आपका भी अगर अभी तक कोई बैक खाता नही है। यहा फीर है तो UCO Bank में नही है। जिसके चलते आप जानना चाहते हो की घर बैठे Mobile Se Uco Bank Me Khata Kaise Khole या Uco Bank Online Account Opening तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल को पढ रहे है हम आपको आज के इस महत्वपूर्ण आर्टिकल में बतायेंगे की आप कैसे घर बैठे यूको का जीरो बैलेंस खाता खोल सकते है। साथ ही Uco Bank Me Khata Kholne Ke Liye Documents क्या-क्या चाहिए। यह भी बताने वाले है।
आपको पता है आज के दौर में हमारे पास Bank Account होना कितना जरूरी है। आज हर लेनदेन Online हो रहा है। बात चाहे छोटे से चाय के ठेले से लेकर बङे Shopping Moll की हो Online Transactions की सुविधा आपको मिल जायेगी।
ऐसे आपको भी अपना खाता खुलवा लेना चाहिए है। और आपकी इच्छा है की यूको बैंक में मेरा खाता हो तो आपको ब्रांच जाने की भी जरुरत नही है।
आपके पास बस Android Mobile होना चाहिए। आप कुछ ही मिनट में अपना Account Open कर सकते है तो चलिए जानते है Uco Bank Me Account Kaise Khol
यूको बैंक के बारे में – Uco Bank in Hindi
यूको बैंक की स्थापना सन 6 जनवरी 1943 में हुई थी। इसके स्थापक घनश्याम दास बिरला ने की थी।
यह पूर्ण रुप से सरकारी बैंक है।
इसका सर्वर अच्छा है । में 10 साल से यूज ले रहा हूं इस खाते मुझे कभी इसमें Server Doun या और कोई Technical Problem नही दिखी।
यूको बैंक का एटीएम मशीन मेने अपने ऐरिया में देखा है कभी कभार खराब हुआ मिला है। पर हमें आजकल प्रोपर उसी बैंक के एटीएम मशीन जाकर पैसे निकालने की कोई जरूरत नही है। आप किसी Other बैंक के मशीन से निकाल सकते है।
जब एटीएम का पिन जनरेट किया जाता है तब हमें Uco Bank के ATM पर ही जाना पङता है। पर आजकल आप घर बैठे मोबाइल से Uco Bank के ATM का पिन बना सकते है।
Uco Bank Me Khata Khulwane Ke Liye Documents || यूको बैंक में खाता खोलने के लिए क्या दस्तावेज चाहिए
- आधार कार्ड:– आप अगर आंनलाइन खाता खुद खोल रहे है तो आपको फोटो कॉफी की जरूरत नही पङेगी पर Uco Bank Me जाकर अगर खुलवा रहे तो आपको Orginal और Photocopy दोनो की जरूरत पङेगी।
- पैन कार्ड :- इसकी भी फोटोकांफी और मूल दोनो चाहिए।
- पासपोर्ट साइज फोटो जो नया नया खिचवाया हो ताकी बैंक वाले आपका Verification जल्दी करें।
- आवेदन फॉर्म :- इसको पूरा भरकर जमा करवाना है।
- मोबाइल नम्बर
बैंक में जाकर Uco Bank Me Khata Kaise Khole || यूको बैंक में खाता कैसे खोले
यूको बैंक में अकाउंट ओपनिंग के लिए आपको दोनों सुविधा दी गई है आप घर बैठे मोबाइल से भी खाता खोल सकते हैं और बैंक में जाकर भी खोल सकते हैं हम आपको दोनों तरीके बताने वाले हैं आपको जो आसान लगे आपके लिए जिसमें सहूलियत हो आप वह तरिका अपना सकते हैं। तो सबसे पहले हम जानते हैं बैंक में जाकर खाता कैसे खुलवाएं
सारे डॉक्यूमेंट हमने आपके ऊपर बता दिए हैं हम आपको अपने नजदीकी ब्रांच में चले जाना है
- सबसे पहले काउंटर से यूको बैंक अकाउंट ओपनिंग का फॉर्म ले लेना है।
- उसके बाद आपको उसे फॉर्म को भरना है। कैसे भरना है इसके लिए निचे दिए गए स्टेप को Follow करें।
अकाउंट ओपनिंग फॉर्म के पीएफ का लिंक हम आपको दे रहे हैं आप यहां से फॉर्म को डाउनलोड कर सकते हैं हालांकि आपको फॉर्म बैंक में दे दिया जाएगा। यह फॉर्म 5 पेज का है हम आपको पेज वाई पेज बताते हैं कि आपको फॉर्म किस तरीके से भरना है
#पहला पेज
- सबसे पहले दांयी साइट में पासपोर्ट साइज फोटो चिपकाना है।
- अब निचे अपना फुल नाम लिखना है जैसा आपके Pan Card और Aadhar Card में लिखा है
- फिर अपना Father’s Namaste लिखना है।
- अब Full Address डालना है।
- इसके बाद Gender डालना है।
- आप क्या काम करते है वो लिखे।
- KYC Documents Provide में आधार और पैन कार्ड लिखे।
- अगर नॉमोनी का नाम डालना है तो 7. Nomination Required में Yes करना है।
- SMS Alert :- आपको अगर SMS की सुविधा चाहिए हर लेनदेन पर जो की जरूरी है इसमें आपको YES करना है।
#दूसरा पेज
इसमें आपको Full Kyc Compliance की Details डालनी है।
- Mode of Operation :- अगर आप इस खाते को Singal काम लोगे जो अमूमन होता है तो Sungal पर क्लिक करें।
- अगर पैन कार्ड नही है तो PAN /GIR NO./FORM 60/61भरना पङेगा।
- Income Per annum में आपको अपनी इनकम डालनी है।
- Educational Qualification :- इसमें आप कहा तक पढे हो वो लिखे।
- Email ID :- यह तो जरूर डालना है।
- KYC Document : इसमें आपको Identification Proof और Address Proof में डॉक्यूमेंट का नाम डालना है जवाब देना चाहते हैं इसमें आप आधार कार्ड लिख सकते हैं जो दोनों में काम आएगा
- Request for add on:- इसमें आपको अलग-अलग सुविधा दी गई है जो जो आपको चाहिए उसमें आप YES कर सकते हैं जैसे :-
- Statement of Account Yes/No
- Cheque Book Yes/No
- Mobile Banking Yes/No
- Internet Baking Yes/No
- Credit Card(KCC) Yes/No
- Others Yes/No
8. Additional Information for Cross Selling:- इसको आपको छोङ देना है।
#तीसरा पेज
FORM DA-1: NOMINATION:– यह नॉमिनेशन फॉर्म है इसमें आपको अपने नॉमिनी की डिटेल डालनी है
नॉमिनी का मतलब अगर आप खाताधारक है जैसे और आपके भविष्य में खुदा ना खास्ता कुछ हो जाए तो आपके खाते में जो राशि है उसको किसी आदमी को देना है आप घर में किस सदस्य को देना चाहते हैं उसकी जानकारी आपको डालनी है
उसकी पूरी जानकारी डालनी है जिसमें एड्रेस उसके सिग्नेचर उसका नाम उसकी आगे उसका आपसे क्या रिलेशन है यह सब डिटेल डालने आपको।
#चौथा पैज
इस पैज में केवाईसी से संबंधित जो भी डॉक्यूमेंट है उनकी लिस्ट दी गई है साथ ही नीचे फॉर्म नंबर 60 और फॉर्म नंबर 61 यह देंगे अगर आपके पास में पैन कार्ड नहीं है तो इन फॉर्म नंबर को आपको भरना होगा अगर है तो इस पेज को आप बिल्कुल खाली छोड़ सकते हैं।
#पांचवा पैज
पांचवें पेज में आपको दूसरे खाताधारक डिटेल डालने अगर आप कोई जॉइंट अकाउंट खुलवा रहा है तो इस फॉर्म को भरना अन्यथा इसको खाली छोड़ना है।
आपका फॉर्म पूर्ण तरीके से भर चुका है अब आपको जिस जगह पर हस्ताक्षर का बोला गया है वहां पर अपने सिग्नेचर करें और जो डॉक्यूमेंट सामने ऊपर बताए हैं उनका साथ में अटैच करके बैंक काउंटर पर जमा करवा दे बैंक अधिकारी आपका फॉर्म को ऑनलाइन करके आपका अकाउंट ओपन करने का और आपको तुरंत खाता नंबर साथ में एटीएम सुविधा अगर आपने ली है फोन में लिखा है तो आपको एटीएम भी दे दिया जाएगा इस तरीके से आप बैंक में जाकर यूको बैंक का खाता खुलवा सकते हैं
यूको बैंक में ऑनलाइन मोबाइल से खाता कैसे खोले – Online Mobile Se Uco Bank Me Account Kaise Khole
अगर आपकी यूको बैंक ब्रांच आपसे दूर है यहा आपके पास टाइम का अभाव है तो आप कुछ ही मिनट में अपने ही मोबाइल से Uco Bank Me Mobile SE Bank Khata Khol सकते है।
आप अगर थोङे बहुत टेक्निकल रुप जानकार है तो आपको Uco Ke Online Account Opening का फायदा लेना है
किस तरीके आपको ऑनलाइन खाता खोलना है इसके लिए हम आपको निचे उन सभी स्टेप से रूबरू करवा रहे है इसलिए सभी Steps को ध्यान से पढना है। तो चलिए शुरू करते और आपको समझाते है Uco Me Mobile se Khata Kaise Khole के बारे में।
स्टेप:-1》सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के Google Play Store में जाना है और वहा पर सर्च करना है UCOPAY+ जो सबसे पहला ऐप आऐ जैसा निचे फोटो में दिख रहा है। उसको आपको Install कर लेना है।
स्टेप:-2》Install करने बाद इसको Open कर लेना है। तो आपसे सबसे पहले Location को Allow करने को बोला जायेगा जिसको कर देना है साथ ही कोई जो भी Permission को Allow मांगे उसको Allow करना है-2》Install करने बाद इसको Open कर लेना है। तो आपसे सबसे पहले Location को Allow करने को बोला जायेगा जिसको कर देना है साथ ही कोई जो भी Permission को Allow मांगे उसको Allow करना है।
स्टेप:3》अब आपके सामने Please Enter Your Mobile Number का काॅलम मिलेगा जिसमें आपको वो ही मोबाइल नंबर डालना है जो आपके आधार कार्ड में लिंक है। यह डालकर Submit पर क्लिक कर देना है।
स्टेप:-4》अब आपके सामने निचे दिए गया इन्टरफेंस नजर आयेगा जो निचे दिख रहा है। इसमें आपको सबसे उपर अपना पूरा नाम डालना है। फीर Gender का चयन करके Date Of Birth डाले निचे अपनी Email ID डाले फीर Personal Identification Type में आपको Aadhar Card का चयन करके निचे Aadhar Card Number डाले और निचे Confirm वाले Box को टिक करके Proceed पर क्लिक करना है।
स्टेप:-5》अब Enter OTP वाले काॅलम में ओटीपी डालकर निचे Set MPIN और SET TPIN में UPI आईडी का तरह 4-4 डिजिट का नम्बर सेट करना है यह नम्बर आपको Login और पैसे भेजने में काम आयेगा। यह सब डालकर आपको Proceed पर क्लिक करना है।
स्टेप:-6》Proceed करने पर आपके सामने निचे जो दिख रहा है वैसा इन्टरफेंस नजर आयेगा। इसमें आपको सबसे निचे वाले आॅपशन Opening Instant Account पर क्लिक करना है।
स्टेप:-7》अब आपके सामने Online Form Open होगा जिसमें सबसे पहले Customer Title में अपना टाइटल सलेक्ट करना है। और निचे अपना पूरा नाम , मोबाइल नम्बर,ईमेल आईडी , डालकर Next पर क्लिक करना है।
स्टेप:-8》अब आपको Yes करके Proceed पर क्लिक करना है तो आपके सामने नया इन्टरफेंस दिखाई देगा जिसमें आपको आधार कार्ड नम्बर डालकर Next करना है।
स्टेप:-9》अब आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी आयेगा उसको डालकर Next करना है।
स्टेप:-10》जैसे आपका आधार OTP का Verification पूरा होता है आपके Aadhaar Card से पूरी जानकरी उठा ली जायेगी जिसमें आपका नाम , DOB , यह सब चैक करके Continue पर क्लिक करना है।
स्टेप:-13》अब आपको नए पैज पर ले जाया जायेगा जिसमें आपको नोमोनी की Details डालनी है।जो इस प्रकार है।
▪ Nominee Name :- नोमोनी का नाम डालना है।
▪ Nominee Date Of Brith:- नोमोनी की जन्म दिनांक डालना है।
▪ Relationship:- जो आपसे नोमनी का सम्बंध है वो डाले।
▪ इसके निचे Barnch Code और Nominee का Address डालना है। ▪ ब्रांच कोड डालते आपके सामने जितने भी Uco Bank है आपके नजदिक है उसकी उसकी लिस्ट आयेगी आपको जिस भी बैंक में खाता खोलना है उसको सलेक्ट करना है। ▪ यह सब करने बाद आपको Next पर क्लिक करना है।
स्टेप:-14》अब आपके खाते की सारी Details दिखाई देगी आपको सब चैक करके निचे Finish पर क्लिक करना है। इसके बाद आप ऑटोमेटिक ऐप से लॉगआउट हो जाओगे फिर आपको MPIN लगाकर फीर Login हो जाना है जो आपने बनाया था।
स्टेप:-15》अब आपको फीर Home Page पर ले जाया जायेगा जिसमें आपको निचे Start Video Kyc का Option दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है। तो बैंक अधिकारी आपकी केवाईसी करनी जिसमें आपकी फोटो Live देखी जायेगी
स्टेप:-16》 फोटो के साथ आपसे पैन कार्ड मांगा जाएगा जो आपको अपने मोबाइल के पीछे कमरे से दिखाना है साथ में आधार कार्ड इसके साथ में एक वाइट पेपर पर आपके सिग्नेचर करवाया जाएगा इसको भी आपको अपने मोबाइल के पीछे के कैमरे से दिखाना है जब उनको सारी चीज कंफर्म हो जाएगी तो आपकी केवाईसी कंप्लीट हो जाएगी और आपका अकाउंट एकदम बिल्कुल चालू हो जाएगा इसी के साथ आपको एक वर्चुअल एटीएम कार्ड भी मिल जाएगा जिसके जरिए आप फोन पर गूगल पर यूपीआई एप कोई भी चला सकते।
स्टेप:-17》 अगर आपको फिजिकली रूप से एटीएम चाहिए तो आपको बैंक में जाकर लेना पड़ेगा और उसका पिन जनरेट घर बैठे कर सकते है। साथ ही जब भी आप बैंक में जाए तो अपनी बैंक पासबुक भी वहां से ले ले ताकि आपको आगे किसी भी तरह की परेशानी ना हो बाकी आप इस ऐप से कोई भी लेनदेन कर सकते हैं किसी को पैसे पैसे भेज सकते हैं।
स्टेप:-18》 आपको वैसे टेंपरेरी रूप से अकाउंट नंबर आईएफएससी कोड आदि मिल जाएगा जिसको प्रिंट करवा कर आप बैंक पासबुक के रूप में उसे काम ले सकते हैं लेकिन प्रोपर बैंक डायरी के लिए आपको बैंक में जाना पड़ेगा।
तो दोस्तों इस तरह घर बैठे आप यूको बैंक का खाता ऑनलाइन खोल सकते हैं बिल्कुल आसान है आपको कोई बैंक में जाने की जरूरत नहीं है तुरंत आपको खाता नंबर मिलेगा जिसमें आप पैसे मंगवा सकते हैं उसे पैसे भेज भी सकते सब कुछ कर सकते हैं
जब भी आप बैंक में जाए तो वहां पर आधार कार्ड और अपना टेंपरेरी बैंक पासबुक दिखाकर वहां पर जमा करवा दे साथ में पैन कार्ड भी जमा करवाना ताकि आपका अकाउंट पूर्ण रूप से चालू हो जाए और आपको किसी भी तरह की परेशानी ना हो
यह भी पढे:– यूको बैंक में मोबाइल नंबर लिंक कैसे करें
निष्कर्ष(Concoction)
आज के इस आर्टिकल में आपको बताया Uco Bank Me Khata Kaise Khole जिसमें हमनें आपको Uco Bank में जाकर Account Kaise Khole, और बाद आपको बताया की कैसे Mobile Se Uco Bank Me Online Account Kaise Khole हमने आपको दोनों तरीके बताइए ऑनलाइन और ऑफलाइन बैंक में जाकर आपको जो भी तरीका बेस्ट लगे आपको अपना सकते हैं और अपना अकाउंट खुलवा सकते हैं।
हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी अगर आपको उपयोगी लगी हो तो कमेंट बॉक्स में अपनी राय बताना ना बोले साथी आपको बैंकिंग से संबंधित कोई और सूचना या जानकारी चाहिए वह भी आप कमेंट बॉक्स में लिखकर हमें पूछ सकते
नमस्कार दोस्तों में धर्मराज परिहार Bankingkaisekare.com का Founder हू। Education की बात करे तो मेने PGDCA किया है मुझे Computer और internet में कम उम्र से ही काफी दिलचस्पी है । जिसके चलते मेने लोगो को Banking से समबन्धित जानकारी देने के लिए यह ब्लॉग बनाया है।
अगर आपको हमारी जानकारीयां अच्छी लगे तो लोगो में ज्यादा से शेयर करे। हमसे Social Media से जुङने के लिए निचे क्लिक करें।