एक खाते से दूसरे खाते में पैसा कैसे ट्रांसफर करें : EK Account Se Dusre Account Me Paise Kaise Transfer Kare

अगर आपका भी किसी बैंक में अकाउंट है जिसके जरिए आप दूसरे के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं और जानना चाहते हैं EK Account Se Dusre Account Me Paise Kaise Transfer Kare तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल को पढ़ रहे हैं हम आपको एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में Paise Transfer करने के अनेके तरीके बताने वाले हैं जिसके जरिए आप घर बैठे मोबाइल से Paise Transfer कर सकते हैं।

आज जमाना Banking उभार का है टेक्नोलॉजी अपनी चरम सीमा पर है जिसके जरिए कुछ ही सेकंड में आप एक खाते से दूसरे खाते में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं लेकिन बहुत सारे लोग जानकारी के अभाव में ऐसा कर नहीं पाते हैं लोगो को थोड़ी बहुत जानकारी है भी तो इसमें वो हिचकीचाते हैं की कही मेरे खाते से पैसे कट जाए और दूसरे के खाते में ना जाए तो पर आज हम आपकी इस हिचकीचाट को बिल्कुल दूर करने वाले हैं।

मामला पैसो का है एक आम आदमी के लिए डरना भी लाजमी है लेकिन अगर आपको जानकारी पूर्ण हो तो आपको डरने की कोई जरूरत नहीं है वो मिलेगी आपको आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढने पर की कैसे चंद सेकंड में EK Account Se Dusre Account Me Paise Kaise Transfer कर सकते है।

आजकल ऑनलाइन का जमाना है जिसमें बहुत सारे लोगों को इसका बेनिफिट हुआ है नहीं तो कैश को इधर से उधर करने में बहुत ज्यादा सिक्योरिटी का इशू रहता था लोगों को डर रहता था कहीं मेरे पैसे लूट न जाए पर जब से नेट बैंकिंग यूपीआई का दौर शुरू हुआ है लोगों को कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ती है घर बैठे मोबाइल से सब कुछ कर सकते हैं

Online पैसे ट्रांसफर करने के फायदे

Ek Account Se Dusre Account में पैसे ट्रांसफर कैसे करते हैं वह तो हम आपको नीचे बताने वाले हैं लेकिन सबसे पहले हम आपको ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने के फायदे बताने वाले हैं जो आपको जानना बहुत जरूरी है

  • समय की बचत :– पहले जहां हमें दूसरे के खाते में पैसे भेजने के लिए बैंक में जाकर लाइनों में खड़े रहना पड़ता था वही काम आज आप घर बैठे कुछ ही सेकंड में कर सकते हैं जिसके चलते लोगों के समय की बचत होती है। और बड़ी-बड़ी लाइनो में खड़े रहकर परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है
  • सेफ एंड सिक्योर:- आज भी बहुत सारे लोग बैंक में जाकर पैसा जमा करवाते हैं लेकिन यह तरीका ऑनलाइन जितना सेफ नहीं है क्योंकि आपको अपने घर से Cash लेकर जाना पड़ता है तो उसकी सिक्योरिटी का इश्यु रहता है आजकल आपको पता है चोरी डकैती का कितनी होती है तो आपको बहुत ही सावधानी पूर्वक पैसे बैंक में ले जाने पड़ते हैं लेकिन ऑनलाइन में ऐसा नहीं है क्योंकि वहां पर फिजिकली रूप से तो आपके पास में पैसा होता नहीं है वर्चुअल रूप में आपके अकाउंट में पैसा होता है जिसे चोरी होने का डर बहुत कम है अगर आपका मोबाइल भी चोरी हो जाए तो आप तुरंत अपने एटीएम को ब्लॉक करवा सकते हैं अपने खाते को बंद करवा सकते हैं और तुरंत अगले के खाते में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं अगर पैसे अटक भी जाए उसका भी सॉल्यूशन है तीन-चार दिनों में या तो पैसे आपके अकाउंट में वापस रिफंड होंगे या फिर अगले के खाते में जाएंगे तो उसका भी टेंशन नहीं है
  • खाता नम्बर IFCE CODE की जरूरत नही :- शुरू में जब नेट बैंकिंग का दौर शुरू हुआ था तो लोग ज्यादा उसका यूज लेते थे लेकिन जब से UPI आया है तब से लोग Net Banking को मात्र बैंक स्टेटमेंट या फिर चेक बुक आर्डर या एटीएम कार्ड मंगवाना इन कामों के लिए काम में लेते हैं क्योंकि यूपीआई के जरिए आप बिना खाता नंबर लगाये मोबाइल नंबर से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं बस आपको अगले के खाते में जो लिंक मोबाइल नंबर है उनको अपने यूपीआई ऐप में डालना है और अपना यूपीआई पिन डालकर आप जल्दी से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। नहीं तो आपको बैंक पासबुक या खाता नंबर की जरुरत होती है
  • Confirm करने के अनेक तरिके :- जैसे आपने यूपीआई से किसी को पैसे भेज तो अगला व्यक्ति अपने खाते से लिंक मोबाइल नंबर पर एसएमएस का वेट नहीं करेगा वह सीधा अपने यूपीआई ऐप में जाएगा और हिस्ट्री में जाकर तुरंत चेक कर लेगा की पैसा चला गया और अगला चेक कर लेगा आया के नहीं पहले लोगों के पास में सिर्फ यही जरिया था कि वह या तो बैंक में जाकर अपने डायरी की एंट्री करवाते थे या फिर एसएमएस का वेट करते थे जब तक वह पैसे credit को कंफर्म नहीं मानते थे लेकिन अब ऐसा नहीं है आजकल तुरंत App के जरिये notification आ जाता हैं
  • ट्रांसफर के माध्यम ज्यादा :- पहले बैंक में जाकर पैसा ट्रांसफर करवाना पड़ता था या फिर जिनके पास में नेट बैंकिंग होती थी वह नेट बैंकिंग से अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते थे लेकिन आजकल इतने माध्यम अनेक हो चुके हैं आप एटीएम कार्ड से भी एटीएम मशीन पर जाकर पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं यूपीआई से कर सकते हैं आधार कार्ड से करवा सकते हैं बहुत सारे तरीके है जिसके चलते लोगों को बहुत ज्यादा सहुलियत हो रही है कोई अगर ग्रामीण इलाके से बिलॉन्ग करते हैं तो AEPS पर जाकर आधार कार्ड से पैसे ट्रांसफर करवा सकते हैं

UPI से EK Account Se Dusre Account Me Paise Kaise Transfer Kare

सबसे पहले तो हम आपको वही तरीका बताने वाले हैं जिसका आजकल सबसे ज्यादा चलन हो वह है यूपीआई अगर आपके पास में एटीएम कार्ड है और आपके खाते में मोबाइल नंबर लिंक है तो आप पेटीएम गूगल पे फोनपे अमेजॉन पे इत्यादि पर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं वैसे आजकल कहीं बैंक बिना एटीएम के भी यूपीआई कनेक्ट की सुविधा दे रही है जिसमें आप आधार कार्ड से अपने खाते को यूपीआई से जोड़ सकते है

Phonepe से पैसे ट्रांसफर कैसे करें

  •  सबसे पहले अपने Phonepe App को Open करके इसमें Login हो जाए लाॅगीन होने पर आप इसके Homepage पर पहुच जाओगे जहां पर आपको UPI का Option दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करके ATM Card की जानकारी Fill करके अपने अपने खाते को Phonepe से लिंक कर लेना है। जिसमें आपसे ATM Card के गुप्त पिन और Expry Date मांगी जायेगी और लास्ट में एक UPI पिन सेट करके अपने UPI ID के प्रसोसे को पुरा कर लेना है ।
  • इसके बाद Phonepe के Homepage पर आपको Transfer Money का Option मिलेगा इसमें 2 नम्बर आप्शन To Bank /UPI ID के Option पर क्लिक करना है ।
  •  यहां पर आपको एक “+” का सिम्बल दिखेगा उस पर Click करके आपको जिस Account में पैसे भेजने है उसके खाता नम्बर डालना हैं और आगे बढ़ना हैं ऐसा करते ही आपके Bank Account Number से आपका नाम और पुरी जानकारी Automatically Fetch कर ली जायेगी.
  • आपको यह सब जानकारी देख कर के Confirm कर लेना हैं और फीर Next पर Click कर देना हैं
  • अब आप उस Submit किए हुवे खाते पर क्लिक कर दे, यह करते ही आपसे वो Amount मांगा जायेगा जितने पैसे आप Transfer करना चाहते है वो डालकर PAY पर क्लिक करना है यह करने पर आपने जो UPI ID बनाई थी वो मांगी जायेगी।
  •  यह करते ही आपका पैसा झट से अगले के खाते में ट्रांसफर हो जायेगा । तो दोस्तो है ना एकदम आसान पैसे भेजना।

Google Pay से पैसे Transfer कैसे करें

इसके लिए निचे दिए गये। Step Follow करें

  • इसके Homepage पर पहुंच जाओगे यहां पर आपको New Payment के Option पर क्लिक करना है।
  •  यहां पर Bank Transfer का Option मिलेगा आप उस पर क्लिक करें। तो आपसे Account Number मांगा जायेगा तो आपको वो खाता नम्बर डालना है जिसमें आप पैसा ट्रांसफर करना है इसके बाद फीर से खाता नम्बर डालना है ।
  • इसके बाद IFCE CODE डालकर निचे Account Holder Name डालना है ।
  • सब डालने के बाद “Continue ” पर क्लिक करना है तो आपसे Amount (रूपये) डालना है जितने पैसे आपको भेजना है यह सब डालने के बाद UPI ID डालकर Continue पर क्लिक करें इतना करते ही आपके खाते से पैसे कटकर अगले के खाते में चला जायेगा ।
  • तो आप अपने जरूरत के अनुसार किसी भी माध्यम का यूज ले सकते हैं जिसके द्वारा आप बड़ी आसानी से ek Account se dusre ke Account Me Paise Transfer कर सकतें है।

नेट बैंकिंग से EK Account Se Dusre Account Me Paise Kaise Transfer Kare

आपका चाहे किसी भी बैंक में खाता है हो Net Banking या Mobile की सुविधा हर बैंक प्रोवाइड करते है । जिसके जरिये आप एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में आसानी से पैसा ट्रांसफर कर सकते है । हम आपको एक किसी बैंक से पैसे भेजना बता रहे बाकी लगभग बैंक का प्रोसेस सेम ही है।

तो हम आपको SBI Net Banking से पैसे ट्रांसफर कैसे करते वो बता रहे है।

  • सबसे पहले आपको Google में जाकर लिखना है SBI Net Banking तो जो सबसे पहले लिंक आयेगा आपको उस क्लिक करना है नही तो डायरेक्ट उस पर जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें SBI Net Banking
  • अब युजरनेम और पासवर्ड डालकर लाॅगीन हो जाना है ।
  • Login हो जाने के बाद आप इसके Homepage पर पहुँच जाओगे जहां आपको बायीं तरफ सबसे उपर तीन लाइन दिखाई देगी आपको उस पर क्लिक करना है ।
  • इस पर क्लिक करने पर 2 नम्बर पर Payment/Transfer का Option मिलेगा आपको उस पर Click करना है।
  • यहाँ पर आपको अलग-अलग Option मिलेगें अगर आपको SBI के खाते में ट्रांसफर करना है तो पहले आॅप्शन Quick Transfer पर क्लिक करना है ।
  • यहाँ Other Bank Me Transfer करना है तो निचे Other Bank Transfer पर क्लिक करना है ।
  • पहले हम other बैंक का प्रोसेस बता देते है।
  • अब आपके सामने Transaction Type में तीन Option मिलेंगे ▪ IMPS ▪RTGS ▪ NEFT अगर आपको तुरंत पैसा भेजना है तो IMPS पर क्लिक करके Proceed करना है।
  • अब Person To Account (using IFC code) को सलेक्ट करके Proceed करना है ।
  • अगले का Account Number , Name , IFCE CODE डालकर Continue पर क्लिक करना है । आपके Paise Transfer हो जायेगें।
  • अगर आपको SBI के ही किसी दुसरे खाते में पैसे ट्रांसफर करना है तो Quick Transfer पर क्लिक करने पर आपके सामने कुछ काॅलम आयेगें ।
  • जिसमें सबसे पहले Beneficiary Name में उस खाता धारक का नाम डालना जिसमें आप पैसे भेजना चाहते है।
  • अब Beneficiary Account Number में खाता नम्बर डालना है।
  • निचे Re-enter Beneficiary Account Number में फिर से वही अकाउंट डालना है।
  • इसके बाद निचे Amount डालना जितना ट्रांसफर करना चाहते है। फिर निचे Purpose में आप कोई भी आॅप्शन सलेक्ट कर सकते है।
  • फीर निचे I Accept के बाॅक्स को टिक करके Submit पर क्लिक करना है ।
  • यह करते ही आपके सामने Verify के लिए फीर उस खाताधारक की पूरी Details दिखाई देगी जिसको पूरी तरिके से Confirm करके Submit कर देना है । आपका पैसा Transfer हो जायेगा।

एटीएम मशीन से एटीएम कार्ड द्वारा EK Account Se Dusre Account Me Paise Kaise Transfer Kare

आप एटीएम पर जाकर  Balance Enquiry , Money Withdrawl , Mini Statement या नया एटीएम चालू करना हो यह सब काम तो आप करते ही होंगे लेकिन आपको पता होना चाहिए एटीएम से पैसे भी ट्रांसफर कर सकते है

आपको इसके लिए उसी बैंक के एटीएम मशीन पर जाना है जिसमे आपका खाता है पर आप उसी एटीएम मशीन से CARD TO CARD Paisa Transfer कर सकते है ये कोई ज्यादा मुश्किल काम नही है। अगर मुुुशकिल है भी तो हम इसको आपके लिए इस आर्टिकल के जरिये। एकदम आसान बना देेंगे

बस आपको यह ध्यान रखना है की Card to Card पैसे ट्रांसफर में आप उसी Account में पैसे भेज सकते है जिस बैक का आपके पास ATM Card है । और साथ मे यह भी बता दू की ATM मशीन भी उसी बैक का होना चाहिए ।

उदाहरण:- जैसे आपका खाता State Bank Of India में है तो आप किसी SBI के बैक खाते में पैसा ट्रांसफर कर सकते है किसी अन्य बैक में नही।
जो पैसा भेजने वाले का खाता और पैसे पाने वाले का खाता एक ही बैक मे होना चाहिए ।
और ATM मशीन भी सेम बैक का होना चाहिए ।

एटीएम मशीन से ATM Card द्वारा पैसा ट्रांसफर के लिए क्या चाहिये

  • ATM CARD खुद का
  • अगले वाले का ATM CARD NUMBER
    बस आपको यह दो चींज की जरूरत है
  • खुद का ATM पिन

ATM मशीन से Account में पैसे ट्रांसफर कैसे करें

हम यहाँ पर आपको State Bank Of India के ATM से पैसे कैसे Transfer करते है उसकी पुरी प्रकिया बताने वाले है । बाकी लगभग सभी बैको में CARD TO CARD पैसा ट्रांसफर करने का Process सेम ही तो आप इसको ध्यान से पढ ले फीर आपका खाता चाहे किसी भी बैक में हो आपको पैसा Transfer करने में कोई भी परेशानी नही आने वाली है।

एटीएम मशीन से पैसे ट्रांसफर करने के लिए निचे दिये गये Step Follow करें

  • सबसे पहले आपको ATM Machine पर जाना है और एटीएम कार्ड को ATM के अन्दर डालना है।
  • अब आपके सामने Language (भाषा) चयन करने का Option मिलेगा जिसमें आप हिन्दी और English में से किसी एक को Select करें।
  • अब आपको ATM PIN डालना है और Continue पर क्लिक करना है ।
  • पिन डालने के बाद आपके सामने बहुत सारे Option नजर आयेंगे आपको बायीं तरफ CARD TO CARD TRANSFER पर Click करना है।
  • अब आपके समाने Enter Card Number का आॅप्शन आयेंगा जिसमे आपको अगले वाले खाता धारक जिसके Account में पैसे Transfer करना चाहते है उसके ATM Card Number के 16 डिजीट डालना है ।
  • फीर Re-Enter Card Number का आॅप्शन आयेंगा जहां पर फिर से आपको वही कार्ड नम्बर डालना है।
  • अब आपके सामने Amount डालने का आॅप्शन आयेंगा जहां आपको उतना अमाउंट डालना है जितना आप ट्रांसफर करना चाहते है ।और निचे Confirm पर क्लिक करना है।
  • Confirm पर क्लिक करते ही आपका पैसा ट्रांसफर हो जायेगा ।

निष्कर्ष((Conclusion)

आज के इस महत्वपूर्ण आर्टिकल में हमने आपको Ek Account Se Dusre Account Me Paise Kaise Transfer Kare इसके बारे में विस्तार से बताया है। जिसमें हमने आपको UPI ID से Account में पैसे Transfer कैसे करें , Net Banking से पैसे Kaise Transfer करें , ATM Card से पैसे ट्रांसफर कैसे करें इन सबके बारे में बताया है।

हमने आपको वह सारे तरीके एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने के बताइए जो आजकल ज्यादा चलन में वैसे तो आप बैंक में जाकर भी पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं लेकिन वह तरीका तो सबको पता है जो हमने आपको माध्यम बताइए वह सभी आप घर बैठे मोबाइल से कर सकते हैं

और आज के टेक्नोलॉजी भरे जमाने में आपको इनका इस्तेमाल करना ही चाहिए क्योंकि इससे आपका समय बचता और आपकी सिक्योरिटी का भी इस्यु नहीं रहता है।

Leave a Comment