अगर आपका SBI Bank में खाता है और जिसमें जो मोबाइल नंबर लिंक है वो बंद हो चूका है या यह नम्बर आपके पास नही है । किसी दूसरे के पास जिसके चलते आप अपने SBI Bank Khate Me Mobile Number Change करना चाहते है और जानना चाहते है SBI Bank Me Mobile Number Change Kaise Kare तो आप इस आर्टिकल में शुरु से लेकर अंत तक बने रहिए।
अक्सर ऐसा देखा गया है कि बहुत सारे खातेदारों के खाते में मोबाइल नंबर लिंक तो है लेकिन वह नंबर उनके यहां से बंद हो चुका है उन्होंने नया सिम कार्ड ले लिया है जिसके कारण कोई भी सूचना मोबाइल पर नहीं मिलती है
आपको यह तो पता है की आपके SBI बैंक में मोबाइल नंबर लिंक होना जरुरी है इसके क्या-क्या मायने है इसको हम निचे आपको बताने वाले हैं बहुत सारे लोगो को यह पता नहीं है के अपने SBI Khate Me Mobile Number Kaise Jode या badle पर यह इतना मुस्किल नहीं है जितना आप समझ रहे हम आपके इसी मुश्किल को आसान बनाने वाले है . आपके साथ हम शुरू से लेकर अंत तक इस जानकारी को साझा करने वाले है
SBI Bank Me Mobile Number Change Kaise Kare यह क्यु जरुरी है
- सुचना(Notification):- अगर आपके खाते में मोबाइल नंबर लिंक नही है। या फिर जो Mobile Number Link है वो आपके पास नही है तो आपको बैंक से सम्बंधित कोई भी सुचना मोबाइल से नही मिलेंगी । आपको पता होना चाहिए की जब आप बैंक से पैसा निकालते है या जमा करवाते है उस वक्त आपके मोबाइल में SMS के जरिए सुचना प्राप्त होती है। वह तभी संभव है जब आपके बैंक खाते में मोबाइल नंबर लिंक हो। इससे आपको यह पता चलता है की आपके खाते से कितने पैसे निकले हैं कितने आपने जमा करवाए हैं
- Online Payment में परेशानी:– जब आपके SBI Bank Khate Me Mobile Number जुङे हुवे नही होगें तो आप अपने खाते से कोई भी आंनलाइन Payment नही कर सकते है। क्योकी कोई भी Online Payment वो तभी हो पायेगा जब आपके लिंक मोबाइल नम्बर में जो OTP आयेगा उसको आप डालकर Verify नही करोगें। यह आप तभी कर सकते हैं जब आपके खाते में मोबाइल नंबर जुड़े हुए हो अगर मोबाइल में जुड़े हुए हैं वह आपके पास में नहीं है तो भी आप नहीं कर सकते क्योंकि आप ओटीपी तो डाल नहीं सकते तो फिर पेमेंट कैसे हो पाएगा।
- UPI ID बनाने में सक्षम:- आजकल भारत में चालान यूपीआई का बहुत ज्यादा है लोग फोन पे गूगल पर पेटीएम अमेजॉन पे अनेकों ऐसे यूपीआई एप का उसे ले रहे हैं जिनके जरिए वह शॉपिंग मॉल में किराना स्टोर में यहां से इधर से उधार पैसा भेजना हो हर काम आजकल यूपीआई का उसे हो रहा है पर आप इन एप्स में तभी लिंक कर सकते हैं अपने खाते को जब आपके बैंक खाते में मोबाइल नंबर जुड़े हुए हो क्योंकि ओटीपी के जरिए वेरीफाइड होता है उसके बाद में ही लिंक होता है तो जब आपके एसबीआई खाते में मोबाइल नंबर लिंक नहीं होंगे या फिर नंबर पुराने होंगे तो आप इन एप्स में तभी लिंक कर सकते हैं जब आप अपने खाते में मोबाइल नंबर चेंज करवाएंगे
- एटीएम का पिन जनरेट:- आजकल हर खाता धारक अपने बैंक से एटीएम कार्ड की सुविधा चाहता है ताकि उसकी हर काम के लिए बैंक के चक्कर काटने ना पड़े लेकिन आजकल आपको पता होना चाहिए की एसबीआई बैंक में आपको जो एटीएम दिया जाता है उसे एटीएम का पिन जनरेट करने के लिए आपके खाते से लिंक मोबाइल नंबर का चालू होना जरूरी है तभी आप एटीएम मशीन पर जाकर या फिर नेट बैंकिंग के जरिए अपने एटीएम का पिन जनरेट कर सकते हैं अन्यथा नहीं
- अपने बैंक खाते की Security:– आजकल आपको पता है बैंक से संबंधित कितने फ्रॉड हो रहा है लोगों के साथ में उनको पता ही नहीं चलता कि उनके खाते से कितने रुपए कट चुके हैं I पर अगर आपके बैंक खाते में मोबाइल नंबर जुड़े हुए होंगे तो आपको अपने बैंक से संबंधित हर सूचना प्राप्त होगी जिसके जरिए आप अपने अकाउंट को कंट्रोल कर सकते हैं उसके बारे में जान सकते हैं उसकी प्राइवेसी अपने हाथों में ले सकते हैं क्योंकि अगर आपके खाते मोबाइल नंबर लिंक है और वह अगर किसी दूसरे के पास में है तो वह सारी सूचना तो उसके पास में जा रही है वह आपकी सिक्योरिटी के लिए कतई ठीक नहीं है।
- नैट बैकिंग रजिस्ट्रेशन के लिए उपयोगी:- अगर आप अपने SBI खाते के लिए Net Banking की सुविधा चाहते है । तो इसके लिए आपके SBI Bank Account Me Mobile Number Link होना बहुत जरूरी है। Net Banking से आप घर बैठे चैक बुक मंगवाना , नया एटीएम कार्ड ऑडर करना , एटीएम का पिन जनरेट करना इत्यादी काम कर सकते है ।
- नया एटीएम बनाने हेतू:-आज भी बहुत सारे लोग SBI Bank में नया एटीएम कार्ड बनवाने के लिए बैंक में जाते है पर आपको मालूम होना चाहिए की अगर आपके खाते से मोबाइल नंबर लिंक है तो आप घर बैठे नैट बैंकिंग से नया एटीएम ऑर्डर कर सकते हैं
- घर बैठे मिनी स्टेटमेंट :-और बैलेस चैक:- अगर आपके SBI Bank Account में मोबाइल नंबर लिंक है तो आपको mini statement और bank balance check करने के लिए आपके पास बड़ा वाला android mobile होना जरुरी नहीं है अगर आपके पास keypad mobile है तो भी आप sbi की sbi miss call balance check number और मिनी स्टेटमेंट नंबर से इस सेवा का लाभ ले सकते हैं जिसमे आपको सिंपल एक नंबर जो हम निचे दे रहे उस पर miss call देना है आप घर बैठे अपने खाते में कितने पैसे है यह जान सकते है 1. balance Check number:-09223766666 2. Mini Statement:-09223866666
- खाते से लिंक सेवाओ का ध्यान:-आजकल हर बैंक अपने अलग-अलग Polcy लिए बैठी है बैंक कर्मचारियों पर दबाव है कि आपको यह पॉलिसी ग्राहकों को देनी देनी है जैसे क्रेडिट कार्ड कोई बीमा कोई म्युचुअल फंड में इन्वेस्ट तो अगर आपके बिना बताए बैंक वाले आपके खाते से ऐसी पॉलिसी लिक कर देते हैं जिसकी आप डिमांड ही नहीं करते तो जब उसे पॉलिसी का पैसा कटेगा तो उसकी सूचना आपके मोबाइल पर आपको मिलेगी और आप तुरंत बैंक में जाकर अपनी ब्रांच में उसे पॉलिसी को बंद करवा सकते हैं उनको बोल सकते हैं कि यह मेरे को नहीं चाहिए क्योंकि आजकल बैंक भी दुकान की तरह हो चुका है ग्राहकों पर जबरदस्ती अलग-अलग स्किमें थोपी जा रही है।
- ऑनलाइन शोपिंग:– आजकल हर कोई ऑनलाइन सामान खरीद रहा है अगर आप भी इसमें रुची रखते है तो आपके खाते में मोबाइल नंबर का लिंक होना बहुत जरुरी हैं क्योंकी आप जब अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड से अपने सामान का payment करेंगे उस वक्त आपके खाते में नंबर जुड़े हुवे होना जरुरी है
SBI Bank Me Mobile Number Change करने के लिए दस्तावेज
- आधार कार्ड
- बैंक डायरी
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- ई-मेल आईडी अगर आपके पास है तो
- Mobile Number Update Form जो बैंक में मिलेगा उसको भरना हम आपको बतायेंगे निचे।
SBI Bank Me Mobile Number Change Kaise Kare || एसबीआई बैंक में मोबाइल नम्बर कैसे बदले
एसबीआई बैंक में मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए बहुत सारे लोग आपको ऑनलाइन तरीका बताते हैं लेकिन वह तरीका सक्षम नहीं है वह तभी कर सकते हैं जब आपके पास में पहले वाले मोबाइल नंबर जो लिंक है वह आपके पास में हो और आपकी नेट बैंकिंग आईडी बनी हुई हो इसलिए जो लोग आलतू फालतू तरीके बताते हैं आपको के ऑनलाइन मोबाइल नंबर चेंज करिए घर बैठे इनके चक्कर में ना पड़े आपके साथ में गलत हो सकता है।
आजकल ऐसे ऐसे फ्रॉड लिंक आ रहा है जिस पर आप जब क्लिक करोगे तो आपके खाते से पैसे भी कर सकते हैं इसलिए ध्यान रखें आप मोबाइल नंबर बैंक में जाकर ही कर सकते हैं जिस बैंक शाखा में आपका खाता है कैसे करना है वह हम आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप बताने वाले है।
इसलिए आप एक बात तो पूर्ण तरीके से अपने दिमाग में डाल ले की आप घर बैठे अपने SBI Bank Me Mobile Number नहीं change कर सकते है इसके लिए आपको बैंक में तो जाना पड़ेगा ही
स्टेप:-1 सबसे पहले आपको अपनी बैंक शाखा में जाना है जिस बैंक में आपका खाता हैं वहा पर वो सारे कागजात लेकर चले जाना है जो हमने आपको उपर बताये है। इसमें आपको फोटोकॉपी और मूल दस्तावेज लेकर जाना हैं
स्टेप:-2 जिसमें आधार कार्ड की फॉटोकाॅफी , पैन कार्ड की , बैंक पासबुक की , एक अपनी पासपोर्ट साइज फोटो लेकर बैंक चले जाना है।
स्टेप:-3 सबसे पहले बैंक में जाकर Form फाॅर्म को काउन्टर से प्राप्त करें ।
स्टेप:-4 हां पर आपको एक फाॅर्म दिया जायेगा उसको आपको भरना है जो इस प्रकार है. आपको अगर फॉर्म नहीं भरना आता है तो हम आपको निचे बता रहे हैं
- सबसे पहले अपनी बैंक शाखा का नाम लिखना हैं।
- फीर अपना नाम और खाता नम्बर डालना हैं।
- अब उस दिन की तारीख जिस दिन आप यह फाॅर्म भर रहे है।
- उसके बाद आप क्या करते उस काम को लिखना है।
- अब निचे अपने आधार कार्ड के नम्बर, और मोबाइल नम्बर डालना जो आप नया जुङवाना चाहते है।
- फिर निचे आपको अपने हस्ताक्षर करने है जो आपके खाते में है।
- यह सब करने के बाद आपको इस फाॅर्म से सभी दस्तावेजो को अटैच करना है। और बैंक अधिकारी के पास जमा करना है।
- यह सब करने के बाद आपके खाते में नये मोबाइल नंबर लिंक हो जायेगें।
- इसके बाद जो नंबर आपने लिंक करवाए है उस पर बैंक से एक SMS आएगा जो इस प्रकार होगा Dear Customer, Request recived to link mobile no. xxxxxxxxxx12345 to your SBI CIF no. xxxxxxxxxxx00012 To Confirm reply YES to +918108015880
- यह आने के बाद आपको अपने उस मोबाइल नंबर 8108015880 पर YES लिखकर मेसेज भेजना है
SBI Bank Mobile Number Change Application in hindi ऐप्लीकेशन कैसे लिखे
कई बैंक में फॉर्म के साथ एप्लीकेशन भी लिखना पड़ता हैं इसलिए हम आपको यह भी बता देते है ताकी आपको कोई समस्या ना आये
ऐप्लीकेशन लिखने पहले जरूरी बाते
- एप्लीकेशन हो सके तो नीले पन से ही लिखें।
- एप्लीकेशन में विषय को जरूर मेंशन करें।
- अगर आपके खाते में पहले मोबाइल नंबर लिंक थे वह बंद हो चुका है तो वह मोबाइल नंबर एप्लीकेशन में जरूर अंकित करें और उसका कारण भी बताएं।
- एप्लीकेशन के नीचे हस्ताक्षर और उसे दिन की तारीख जरूर लगाए
- Application केशव से नीचे आपको अपना नाम जैसा बैंक खाते में है बैंक खाता नंबर मोबाइल नंबर और अपना एड्रेस जरूर लिखना है
सेवा में
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ब्रांच रावलसर , रतनगढ, चुरू
विषय:- अपने SBI बैंक खाते में मोबाइल बदलने हेतू ।
महोदय
आपसे सादर नम्र निवेदन है की में रमनदीप कुमार शर्मा आपके स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ब्रांच रावलसर का खाता धारक हूँ । जिसका खाता संख्या ××××××××××× यह है । मेरे इस खाते से मौजूद मोबाइल नम्बर जो लिंक है वो ×××××××××× यह है । मेरा यह मोबाइल नम्बर स्थायी रूप बंद हो चूका है जिसके कारण बैंक से सम्बंधित कोई भी सुचना मुझे प्राप्त नही है । इसलिए में अपने इस खाते में मेरा नया मोबाइल ××××××××× यह जुङवाना चाहता हूँ ।
अतः आप निवेदन है की मेरे खाता संख्या ××××××××× में मेरे यह मोबाइल ×××××××× ×× जोङने की कृपा करें में आपका बहुत आभारी रहूँगा ।
हस्ताक्षर दिनांक:- 26-05-2024
खाता धारक का नाम :– रमनदीप शर्मा
बैंक खाता संख्या:– ×××××××××
मोबाइल नम्बर:- ××××××××
पता:- xyz , xyz
DBI Bank Mobile Change Application in Hindi
To,
Mr. Branch Manager, SBI Bank Store, Rawalsar, Ratnagarh, Churu
Subject:– To change mobile number in your IDBI Bank account.
Sir
It is my humble request to you that I am Ramandeep Sharma, the account holder of your SBI Bank Branch Rawalsar. Whose account number is ×××××××××××. The mobile number which is linked to this account of mine That ×××××××××× is this. This mobile number of mine has been permanently switched off due to which I am not receiving any information related to the bank. Therefore, I want to add my new mobile ××××××××× to this account.
Therefore, you are requested to please add this mobile of mine ×××××××× ×× to my account number ×××××××××, I will be very grateful to you.
Signature Date:- 26-05-2024
Account Holder Name :- Ramandeep Sharma
Bank Account Number:– ×××××××××
Mobile Number:- ××××××××
Address:- xyz, xyz
निष्कर्ष (Concoction)
आज के इस आर्टिकल में हमारा मुख्य बिन्दु था SBI Bank Me Mobile Number Change Kaise Kare जिसमें सबसे पहले आपको इसके क्या फायदे है और मोबाइल नम्बर बदलवाना क्यु जरुरी है इसके बारे में बताया । उसके बाद इसमें लगने वाले दस्तावेजो के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी है फिर हमने Mobile Change के बारे में बताया ।
इसी कड़ी में हमने आपको मोबाइल बदलने हेतू एप्लीकेशन कैसे लिखी जाती हैं इसके बारे में बताया म उम्मीद करते है की आपको यह जानकरी अच्छी लगी होगी । आपको सही से समझ आ गई होगी अगर आपको इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई भी परेशानी है तो हमें Comment Box में निचे लिखकर जरुर बताये ।
इसी के साथ आपको बैंकिंग से सम्न्धित कोई और जानकारी चाहिए तो वो भी हमारे साथ जरुर शेयर करें
नमस्कार दोस्तों में धर्मराज परिहार Bankingkaisekare.com का Founder हू। Education की बात करे तो मेने PGDCA किया है मुझे Computer और internet में कम उम्र से ही काफी दिलचस्पी है । जिसके चलते मेने लोगो को Banking से समबन्धित जानकारी देने के लिए यह ब्लॉग बनाया है।
अगर आपको हमारी जानकारीयां अच्छी लगे तो लोगो में ज्यादा से शेयर करे। हमसे Social Media से जुङने के लिए निचे क्लिक करें।