क्रेडिट कार्ड कैसे बनाएं SBI बैंक में KCC( किसान क्रेडिट कार्ड लोन ) – SBI Bank Me kcc Loan Kaise Le

किसान क्रेडिट कार्ड यीजना की शुरुआत Central Government के द्वारा शुरू की गई इस योजना के तहत किसानो को Cardit Card के तहत जमीन पर ऋण दिया जाता है।अगर आप किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं(SBI Bank Me kcc Loan Kaise Le) इसके बारे में जानना चाहते है तो हमारे साथ बने रहिये हमारा देश भारत एक कृषि प्रदान देश है यहां की लगभग 50% आबादी खेती करती है। एक किसान ही जो इतना निडर और आशावादी होता है अपनी लाखो की फसल खुले आसमान के निचे छोङे देता है। किसान को खेती से पहले बहुत पैसा खर्च करना पङता है जिसमें खाद , बीज , जुताई , साधन , मशीनरी आदी के लिए पैसे खर्च करने होते है। इसलिए सरकार ने किसानो की मदद करने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत की है ।

ताकी उनको खेती की उत्पादकता पैदा करने लिए खाद , बिज , जुताई आदी के खर्च के लिए सैठ साहुकारो पर निर्भर रहना ना पङे जिसमें अधिक ब्याज के चलते किसान कर्ज तले दब जाते है । लेकिन किसान क्रेडिट कार्ड जिसे Short में KCC कहते है। इसमें किसान को जमीन पर लोन दिया जाता है जिसमें सैठ साहूकारो की ब्याजदर से बहुत ही कम ब्याज में बैक किसानो को ऋण प्रदान करते है। इसलिए किसान क्रेडिट कार्ड योजना का फायदा हर किसान को लेना चाहिए। इसी बात को ध्यान में रखते हुवे हम आज के आर्टीकल में किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं इसके बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देने वाले है। तो चलिए शुरू करते है जी हा

किसान क्रेडिट कार्ड योजना क्या है || KCC Kya Hai

किसान को कृषि के काम के लिए अक्सर पैसो की आवश्यकता पङती रहती है। इसके चलते केन्द्र सरकार ने किसान क्रेडिट योजना की शुरुआत सन 1998 में की गई थी । इसे राष्टीय बैंक और ग्राम विकास (NABARD) के मार्गदर्शन में बनाया गया था।
यह R.V.GUPTA समिति की सिफारिशों पर तैयार किया गया था। किसान क्रेडिट कार्ड जिसे हम शोर्ट रूप में KCC कहते है जिसको किसानो को उनके क्रेडिट कार्ड के आधार पर जारी करने के लिए शुरू की गई थी । ताकी किसानो को बिज, खाद, कीटनाशक आदि कृषि की मुख्य जरूरतों की आसानी से पुर्ती कर सके इस योजना से पहले किसानो को सेठ साहूकारों पर निर्भर रहना पङता है।

Kisan Credit Card Yojana भारत के सभी बैंको, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंको और सहकारी बैंको में उपलब्ध है । जिसके तहत आप अपनी जमीन के अनुसार इन बैंको से कम ब्याज दर पर Loan ले सकते है। 2012 में T M भसीन की अध्यक्षता में एक कार्य दल द्वारा इसे संशोधित किया गया जिसमें Bank KCC की वैधता अवधि और इसकी आवधिक समीक्षा का निर्धारण कर सकते है।

इस योजना के तहत किसानो को बैंको द्वारा नियमित ऋण की उच्च ब्याज दरो पर छुट दी जाती है। KCC के लिए ब्याज दर 2% से कम और औसत 4% से शुरू होती है।

किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं इसके फायदे SBI Me KCC Ke Fayde

KCC ( Kisan Cardit Card ) इसके बहुत सारे फायदे है जिसमें आपको कम ब्याज पर ॠण देने के साथ-साथ , आसानी से खेती के लिए पैसे की उपलब्धता मिल जाती है साथ ही इसमें आपको हर महिने किस्ते देने की भी नौबत ना आती है इसी प्रकार किसान क्रेडिट कार्ड के तहत ॠण लेने के बहुत सारे फायदे जिनको हम Point By Point निचे समझने वाले है।

1 . कम ब्याज दर:- इसमें आप अगर टाइम टु टाइम ब्याज और एक निश्चित टाइम में इस ॠण को चुकाते हो तो आपको 4% तक ब्याज दर पङती है। जिसमें अगर आप सेठ साहूकारों से कोई कर्ज लेता हो तो आपको 24% से लेकर 30% तक ब्याज दर देनी पङती है। तो अगर किसान क्रेडिट कार्ड और साहूकारों के बीच ब्याज दर का अन्तर देखे तो बहुत ज्यादा जो किसान इस योजना से परिचित नही है वो लो आज बहुत सारे कर्ज से दबे हुवे है । वैसे सम्पूर्ण दृष्टी में देखा जाए तो किसानी आजकल घाटे का सौदा बन चूका है पल फीर भी KCC आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकती है।

2 . हरे महिने installment ( किशते) भरने का लपङा नही :– जी हा जिस प्रकार आपको आधार कार्ड बगैरा से जो लोन मिलते है उनमें हर महिने किस्तो को भरना पङता है पर Kisan Credit Card Loan में ऐसा नही है । इसमें आप अपनी फसल के उत्पादन के वक्त एकसाथ उसको भर सकते है। क्योकी हर महिने किस्तो का भरना एक किसान के लिए द्वार होता है । क्योकी वो अपने काम धाम की जदोजहत और हर वक्त पैसे का ना होने से हर महिने किस्ते नही भर सकता इसलिए KCC ॠण किसानो के लिए बहुत फायदेमंद होता है।

3. ॠण ना चुकाने पर भी बैंक का नरम रूख :- आज अगर आप कही से आधार कार्ड या Private Company या बैंक से कोई अन्य Loan उठाते हो और आप टाइम पर पैसा नही भरते तो बैंक वाले कङा रूख अपनाते हुवे आपकी सम्पती को कुङक कर सकते है या पर आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर सकते पर KCC में किसानीयत को ध्यान रखते हुवे सरकार उनको थोङी बहुत रियायत देती है । बहुत सारे राज्यो में वहा की State Government ने यह कानून पारित किया है की अगर किसान क्रेडिट कार्ड के तहत कोई किसान बैंक से ॠण लिया जाता है और किसान उसको टाइम पर नही भरता है तो बैंक किसान की जमीन को कुङक या निलाम नही कर सकता यह कानून अभी अभी कुछ दिनो पहले राजस्थान में पास करवाया गया था। तो मेरे किसान साथियों आपको ॠण तो चूकाना होता पर इसके चुकाने की समय सीमा खत्म होने के बाद भी आपको बैंक पैसा भरने के लिए समय की रियायत देती है।

4 . कभी-कभी ऋण माफ होने की सम्भावना:- कभी कभी सरकारे चुनावी वक्त के चलते किसानो को अपनी और रिझाने ने के लिए कर्जमाफी की घोषणा करती है जिसके तहत Kisan Credit Card ऋण को सबसे उपर रखा जाता है । जिससे कभी कभार आपको एक पैसा भी नही भरना पङता क्योकी आपका पुरा पैसा सरकार भरती है। जिससे कर्ज तले दबे किसानो को बहुत बङी राहत मिलती है । पर ऐसा अन्य लोन में नही होता चाहे आपकी आर्थिक परिस्थितियां कुछ भी हो पर आपको उनका पैसा चुकाना पङता है उनमें कर्ज माफी की गुंजाइश जीरो रहती है। इसलिए KCC आपके लिए लाभकारी साबित होगी।

5 . प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत फायदा :- अगर आप किसान है तो फसल बीमा के बारे में आपको जरूर पता होगा इसमें आपको अपनी फसल का बीमा करवाना होता है । जिसमें अलग-अलग फसल के लिए भिन्न-भिन्न बीमा राशि होती है जो आपको जमा करवानी पङती है । या फीर कई बार खुद बैंक जहां से आपने Kisan Credit Card (KCC) का ॠण लिया है वो खुद आपकी फसल का बीमा कर देते है । जैसे आपने 15 बीघा में कोई फसल उगाई जिसकी बीमा राशी 1000 रूपये है । और अगर
आपके ऐरिया में कोई प्राकृतिक आपदा के चलते जिसमें ज्यादा बरसात , तुफान , आधी , सुखा , अकाल आदी के तहत अगर आपकी फसल नष्ट हो जाती है तो सरकार आपके बैक खाते में 15000 का फसल बीमा कवर देगी ताकी आपके बीज , भाङे के नुकसान की भरपाई हो सके यह राशी आपके KCC Account में जमा होकर ॠण को थोङा कम करती है । ऐसी योजना सिर्फ KCC में उपलब्ध बाकी Private Loan में ऐसा कुछ नही इसलिए किसान क्रेडिट कार्ड आपके लिए बहुत ही फायदेमंद है।

6 . 1.60 लाख रुपये तक के Loan बिना किसी security के दिया जाता है

किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अन्तर्गत 1600000 तक का लोन बिना किसी Security यानी बिना किसी Gaurranty के ले सकते है। इसके लिए किसान को लोन देने वाले बैंक को कोई Security नही देनी होती है।

ऐसे में उन किसानो के लिए जिनके पास सेक्युरेटी के लिए कुछ न हो वो भी बिना किसी समस्या के किसान क्रेडिट कार्ड के तहत लोन ले सकता है।

किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अन्तर्गत 1600000 तक का लोन बिना किसी Security यानी बिना किसी Gaurranty के ले सकते है। इसके लिए किसान को लोन देने वाले बैंक को कोई Security नही देनी होती है।

ऐसे में उन किसानो के लिए जिनके पास सेक्युरेटी के लिए कुछ न हो वो भी बिना किसी समस्या के किसान क्रेडिट कार्ड के तहत लोन ले सकता है।

7. इस ॠण योजना में कई बीमा कवरेज का लाभ:- जी हा यदि किसान खेत में काम करते हुवे किसी घटना का शिकार हो जाता है और वे शारीरिक रूप विकलांग या अपंग हो जाए या फीर उसकी मत्यु हो जाए तो 50000 रूपये तक बीमा कवरेज दीया जाता है। तथा अन्य जोखिम पर 25000 रूपये तक बीमा Coverage दिया जाता है।

8. लोन चुकाने का समय फसल कटाई व व्यापार अवधि पर आधारित:- Loan लेने के बाद किसान भाइयों को लोन का भुगतान तभी करना होता जब किसान फसल कटाई कर लेता है। और उसको बेच देता जिससे पैसे उसके हाथ में हो ऐसे किसान को को लोन चुकाने की जल्दी नही होती है।

9 . किसान क्रेडिट कार्ड धारक 3 लाख तक का लोन ले सकते है:- किसान क्रेडिट कार्ड के तहत किसान 3 लाख तक ॠण ले सकते है जिसमें निश्चित समय तक लोन चुकाने पर साधारण ब्याज दर लगाती है । समय पर ना चुकाने पर ब्याज दर चक्रवृध्दि ब्याज पर लगती है।

किसान क्रेडिट कार्ड का उद्देश्य क्या है

  • किसानो को खेती में लगे खर्चों को कवर करने के लिए KCC की शुरुआत की गई है।
  • किसान परिवारो को खपत की गई आवश्यकता को पुरा करने के लिए ।
  • कृषि की परिसंपत्तियों के रखरखाव के खातिर कार्यशील पूंजी को उपलब्ध करवाना।
  • खेती के लिए निवेश ऋण की आवश्यकता की पुर्ती करने के लिए।

SBI Bank Me kcc Loan Kaise Le इसके लिए कौन पात्र है ।

के. सी. सी योजना के लिए जो किसान पात्र है उनको क्रमवार हम निचे दे रहे है।

1. वह किसान जो व्यक्तिगत तौर पर खेत का मालिक हो ।

2. काश्तकार किसान, मौखिक पट्टेदार और बटाईदार.

3. काश्तकार किसानों, बटाईदारों आदि सहित किसानों के स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) या संयुक्त देयता समूह (जेएलजी).

4 . किसान की उम्र 18 से 75 साल के बीच होनी चाहिए ।

किसान क्रेडिट कार्ड के लिए क्या क्या डाॅकोमेट चाहिये KCC Ke Liye Document Kya Chahiye

  1. आधार कार्ड
  2. पहचान पत्र(Voter ID)
  3. पैन कार्ड
  4. राशन कार्ड
  5. किसान के जमीन के कागजात जिसमें खेती नकल , व नक्शा, वकिल के तैयार की गई सर्च रिपोर्ट इत्यादि यह सब आप अपने ब्लॉक लेवल पर पटवारी व अन्य कर्मचारियों से बनवा सकते है।

SBI Bank Me kcc Loan Kaise Le – लोन लेने के लिए निचे दिए स्टेप फॉलो करे

किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आप आंनलाइन या ऑफलाइन दोनो तरिको से आवेदन कर सकते है। अगर आप थोङा बहुत Technology से अवगत है तो आप इसको खुद Online कर सकते है । अतः सबसे पहले हम आपको Offline Form कैसे भरना है इसके बारे में बताने वाले है।

  • इसमें आपको अपने सभी Document लेकर जिस भी बैक में किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना है वहां पर जाना है।
  • वहां पर आपको सभी कागजात बैंक में ॠण विभाग में जाकर चैक करवाना है जहां पर बैंक का मैनेजर आपके जमीन और अन्य डाॅक्युमेन्ट की जांच करेगा ।
  • जिसमें आपकी यह भी पङताल की जायेगी की आपका कही अन्य जगह लोन तो नही है अगर कुछ भी राशि बकाया है तो पहले वहां से जमीन को ऋणमुक्त करना होगा।
  • फीर वहां पर आपको कुछ कागजात दिए जायेगे जिसको आपको अपने तहसील या ब्लाॅक पर पुर्ण कागजी कार्रवाई के साथ पटवारी तहसीलदार और अन्य कर्मचारियों से करवाना होगा।
  • जिसमें जमीन की जमाबंदी व सभी खसरो के नक्शे आदी को पटवारी से वेरीफाइड करवाना होगा।
  1. इन सभी कागजात को लेकर आपको बैंक में जमा करवाना होगा ।
  1. बैंक में सभी कागजात को वेरीफाई करके आपकी जमीन के अनुसार आपका KCC लोन पास किया जायेगा। अगर आपकी जमीन सिंचित है तो पर बीघा या एकङ आपका KCC ऋण अधिक होगा । अगर भुमी असिंचित है तो लोन की राशी कम होगी ।
  1. तो जो लोन आपके पास हो सकता है उसके बारे में आपको बता दिया जायेगा जहां कुछ शर्तो वालो Document पर किसान हस्ताक्षर लिए जाते है।
  1. यह सभी प्रकिया होने के बाद आपका KCC Account खोले जायेगा जो Saving Account से अलग होता है।
  1. यह सब करने के बाद कुछ हि दिनो में किसान क्रेडिट कार्ड की ऋण राशी आपके Bank Account में Trasfer कर दी जायेगी ।
  1. इसमें आपको एटीएम कार्ड भी मिलता है फिर ATM को activate करना होता हैं बाद आप इसको यूज ले सकते और अपने लोन के पैसे एटीएम से निकाल सकते हैं

तो दोस्तो इस तरहा आप Kisan Credit Card Yojana का Office प्रकिया के जरिए बैंक में जाकर फाॅर्म भर सकते है।जिसमें आपको खुद के स्तर पर भी बैंक और तहसील के बीच काफी चक्कर लगाने पङते है।

SBI BANK में किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं

उद्देश्य :-》

SBI Bank किसानों को उनकी उत्पादन ऋण आवश्यकताओं (खेती व्यय) को पूरा करने के लिए समय पर और पर्याप्त ऋण प्रदान करने के अतिरिक्त, सरलीकृत प्रक्रिया के माध्यम से आकस्मिक खर्चों और सहायक गतिविधियों से संबंधित खर्चों को पूरा करने के लिए उधारकर्ताओं को जब भी आवश्यकता हो ऋण प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करना।

Features(विशेषताएँ)》

सुविधा का प्रकार: परिक्रामी नकद ऋण खाता। खाते में जमा शेष, यदि कोई हो, तो उस पर बचत बैंक दर पर ब्याज मिलेगा।

ऋण की मात्रा: फसल पैटर्न, एकड़ और वित्त की मात्रा(SOF) पर विचार करते हुए आवश्यकता आधारित वित्त।

मार्जिन: शून्य

अधिस्थगन:》 लागू नहीं

चुकौती:-》 चुकौती की अवधि फसल की अवधि (अल्प / दीर्घ) के अनुसार होगी और फसल की विपणन अवधि के अनुसार निर्धारित होगी।

प्राथमिक:》 बैंक वित्त से उगाई जाने वाली फसलों/संपत्तियों का दृष्टिबंधक।

संपार्श्विक: साम्यिक बंधक/भूमि/अचल संपत्ति का पंजीकृत बंधक जैसा कि ऋण के 100% मूल्य पर लागू हो। हालांकि, टाई अप व्यवस्था के मामले में ₹.1.60 लाख और ₹. 3.00 लाख तक की केसीसी सीमा के लिए संपार्श्विक नहीं ली जाती है।

ब्याज सहायताः-》 ₹.3.00 लाख तक के ऋण की समय पर चुकौती करने वाले उधारकर्ताओं के लिए प्रति वर्ष 3% ब्याज सहायता।

अन्य:》अवधिः 5 वर्ष, प्रति वर्ष सीमा में 10% की वार्षिक वृद्धि, वार्षिक समीक्षा के अधीन। 

सभी पात्र केसीसी उधारकर्ताओं के लिए रूपे डेबिट कार्ड।

बीमा:》

क. पात्र फसलों को प्रीमियम भुगतान पर प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना (PMFVY) के अंतर्गत कवर किया जा सकता है।

ख. उधारकर्ता को व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा, स्वास्थ्य बीमा (जहाँ भी लागू हो) का विकल्प भी चुनना होगा।

योनो ऐप या योनो शाखा के माध्यम से परेशानी मुक्त केसीसी समीक्षा। इस प्रक्रिया की मुख्य विशेषताएँ हैं-

YONO APP के माध्यम से आवेदन के लिए कागजी कार्रवाई या संपर्क की कोई आवश्यकता नहीं।

》YONO शाखा पोर्टल पर ई2ई प्रक्रिया।

》KCC समीक्षा प्रक्रिया का मानकीकरण।

किसान और शाखा द्वारा न्यूनतम आंकड़ा प्रविष्टि

निष्कर्ष

तो मेरे प्यारे पाठको हमारी वेबसाइट पर आपको हर दिन मिलती Technology और Education से सम्बंधित जानकारी इसी कङी में आज हमने आपको बताया क्रेडिट कार्ड कैसे बनाएं(SBI Bank Me kcc Loan Kaise Le) जिसमें हमने आपको क्रेडिट कार्ड के लाभ , किसान क्रेडिट कार्ड में क्या-क्या डाॅकोमेट चाहिए, और किस तरहा आप Offline बैंक में जाकर किस तरहा आप फाॅर्म भर सकते है। इसके बाद अलग-अलग बैंक में जाकर किस तरहा Form भर सकते है इनके बारे सम्पुर्ण जानकारी आपको बताई जिसमें क्या ब्याज दर है,किस तरहा कृषि बीमा से आपको फायदा होता है। क्या-क्या KCC के अन्दर सेक्युरेटी मिलने वाली है। 

किस वक्त आपको लोन चूकाना है । कब-कब इसका ब्याज भरना है इन सभी बातो के बारे हमने बताया । तो Overall देखा जाए तो किसान क्रेडिट कार्ड किसानो के लिए बहुत ही अच्छा फायदेमंद है। लेकिन फायदेमंद तब तक ही जब तक आप इसका टाइम पर ब्याज भर सके और टाइम पुरे पैसे भर सके तभी इसमें आपको मात्र 4% तक ब्याज दर का फायदा मिलेगा पर पुराने जमाने के अनुसार देखा जाए तो जहां गरिब , गुरबत में जी रहे किसानो का सैठ साहुकारो द्वारा आर्थिक और शारिरिक रूप से शोषण होता था । उससे किसानो को काफी हद तक छुटकारा मिला है। 

लेकिन फीर भी खेती जुआ है जो बरसात पर निर्भर रहती है । जहां उतराव चढाव आम बात है लेकिन भीर किसान क्रेडिट कार्ड में Other Loan को देखा जाए तो काफी फायदा दिया है। 

तो दोस्तो हम उम्मीद करते है आपको यह जानकरी अच्छी लगी होगी अगर लगी है तो Comment Box में अपना ओपनीयन बताना ना भुले । 

और आपको इस जानकारी को समझने में कोई परेशानी या समस्या आ रही है तो वो भी Comment Box में हमें जरूर बताएं।

Leave a Comment