Bank Se Paise Katne Par Kya Kare | बैंक खाते से पैसे कट जाए तो क्या करें?

आज की तारिख में बैक खाता लगभग लोगो के पास है। जिसमें हम हमेशा लेनदेन करते रहते है । आजकल तो UPI का जमाना है ऐसे कभी कभार हमारे खाते से ऐसे ही फालतू पैसे अगर कट जाये तो आपको क्या करना चाहिए बोल तो Bank Se Paise Katne Par Kya Kare हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताने वाले है।

आजकल जमाना युपीआई का है जहाँ हम 5-10 रूपये का भी Transaction करते है । इस Technically की रफ्तार के कदमताल मिलाते हुवे कुछ सावधानियाँ भी रखनी बहुत जरूरी है। आपका अपने बैक खाते पर नजर तो बनाये रखना चाहिए ताकी आपको पता चल सके की कही मेरे खाते से बैवजह पैसे तो नही कट रहें है। किनय-किन स्थतियो में आपको कदम उठाना चाहिए यह हम आपको इसमें बताने वाले की आप कैसे पैसे कटने पर अपनी शिकायत कर सकते है।

पैसे कटने पर एक्सन लेने से जाने पहले जरूरी बाते

  1. कही बार हम भूल जाते है की तह पैसे मैने इसको भेजे थे या कोई समान खरिदा था Online तो पहले आप यह पता कर ले की आप जिसको फालतू में पैसा कटना बता रहे है कही आपने यह युग तो नही लिए है।
  2. आपको नेट बैंकिग से Mini Statement या फीर बैंक डायरी की Entry करवाकर यह चैक कर ले की आपका पैसा फालतू में कटा है या फीर ऐसे ही आपको गलतफेमी हुई है।

Bank Se Paise Katne Par Kya Kare पैसा कटने पर सबसे पहले कस्टमेयर केयर से बात

आपका अगर पैसा कट चूका है । और वो तुरन्त Refund नही हुआ है तो आपको अपने बैक के कस्टमेयर केयर से बात करके इसकी शिकायत कर देनी चाहिए । अब आप बोलेगें की शिकायत का नम्बर कैसे मिलेगा तो आपको में बता दू यह नम्बर आपको अपनी बैक डायरी( Bank Passbook ) पर मिल जायेगा हर बैक की डायरी पर उसका शिकायत नम्बर होता है वैसे मुख्य बैको के नम्बर हम आपको निचे बता देगें ।

अब आप जब कस्टमर केयर पर फोन लगायेंगे तो आपसे पुछा जायेगा हिन्दी के लिए 1 दबाए , अग्रेजी के लिए 2 दबाए ।

  • तो आपको सबसे पहले भाषा का चयन करना है ।
  • अब बैक वो आपसे पुछेगें की अगल-अलग से उसमें आपको जब यह बोले की शिकायत के लिए य। दबाए आपको वो अंक दबाने है।
  • अब आपका काॅल कस्टमर अधिकारी के लिए ट्रांसफर किया जायेगा और आपसे बोला जायेगा की अब आपकी किस तरह सहायता कर सकते है।
  • आपको बताना है की सर मेरे खाते से इतने पैसे कट चूके है जो अभी तक मुझे नही रिफन्ड नही हुवे है मुझे इसकी शिकायत दर्ज करनी है।
  • तो अधिकार सबसे पहले आपसे आपका नाम पुछेगें और फीर Account Number पुछेगें

Note:- यह ध्यान रखे कभी भी बैंक अधिकारी आपसे एटीएम का गुप्त पिन , ATM का कार्ड नम्बर नही पुछते है ना ही आपको बताना है। नही तो आपके साथ फ्रोड हो सकता हे।

  • अब आपकी पूरी Details पुछना के बाद आपको Transaction (लेन-देन) की तारिख समय , कितने पैसे कटे है Transaction Number
    यह सब सब पुछा जायेगा ।
  • Transaction Number जो आपको अपनी बैंक डायरी की Entry या बैक स्टेटमेट में मिल जायेगा।
  • यह सब पूछने के बाद आपकी शिकायत दर्ज कर ली जिसका निवारण लगभग 72 घण्टे या 3-4 दिन में हो जायेगा।
  • आपको जो समय दिया है उससे पहले भी आपका निवारण हो सकता है इसलिए आप अपे बैक की जानकारी देखते रहे और Net Banking में Entry चैक करते रहे
बैक का नामकस्टमर केयर नम्बर
State Bank of india18001234
Uco Bank18001030123
HDFC Bank18002026161
Punjab National Bank 1800 1800
ICICI Bank18001080
Canara Bank 18001030
RMGB Bank1800-532-7444
Central bank1800221911
IDBI Bank18002094324
Bank of Baroda18005700
Bank of India1800220229
induslnd Bank02268577777
Yes Bank18001200
Baroda Rajasthan Kshetriya Gramin Bank0145-2642621
Union Bank1800 22 2244
Aandhra Bank1800 425 1515
Axis Bank18001035577
Allahabad Bank044- 2522 1320

बैंक अकाउंट से पैसे कटने पर एप्लीकेशन in Hindi

अगर आपका कस्टमर से शिकायत करने पर भी निवारण नही होता है या फीर आपको यह बात करके शिकायत करने का काम पेंचिदा लग रहा है तो आप बैक में जाकर इसकी Application भी लिख सकते है चाहे आपको खाता बंद करना हो उसकी एप्लीकेशन भी लिखनी पड़ती हैं ऐसे ही बैंक अकाउंट से पैसे कटने पर एप्लीकेशन कैसे लिखते है यह हम आपको निचे बता रहे है।

सेवामें

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय
HDFC Bank (शाखा नाम )
शाखा :- बैंक के शहर या गांव का नाम)

विषय:– मेरे बैंक खाते से कटे पैसो का रिफंड लेने हेतु

महोदय
आपसे सादर नम्र निवेदन है की में(यहाँ अपना नाम लिखे ) आपके बैक का (बैक का नाम) खाताधारक हू। जिसका खाता संख्या ( खाता नम्बर लिखे ) है । मेरे खाते से दिनाक ………. को (जितना पैसा कटा है वो डाले) जिसका Transaction Number यह है (ट्रांजैक्शन नम्बर डाले) जो अभी तक मेरे खाते में वाफिस रिफंड नहीं हुआ हैं .

अतः आपसे निवेदन है मेरे इस ट्रांजैक्शन का जल्दी से निपटारा करके मेरे राशी जल्द से जल्द मेरे खाते में रिफंड करने का कष्ट करें में आपका/आपकी बहुत आभारी रहूँगा/रहूंगी ।

दिनांक

खाता धारक का नाम:- ……..

खाता संख्या…………….

मोबाइल नम्बर ……….

पता……………

हस्ताक्षर

bank se paise katne par kya kare
bank se paise katne par kya kare

बैंक अकाउंट से पैसे कटने पर एप्लीकेशन in English

To

Mr. Branch Manager

HDFC Bank(Branch Name)

Branch :- (City or Village Name of the Bank)

Subject:– To get refund of money deducted from my bank account.

Sir

It is my humble request to you that I (write my name here) am the account holder of your bank (name of the bank). Whose account number is (write account number). The transaction number of which is (insert the amount of money deducted) from my account on ………….. has not yet been refunded back to my account.

Therefore, I request you to settle this transaction quickly and refund my amount to my account as soon as possible. I will be very grateful to you

Date:-……………..

Name ……………..
Account Number………
Address………..

Signature

bank se paise katne par kya kare
bank se paise katne par kya kare

निष्कर्ष (conclusion)

आज के इस आर्टिकल में आपको हमने Bank se Paise Kat Jane Par Kya Kare इसके बारे में विस्तार से बताया है जिसमें इसमें इसके समाधान के 2 तरिके आपको बताये है पहला कस्टमर केयर से बात करके पैहा रिफंड और दूसरा पैसा कट जाने पर एप्लिकेशन कैसा लिखे है। इसके बार विस्तारपूर्वक बताया है।

हम उम्मीद करते है की आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी अगर उपयोगी लगी हो तो काॅमेन्ट बाॅक्स में अपनी राय देना ना भुले और आपको कोई और जानकारी चाहिए वो भी हमें जरूर बताएं ।

यह भी पढ़े:- यूको बैंक का एटीएम पिन कैसे बनाएं (2024)

नया एटीएम कैसे चालु करें घर बैठे मोबाइल

एसबीआई बैंक से ऑनलाइन चैक बुक मंगाए घर बैठे

Leave a Comment