अगर आपका भी Central Bank of India के अलावा अन्य बैंको में खाता है या फीर आप किसी अलग कारण से अपने CBI(सेंट्रल बैक ) के Account को बंद करना चाहते है और जानना चाहते है Central Bank of india Me Khata Band Karne Ke Liye Application तो आप बिल्कुल सही जगह पर विजिट किए हो।
हम आपको आज के इस Article में विस्तार से सभी जानकारी बताने वाले है की कैसे आप Central Bank Of India के खाते को बंद कर सकते है।
आपके अगर अनेक बैंको में पहले से खाता है जिसके चलते या फीर आपका निवास स्थान बैंक ब्रांच से काफी दूर है या फीर कोई और कारण हो सकते है जिसके चलते आप इस खाते को बंद करना चाहते हो।
मेरा सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया में खाता बंद करने का अनुभव
में अपना अनुभव शेयर करता हूँ आपके साथ में जब 18-19 साल का था उस वक्त इन्टरनेट ने अपनी गती पकङी मेरे पहले से अपने ऐरिया में अन्य बैंक में खाते थे ।
पर Internet चलाने की नामसमझी के चलते मेंनें Central Bank की वेबसाइट को आॅपन करके उसमें Account Opan link पर जाकर अपनी सारी जानकारी डालकर Submit कर दिया मुझे पता ही नही चला की मेरा इस बैंक में खाता खुल चूका हैं
पर जब मेरी Scholarship Payment आया तो में अपने जो मुख्य खाते थे जो पहले से मैने खुला के रखे थे उसमें पैसे निकालने गया तो देखा की वो पैसे तो मेरे उस खाते में आये ही नहीं फीर मेने अपने जिले लेवल पर पूछताछ की तो पता चला की आपका पैसा Central Bank Of India के खाते में चला गया है मैने उनसे पूछा की यह बैक कहा है तो उन्होने बोला की हमे पता नही क्योकी मेरे ऐरिया में सेन्ट्रल बैक की ब्रांच ही नही थी ।
फीर मैने बैंक के कस्टमेयर केयर बात की तो पता चला की मेरे निवास स्थान से 80 किलोमीटर दूर किसी CBI की एक ब्रांच में मेरा खाता खुला हुआ है।
मुझें खाता नम्बर कुछ भी मालूम नही था तो में बैंक गया और आधार कार्ड के जरिये खाता नम्बर प्राप्त करके बैंक डायरी प्रिन्ट करवाई और जब पासबुक में Entry करवाई तो पता चला मेरे Scholarship को पैसे तो इस खाते में आये हुवे है । तो मेने Account चालू करके वह पैसे निकाल लिए । और वहां से आ गया वो पैसे आधार से सीधे गये थे ।
जो पैसा आधार कार्ड के जरिये जाता है वो आपके उस खाते जाता जो खाता आधार से आपने नया-नया खुलवाया है। तो मैं पैसे निकाल कर घर आ गया है । फीर कुछ साल बाद फीर मैने Be.d में एडमिशन लिया जिसकी Scholarship फीर उसी Central Bank Of India के खाते में चली गई तो जो सिर्फ वही जाकर निकल सकती थी ।
क्योकी इस बैंक ने Aeps (आधार से पैसे निकालने वाली सर्विस को सिर्फ अपनी Mini बैंको तक सीमित कर दिया और एटीएम मुझे बैंक ने दिया नही अब वापिस पैसे निकालने के लिए फिर 80 किलोमीटर गया और उस दिन ठान लिया आज इस खाते को पैसे निकाल के बंद करवाकर ही आऊंगा तो उस दिन जो मेने इस बैंक में खाते को बंद करवाने का अनुभव लिया है वही में आपके साथ शेयर कर रहा हू।
Central Bank Of India के खाते को बंद करने के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड की फाॅटोकाॅफी
- बैक डायरी आॅरीजनल जमा करवानी होगी।
- एक फोटो
- बैंक खाता बंद की ऐप्लीकेशन
- अगर आपने एटीएम ले रखा है तो उसको भी जमा करवाना होगा।
Central Bank of india Me Khata Band Kaise Kare – सेंट्रल बैंक में खाता बंद कैसे करें
- सबसे पहले तो आपको अपने Account में Balance Check करवाकर जितने भी पैसे है उसकी एक Withdrawal पर्ची भरकर निकाल लेना है। क्योकी अगर आप इसमें 5 रूपया भी छोङते है तो आपका खाता बंद नही होगा फीर बैंक अधिकारी आपको उस पांच रूपये का भी अलग से Withdrawal पर्ची भरवायेंगे। तो जितने पैसे की Withdrawal पर्ची आपको बैंक अधिकारी भरने को कहें वो भरकर पैसा निकाल ले ।
- सबसे पहले तो आपको बैंक अधिकारी के पास जाकर बोलना होगा की सर मुझे अपना बैंक खाता बंद करवाना है। तो वो बोलेगें क्यु तो आप अपना कारण बता दिजिए मेरे ब्रांच दूर की समस्या थी तो मेने बता दिया की सर आपकी ब्रांच मेरे निवास स्थान से 80 KM दूर है जिसके कारण आवाजाही में परेशानी रहती है तो में खाता बंद करवाना चाहता है आप अपना कारण बता दिजिए । जैसे की मेरे अन्य बैंको में खाते है जिसके कारण में बंद करवाना चाहता हू।
- पैसा निकाल लेने के बाद आपको एक एपलिकेशन लिखनी है कैसे लिखनी है यह हम आपको निचे बता देते है।
Central Bank of india Me Khata Band Karne Ke Liye Application || सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया में खाता बंद एप्लीकेशन
सेवा में
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय सेन्ट्रल बैंक आॅफ इण्डिया . ब्रांच मोलासर , तह. डिडवाना, जिला-नागौर
विषय:– अपने बैक खाते को स्थायी रूप से बंद करवाने बाबत
महोदय
आपसे सादर नम्र निवेदन है की में धर्मराज परिहार आपके बैंक का खाताधारक हूं जिसका खाता संख्या xxxxxxxxxxxx है। यह है की मेरे निवास स्थान से आपके बैक ज्यादा दूरी होने के कारण मुझे बैंक में आनेजाने में बहुत परेशानी हो रही है जिसके कारण में अपने इस सेन्ट्रल बैंक आॅफ इण्डिया ब्रांच मोलासर के खाते को स्थायी रूप से बंद करना चाहता हू।
अतः आपसे निवेदन है की मेरे इस खाते xxxxxxxxxxxxx को स्थायी रूप से बंद करने का की कृपा करें में आपका बहुत आभारी रहूँ
खाता धारक का नाम :- धर्मराज परिहार दिनांक:-27-04-2024
खाता संख्या:- xxxxxxxxxxx
पता:- xyz , zyz
मोबाइल नम्बर:- xxxxxxxxxxx हस्ताक्षर(यहाँ पर अपने हस्ताक्षर करें)
ऐसे लिखे एप्लीकेशन और अपना खाता बंद करें
तो दोस्तों इस तरह आपको सेंट्रल बैंक के खाते को बंद करने के लिए एक एप्लीकेशन लिखनी है इसमें मेरा रीजन ब्रांच से मेरे निवास स्थान की दूरी ज्यादा थी आपका कोई भी कारण हो सकता है आपका अगर यह कारण है कि आपके अन्य बैंक में खाते हैं जिसके चलते आप बंद करवाना चाहते हैं या फिर और अन्य कारण हो सकते हैं या फिर आपकी मर्जी भी हो सकती है कि मैं अपनी मर्जी से इस खाते को बंद करवाना चाहता हूं तो जो भी कारण है आप वह एप्लीकेशन में लिख दे बाकी अपना नाम दिनांक हस्ताक्षर अपना एड्रेस मोबाइल नंबर अपनी ब्रांच का नाम जिस प्रकार मैंने एप्लीकेशन में लिखा है आप उसे प्रकार लिख दे।
अब आपको एप्लीकेशन लिखने के बाद में उसे पर हस्ताक्षर कर देने हैं और आधार कार्ड की फोटो कॉपी जिस पर अपने हस्ताक्षर बैंक डायरी ओरिजिनल अगर अपने एटीएम लिया है तो वह यह सभी दस्तावेज एक साथ में स्लोगन करके आपको बैंक अधिकारी के पास में जमा करवाना है जहां वह आपसे कुछ और भी काम करवाएंगे वह फिंगर डिवाइस पर आपका अंगूठा लगवाएंगे आपके फिंगर के जरिए वह वेरीफाइड करेंगे कि यह खाताधारक की मर्जी से इनका खाता है जो स्थाई रूप से बंद किया जा रहा है तो फिंगर लगाने के बाद में वह आपके डॉक्यूमेंट जमा कर लेंगे और आपको बता देंगे कि आप एक या दो दिन वेट करें आपका खाता ऑटोमेटेकली यहां से बंद हो जाएगा।
तो दोस्तों इस तरह आप सेंट्रल बैंक आफ इंडिया के अकाउंट को स्थाई रूप से बंद करवा सकते हैं कोई ज्यादा लंबी प्रक्रिया नहीं है बस एक एप्लीकेशन लिखनी है और कुछ नहीं।
कई लोग बोलते हैं कि भाई पैसा खाते में आपको छोड़ना नहीं है नहीं तो वह फालतू में ऐसे ही चला जाएगा लेकिन मैं आपको बता दूं कोई भी बैंक खाता तभी बंद करता है जब उसे अकाउंट का बैलेंस जीरो हो जाए तो जितना भी पैसा है आपके खाते में जैसे जैसे आपके अकाउंट में 1025 तो आपने सोचा कि भाई ₹25 का क्या निकालना हम 1000 भी निकाल लेते हैं लेकिन फिर बैंक अधिकारी आपको ₹25 भी निकाल कर देगा उसके बाद में ही आपके अकाउंट क्लोजिंग की प्रक्रिया होगी तो इस प्रकार की चिंता आपको करने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह मेरा खुद का अनुभव है मैं खुद अपना खाता बंद करवाया था तो मैंने सोचा क्यों ना अपने पाठकों के साथ में यह अनुभव शेयर किया जाए ताकि वह भी उसका फायदा उठा सके अपने दोस्तों को बता सके जिसको भी जरूरत है उसको बता सके।
निष्कर्ष (Conclusion )
आज के इस महत्वपूर्ण आर्टिकल में हमारा मुख्य बिंदु था सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया में खाता बंद कैसे करें जिसके तहत हमने आपको इसमें क्या-क्या दस्तावेज चाहिए साथी एक अपना छोटा सा अनुभव भी आपके साथ में शेयर किया और जो सबसे महत्वपूर्ण बिंदु था Central Bank of india Me Khata Band Karne Ke Liye Application इसके बारे में विस्तार से बताया कि आपको किस प्रकार खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन लिखनी है
वैसे अगर आपका किसी भी बैंक में अकाउंट है आप हमारे इस आर्टिकल के जरिए जानकारी लेकर अपना खाता बंद करवा सकते हैं अगर आपका खाता SBI Bank में बंद हो चूका जिसे आप चालू करना चाहते है तो यह पढ़े:-एसबीआई बंद खाते को कैसे चालू करें
हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी अगर आपको यह जानकारी वह भी होगी लगी हो तो कमेंट बॉक्स में अपना ओपिनियन बताना ना भूले और इस आर्टिकल को अपने दोस्तों में ज्यादा से ज्यादा शेयर करें इसी के साथ में अगर आपको बैंकिंग से रिलेटेड और कोई जानकारी चाहिए तो वह भी हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर पूछ सकते हैंl
यह भी पढ़े:-
PNB बैक में मोबाइल नंबर कैसे बदले
यूको बैंक में एटीएम पिन कैसे बनाये
नमस्कार दोस्तों में धर्मराज परिहार Bankingkaisekare.com का Founder हू। Education की बात करे तो मेने PGDCA किया है मुझे Computer और internet में कम उम्र से ही काफी दिलचस्पी है । जिसके चलते मेने लोगो को Banking से समबन्धित जानकारी देने के लिए यह ब्लॉग बनाया है।
अगर आपको हमारी जानकारीयां अच्छी लगे तो लोगो में ज्यादा से शेयर करे। हमसे Social Media से जुङने के लिए निचे क्लिक करें।