बैंक पासबुक खो जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखे Bank Passbook Kho Jane Par Application in Hindi

आप जब किसी भी बैंक में अकाउंट खुलवाते हैं तो उसमें आपको एक बैंक पासबुक दी जाती है अगर आपकी पासबुक खो गई हैं और आप वापसे पाना चाहते है जिसके तहत आप जानना चाहते हैं की Bank Passbook Kho Jane Par Application in Hindi तो आर्टिकल की अंतिम लाइन तक हमारे साथ बने रहे।

Bank Passbook आपके का मुख्य दस्तावेज है Identity Proof के तौर पर भी काम आती है । आपको कहीं भी अपने खाता नंबर ऐड करना है उसके साथ में आपको बैंक पासबुक की फोटो कॉपी जरूर लगानी होती है नहीं तो सिर्फ खाता नंबर होने से उनको वेरीफाई नहीं किया जाता है।

ऐसे में अगर आपका बैंक पासबुक कहीं खो गया है जिसे आप वापस पाना चाहते हैं तो यह आर्टिकल उसी के रिगार्डिंग लिखा गया है जिसमें Bank Passbook Kho Jane Par Kaya Krae Application in Hindi की पूरी जानकारी आपको यहाँ पर विस्तारपूर्वक मिलने वाली है। तो चलिए शुरू करते है।

Bank Passbook का महत्व यह क्यु जरूरी है।

आजकल भले ही UPI और ATM Card का जमाना हो पर Bank Passbook अपनी जगह बहुत ही उपयोगी है जहां पासबुक चाहिए वहां पर ATM बगैरा से कोई काम नही चल सकता है ।

आज सरकारी या गैर सरकारी कोई भी योजना हो उसमें बैक खाता मांगा जाता है । अगर आपके पास सिर्फ खाता संख्या है तो आप इन योजनाओं में फायदा नही उठा सकते है आपको इसके लिए बैक पासबुक का होना बहुत ही जरूरी है । इसके बिना किसी भी departments में आपका Bank खाता वेरीफाई नही किया जा सकता है।

इसके निम्न महत्व है।

  • जाॅब कार्ड में :- अगर आपको नया जॉब कार्ड बनवाना है तो उसमें बैंक अकाउंट ऐड किए बिना वह किसी काम का नहीं और अगर आप बैंक अकाउंट उसमें ऐड करेंगे उसे वक्त आपसे Bank Passbook जरूर मांगी जायेगी।
  • ई-श्रमिक कार्ड बनाने के लिए : ए-श्रम कार्ड यह सेंट्रल गवर्नमेंट की योजना है जिसके तेज जितने भी वर्कर्स लेबर है मजदूर है उनका यह कार्ड बनाया जाता है ताकि उनकी गणना की जा सके और उनको परिस्थितियों के अनुसार कोई भी फायदा डायरेक्ट उनके बैंक खाते में ट्रांसफर किया जा सके लेकिन अगर आप बनाना चाहते हैं आई-श्रम कार्ड उसके लिए आपके पास में बैंक पासबुक होना बहुत जरूरी है नहीं तो आप यह कार्ड नहीं बना सकते है।
  • जन आधार कार्ड :- जन आधार कार्ड स्वर राजस्थान राज्य में मुख्य दस्तावेज इसके बिना आप एक भी योजना में भाग नहीं ले सकते और अगर आपको राजस्थान के किसी भी योजना जिसमें बेनिफिट ट्रांसफर किया जाता है कैसे ट्रांसफर किए जाते हैं उसमें आपका जन आधार कार्ड में बैंक खाते का लिंक होना बहुत जरूरी है और जब आप खाता लिंक करवायेगें उसे वक्त आपके पास में बैंक पासबुक होना जरूरी है नहीं तो आपका खाता लिंक नहीं होगा।
  • आयुष्मान कार्ड:- आयुष्मान कार्ड सेंट्रल गवर्नमेंट की योजना है जिसके 5 लाख तक आपको फ्री इलाज दिया जाता है इसमें जब भी पैसे ट्रांसफर किए जाते हैं उसे वक्त बैंक पासबुक होना बहुत जरूरी है।
  • प्रधानमंत्री आवास योजना :- प्रधानमंत्री आवास योजना भारत की बहुत बड़ी योजना है जिसके तहत गरीब परिवारों को सरकार मकान बनवा कर देती है लेकिन उसे मकान का पैसा है जो आपके खाते में ट्रांसफर किया जाता है उसे वक्त आपके पास में बैंक खाता होना जरूरी है सिर्फ खाता नंबर से काम नहीं चलेगा बैंक खाते की जो पासबुक है उसकी फोटो कॉपी आपको देनी होगी तभी आपके पैसे हैं जो आगे से अप्रूव होंगे।
  • प्रधानमंत्री सौचालय योजना :– स्वच्छता अभियान के तहत प्रधानमंत्री ने शौचालय योजना की शुरुआत की थी जिसके लिए हर घर में शौचालय हो उसकी मुहिम शुरू हुई लेकिन आप अगर इस योजना का फायदा उठाना चाहते हैं तो आपके पास बैंक पासबुक होना जरूरी है ऐसा नहीं है कि आपके पास में सिर्फ खाता नंबर हो उनसे काम नहीं चलेगा।
  • अन्य योजनाएं:- हमने तो मोटा-मोटी कुछ गिनी चुनी योजनाएं बताई है जिसमें बैंक डायरी की जरूरत होती है लेकिन आप अकाउंट से संबंधित कोई भी काम कर ले चाहिए योजना हो चाहे आपकी सैलरी ट्रांसफर करना हो चाहे आप प्राइवेट सेक्टर में काम करते हो आपको बैंक पासबुक तो ऑफिस में जमा करवाना ही पड़ेगा तभी ही आपका पैसा आएगा तो कहीं लोगों के पास में बैंक पासबुक हो जाती है फिर ऊपरवाई नहीं करते की भाई हमें क्या जरूरत है हम तो एटीएम से पैसे निकाल लेंगे आधार कार्ड से Aeps के जरिए पैसे निकाल लेंगे लेकिन भाई जब आपको सरकारी अगर सरकारी जगह काम करना है वहां पर कोई योजना का फायदा उठाना है उसे वक्त आपके पास में बैंक खाता उसकी पासबुक होना बहुत जरूरी है। आजकल हर फण्ड बैक खाते में ट्रांसफर किया जाता है । इसके लिए Bank Passbook होना बेहद जरूरी है ।

बैक पास बुक खोने पर क्या करें Bank Passbook Kho jane par kya kare

अगर आपका बैंक पासबुक कहीं खो गया है या फिर कट फट चुका है गल चुका है उसे स्थति में आपको नहीं बैंक डायरी की जरूरत होती है जिसको आप बैंक में जाकर ही पा सकते है लेकिन ऐसा नहीं है कि डायरेक्ट आप जाकर बोल दो कि मेरी बैंक डायरी गुम हो चुकी है आप मुझे नहीं बैंक पासबुक दो तो आपको बैंक अधिकारी सीधा ऐसे बैंक पासबुक नहीं देने वाले है इसके लिए कुछ प्रक्रिया है वह करनी पड़ती है

इसके लिए आपको बैंक में एक एप्लीकेशन देनी होगी जो हम आपको नीचे बताने वाले की किस प्रकार आपको एप्लीकेशन लिखनी है उसमें क्या-क्या दस्तावेज लगते हैं तो चलिए सबसे पहले जानते हैं बैंक पासबुक वापस पाने के लिए आपको क्या-क्या दस्तावेज चाहिए।

Bank Passbook खोने जाने वापिस पाने लिए दस्तावेज

  1. आधार कार्ड
  2. मोबाइल नम्बर
  3. खाता नम्बर
  4. फोटो
  5. Application
  6. आवेदन फाॅर्म
  7. अगर आपका बैक पासबुक कही गुम नही हुआ कट फट चूका है तो उसको भी नई Bank Passbook लेने के लिए बैक में जमा करवाना पङता है चाहे वो किसी भी स्थति में हो।

अगर बैक पासबुक फट चूका है या वो पूरा भर गया है उस स्थति में आपको बैक में हाथो हाथ नई बैक डायरी मिल सकती है आपको वो पूरानी फटी डायरी या भरी हुई पासबुक जमा करवानी होती है।

पर अगर बैक पासबुक कई खो गया है उस स्थति में आपका प्रोसेस थोङा अगल होगा जिसको पूर्ण रूप हम निचे कवर करने वाले है।

बैक पासबुक खो जाने पर सबसे पहले क्या करें

  • आपका बैक पासबुक घर से बाहर कई गुम हो गया है तो आप इसकी शिकायत पुलिस स्टेशन में कर सकते है और शिकायत की काॅफी वहां से निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख ले जो आपको आगे काम आने वाली है । वो हम निचे बता देगें
  • अगर आपको ऐसा लग रहा है की आपके Account की जरूरी Entry जो कही लिक हो सकती है । जिसका सार्वजनीकरण हो सकता है । तो आप खाते को Temporary रूप से बंद भी करवा सकते है।
  • बैक पास खो जाने पर आप बैक को सुचना दे।

Bank Passbook Kho Jane Par Application in Hindi || बैक पास खोने पर एपलिकेशन कैसे लिखे

आपका बैंक पास खो गया है उसे वापिस पाने के लिए आपको अपनी ब्रांच में जाना होगा और जो कागजात हमने उपर बताये है उनकी फोटोकाॅफी ऐप्लीकेशन के साथ लगाकर जमा करवानी होगी तभी आपको नया पासबुक मिलने वाला है। Application Kaise Likhe आईये हम निचे जानते है।

Bank Passbook Kho Jane Par Application in Hindi बैंक पासबुक खो जाने पर एप्लीकेशन इन हिन्दी

सेवामें
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय बैक का नाम ब्रांच का नाम और पता

विषय:- बैक पासबुक खो गई है वापिस पाने बाबत

महोदय

आपसे सादर नम्र निवेदन है कि में (अपना नाम डाले) आपके ब्रांच (ब्रांच का नाम ) का खाताधारक हू जिसका खाता नम्बर (खाता नम्बर लिखे) है। मेरी बैक पासबुक कही खो चूकी है जिसकी रिपोर्ट मैने अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में कर दी है । रिपोर्ट की काॅफी में ऐप्लीकेशन के साथ संलग्न कर रहा हूॅ । अगर मुझे वो बैक पासबुक वापिस मिल जाती है तो में आपको उसी वक्त बैंक में आकर सूचित करूगा।

अत: आपसे नम्र निवेदन है मेरे इस खाता नम्बर (खाता नम्बर डाले) की नई Bank Passbook (बैक डायरी) देने का कष्ट करें में आपका बहुत आभारी रहुगा।

हस्ताक्षर
(यहाँ पर वो ही सेम हस्ताक्षर करें जो आपने खाता खुलवाने वक्त किये थे)

दिनांक…………..

…………………………………………………………………………………………………………………..नाम :- (अपना नाम लिखे)
………………………………………………………………………………………………………………….खाता नम्बर (खाता नम्बर डाले)
…………………………………………………………………………………………………………………पता :- (यहाँ अपना एड्रेस लिखे जो आपने खाता खुलवाने वक्त डाला था)

bank passbook kho jane par application in hindi
bank passbook kho jane par application in hindi

हिन्दी वाली एप्लीकेशन यहाँ से डाउनलोड करे:- PDF

Bank Passbook Kho Jane Par kaya kare Application in English


To
Mr. Branch Manager Branch Name of the Bank Name and Address of the Bank

Subject:- Bank passbook is lost, need a new passbook

It is my humble request to you that I (insert my name) am the account holder of your branch (branch name) whose account number is (insert account number). I have lost my bank passbook somewhere and I have reported it to my nearest police station. I am attaching a copy of the report with the application. If I get that back passbook back, I will come to the bank and inform you immediately.

Therefore, I have a humble request to you to please give me a new bank passbook (back diary) of my account number (insert account number), I will be very grateful to you.

Signature
(Sign here) Date……………………….

……………………………………………………………………………..Name :– (Enter your name) .. …. . . . . .. .. ……………………………………………………………………………..Account Number :- (Enter Account Number) .. ………………………………………….. ………………………………………………………………………Address :- (Enter your address here)

bank passbook kho jane par application in english
bank passbook kho jane par application in english

इंग्लिश एप्लीकेशन का पीडीऍफ़ यहाँ से डाउनलोड करें: PDF

निष्कर्ष (Conclusion)

आज के हमरे इस लेख में हमने बात की Bank Passbook Kho Jane Par Kaya Krae और Bank Passbook Kho Jane Par Application in Hindi और Engliash इस दोनों के बारे में विस्तार् से बताया गया हैं जिसमे हमने बैंक पासबुक की क्या उपयोगिता है यह आपके लिए क्यु जरुरी हैं साथ ही आपको नया Bank Passbook लेने के लिए आपको क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए . फिर इंग्लिश और हिन्दी दोनों में एप्लीकेशन लिखना बताया हैं.आपको यह जानकरी अच्छी लगी होगी अगर आपको समझने में कोई परेशानी आ रही है तो आप हमें बेझिझक कॉमट बॉक्स में पूछ सकते है

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs


Q. बैंक पासबुक खो जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखें?

बैंक पासबुक खो जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखें इसके बारे में पूरी जानकारी हमारे आर्टिकल में बताई गई है इसके लिए आप हमारा ऊपर दिया गया पूरा लेख पढे। इसमें हमने एप्लीकेशन कैसे लिखे को हिंदी और इंग्लिश दोनों में एप्लीकेशन लिखना बताया गया है आपको तो आपको जो पसंद आए आप जिस भाषा को समझते हैं उसे भाषा में आप एप्लीकेशन लिख सकते हैं

Q. मैं खोए हुए बैंक पासबुक के लिए आवेदन कैसे लिखूं?

अगर आपका बैंक पासबुक खो गया है तो आप बैंक में जाकर अपना नया पासबुक ले सकते हैं इसके लिए आपको कुछ प्रक्रिया करनी होती है जिसमें आपको आधार कार्ड और एक एप्लीकेशन लिखनी होगी इसकी जानकारी हमने आर्टिकल में ऊपर दी है तो आप वह आर्टिकल पूरा पड़े आपको कोई भी परेशानी नहीं आने वाली आपको आपके पास आराम से मिल जाएगी।


Q. क्या अभी भी पासबुक का उपयोग किया जाता है?

पासबुक आपके खाते का मुख्य दस्तावेज होता है उसकी जरूरत तो हमेशा पड़ेगी हां आजकल ऑनलाइन ट्रांजैक्शन का जमाना यूपीआई का जमाना है एटीएम का जमाना है जिसके चलते पासबुक की जरूरत कम पड़ती है लेकिन बहुत सारी जगह पर आपको पासबुक मांगी जाती है अगर आपके खाते को कहीं वेरीफाइड किया जाता है तो उसका जरिया पासबुक किया इस आर्टिकल में ऊपर हमने बताया है की पासबुक आपके लिए किन-किन कामों में सबसे ज्यादा यूज़फुल है।

Q. नई पासबुक प्राप्त करने में कितना समय लगता है?

नई पास बुक प्राप्त करने में आपको बैंक के अकॉर्डिंग समय लग सकता है अलग-अलग बैंकों का अलग-अलग रूल है कहीं बैंकों में तो आपके हाथों-है-पासबुक प्रिंट करके दे दिया जाता है लेकिन कहीं बैंकों में पोस्ट के जरिए आपके एड्रेस पर पासबुक भेजा जाता है तो लगभग बैंकों में तो पासबुक है जो हाथों हाथ दे दिया जाता है।

Q. पासबुक खो जाने की शिकायत कैसे करें?

अगर आपकी बैंक पासबुक कहीं खो गई है गिर चुकी है रास्ते में या फिर घर से बाहर तो इसकी शिकायत आपको स्टेशन में जाकर कर सकते हैं और जो शिकायत की कॉपी है वह बैंक में जाकर जमा करवा कर अपनी नई पासबुक प्राप्त कर सकते हैं इसमें आपको एप्लीकेशन भी लिखना पड़ता है जिसकी पूरी जानकारी हमने आपको बताई गई है।

Q. नई पासबुक लेने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?

नई पासबुक लेने के लिए आपको व्हाइट पेज में एक एप्लीकेशन लिखनी होती है जिसकी जानकारी ऊपर हमने आपको विस्तार पूर्वक बताइए है कृपया करके वह जानकारी पड़े जिसमें हमने अंग्रेजी और हिंदी दोनों में एप्लीकेशन कैसे लिखते हैं उनके बारे में बताया है



Leave a Comment