अगर आपका भी SBI बैंक में Account है जिसमें आप Aadhar Card से पैसे नही निकाल पा रहे है। जिसका मुख्य कारण है आपके SBI Account Me Aadhar Link ना होना और Aeps का Disbale होना जिसके आप अगर जानना चाहते है की SBI Bank Account Mein Aadhar Card Kaise Link Kare तो आप बिल्कुल सही जगह पहुचे हो हम आपको आज के इस महत्वपूर्ण आर्टिकल में SBi Bank Khate Me Aadhar Link से सम्बंधित सभी Process से रुबरु करवाने वाले है। तो चलिए शुरु करते है।
SBI जो भारत का सबसे बङा सरकारी बैंक है इस बैंक में बहुत सारे लोगो के खाते है। पहले लोग पैसा निकालने के लिए अपनी ब्रांच में जाते थे। क्योकी और कोई अन्य लेनदेन के जरिए नही थे। पर आजकल आपको कस्बे से लेेर छोटे गांव तक Aeps की सेवा पहुंच चूकी आप ग्रामीण इलाको में आधार और ATM से पैसे निकाल सकते है। पर इसके लिए आपके खाते में आधार कार्ड का लिंक होना बहुत जरूर है तभी आप यह सब कर सकते है अगर आधार कार्ड पहले से लिंक है तो आपको अपने SBI Bank Khate में AEPS ( Aadhar Enable Payment Service) का चालू होना बेहद जरूरी
इसको चालू करने के लिए आपको बैंक में जाना जरुरी है। वहा पर जाकर एक Form भरना होता है जिसकी जानकारी हम आपको निचे बताने वाले है
SBI Bank Account Mein Aadhar Card Kaise Link Kare Aadhar Card Link के फायदे
आपका चाहे किसी भी बैंक में खाता हो उसमें आधार कार्ड का लिंक होना बेहद जरूरी है। इससे आपको अनेक लाभ मिलते है और यह जरूरी भी है
इससे आपके Account की Security बढती है साथ ही आपके खाते में किसी भी सरकारी और गैर सरकारी खाते मं पैसे आने आपको कोई भी प्रॉब्लम्स नही होती है
- Aeps से पैसे निकालने में उपयोगी:– आप अगर कीसी ग्रामीण इलाके से किसी सुदूर देहात में रहते है जहां पर कोई भी बैंक या ATM मशीन नही है। पर Aeps( stands for Aadhaar Enabled Payment System) की सुविधा आजकल आपको छोटे से छोटे गांव में मिल जायेगी जिसमें आधार के जरिए अपना फिंगर लगाकर बैंक खाते से पैसे निकाल सकते है। जहां आपको ना अपनी ब्रांच में जाना पङेगा और ना ही एटीएम की जरूरत पङेगी।
- सरकारी सुविधा से आने पैसे में उपयोगी:– आजकल राज्य और केन्द्र सरकार अनेको सरकारी योजना चलाते है जिसके पैसे आपके DBT के जरिए आते जो आधार में लिंक सीधे आपके खाते में पैसे आते अगर आपके खाते में Aadhar Card Link नही है तो यह पैसा आने में आपको परेशानी का सामना करना पङेगा
- Security के लिए जरूरी:-आजकल बहुत लोगो के साथ फ्रोड हो रहा है छो लोग अनपढ और बुढे है उनके साथ ज्यादा होता है। जिसमें फ्रोड करने वाले कोई और नही बल्कि अपने ही रिश्तेदार और घरवाले होते है । जो वृद्धावस्था पेंशन बुढापे का सहारा बनने के लिए दी जाती है बुजर्गो को उनका पैसा उनको बीना पते चले UPI या ATM कार्ड से निकाल लिया जाता है । इसलिए आपको अगर ऐसी शिकायत है तो आपको अपनी Bank Branch में जाकर अपने खाते से ATM Card और UPI को बंद करवा दीजिए ताकी आपके खाते से पैसा सिर्फ और सिर्फ आप निकाल सके वो भी आधार कार्ड से क्योकी Aadhar Card से पैसा तभी निकलेगा जब आप का फिंगर डिवाइस पर लगेगा। तो फिर आपके साथ में भी ऐसा कुछ हो रहा है तो आप अपने खाते में सिर्फ आधार से पेमेंट निकालने का ऑप्शन चालू रखें बाकी यूपीआई और एटीएम वगैरह को बंद करवा दीजिए ताकि आपके साथ में फ्रॉड ना हो ।
- KYC के लिए जरुरी:- आपको अगर एसबीआई बैंक में खाता है तो आपको आधार लिंक करवाना बहुत जरूरी है क्योंकि आजकल इसमें ही खाते में केवाईसी मांगी जा रही है और केवाईसी तभी होगी जब आपके खाते से आधार लिंक होगा और आपके आदर और बैंक में डिटेल मैच होगी वेरीफाइड होने के बाद में आपकी केवाईसी कंपलीट होगी तभी आप रेगुलर अपने खाते को उसे ले सकते नहीं तो आपका खाता है जो बंद हो सकता
- LPG Ges Subsidy:-आजकल बहुत सारे ऐसे लोगो जिनको उज्ज्वला के तहत गैस कनेक्शन मिला है उनमें हर राज्य अलग-अलग स्थर पर Subsidy देता है ऐसे अगर आपके खाते से आधार कार्ड लिंक नही होगा तो आपके खाते में Subsidy नही आयेगी
- सरल लेनदेन:– ATM से लेनदेन में आपको कोई भी PIN या Password याद रखने की जरूरत नही है इसलिए यह हर व्यक्ति के लिए आसान रहता है
- खाते के प्रबंधन में आसानी:- आपका आधार अगर खाते से लिंक है। तो Bank को KYC करने में आसानी रहती है। क्योकी address और आईडी प्रोफे के रुप में आपको कोई अलग कागजात देने की आवश्कता नही है
- अतिरिक्त लाभ: विकसित होती तकनीक के साथ, आधार कार्ड को बैंक खाते से जोड़ना किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी को रोकने के लिए एक अभिनव समाधान प्रदान करता है। इन समाधानों में ईकेवाईसी, बायोमेट्रिक-आधारित प्रमाणीकरण और बहुत कुछ शामिल हैं
SBI Bank Account Mein Aadhar Card Kaise Link Kare इसके लिए डाॅक्युमेन्ट
इसके लिए आपको निम्न Documents की जरूरत पङेगी।
- आधार कार्ड:– यह तो मुख्य रुप से इस फाॅर्म के साथ आपको लगाना है। जिसमें आधार कार्ड की फोटोकाॅफी को self attested करके लगाना है इसी के साथ Orginal भी आपको अपने साथ ले जाना है ताकी इसको अगर बैंक अधिकारी अगर मांग ले तो भी आपको कोई परेशानी ना हो
- पैन कार्ड:– Pan Card अगर आपके पास है तो आपको ले जाना ताकी आपको KYC पुर्ण तरिके से कम्प्लीट हो सके
- बैंक पासबुक:- बैंक डायरी की फोटोकाॅफी आपको साथ में लगानी है। यह भी आपके लिए सबसे जरूर कागजात है
- मोबाइल नम्बर:– अगर आपके खाते से पहले से मोबाइल नंबर लिंक है तो आपको वो ले जाने है अन्यथा आपको दूसरे नम्बर ले जाने है
- Gmail ID :- अगर आपको अपने Bank से सम्बंधित हर सुचना मोबाइल के साथ Email पर चाहिए तो आप वो भी साथ में लिक कर सकते है
SBI Bank Account Mein Aadhar Card Kaise Link Kare || SBI Bank Khate Me Aadhar Card Kaise Jode
इसके लिए बैंक से आपको एक फाॅर्म लेना है जिसकी PDF और फोटो हम निचे दे रहे है । इस Form के सबसे ऊपर लिखा मिलेगा KYC Details Updation इस Form को भरकर साथ में हमनें आपको जो ऊपर Documents के बारे में बताया है वो लगाकर बैंक में जमा करवाये। फाॅर्म को कैसे भरना है यह हम निचे आपको बता रहे है
SBI Bank Aadhaar Card Link Form Kaise Bhare – आधार लिंक फाॅर्म कैसे भरें
- सबसे पहले फाॅर्म के सबसे उपर खाली जगह में आपको अपनी ब्रांच का नाम लिखना है।
- उसके बाद 1 नम्बर पांइट पर अपना खाता नम्बर डालना है ।
- इसके जस्ट आगे पैन कार्ड नम्बर लिखे।
- फीर KYC DOCUMENT SUBMITTED में आपको Possession of Proof of Aadhaar के Box को टिक करना है।
- फीर KYC Document Number के आगे आपको आधार कार्ड नम्बर डालना है।
- फीर Customer’s Declaration के निचे अपना Signature करना है ।
- इसके निचे अपना नाम और पूरा पता लिखना है और मोबाइल नम्बर और Email ID अगर है तो वो डालना है।
अब आपका फाॅर्म भरकर बिल्कुल कम्प्लीट हो चूका है अब उपर हमें जो Document आपको बताये उनकी फोटोकाॅफी पर भी अपने हस्ताक्षर करके Form और सभी कागजात को एक साथ करके जमा करा देना है ।
यह सब करने बाद आपका फाॅर्म जमा कर लिया जायेगा और आपके SBI Account Me Aadhar Card Link हो जायेगा
Apne SBI Account Me Aeps Kaise Lagu Kare :- स्टेट बैंक ऑफ इण्डियां में AEPS कैसे चालू करें
कई बार आपके आपके खाते से आधार कार्ड लिंक तो हो जाता है लेकिन आपके अकाउंट में AEPS चालू न होने के चलते आपकश आधार कार्ड से पैसे नहीं निकाल सकते है। तो इसके लिए आपको अपने SBI Account में AEPS Enable करना होता है जिसके आपको एक फाॅर्म भरना होता है । जिसकी जानकारी आपको हम निचे बता रहे है।
इसके आपको बैंक में एक फाॅर्म लेना है जिसके सबसे उपर लिखा मिलेगा Aadhaar Enabled Payment System(AePs) Business Correspondent channel Customer Request Form ऐसा Form लेना है इस Form की PDF और फोटो दो हम आपको देगें जहा से आप Download करके निकाल सकते है।
AePs Form कैसे भरें
- सबसे पहले Account No. में अपना खाता नंबर लिखना है।
- फीर निचे Customer name में खाताधारक का नाम लिखना है।
- Barnch Name में अपनी ब्रांच का नाम लिखना है।
- अब निचे Date में उस दिन की तारिख डालनी है जिस दिन आप वो फाॅर्म भर रहे है।
- अब निचे Signature of Account Holder में खाताधारक का हस्ताक्षर करना है।
- इसके साथ आधार कार्ड और बैंक पासबुक की फोटोकाॅफी पर खुद के हस्ताक्षर करके बैंक अधिकारी के पास जमा करवा दे
आपका फाॅर्म जमा करके आपके खाते में AEPS Enable कर दिया जायेगा ।
निष्कर्ष (Concoction)
आज के इस महत्वपूर्ण आर्टिकल में हमने आपको बताया SBI Bank Account Mein Aadhar Card Kaise Link Kare जिसमें हमने बताया इसमें लगने वाले दस्तावेजो के बारे में साथ ही आपके SBI Bank Me Aadhar Card Link हो जाए फीर भी आप Aadhar Card से पैसे नही निकाल पा रहे है ।
तो कैसे आप SBI Bank Me Aeps Enable कर सकते हो। जिसके लिए कैसे बैक में जाकर आपको फॉर्म भरना है । इसमें क्या-क्या Document लगने वाले इन सभी के बारे में बताया ।
तो मेरे प्यारे साथियो हम उम्मीद करते है की आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी अगर आपको बेहतर लगी हो तो Comment Box में अपनी राय बताना ना भूले । साथ ही Banking से सम्बंधित आपको कोई और जानकारी चाहिए वो भी हमें जरूर बताये ।
नमस्कार दोस्तों में धर्मराज परिहार Bankingkaisekare.com का Founder हू। Education की बात करे तो मेने PGDCA किया है मुझे Computer और internet में कम उम्र से ही काफी दिलचस्पी है । जिसके चलते मेने लोगो को Banking से समबन्धित जानकारी देने के लिए यह ब्लॉग बनाया है।
अगर आपको हमारी जानकारीयां अच्छी लगे तो लोगो में ज्यादा से शेयर करे। हमसे Social Media से जुङने के लिए निचे क्लिक करें।