Bank of Baroda Me Mobile Number Kaise Change Kare : बैंक ऑफ बङौदा में मोबाइल नंबर कैसे बदले

अगर आपका भी बैंक ऑफ़ बड़ौदा में खाता है पर जब आपने खाता खुलवाया था उसे वक्त जो मोबाइल नंबर जोड़े थे वह बंद हो चुके हैं या फिर वह गुम हो चुके हैं या कोई अन्य व्यक्ति यूज ले रहा है इस स्थिति में आप अपने बैंक ऑफ़ बड़ौदा के खाते में मोबाइल नंबर बदलना चाहते हैं और जानना चाहते हैं Bank Of Baroda Me Mobile Number Kaise Change Kare तो आप बिल्कुल सही पोस्ट को पढे रहे है।

हम आपको आज के इस महत्वपूर्ण आर्टिकल में Bank Of Baroda Me Mobile Change करने के 4 तरिके बताने वाले है जिसके माध्यम से आप अपने खाते में मोबाइल नंबर को चेंज कर सकते हैं तो इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक ध्यान पूर्वक जरूर पढे तभी आप समझ पाओगे।

आज की तारीख में अकाउंट में मोबाइल नंबर लिंक होना कितना जरूरी है यह तो आपको पता ही होगा मोबाइल नंबर लिंक होने से आपको अनेक फायदे मिलते हैं जिनको हम प्वाइंट बाय पॉइंट समझेंगे ताकि आपको भी पता चले की मोबाइल नंबर का अपडेट होना कितना जरूरी है

बैंक आॅफ बङोदा में मोबाइल नम्बर बदलने के तरिके

  1. बैंक में जाकर आवेदन फाॅर्म भरकर नम्बर अपडेट करवाना ।
  2. एटीएम कार्ड से एटीएम मशीन पर ।
  3. SMS के जरिये ।
  4. कस्टमर केयर से बात करके।

Table of Contents

Bank Of Baroda में मोबाइल लिंक करवाना क्यों जरुरी हैं

अब हम आपको वह पॉइंट बता रहे हैं जो यह साबित करेंगे कि आपके बैंक खाते में मोबाइल नंबर का जुदा होना कितना जरूरी है अगर अगर अभी तक आपने अपने इंडियन बैंक में मोबाइल नंबर नहीं जुड़वाया है या फिर जो मोबाइल नंबर पहले से जुड़ा हुआ है वह बंद हो चुका है या फिर वह कोई और आदमी उसे ले रहा है तो आप जल्दी से जल्दी अपनी ब्रांच में जाकर अपने खाते में मोबाइल नंबर को चेंज करवाइए चेंज करवाना क्यों जरूरी है इसको हम जानते हैं नीचे प्वाइंट बाय पॉइंट

बैंक द्वारा सुचना पाने के लिए

अगर आपके बैंक ऑफ बङौदा खाते में मोबाइल नंबर जुड़े हुए नहीं है तो बैंक के द्वारा कोई भी सूचना हो वह आपको नहीं मिलने वाली है आपके खाते में कितने पैसे आ रहे हैं कितने निकाले जा रहे हैं कितने पैसे आपके खाते से कट रहे हैं कहीं बैंक वालों ने आपका कोई पॉलिसी तो शुरू नहीं कर दिए जिसके पैसे ऑटोमेटिक आपके खाते से कट रहा है इन सभी की आपको कोई जानकारी नहीं होगी लेकिन अगर आपके खाते से मोबाइल नंबर लिंक है तो आपको आपके खाते की हर अपडेट मिलेगी इसलिए यह सबसे जरूरी बात है जिसके लिए आपके अकाउंट से मोबाइल नंबर लिंक होना बहुत जरूरी है

ATM Card से Payment करने लिए

आजकल आपको पता है ऑनलाइन का जमाना है हर कोई लेनदेन एटीएम से करता है चाहे आप कोई सर्विस खरीद रहे हैं या को सामान या फिर कहीं शॉपिंग कर रहे हैं या फिर अपने एजुकेशन की कोई फीस पे कर रहे हैं तो आप घर बैठे अपने एटीएम कार्ड से यह सब कुछ कर सकते हैं लेकिन यह तभी संभव होगा जब आपके बैंक खाते में मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ होगा क्योंकि जब भी आप एटीएम से कोई ऑनलाइन पेमेंट करते हो उसे वक्त आपके खाते से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आता है वेरीफाई के लिए और वह ओटीपी डालने के बाद में ही आपका पेमेंट होता है तो अगर आपके भी यह अक्षर यह काम पड़ता है और आजकल तो पड़ता ही है आजकल कैश का जमाना नहीं है सब काम ऑनलाइन हो रहा है इसलिए एटीएम कार्ड से ऑनलाइन पेमेंट के लिए आपके खाते से मोबाइल नंबर जुङा होना बहुत जरूरी है

इन्टरनेट बैंकिग चालू करने के लिए

अगर आप भी बैंक ऑफ बङौदा के इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग का लाभ उठाना चाहते हैं तो आज ही अपने खाते से मोबाइल नंबर को लिंक करवा ले नहीं तो आप इसका फायदा नहीं उठा सकते क्योंकि जब भी आप इंटरनेट बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करोगे ऑनलाइन उसे वक्त सबसे पहले आपके लिंक मोबाइल पर ओटीपी आता है और अगर आपके खाते से मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ है ही नहीं तो ओटीपी आएंगे कहां से इसलिए अगर आप इंटरनेट बैंकिंग का लाभ उठाना चाहते हैं इसके लिए आपको अपने Bank Of Baroda Me Mobile Link करवाना होगा अगर पहले से नम्बर लिंक है पर वो बंद हो चूका है या वो गुम हो चूका है तो उसको Change करवायें।

नया एटीएम एक्टिवेट करने लिए

आपको अगर अपने बैंक ऑफ बङौदा से नया एटीएम कार्ड प्राप्त हुआ है जिसको आप एक्टिवेट करवाना चाहते हैं उसके लिए आपको जाना पड़ेगा इंडियन बैंक के एटीएम मशीन पर जहां पर आपका कार्ड एक्टिवेट होगा पर यह एक्टिवेट तभी होगा जब आपके खाते से मोबाइल नंबर लिंक है अन्यथा नहीं होगा। क्योंकि जमाने गए वह जहां आपको एटीएम कार्ड और उसका पिन एक ही लिफाफे में बैंक के द्वारा दिया जाता था या फिर पोस्ट के द्वारा आपके घर पर भेजा जाता था लेकिन वह चालान बैंक ने बंद कर दिया है क्योंकि आजकल सिक्योरिटी का इशू रहता है हर कोई लिफाफे से पिन नंबर आपका देख सकता है इसलिए आजकल आपको एटीएम मशीन पर जाकर अपना पिन बनाना पड़ता है उसके लिए मोबाइल नंबर का जुदा होना बहुत जरूरी है। अगर आपको भी BOB बैंक का एटीएम मिला है इसको उसको चालू करने के लिए हमारा नया एटीएम कैसे चालू करें वाला लेख पढ़े

मिस्ड काॅल से बैंलेस चेक

अगर आप टेक्निकली रूप से थोड़ा कमजोर है या फिर आपके पास में एंड्रॉयड मोबाइल नहीं है आप कीपैड मोबाइल उसे में लेते हैं और आपको अपने खाते का बैलेंस या मिनी स्टेटमेंट देखना है घर बैठे मोबाइल से तो आजकल हर बैंक एक नंबर प्रोवाइड करती है जिस पर आपको मिस कॉल करना होता है उसके बाद में आपके मोबाइल पर एक मैसेज आता है जिसमें आपके खाते का बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट बताया जाता है लेकिन उसके लिए भी आपके खाते से मोबाइल नंबर लिंक होना जरूरी है तभी आप ऐसा कर पाएंगे।

बैंक ऐसी ऐसी सुविधा आपको दे रहा है तो आपको जरूरी अपने खाते से मोबाइल नंबर जुड़वा लेना चाहिए ताकि आपके छोटे-छोटे कामों के लिए बैंक नहीं जाना पड़ेगा नहीं तो लोग बैंकों में जाकर अपने बैंक पासबुक की एंट्री के लिए लंबी-लंबी का तारों में खड़े रहते हैं जो काम आप घर पर कर सकते हैं उसके लिए बैंक में जाकर क्यों धक्के खा रहे हैं

Security के लिए जरूरी

टेक्नोलॉजी कोई भी चीज अगर इजात करती है तो उसके फायदे और नुकसान दोनों है वैसा ही ऑनलाइन बैंकिंग के साथ में हुआ है आजकल आप रोजाना अखबारों में सुनते होंगे की फर्जी कॉल करके लोगों ने लूटे बैंक खाते से पैसे टेक्नोलॉजी जितनी लोगों के लिए मददगार है लेकिन कहीं लोग इसका गलत फायदा भी उठा रहे हैं और लोगों के साथ में बैंकिंग फ्रॉड कर रहे है जैसे आजकल ऑनलाइन लिंक भेजे जाते हैं व्हाट्सएप ग्रुप में कि आप इस लिंक पर क्लिक करो आपको फ्री में मोबाइल रिचार्ज मिलेगा

और आप उसे लिंक पर चले जाते हैं और कोई नंबर वगैरह डाल देते हो तो आपको पता ही नहीं चलता कि आपके खाते से कब पैसे कट गए इसलिए सिक्योरिटी के चलते अपने खाते से मोबाइल नंबर लिंक जरूर करवाइए ताकि आपको आपके खाते की हर अपडेट मैसेज के द्वारा आपको मिलती रहे और आपको पता चलता रहे कि कहीं मेरे खाते से कोई गलत लेनदेन तो नहीं हो रहा है या फिर आपका एटीएम कहीं गुम हो चुका है और किसी को मिल गया तो उसको ब्लॉक करवाना चाहते हैं तो आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल से कस्टमर केयर पर कॉल करना होता है बैंक में तभी आपका एटीएम कार्ड ब्लॉक होगा नहीं तो वह नहीं करेंगे क्योंकि आप रजिस्टर मोबाइल से कॉल नहीं करोगे तो वह आपको वेरीफाइड कैसे करेंगे कि आपका ही खाता है इसलिए हर जगह मोबाइल नंबर बहुत जरूरी है

बैंक खाते की हर गतिविधि पर नजर

आजकल हर बैंक अपने अलग-अलग पॉलिसी लिए बैठी है बैंक कर्मचारियों पर दबाव है कि आपको यह पॉलिसी ग्राहकों को देनी देनी है जैसे क्रेडिट कार्ड कोई बीमा कोई म्युचुअल फंड में इन्वेस्ट तो अगर आपके बिना बताए बैंक वाले आपके खाते से ऐसी पॉलिसी लिक कर देते हैं जिसकी आप डिमांड ही नहीं करते तो जब उसे पॉलिसी का पैसा कटेगा तो उसकी सूचना आपके मोबाइल पर आपको मिलेगी और आप तुरंत बैंक में जाकर अपनी ब्रांच में उसे पॉलिसी को बंद करवा सकते हैं उनको बोल सकते हैं कि यह मेरे को नहीं चाहिए क्योंकि आजकल बैंक भी दुकान की तरह हो चुका है ग्राहकों पर जबरदस्ती अलग-अलग स्किमें थोपी जा रही है।

आंनलाइन डेबिट कार्ड,क्रेडिट कार्ड, चैक बुक मंगवाना

अगर आपके डेबिट कार्ड की एक्सपायरी डेट खत्म हो चुकी है तो आप घर बैठे नेट बैंकिंग से एटीएम कार्ड ऑर्डर कर सकते हैं चेक बुक भी मंगवा सकते हैं घर बैठे हर वह काम कर सकते हैं जो बैंक में होता है बोले तो इंटरनेट बैंकिंग आधे बैंक का काम करती पर यह सब सर्विस लेने के लिए आपके खाते से मोबाइल नंबर लिंक होना जरूरी है तभी आप ऐसा कर पाएंगे।

यह भी पढ़े:- इण्डियन बैंक में मोबाइल नम्बर कैसे बदले

बैंक में जाकर Bank Of Baroda Me Mobile Number Kaise Change Kare

सबसे पहले हम आपको वह तरीका बता रहे हैं जिसमें आप अपनी ब्रांच में जाकर मोबाइल नंबर चेंज कर सकते हैं इसके लिए आपको एक फॉर्म भरना पड़ेगा साथ ही एक एप्लीकेशन लिखनी पड़ेगी तो वह सारी प्रक्रिया हम आपको बता रहे हैं

इसके लिए क्या क्या डाॅकोमेट चाहिये

  1. आधार कार्ड
  2. बैंक डायरी
  3. मोबाइल नम्बर
  4. आवेदन फाॅर्म
  5. ऐप्लीकेशन
  6. पासपोर्ट साइज फोटो
  • सबसे पहले आपको अपनी ब्रांच में जाकर फाॅर्म ले लेना है वैसे हम आपको इस Form का Link भी दे देते जहां से आपको इसको डाउनलोड कर सकते है

आवेदन Form कैसे भरें

  1. फार्म के सबसे उपर शाखा का नाम / Name Of The Branch लिखा मिलेगा जहां आपको अपनी शाखा का नाम लिखना है।
  2. अब निचे ग्राहक आईडी/Customer ID में कस्टमर आईडी डाले ।
  3. इसके बाद प्रथम नाम/First Name में अपना पहला नाम लिखना है।
  4. उप नाम/Last Name में अपना अंतिम नाम लिखे जैसे आपका नाम राकेश कुमार है तो प्रथम नाम में राकेश और अंतिम नाम में कुमार लिखना है।
  5. खाता संख्या/Account Number में अपना खाता संख्या लिखना है।
  6. आधार शाखा में अपनी ब्रांच का नाम लिखना है।
  7. मौजूदा मोबाइल नम्बर/Existing Mobile No. में अपना पुराना मोबाइल नम्बर भरें।
  8. नये मोबाइल नम्बर के रजिस्ट्रेशन हेतू अनुरोध में अपना नया मोबाइल भरना जो आप नया जुङवाना।
  9. अब निचे मोबाइल नम्बर में परिवर्तन के कारण/Reason For Change in Mobile Number इसमें मोबाइल नम्बर बदलने का कारण लिखना है ।जैसे मौजूदा मोबाइल नम्बर बंद हो चूका है , या मोबाइल गुम हो चूका है।
  10. अब सम्पर्क के लिए पता में अपना Address डालना है । जिसमें अपने ऐरिया का नाम , शहर का नाम , राज्य का नाम लिखना है। PIN CODE और देश का नाम लिखना है।
  11. ग्राहक के हस्ताक्षर/Customer Signature में अपना वही हस्ताक्षर करना है जो आपके बैक रिकार्ड में है।
  12. निचे दिनांक/Date भरनी है।

फॉर्म तो आपका पूर्ण तरीके से भर चुका है अब आपको इसके साथ में एक एप्लीकेशन लगानी होगी एप्लीकेशन कैसे लिखते हैं चलिए हम जानते हैं

यह भी पढ़े :- यूको बैंक में मोबाइल नम्बर कैसे लिंक करें

Bank Of Baroda Me Mobile Number Change Application in hindi – एप्लिकेशन कैसे लिखे

अब हम आपको एप्लीकेशन लिखना बता रहे हैं लेकिन इससे पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना है जो दो पॉइंट हम नीचे बता रहे हैं उन बातों का आपको ध्यान रखना है।

  1. ऐप्लीकेशन हो सके तो निले पैन से ही लिखे ।
  2. ऐप्लीकेशन में विषय को जरूर मेंशन करें।
  3. इसमें आपको पुराने जो मोबाइल नम्बर पहले से लिंक उसको ऐप्लीकेशन में जरूर लिखे ।
  4. सबसे निचे आपको हस्ताक्षर करना जो आपके बैंक में रिकॉर्ड है।
  5. Application में अपना पूरा , खाता , संख्या, मोबाइल और Date जरूर लिखे ।

bank of baroda me mobile number change application in hindi एप्लीकेशन हिन्दी में

सेवा में
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय बैक आॅफ बङोदा शाखा पानखेत,  जिला , दिनारपूर

विषय:– अपने बैंक आॅफ बङोदा के खाते में मोबाइल बदलने हेतू ।

महोदय
आपसे सादर नम्र निवेदन है की में धर्मराज परिहार आपके बैंक आॅफ बङौदा का खाताधारक हू। जिसका खाता संख्या यह है ××××××××××× यह है की मेरे खाते से ××××××××× यह मौजूदा मोबाइल नम्बर लिंक है यह नम्बर स्थायी रूप से बंद हो चूके है जिसके कारण बैंक से सम्बंधित कोई मुझे कोई भी सूचना नही मिल पाती है इसलिए में अपने इस खाते में अपना नया नम्बर ××××××××× जुङवाना चाहता हूँ ।

अतः आपसे निवेदन है की मेरे बैंक खाते से यह ××××××××× मोबाइल नम्बर जोङने की कृपा करें में आपका बहुत आभारी रहूँगा ।

हस्ताक्षर दिनांक:- 25-05-2024

खाता धारक का नाम:- धर्मराज परिहार
खाता संख्या:- ××××××××××
मोबाइल नम्बर:- ×××××××××
पता :- xyz , xyz

दोस्तों इस तरह आपको एप्लीकेशन लिखनी है अब एप्लीकेशन आवेदन फार्म आधार कार्ड और अपनी बैंक पासबुक की फोटो कॉपी को आपको बैंक में जमा करवाना है

जब आप बैंक में जमा कराओगे तो बैंक अधिकारी आपके बैंक खाते में ऑनलाइन मोबाइल नंबर नया वाला अपडेट कर देंगे इसके बाद में 24 घंटे के अंदर आपके खाते में नए नंबर लिंक हो जाएंगे

यह भी पढ़े:- बैंक खाते से पैसे कट जाए तो क्या करें?

Bank Of Baroda Mobile Number Change Application in English

To,
Mr. Branch Manager Sir Back of Baroda Branch Pankhet, District, Dinarpur

Subject:– To change mobile number in my Bank of Baroda account.

Sir
It is my humble request to you that I Dharamraj Parihar am the account holder of your Bank of Baroda. Whose account number is ××××××××××× This is that from my account ××××××××× This is the existing mobile number link. This number has been permanently closed due to which I am not able to get any information related to the bank, hence I want to add my new number ××××××××× to this account. .

Therefore, you are requested to please add this ×××××××× mobile number to my bank account, I will be very grateful to you.

Signature Date:- 25-05-2024

Account Holder Name:- Dharamraj Parihar Account Number:- ×××××××××× Mobile Number:- ××××××××× Address :- xyz, xyz

एटीएम के माध्यम से Bank Of Baroda Me Mobile Number Kaise Change Kare

अगर आपको बैंक जाने में परेशानी है तो आप एटीएम पर जाकर भी मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं हालांकि इस ऑप्शन का पूर्ण भरोसा नहीं है लेकिन आप एक बार चेक जरूर करें तो आपको एटीएम मशीन पर जाकर यह स्टेप फॉलो करना है जो हम नीचे आपको बता रहे हैं

क्या क्या चाहिए

  1. एटीएम कार्ड
  2. मोबाइल नम्बर
  3. खाता संख्या
  • इसके लिए आपको Bank Of Baroda के एटीएम मशीन पर चले जाना है ।
  • अब अपना ATM Card एटीएम मशीन में डालना है और कुछ सेकण्ड Wait करें ।
  • अब आपके एटीएम स्क्रिन पर बहुत सारे आॅप्शन नजर आयेगें इसमें आपके एक Option मिलेगा Registration आपको उस पर क्लिक करना है ।
  • अब अपने ATM Card का गुप्त पिन डाले और निचे Confirm पर क्लिक करना है ।
  • अब आपके सामने Mobile Number Registration का आॅप्शन मिलेगा आपको उस पर Click करना है।
  • अब आप New Mobile Number Update और पुराने को बदलना है तो आपको Change Mobile Number पर क्लिक करना है ।
  • अब आपको वो Mobile Number डालना है जो आप बैंक खाते में जोङना चाहते है।
  • अब Mobile Number Re- Enter का Option आयेगा जिसमें आपको Confirm के लिए वापिस वही मोबाइल नम्बर डालना जो आप लिंक करना चाहते है। और Confirm पर Click करें ।
  • अब आपके नए मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा जिसको डालकर आपको कंफर्म पर क्लिक करना है

नोट:- बैंक ऑफ़ बड़ौदा के एटीएम में ऐसा ऑप्शन जरूर है लेकिन इससे मोबाइल नंबर चेंज हो जाएंगे यह हम कंफर्म नहीं कह सकते आप एक बार ट्राई कर सकते हैं बाकी अभी तक यह प्रक्रिया पूर्ण रूप से कारगर नहीं इस बात का ध्यान रखें सबसे बेस्ट तरीका तो बैंक में जाकर मोबाइल नंबर जुड़वाने का ही सही रहेगा।

कस्टमर केयर से बात करके Mobile Number Change कैसे करें

हमने जो दो ऊपर तरीका बताइए उसमें आपको परेशानी हो रही है तो आप यह सबसे सरल तरीका अपना सकते हैं जिसमें आप घर बैठे मोबाइल नंबर रजिस्टर करवा सकते हैं यह कैसे करना है इसके लिए जानी नीचे दिए गए सारे स्टेप्स

आपको हमें निचे BOB Bank Helpline Number दे रहे जो यह है :- 1800 102 4455 इस पर आपको काॅल करना है और अपनी पूरी जानकारी वेरीफाइड करवानी जैसे आधार कार्ड आपका नाम खाता संख्या मोबाइल नंबर उसके बाद में बैंक अधिकारी यह तय करेंगे कि आपके खाते में मोबाइल नंबर चेंज करना है कि नहीं यह उन पर निर्भर करता है

SMS के माध्यम से Bank Of Baroda Me Mobile Number Kaise Change Kare

एटीएम पर जाकर मोबाइल नंबर चेंज करने में या फिर बैंक में जाकर आवेदन फॉर्म भरने और एप्लीकेशन लिखने में आपको परेशानी आ रही है आप थोड़ा काम एजुकेटेड है तो आप एसएमएस के माध्यम से अपने खाते में मोबाइल नंबर चेंज कर सकते हैं कैसे चेंज करना है इसका तरीका हम आपको नीचे बता रहे हैं तो चलिए जानते हैं इस तरीके को।

  • सबसे पहले अपने मोबाइल के मेसेज बॉक्स को ओपन करके Send Massage पर क्लिक करें यहाँ पर TO लिखा मिलेगा जिसमें आपसे नम्बर मांगा जायेगा जहां आप SMS भेजना चाहते हैं तो यहाँ पर आपको यह 8422009988 नम्बर डालना है ।
  • अब निचे आपको मैसेज में लिखना है REG फीर एक स्पेस बोल तो जगह छोङकर अपने खाते का लास्ट चार डिजीट डालना है और निचे SEND MASSAGE पर क्लिक करना है ।
  • जैसे हम आपको उदाहरण से समझा रहे की SMS कैसे भेजना है जैसे मेरा खाता नम्बर 111111112222 है तो में इस प्रकार Massage भेजूंगा:- REG 2222
  • अब आपके पास Confirm के लिए वापिस मेसेज आयेगा जिसमें आपको YES लिखकर भेजना है ।
  • फिर आपके मोबाइल पर Successfully का एक Massage आयेगा और आप नम्बर लिंक हो जायेगे।
  • कई बार इस प्रकिया में समय लगता है और आपके पास Confirm का मेसेज काफी टाइम बाद आता है ।
  • तो दोस्तों इस तरह आप एसएमएस के जरिए अपने बैंक ऑफ बड़ौदा के खाते में मोबाइल नंबर जोड़ सकते हैं।
  • आपको इस बात का ध्यान रखना है कि मैसेज इस मोबाइल नंबर से भेजना है जो नंबर आप अपनी बैंक में लिंक करवाना चाहते हैं।
  • मैसेज को कैपिटल लेटर में आईजी लिखकर ही भेजना है
  • मैसेज को कैपिटल लैटर में ही लिखना है।

यह भी पढ़े:-एसबीआई बैंक से ऑनलाइन चैक बुक मंगाए घर बैठे

BOB Bank Me Link Mobile Number Kaise Check करें मोबाइल लिंक है की नही चैक करें

ऊपर हमने जो आपको तरीके बताए हैं उनमें से आप किसी एक को फॉलो करके अपने बैंक ऑफ़ बड़ौदा के खाते में मोबाइल नंबर चेंज कर सकते हैं अब आप कंफर्म करने के लिए की भाई मेरे खाते से मोबाइल नंबर लिंक हुआ है कि नहीं है उसको चेक करने का हम तरीका बताएंगे या फिर आपके खाते से कहीं पहले से मोबाइल नंबर लिंक तो नहीं है क्योंकि आप चेक कर लेंगे तो आपको क्या पता आपके अकाउंट से पहले से कोई फोन नंबर लिंक है जो आपके पास में हो तो आपको चेंज करने की नौबत भी नहीं आएगी इसलिए आप घर बैठे इसको चेक कर सकते हैं चेक कैसे करना है यह हम आपको नीचे बता रहे हैं

  • इसके लिए आपको आपने जो Mobile Number जोङे उनसे 8468001111 पर काॅल करना यह काॅल ऑटोमेटिक डिस्कनेक्ट हो जाएगा पर यह कॉल तभी आप कर सकते जब आपके मोबाइल में बैलेंस हो।
  • अब अगर आपका मोबाइल नंबर आपके BOB खाते में जुड़ चुका है तो बैंक के जरिए आपके पास में एक मैसेज आएगा और अगर मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है तो आपके पास में कोई मैसेज नहीं आएगा तो इससे आप पता लगा सकते हैं कि मेरा मोबाइल नंबर जुड़ा है कि नहीं जुड़ा है

निष्कर्ष (Conclusion)

आज के इस महत्वपूर्ण और इनफॉर्मेटिक आर्टिकल में हमने आपको बताया Bank Of Baroda Me Mobile Number Change Kaise Kare जिसमें हमने आपको मोबाइल नंबर चेंज करने के 4 तरीकों से रूबरू करवाया पहले था बैंक में जाकर दूसरा एटीएम के जरिए तीसरा एसएमएस के जरिए चौथ कस्टमर केयर से बात करके

पहले तरीके में हमने आपको मोबाइल नंबर चेंज करने का एप्लीकेशन फॉर्म कैसे भरते हैं उसको भी स्टेप बाय स्टेप बताया उसके बाद में एप्लीकेशन कैसे लिखना है उसको हमने आपको हिंदी में लिखना बताया

इन तरीकों में सबसे ज्यादा विश्वसनीय तरीका तो बैंक में जाकर आवेदन फॉर्म भर के मोबाइल नंबर चेंज करने का है लेकिन जो तरीके अन्य तीन हमने आपको बताया उनको आप एक बार चेक जरूर करें क्योंकि बैंक वालों ने अगर ऑप्शन दिया है उसका कुछ रीज़न तो होगा

बाकी किसी भी माध्यम को अपने लेकिन अपने बैंक खाते में अगर आपके पुराने मोबाइल नंबर लिंक है तो उनको जल्दी से जल्दी चेंज करवा क्योंकि आजकल सिक्योरिटी का इशू रहता है और आपके मोबाइल नंबर खाते से लिंक होना बहुत जरूरी है

हम उम्मीद करते हैं बैंक ऑफ़ बड़ौदा में मोबाइल नंबर चेंज कैसे करेगी जानकारी आपको अच्छी लगी होगी अगर आपको उपयोगी लगी है तो कमेंट बॉक्स में अपना ओपिनियन बताना ना भूले और बैंकिंग से रिलेटेड आपको कोई और इनफार्मेशन चाहिए वह भी हमारे साथ में शहर जरूर करें

Bank Of Baroda Me Mobile Number Change FAQs –

प्रश्न: बैंक ऑफ बड़ौदा का मोबाइल नंबर कैसे बदलें? A. बैंक ऑफ़ बड़ौदा में मोबाइल नंबर बदलने के बहुत 4 तरिके है पहला तरीका जिसमें आपको बैंक में जाकर आवेदन फॉर्म भरना है जिसके साथ में आधार कार्ड बैंक पासबुक की फोटो कॉपी लगानी है और एक एप्लीकेशन लिखकर लगानी है वह आपको बैंक में जमा करनी है उसके बाद मैं आपका मोबाइल नंबर चेंज कर दिया जाएगा।
दूसरा तरीका है एटीएम के माध्यम से मोबाइल नंबर चेंज करना लेकिन यह तरीका अभी तक पूरी तरीके से सक्सेस नहीं है इसलिए पहले तरीका ही आपके लिए सही रहेगा।

तीसरा तरीका है एसएमएस के जरिए मोबाइल नंबर रजिस्टर करना जिसमें आपको अपने मोबाइल से REG स्पेस छोङकर अपने खाते के अंतिम 4 Digit को डालकर 8422009988 इन पर एक मैसेज करना है । उसके बाद में वापस कंफर्म के लिए आपके पास में मैसेज आएगा तो आपको यस लिखकर कंफर्म करना है और आपका मोबाइल नंबर लिंक हो जाएगा।
चौथा और अंतिम तरीका जिसमें आप बैंक ऑफ बड़ौदा के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके अपने मोबाइल नंबर को लिंक करवा सकते हैं वहां पर आपको अपने को जानकारी शेयर करनी होगी बैंक अधिकारी के साथ में जिसमें आधार कार्ड बैंक खाता नंबर मोबाइल नंबर और अपना एड्रेस तो इसके जरिए आप अपने खाते मोबाइल नंबर चेंज कर सकते हैं

प्रश्न: घर बैठे बैंक में मोबाइल नंबर कैसे चेंज करें?
A. अगर आपके घर बैठे अपने बैंक खाते में मोबाइल नंबर चेंज करना है तो आप यह काम नेट बैंकिंग के जरिए कर सकता है आपका खाता चाहिए किसी भी बैंक में उसका अगर आपके पास मोबाइल बैंकिंग है उसके जरिए आप मोबाइल नंबर बदल सकते हैं

प्रश्न: बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर बदलने में कितना समय लगता है?
A. बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर बदलने में 1 घंटे से लेकर 24 घंटे तक लगा सकते हैं अलग-अलग तरीकों से मोबाइल अपडेट होता है कई बार तो आपका तुरंत मोबाइल नंबर अपडेट हो जाता है

प्रश्न: मोबाइल नंबर को बैंक अकाउंट से कैसे लिंक करें?
A. अपने ब्रांच में जाए वहां पर आवेदन फार्म ले उसके साथ में आधार कार्ड बैंक डायरी की फोटो कॉपी लगाएं और एक लगानी है एप्लीकेशन और जमा करवा दे काउंटर पर बैंक अधिकारी सिस्टम पर तुरंत आपके मोबाइल नंबर चेंज कर देगा जिसकी सूचना आपको अपने मोबाइल पर मिल भी जाएगी

प्रश्न:क्या मैं बैंक ऑफ़ बड़ौदा में अपना मोबाइल नम्बर ऑनलाइन बदल सकता हूं?
A. बैंक ऑफ़ बड़ौदा में अभी तक नेट बैंकिंग में मोबाइल नंबर चेंज करने का सिस्टम दिया नहीं गया इसके लिए आपको अपने ब्रांच में जाना पड़ेगा वहां पर आपको एप्लीकेशन फॉर्म भरना पड़ेगा और उसको जमा करवा कर आप तुरंत अपना मोबाइल नंबर बदल सकते हैं

प्रश्न: बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर बदलने के लिए कौन से दस्तावेज चाहिए?
A. अगर आप बैंक में जाकर मोबाइल नंबर बदल रहे हैं तो आपको यह दस्तावेज चाहिए।

  1. आधार कार्ड
  2. बैंक पासबुक
  3. आवेदन फाॅर्म
  4. ऐप्लीकेशन
  5. मोबाइल नम्बर

Leave a Comment