RMGB Bank Me Net Banking Kaise Chalu Kare – राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक में नैट बैकिंग कैसे बनाए

हैलो दोस्तो अगर आपका खाता मरुधरा ग्रामीण बैंक में है जिसमें Net Banking की सुविधा लेना चाहते है और जानना चाहते है की RMGB Bank Me Net Banking Kaise Chalu Kare बोल तो राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक में नैट बैकिंग कैसे चालू करें तो आप बिल्कुल सही जगह पर पहुंचे हो । हम आपको आज की इस पोस्ट में RMGB Bank Me Net Banking चालू करने के पूरे Process को विस्तारपूर्वक बताने वाले है।

आजकल आपको पता Net Banking,UPI आदि का जमाना है UPI App से आप केवल Bank Balance जाने सकते है और Money Transfer कर सकते है पर Net Banking से आप बहुत सारे काम कर सकते है। जैसे घर बैठे Cheque Book मंगवाना हो या ATM CARD के PIN GENERATE करना हो , RMGB ATM PIN Change करना हो , इत्यादि बहुत सारे काम कर सकते हो । इसलिए आज के पढे लिखे युवा के लिए यह सुविधा बहुत ही उपयोगी और फायदेमंद है।

ऐसे में आपके पास भी अगर Rajasthan Marudhara Gramin Bank की Net Banking नही है तो आपको जरूर लेनी चाहिए है। कैसे लेना है किस तरहा से इसमें Registration करना है। यह हम आपको Step By Step हम आपको बताने वाले है । पर सबसे पहले हम इसके फायदे क्या है । इसको Point By Point विस्तारपूर्वक जानते है। RMGB Bank Me Net Banking Kaise Chalu Kare

RMGB Net Banking Kaise Banaye – (इसके फायदे)

राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक के बहुत सारे फायदे है अगर आपके पास नेट बैंकिग है तो आपको हर काम के लिए बैंक नही पङेगा । आपके इसके जरिए बहुत सारी सुविधा ले सकते है। RMGB Bank Me Net Banking Kaise Chalu Kare यह जानने पहले हम आपको इसके क्या उपयोग और फायदे हैं।

आपके लिए यह Net Banking अपना बैंक होता है । इससे आपको बैंको में लगनें वाली लम्बी लाइनो से छुटकारा मिलेगा।आईये इसमें मिलने वाली निम्न सुविधाओ को विस्तारपूर्वक जानते है।

  • बैलेस चैक:– बैलेस चैक:- बहुत सारे लोग जब पैसा बैंक से निकालते है या जमा करवाते उस वक्त अपने मोबाइल पर SMS का इन्तजार करते रहते है की मैसेज नही आया क्या करे अगर आ जाता तो यह Conform हो जाता पर अगर आपके पास RMGB Bank की Net Banking है तो आपको कुछ पल में Login करके अपना Bank Balance जान सकते है।
  • RMGB Mini Statement :– आपके राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक में ज्यादा लेन देन हो जाता है तो आप अपने बैंक पासबुक की Entry करवाने अपनी ब्रांच में जाते है। पर अगर आपके पास अपने बैंक खाते की Net Banking है तो आपको Entry या खाते की Mini Statement के लिए अपने ब्रांच में जाने की कोई जरुरत नही है। यह काम आप नैट बैकिंग से एक मिनट से कम समय में देख सकते है।
  • Bank Statement के लिए बैंक जाने की जरूरत नही:- बैंक स्टेटमेंट की जरूरत बहुत बार पङती है । आप चाहे कोई लोन ले रहो या फीर कई पर अपना Bank Statement आय के तौर पर देना हो या फीर कही बार Transaction को लेकर कोई कन्फ्यूज है तो वही इसके जरिए देखकर मिलान कर सकते है । किसने कितना रूपया कब भेजा । आपने कितना कब ट्रांसफर किया यह सारी जानकारी आपको नैट बैकिंग के जरिए पल भर में ले सकते है।
  • Cheque Book ऑर्डर :- आपके पास अगर RMGB Bank की चैक बुक नही है। क्योकी आपने जब खाता खुलवाया था। तब आपको इसकी जरूरत नही थी पर अब अगर आपके पास Net Banking है । तो आपको कभी भी Cheque Book जरूरत पङे तो आप बङी आसानी से इसको Order कर सकते है। जो 5-7 दिन में पोस्ट के जरिए आपके घर जायेगी। यह भी पढ़े:- चेक बुक से पैसे कैसे निकले
  • ATM Card का पिन जनरेट करना :- पहले जब बैंक के द्वारा जब एटीएम दिया जाता था। तो उसके साथ ही आपको एटीएम के गुप्त पिन दिए जाते थे। हालांकि आज भी राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक एटीएम के साथ पिन देती है। पर आप RMGB के नैट बैकिंग से अपना एटीएम पिन जनरेट कर सकते है।
  • ATM Card का पिन बदलना:- समय दर समय आपको अपने एटीएम का पिन बदलने होता है। लेकिन बहुत सारे लोग अपने एटीएम का पिन चालू साल चेंज नहीं करते हैं पर यह ठीक नहीं आपको हर साल दो-तीन बार अपने एटीएम का पिन चेंज करना चाहिए ताकि आप फ्रॉड होने से बच्चे लेकिन चेंज करें कैसे क्योंकि आजकल एटीएम मशीन में जाकर अपना पी चेंज कर सकते हैं पर वह ग्रामीण इलाकों में तो है नहीं तो आपको इसके लिए शहर जाना पड़ेगा एटीएम पीन चेंज करने के लिए शहर कौन जाए लेकिन अगर आपके पास में अपनी बैंक आरएमजीबी का नेट बैंकिंग है तो आप घर बैठे अपने एटीएम कार्ड का पिन बदल सकते हैं वह भी कुछ मिनट में।
  • एटीएम कार्ड की लिमिट सेट कर सकते है:- आप एटीएम कार्ड से कितना पैसा निकालना चाहते हैं हर दिन कितना ट्रांसफर करना चाहते हैं नेट बैंकिंग के जरिए वह सारी लिमिट आप नेट बैंकिंग से घर बैठे मोबाइल से सेट कर सकते हैं अगर आपका एटीएम कहीं खो गया है तो आप उसको डिसएबल कर सकते ब्लॉक भी कर सकते हैं।
  • UPI Enable और डिसएबल करना :– आजकल यूपीआई का जमाना है लोग फोन पर पेटीएम गूगल पे इत्यादि एप्स का उसे ले रहे हैं लेकिन कहीं लोगों के यूपीआई आईडी बना नहीं रही फोन पर वगैरह में वह रजिस्ट्रेशन नहीं कर पा रहे क्योंकि उनके खाते का यूपीआई डिसएबल होता है जिसको आप नेट बैंकिंग के जरिए इनेबल कर सकते हैं और अगर पहले से इनेबल यूपीआई और अगर आपका मोबाइल कहीं खो गया है या कोई गलत आदमियों के हाथ से चढ़ गया है तो आप नेट बैंकिंग को लॉगिन करके हमने यूपीआई को डिसेबल भी कर सकते हैं।
  • पैसे ट्रांसफर करना:– बहुत सारे लोग आजकल अप स्पेशल ट्रांसफर करते हैं लेकिन सबसे सुरक्षित तरीका पैसे ट्रांसफर करने का नेट बैंकिंग है इसके जरिए अगर आपका पैसा कभी रुक भी जाता फैंस भी जाता है सरवर के अंदर तो आप तुरंत अपने बैंक से शिकायत कर सकते हैं।

RMGB Bank Me Net Banking Kaise Chalu Kare – राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक में नैट बैकिंग कैसे बनाए

इसके बारे में हम आपको स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी बताने वाले हैं इसलिए आप नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़े और सारे स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो करें

  • स्टेप:-1》सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के Google Play Store में जाना है और वहा पर जाकर आपको सर्च करना है RMGB Mobile Banking तो जो सबसे पहले App आयेगा जैसा निचे फोटो में दिख रहा है आपको उसको डाउनलोड कर लेना है।
rmgb bank me net banking kaise chalu kare
rmgb bank me net banking kaise banaye
  • स्टेप:-2》डाउनलोड करके इसको Open करना है तो आपको Location Enable करने को बोला जायेगा तो आपको While using the app पर क्लिक करना है।
  • स्टेप:-3 फीर आपको Allow करना है तीन बार फीर Continue पर क्लिक करना है।
  • स्टेप:-4 फीर Sim Card के लिए Allow मांगा जायेगा तो जो भी मोबाइल नम्बर आपके खाते से लिंक है उस पर आपको क्लिक कर देना है।
  • स्टेप:-5अब आपका मोबाइल नंबर वेरीफाइड किया जाएगा वेरीफाई होने के बाद में आपके सामने नीचे दिया गया इंटरफेस दिखाई देगा जिसमें आपको अपने खाता नंबर को दो बार डालना है और कैप्चा डाल के Submit कर देना है। .
  • स्टेप:-6》 Submit करने के बाद में आपके बैंक में लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसको इंटर ओटीपी वाले कॉलम में डालकर आपको Submit कर देना है। फिर आपको दो बार खाता नंबर डालकर निचे केप्चा डालकर Submit करना चाहिए।
rmgb bank me net banking kaise chalu kare
राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक में नैट बैंकिंग कैसे चालू करें
  • स्टेप:-7अब आपको अपने Net Banking में Login के लिए 6 डिजिट का MPIN बनाना है जो हमेशा Login के लिए आपके काम आने वाली है।
  • स्टेप:-8. इसके बाद आपको ट्रांजैक्शन के लिए TPIN बनाना है जो आप जब पैसा किसी के पास Transfer करोगे उस वक्त काम आयेगा ।
  • स्टेप:-9 अब आपका राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक में नेट बैंकिंग बैंक एकदम से तैयार हो चुका है जिसका उसे आप पैसा ट्रांसफर अपने खाते का बैलेंस जानना एटीएम घर चेक बुक मंगवाना इत्यादि अनेकों सेवाओं का लाभ ले सकते हैं।
rmgb bank me net banking kaise chalu kare
rmgb bank me net banking kaise chalu kare
  • स्टेप:-10अगर आपको इन ऑप्शन को उसे लेने में कोई परेशानी आ रही है तो नीचे हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर पूछ सकते हैं हालांकि किसी दूसरे आर्टिकल में हम आपको उनके सारे ऑप्शन है उनको हम सब समझा देंगे अच्छी तरीके से।

निष्कर्ष (Concoction)

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको RMGB Bank Me Net Banking Kaise Chalu Kare इसके बारे में बताया जिसमें हमने आपको राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक में नैट बैकिंग के फायदे बताये जिसमें हमने आपको वो सारी सुविधा बताई है जो आपको Mobile Banking में मिलने वाली है।
हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी और आपके लिए फायदेमंद साबित होगी अगर आपको बेहतर लगी हो तो कमेंट बॉक्स में अपनी राय देना ना भूले और आपको बैंकिंग से रिलेटेड कोई और जानकारी चाहिए वह भी हमें कमेंट बॉक्स में नीचे लिखकर पूछ सकते हैं ताकि आपके कमेंट के के अकॉर्डिंग हम अपने अगले आर्टिकल का प्लान कर सके धन्यवाद

Leave a Comment