड को ब्लाॅक करवा दे

आपका एटीएम कार्ड खो गया है गुम हो चुका है आपको ऐसा लग रहा है कि यह घर के बाहर कहीं गुम हुआ है आपको ढूंढने पर भी नहीं मिल रहा है या फिर कहीं रास्ते में गिर गया है आपको बैंक हेल्पलाइन नंबर पर तुरंत कॉल करके अपने एटीएम कार्ड को ब्लॉक करवा देना है उसको बंद करवा देना इसके लिए आपसे एटीएम कार्ड के ऊपर लिखे हुए 16 अंकों के नंबर मांगे जाएंगे तो वह आपको याद होना चाहिए या फिर आपको कहीं लिखकर पहले से रख लेना चाहिए यह सही रहता है

वैसे कहीं बैंक वाले डायरेक्ट अकाउंट से एटीएम को Fetch करके उसको बंद कर देते हैं तो यह अलग-अलग बैंकस में भिन्न -भिन्न रुलाई है तो आपको सबसे पहले अमने एटीएम कार्ड को ब्लॉक करवा देना है।

खाते में जितने पैसे है वो निकाल ले

आजकल आपको पता है बैंक खाते से पैसे निकालने के लिए बहुत सारे Option है ऐसा नहीं है कि आप सिर्फ एटीएम से ही हाथों हाथ पैसे निकाल सकते अगर आपका खाता यूपीआई से कनेक्ट है तो उसमें जितने भी पैसे हैं वह सारे आप अपने दूसरे की Account में या फिर अपने रिश्तेदार अपने घर वालों के खातों में ट्रांसफर कर दीजिए या फीर Aeps के जरिये भी Cash Withdrawal किया जा सकता है। ताकि Bay the way आपका एटीएम कार्ड तुरंत ब्लॉक नहीं किया जाता है तो उसमें जो राशि है उसको कोई निकाल नहीं सके उसका कोई गलत फायदा उठा नहीं सकेl

पैसे निकाल कर UPI से खाते को Remove करें

आपके बैंक अकाउंट से अगर यूपीआई लिंक है तो आप UPI के जरिए जो भी पैसे वह दूसरे खाते में ट्रांसफर कर दीजिए और उसके बाद में अपनी यूपीआई आईडी को अपने खाते से रिमूव कर दीजिए क्योंकि आजकल आपको पता है फ्रॉड इतनी ऊपरी सीमा तक पहुंच चुका है।

लोग इतने एडवांटेज हो चुके है टेक्निकल होशियार हो चुके हैं तो वह कुछ भी कर सकते हैं इसलिए बेहतर रहेगा कि आप अपने यूपीआई आईडी को एक बार डिस्कनेक्ट कर दीजिए अपने खाते से।

इसकी सुचना तुरन्त बैक को दे

आपका एटीएम कार्ड जब खो जाए और आप उसे ब्लॉक करवा दे उसके बाद में उसे एटीएम से कोई भी लेनदेन नहीं होगा लेकिन फिर भी आपको ऐसा लग रहा है कि आपके खाते के साथ में कुछ गड़बड़ हो सकता है तो यह आपका अधिकार है कि आप बैंक में जाकर अपने खाते को टेंपरेरी रूप से बंद करवा सकते हैं

इसके लिए आपको बैंक में जाकर एटीएम गुम होने की सूचना देनी होगी और आपको बोलना होगा कि आप एक बार मेरे खाते को बंद कर दीजिए मुझे ऐसा शक है कि मेरे अकाउंट के साथ में कुछ गलत हो सकता है

तो बैंक वाले आपकी जरूर सुनवाई करेंगे क्योंकि आखिरी अधिकार खाताधारक का ही होता है कि वह अपने खाते के साथ में क्या करना चाहता है। यह कार्य आपकी मर्जी हो तो ही करवाये बाकी एटीएम ब्लाक होने के बाद खाते से पैसे ATM के जारिये तो नही निकाले जा सकते है

अपना एटीएम पिन किसी को भी ना बतायें

आजकल आपको पता है फ्रॉड बहुत उच्च स्तर पर पहुंच चुका है कहीं लोगों को जब एटीएम मिल जाता है तो वह कस्टमर केयर अधिकारी बनकर कही से भी आपका मोबाइल नम्बर लेकर आपके पास में फ्रॉड कॉल कर सकते है और आपको यह पूछ सकते है कि आपका एटीएम का पिन क्या है ताकि हम उसको बंद कर सके लेकिन दोस्तों मैं आपको बता दूं बैंक अधिकारी कभी भी आपसे एटीएम पिन के बारे में नहीं पूछते हैं ना ही आपके कार्ड नंबर के बारे में पूछ सकते हैं।इसलिए यह ध्यान रखे अपना ATM PIN किसी को भी ना बताएं ।

अपने मोबाइल से OTP किसी को भी ना बताए

आपको यह पता होना चाहिए आपके बैंक का एक ओटीपी आपके खाते में जितनी भी राशि है उसको एक सेकंड में उठा सकता है इसलिए आपको ध्यान रखना है कि भविष्य में भी अपना बैंक ओटीपी कभी भी किसी को ना बताएं क्योंकि जब आपका एटीएम गुम हो जाता है तो उसे व्यक्ति के पास में एटीएम का पिन भलाई ना हो लेकिन उसके पास में एटीएम होता है जिस पर 16 अंकों का कार्ड नंबर लिखा होता है उसके जरिए अगर आपने ओटीपी बता दिए तो वह पैसा आपके अकाउंट से आराम से निकाल सकता है

तो यह ध्यान रखें आप कहीं भावनाओं में बहके किसी भी अनजान आदमी को अपना बैंक ओटीपी ना बताएं। क्योंकि ऐसे फ्रॉड कॉल आ सकते हैं कि आपका एटीएम गुम हो चुका है हम बैंक अधिकारी बोल रहे है उसको हम बंद कर देंगे आपके मोबाइल में जो ओटीपी आया आप वह बताइए लेकिन आपको ध्यान रखना है चाहे बैंक अधिकारी हो चाहे कोई और हो आपको एटीएम का पिन या OTP ऐसी कोई भी जानकारी शेयर नहीं करनी है।

एटीएम कार्ड खो जाने पर एप्लीकेशन ATM Card Kho Jane Par Application in hindi

ऊपर जो हमने बातें बताई है आपको वह काम एटीएम खोने के तुरन्त बाद आपको करना ही करना है हां आपको लग रहा है कि आपका एटीएम कार्ड है जो ब्लॉक कर दिया गया है बैंक के द्वारा तो फिर आपको अपना बैंक खाता बंद करने की शायद कोई जरूरत नहीं है वैसे यह आपकी मर्जी आप कर भी सकते हैं। पर क्या है ना जब आप नया एटीएम बनायेगें वापिस उस स्थति में पहले खाते को भी चालू करवाना पङेगा ।

अब हम आपको यह बताएंगे कि आपका जब एटीएम गुम हो जाए उसको तो आपको ब्लॉक तो करना ही करना है पर आपको नया एटीएम तो चाहिए उसके लिए आपको कैसे बैंक में जाकर एप्लीकेशन लिखनी है कैसे नये एटीएम का आवेदन आपको करना है जिसमें सबसे पहले तो आपको एप्लीकेशन के बारे में बताते है कि कैसे एप्लीकेशन लिखनी है उसके बाद में आपको दस्तावेजों के बारे में बतायेगें की क्या क्या आपको उसमें लगाना है तो चलिए सबसे पहले Application Kaise Likhe यह जान लेते हैं

दस्तावेज क्या क्या चाहिए

  1. बैक डायरी
  2. आधार कार्ड
  3. पासपोर्ट साइज फोटो
  4. मोबाइल नम्बर
  5. ऐप्लिकेशन
  6. आवेदन फाॅर्म

ATM Card Kho Jane Par Application In Hindi

एटीएम कार्ड खो जाने पर एप्लीकेशन नमूना हिन्दी में

सेवामें
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय (यहां बैंक का नाम लिखे ) (ब्रांच का नाम लिखे )
पता (बैंक का एड्रेस लिखे)

विषय:- एटीएम कार्ड खो गया है नया एटीएम वापस पाने बाबत

महोदय
आपसे सादर नम्र निवेदन है कि में (अपना नाम लिखे )आपके बैंक (शाखा का नाम लिखे) का/की खाताधारक हूं जिसका खाता नम्बर (Account Number) यह है यह है की मेरा एटीएम कार्ड जिसका कार्ड नम्बर (एटीएम नम्बर लिखे) यह है। यह एटीएम मेरा आवागमन के दौरान कही गिर चूका है। जिसको मैने कस्टमर केयर से बात करके तुरन्त ब्लाक करवा दिया है ।

अतः आपसे नम्र निवेदन है कि मेरे खाते से लिंक मौजूदा एटीएम की स्थति का जायजा लेकर मेरे खाते पर मुझे नया एटीएम कार्ड जारी करने की कृप्या करें इसके लिए में आपका बहुत-बहुत आभारी रहूँगा/रहूंगी ।

– – — – — — — — — — — — — — — — — — – — – — — – — – — – – — – – – – – – – –दिनांक:-…….

हस्ताक्षर ………..

खाताधारक का नाम :-…….(अपना नाम)

खाता नम्बर :-

पता :- (अपना एड्रेस लिखे)
………………………………………. . . . . . . . . . . . . . . . .. मोबाइल नम्बर:-(खाते से लिंक मोबाइल लिखे)

atm card kho jane par application in hindi
atm card kho jane par application hindi me kaise likhe

हिन्दी एप्लीकेशन पीडीऍफ़ डाउनलोड करें :- PDF

ATM Kho jane Par Application in English

Application Sample for Lost ATM Card

To


Mr. Branch Manager (Please write the name of the bank here) (Please write the name of the branch)
Address (write the address of the bank)

Subject:– Lost ATM card, regarding getting a new ATM back.

Sir
It is my humble request to you that I (my name) am an account holder of your bank (branch name) whose account number is this. My ATM card whose card number is (write ATM number) is this. This ATM has fallen somewhere during my commute. Which I have immediately blocked after talking to customer care.

Therefore, it is a humble request to you that after taking stock of the status of the existing ATM linked to my account, please issue me a new ATM card on my account, for this I will be very grateful to you.

…………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………Date:-…….

Signature ………………..…………………………………………………………………………………………Name of account holder :-…….(write your name)

——————————————————————————Account Number :- (Write Account Number)

—————————————————————————–Address :- (Enter your address)

—————————————————————————- Mobile Number:-(Write mobile linked to account)

atm card kho jane par application in engliash
atm card kho jane par application in engliash

एप्लीकेशन पीडीऍफ़ डाउनलोड करें English :- PDF

निष्कर्ष (Conclusion)

आज हमारे आर्टिकल का मुख्य बिंदु था एटीएम कार्ड खो जाने पर क्या करे जिसमे हमने आपको सबसे पहले एटीएम की हमारे लिए क्या उपयोगिता हैं इसको बताया फिर ATM Card Kho Jane के तुरंत बाद आपको क्या कदम उठाने चाहिए इसके बारे में विस्तार से अवगत करवाया फिर हम बड़े फ़ाइनल कार्यवाही की तरफ जिसमे हमने आपको ATM Card Kho Jane Par Application Kaise In Hindi और ATM Card Kho Jane Par Application Kaise In in English इन दोनों के बारे में विस्तार से बताया साथ ही क्या क्या दस्तावेज नए एटीएम को पाने के लिए आपको चाहिए इससे भी आपको रूबरू करवाया हैं

हम उम्मीद करते हैं की यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी अगर आपको उपयोगी लगी हैं तो कॉमंटे बॉक्स में अपनी राय बताना ना भूले साथ ही आपको कोइ अन्य जानकरी चाहिये तो वो भी हमें जरुर बताये।

सामान्य प्रश्न (FAQ)

Q. खोए हुए एटीएम कार्ड के लिए आवेदन कैसे लिखें?
अगर आपका एटीएम कार्ड कहीं खो गया है तो आप इसके लिए बैंक में जाकर आवेदन कर सकते हैं आपको वहां पर एप्लीकेशन लिखनी होगी और साथ में कुछ डॉक्यूमेंट लगते होंगे इसकी पूरी प्रक्रिया ऊपर हमने आर्टिकल में बताइए तो आप आर्टिकल को पूरा पढे आपको सारी बातें समझ आ जाएगी।

Q. खो जाने के बाद मुझे नया एटीएम कार्ड कैसे मिल सकता है?
अगर आपका एटीएम कार्ड कहीं खो गया है तो आपको नया एटीएम लेने के लिए बैंक में आवेदन करना होता है वहां पर एप्लीकेशन लिखनी होती है जिसके साथ में बैंक की डायरी आधार कार्ड पर फोटो और आवेदन फॉर्म आपके साथ में लगाना होगा एप्लीकेशन कैसे लिखते हैं उसकी जानकारी विस्तार पूर्वक हमने ऊपर आर्टिकल में बताई है इसके लिए आप उसको पूरा पढे।

Q. एटीएम कार्ड गुम हो जाने पर क्या करें?
एटीएम कार्ड गुम हो जाने पर आपको सबसे पहले तो कस्टमर केयर पर कॉल करके अपने एटीएम कार्ड को ब्लॉक करवाना है और उसके बाद में बैंक में जाकर इसकी सूचना देनी है फिर नहीं एटीएम के लिए आवेदन करना है जिसकी पूरी जानकारी हमने ऊपर लेख में दी है आप वह पढे।

Q. एटीएम कार्ड बलाॅक करने के लिए आवेदन कैसे लिखें?
अगर आपको अपना एटीएम कार्ड ब्लॉक करवाना है इसके लिए आपको बैंक में जाकर ब्लॉक करवा सकते हैं या फिर आप बैंक की हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके भी अपने एटीएम कार्ड को ब्लॉक करवा सकते हैं।

Q. खोया एटीएम कार्ड मिल जाए तो क्या करना चाहिए?
अगर आपका एटीएम कार्ड खोया हुआ था और आपने इसको ब्लॉक करवा दिया है तो तो फिर खोए हुए एटीएम का कोई मतलब नहीं है लेकिन आपका एटीएम खोया हुआ है आपने अभी तक उसको ब्लॉक नहीं करवाया है तो आप उसको उसे भी ले सकते हैं अगर आपने नया एटीएम के लिए आवेदन कर दिया है और खोया हुआ एटीएम वापस मिल जाता है तो आपको बैंक में जाकर इसकी सूचना देनी चाहिए।

Q. मुझे दूसरा एटीएम कार्ड कैसे मिल सकता है?
अगर आपका एटीएम कार्ड खो चुका है और आपको दूसरा एटीएम लेना है तो इसके लिए आपको बैंक में जाकर आवेदन करना होगा और अगर एक्सपायर एटीएम हो चुका है तो आप घर बैठे मोबाइल से भी एटीएम कार्ड को मंगवा सकते हैं इसके लिए आप हमारा यह आर्टिकल पढे:-घर बैठे एटीएम कैसे मंगवाए

Q. खो जाने पर नया डेबिट कार्ड प्राप्त करने में कितना समय लगता है?
खो जाने पर नया एटीएम कार्ड जब आप आवेदन करते हैं कहीं बैंकों में तो आपके हाथों-हाथ एटीएम दे दिया जाता है लेकिन कहीं बैंकों में बाई पोस्ट आपका एड्रेस पर एटीएम भेजा जाता है जिसमें 6 से 7 दिन लग सकते हैं और अगर आपकी लोकेशन कहीं साइड में है तो उससे ज्यादा दिन भी लग सकते है।



Leave a Comment