एटीएम कार्ड का पिन भूल जाने पर क्या करें(नो टेेन्सन)-ATM Card Ka PIN Bhul Jane Par Kya Kare

अगर आपका भी किसी भी बैंक में खाता है और आप उस खाते के एटीएम को यूज ले रहै है पर कभी अगर आप अपने ATM Card Ka Pin Bhul Gaye Hai जिसके चलते आपको यह जानना है की ATM Card Ka PIN Bhul Jane Par Kya Kare तो आप बिल्कुल सही जगह पहुचे हो हम आपको आज के इस आर्टिकल में विस्तार से बतायेंगे कि एटीएम का पिन भूल जाने पर क्या करें ।उसको पुन प्राप्त कैसे करें।

एटीएम कार्ड आज की जरूरत है आदत है इसके बिना खाता धारक अपने आप को अधूरा फील करता है क्योंकि एटीएम कार्ड आपको बहुत सारी ऐसी सुविधाएं देता हैं जिसके जरिए आप बिना बैंक जाए पैसे निकाल सकते हैं पैसे जमा भी कर सकते हैं घर बैठे मोबाइल से ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर सकते हैं फीस भर सकते हैं कोई भी सामान खरीद सकते है बहुत कुछ कर सकते है। वैसे आप आजकल बिना एटीएम के भी पैसे निकाल सकते हैं

पर आपको पता है आजकल किसी भी व्यक्ति के पास में एक से अधिक खाते होते हैं वह अलग-अलग बैंकों में अकाउंट अपनी सुविधा अनुसार खुलवाते हैं इसके चलते उनके पास में एटीएम भी एक से अधिक रहते हैं और आजकल की आपधापा भरी जिंदगी में अपने सभी एटीएम का पिन याद रखना हर किसी के लिए आसान नहीं है कभी कबार तो ऐसा हो जाता है की पिन भूल गये हो।

कही बार तो लोग अपना एटीएम भी खो देते हैं अपने ATM Ka PIN Bhul जाते हैं फिर आप सोचते हैं कि यार बैंक जाना पड़ेगा फिर एटीएम का पिन मिलेगा क्योंकि बिना पिन आपका एटीएम किसी भी काम का नहीं है तो लोग टेंशन में आ जाते हैं कि पिन भूल चुका हूं अब कहां से प्राप्त करूंगा कैसे लूंगा बैंक में जाऊंगा तो बोलेंगे कि आपको याद रखना चाहिए।

पर मैं आपको बता दूं दोस्तों ऐसा कुछ नहीं है अपने एटीएम का पिन अगर आप भूल गये है तो उसको दोबारा रिसेट कर सकते हैं उसे प्राप्त कर सकते हैं जिसके माध्यम भी आपको अनेक मिल जाएंगे आप घर बैठे मोबाइल से नेट बैंकिंग के जरिए पिन रिसेट कर सकते हैं एटीएम मशीन पर जाकर भी अपना नया पिन बना सकते हैं तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको वह सारे तरीके बताने वाले हैं जिसके जरिए अगर आप अपने एटीएम का पिन भूल गए हैं तो उसको दोबारा कैसे प्राप्त करें।

नया ATM पिन बनाने से पहले ध्यान रखने योग्य बाते

  • आपका खाता जिस भी बैंक में है आपको उसी बैक की एटीएम मशीन पर जाना है।
  • ATM PIN Reset करने के लिए आपके खाते से मोबाइल नम्बर लिंक होना चाहिए ।
  • जो मोबाइल नम्बर लिंक है उसमें वैध रिचार्ज होना चाहिए क्योकी बिना Recharge उस पर ओटीपी नही आयेगा और बिना Mobile OTP आप नया पिन बना नही सकते है।
  • आपके पास उस बैंक की पासबुक होना चाहिए अगर पासबुक नही है तो आपके पास खाता नम्बर होना जरूरी है।
  • आपको एटीएम पर जाकर इस प्रोसेस को जल्दी-जल्दी करना नही तो Time Out हो जायेगा फिर से आपको करना पङेगा इसलिए जब अपना ATM PIN Reset करें खाता नम्बर और मोबाइल नम्बर अपने पास तैयार रखे।
  • आपको ऐसा कोई पिन नही बनाना है जिसका अनुमान हर कोई लगा है जैसे 1234 , या अपने मोबाइल के शुरूआती Digit मैने कई लोगो की आदत देखी है पर यह सही नही है क्योकी ऐसे कोड का अनुमान हर कोई लगा सकता है इसलिए पिन आपको ऐसा बनाना है जो हर कोई इसका अनुमान नही लगा सकें ।
  • जो भी आप नया पिन बनाएं आपको वो पिन अपने हाथ या एटीएम कार्ड पर कभी नही लिखना है यह आदत आपके लिए नुकसानदेह साबित हो सकती है।
  • जब भी नया पिन बनाएं तो उसकी जगह कोई पुराना पहले से बनाया हुआ पिन ना रखे ।
  • जब आप पिन भूल जाए तो ATM पर जाकर बार-बार गलत पिन डालकर ट्राई ना करें क्योकी आप अगर बार-बार ऐसा करेगें तो आपका एटीएम कुछ दिन लिए ब्लॉक हो सकता है।

ATM Card Ka PIN Bhul Jane Par Kya Kare – एटीएम र्काड पिन भूल जाने पर क्या करें ।

हम आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप वह पूरा प्रोसेस बताने वाले हैं जिसके जरिए आप पिन भूल गये है तो नया पिन बना सकते हैं तो सभी स्टेप्स को ध्यान पूर्वक पढे:-

एटीएम मशीन पर पिन बनाने के लिए क्या क्या डाॅकोमेट चाहिएं

  1. ATM Card (एटीएम कार्ड)
  2. बैंक पासबुक या खाता नम्बर ।
  3. मोबाइल नम्बर जो आपके खाते से लिंक है ।

ATM पर जाकर नया पिन कैसे बनाएं

  • सबसे पहले जिस भी बैंक में आपका खाता है उसके एटीएम पर चले जाना है ।
  • वहां जाकर आपको ATM Card मशीन के अन्दर डालना है ।
  • आपसे भाषा चयन के लिए पुछा जायेगा तो अपने अनुसार भाषा सलेक्ट करें ।
  • इसके बाद Screen पर आपको अलग-अलग Option नजर आने वाले जिसमें आपको शुरू में ही एक Option मिलेगा Generate PIN या फीर Gareen PIN आपको उस पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपसे खाता नम्बर मांगा जायेगा तो आपको अपना Account Number डालना है और Continue पर क्लिक करना है ।
  • अब आपसे मोबाइल नम्बर मांगा जायेगा तो आपको Account में लिंक मोबाइल डालना है और Continue पर क्लिक करना है ।
  • अब आपका पहला Step पूरा हो जाता है आपको कार्ड बाहर निकाल लेना है।
  • इसी के साथ आपके मोबाइल पर एक OTP आयेगा जो आपके दूसरे स्टेप में काम आने वाला है ।
  • अब आपको ATM Card दुबारा से डालना है और भाषा का चयन करना है ।
  • अब Banking पर क्लिक करें यह करने पर आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देगें ।
  • आपको PIN Change पर क्लिक करना है तो आपसे एटीएम के पिन मांगे जायेंगे जो आपके पास है नही यहाँ पर आपको जो OTP में कोड मिले है वो डालकर Continue पर क्लिक करना है ।
  • अब आपको Enter New PIN के लिए बोला जायेगा तो आप जो भी नया पिन बनाना चाहते है उसके चार डिजीट डाले ।
  • अब फीर से Reenter PIN के लिए बोला जायेगा तो आपको वही पिन दुबारा डालना है ।
  • कुछ सेकण्ड Wait करें आपका Proceed पूरा हो जायेगा आपके सामने Successfully का मैसेज आ जायेगा ।
  • अब आपका पिन Reset हो चूका जिसको आप
  • के जरिये चैक भी कर सकते है।

एटीएम पिन भूले जाने पर Online Pin Reset कैसे करें

अगर आपको थोड़ा बहुत भी टेक्निकल नॉलेज और आपके पास में एंड्रॉयड मोबाइल है तो आप घर बैठे अपने एटीएम का पिन दोबारा बना सकते हैं उसको रिसेट कर सकते हैं कैसे करना है यह हम आपको निचे बताने वाले हैं

इसके लिए क्या-क्या चाहिए

  1. Net Banking या Mobile Banking
  2. आपका जिस बैंक में खाता है उसका मोबाइल बैंकिंग ऐप
  3. खाते से लिंक मोबाइल नंबर
  4. एटीएम कार्ड नंबर
  5. नेट कनेक्शन

कैसे करना है इसके लिए निचे दिए गए स्टेप फॉलो करें

  • सबसे पहले अपने बैंक की Mobile Banking को App या सीधा Google पर जाकर Login करें ।
  • Login होने पर आप इनके Homepage पर पहुँच जाओगे जहां आपको बायीं तरफ उपर तीन लाइन दिखाई देगी आपको उस पर क्लिक करना है ।
  • उस पर क्लिक करने पर E-Services का Option मिलेगा आपको उस पर क्लिक करना है ।
  • यहाँ पर आपको ATM Card के आॅप्शन पर जाना है।
  • फीर ATM Pin Generate पर क्लिक करें ।
  • अब आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आयेगा जिसको डालकर निचे केप्चा और Continue पर क्लिक करें ।
  • अब आपके को ATM Card चयन करने को बोला जायेगा तो आपका जो ATM खाते से लिंक है और Active हे उसको चुने ।
  • अब आपके सामने Enter New Pin और Re Enter New PIN के दो काॅलम नजर आयेंगे आपको इन दोनो में आप जो नया पिन बनाना चाहते है वो डाले और Continue पर क्लिक करें ।
  • यह करने पर आपके सामने Successfully का मैसेज आयेगा और आपका पिन बन जायेगा।

एटीएम पिन रिसेट या बनाते वक्त ध्यान रखने योग्य बाते ।

  1. आपको पिन ऐसा बनाना जो हर कोई जान ना सके हो सके तो आपको पिन याद रखना है ना की आप कई लिखे। लिखे तो भी सेक्युर जगह लिखे।
  2. आप पिन किसी अनजान व्यक्ति से ना बनवाये ना ही अपना एटीएम कार्ड उसको दे ।
  3. एटीएम पिन जब आप बनाएं उस समय एटीएम रूम में कोई अनजान व्यक्ति पास ना हो ।
  4. जो आपके मोबाइल में OTP आयेगा वो अलग-अलग बैंको में भिन्न टाइप आता है जैसे आप अगर SBI Bank का एटीएम पिन भूल गये है और उसको Reset कर रहे हे तो ओटीपी आपके English में लिखा आयेगा जैसे one Nine Four Three इस प्रकार इसका ध्यान रखे । कई लोग इसमें कन्फ्यूज हो जाते है ।
  5. अपने ATM के पिन को हर 2-3 महिने में बदलते रहे।
  6. दुबारा पिन भूलने की नौबत ना आये इसके लिए आप अपने पिन को अच्छे से याद कर ले।

निष्कर्ष (Conclusion)

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया ATM Card Ka PIN Bhul Jane Par Kya Kare जिसमें हमको पिन दुबारा(Reset) बनाने करने 2 तरिके बताये जिसमें पहला एटीएम पर जाकर दूसरा Online Mobile Banking या Net Banking के द्वारा आपको जो तरिका बेस्ट लगें उसको Follow करके आप अपना नया पिन बना सकते है। सेम यही तरीका नए एटीएम को चालू करने का होता है

बस हमने जो उपर जानकारी बताई है आपको उन सभी पांइन्ट को ध्यान में रखना है जो हम ATM PIN Reset के तरीके आपके साथ साझा किए है उसको सामान्य हर बैंक के बारे में बताया ना ही किसी एक प्रटिकुलर बैंक को ध्यान में रखकर । हा Option थोङे उन्नीस बीस हो सकते है बाकि लगभग तरीका सेम ही है।

आप अगर इन सभी Steps को ध्यानपूर्वक पढते हो तो आपका खाता चाहे किसी भी बैंक में हो आप नया Pin आसानी से बना सकते है । तो दोस्तो हम उम्मीद करते है की आपको यह एटीएम की जानकारी अच्छी लगी होगी अगर आपको शानदार लगी हो तो Comment Box में अपनी राय बताना ना भूले ।

साथ ही Banking से सम्बंधित हिन्दी में आपको कोई और जानकारी चाहिए तो वो भी हमारे साथ जरूर साझा करें।

संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न: एटीएम कार्ड का पिन नंबर भूल जाने पर क्या करें? A. अगर आप अपने एटीएम का पिन भूल गए उसको अपने प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें

  1. अपनी बैंक के एटीएम पर जाए और अपना एटीएम कार्ड अन्दर डाले
  2. Pin Generate या Green PIN पर क्लिक करें ।
  3. खाता नम्बर डाले
  4. मोबाइल नम्बर डाले ।
  5. मोबाइल में ओटीपी आयेगा उसको डाले ।
  6. अब Enter New PIN में अपना नया पिन बनाएं ।
  7. Re- Enter New PIN में में फीर से वही पिन डाले ।
  8. आपका पिन Successfully रिसेट हो जायेगा और नया पिन बन जायेगा ।

प्रश्न: एटीएम का पिन नंबर भूल जाने पर क्या करें? A. आप अपने बैंक के एटीएम मशीन पर जाकर या फिर मोबाइल से नेट बैंकिंग के जरिए अपने पिन को रिसेट कर सकते हैं जानने के लिए पूरा आर्टिकल पढें ।

प्रश्न: कार्ड पिन नंबर कैसे पता करें?
A. एटीएम कार्ड के पिन नंबर को जानने के लिए एटीएम मशीन पर जाए एटीएम को मशीन के अंदर डालें और जेनरेट पिन पर क्लिक करें खाता नंबर डालें अपना मोबाइल नंबर डालें अब आपके मोबाइल में ओटीपी आएगा उसको डालें अब नया पिन डालने का ऑप्शन आएगा तो आप जो भी पिन बनाना चाहते हैं वह डालें और Continue पर क्लिक करें आपका पिन Successfully बनकर तैयार हो जाएगा ।

प्रश्न: अगर भूल गए तो एटीएम पिन कैसे सेट करें?
एटीएम पिन भूलना हम बात है बहुत सारे लोग भूल जाते हैं लेकिन आप उसको दोबारा रिसेट भी कर सकते हैं दोबारा प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए आपको एटीएम मशीन पर जाना होगा या फिर आपको अपने बैंक के नेट बैंकिंग में लॉगिन करके आप प्राप्त कर सकते हैं अपना नया बना सकते हैं

प्रश्न: अगर भूल गए तो एटीएम के माध्यम से एसबीआई एटीएम पिन कैसे बदलें? A. अगर आप अपने एटीएम का पिन भूल गए उसको अपने प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें

  1. अपनी SBI बैंक के एटीएम पर जाए ATM को मशीन के अन्दर डाले ।
  2. अब भाषा का चयन करें ।
  3. Pin Generate पर क्लिक करें ।
  4. खाता नम्बर डाले
  5. मोबाइल नम्बर डाले ।
  6. मोबाइल में ओटीपी आयेगा उसको डाले ।
  7. अब Enter New PIN में अपना नया पिन बनाएं ।
  8. Re- Enter New PIN में में फीर से वही पिन डाले ।
  9. आपका पिन Successfully रिसेट हो जायेगा और नया पिन बन जायेगा ।

प्रश्न: क्या मैं मोबाइल से एटीएम पिन जनरेट कर सकता हूं?
A. बिल्कुल आप मोबाइल से एटीएम पिन जनरेट कर सकते हैं इसके लिए आपका खाता जी भी बैंक में है आपके पास उसे बैंक का नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग की आईडी होनी चाहिएl अगर आईडी है तो नीचे देगी स्टेप को फॉलो करके आप बिल्कुल पिन जनरेट कर सकते हैं

  1. अपने बैक के मोबाइल बैंकिग या Net Banking में Login हो जाए।
  2. बायीं तरफ तीन लाइन पर क्लिक करें ।
  3. Request पर क्लिक करें ।
  4. ATM CARD के ऑप्शन पर जाए।
  5. अपना कार्ड चुने।
  6. अब मोबाइल पर ओटीपी आयेगा जिसको Enter OTP वाले काॅलम में डालकर Continue पर क्लिक करें ।
  7. अब नया पिन डाले और Submit करें
  8. ये लो आपका नया पिन बनकर तैयार है।

प्रश्न: क्या हम ऑनलाइन एटीएम पिन बदल सकते हैं?
A. जी हां बिल्कुल बदल सकता है इसके लिए आपके पास में उसे बैंक का नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग होना चाहिए आप घर बैठे मोबाइल से पी बदल सकते हैं।

प्रश्न: मेरा पिन नंबर क्या है मैं इसे भूल गया?
A. अगर आप अपना आया एटीएम पिन भूल गए हैं आपको पता नहीं है तो आप एटीएम मशीन पर जाकर या फिर नेट बैंकिंग के जरिए अपना नया पिन बना सकते हैं।

प्रश्न: डेबिट कार्ड पर एटीएम पिन कहां लिखा होता है?
A. सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए आपके एटीएम का पिन कभी भी आपको एटीएम पिन पर लिखा नहीं मिलेगा और लिखना भी नहीं चाहिए आपको क्योंकि यह आपके लिए नुकसानदे साबित हो सकता है।

Leave a Comment