राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक में पैसे कैसे चेक करें? जानिए 5 तरिके|| RMGB Bank Me Paise Kaise Check Kare

अगर आपका भी राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक में खाता है और आप जानना चाहते है राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक में पैसे कैसे चेक करें? तो आप बिल्कुल सही जगह पहुचे हो हम आपको इस आर्टिकल में RMGB Bank Me Paise Kaise Check Kare के बारे बताने वाले है।

बहुत सारे लोग जो राजस्थान से है उनका RMGB में खाता है । पर उनके पास बैंक में जाकर पैसा चैक करने के अलावा कोई उपाय नही है। पर आज हम आपको कुछ ऐसे तरिके बताने वाले है जिसमें आप घर बैठे मोबाइल से बैंक बेलेंस चैक कर सकते है। जिसके 4 तरिके आपके साथ शेयर करने वाले है तो हमारे साथ अंतिम लाइन तक बने रहे ।

राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक

भारत सरकार, वित्त मंत्रालय, आर्थिक मामलों के विभाग (बैंकिंग प्रभाग) द्वारा आरआरबी अधिनियम 1976 की धारा 23ए के तहत जारी अधिसूचना एफ. संख्या 7/9/2011-आरआरबी राजस्थान, दिनांक 01 अप्रैल 2014 के अनुसार, तत्कालीन मरुधरा ग्रामीण बैंक और मेवाड़ आंचलिक ग्रामीण बैंक को एक इकाई में मिला दिया गया और एक नया बैंक, राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक, जिसे भारतीय स्टेट बैंक द्वारा प्रायोजित किया गया और जिसका मुख्यालय जोधपुर में है, 01-04-2014 से गठित किया गया। बैंक का परिचालन क्षेत्र दो पूर्ववर्ती घटक बैंकों का संयुक्त परिचालन क्षेत्र है। राज्य के बालोतरा, जैसलमेर, बीकानेर, दौसा, दूदू, जयपुर ग्रामीण, हनुमानगढ़, जयपुर, डीडवाना कुचामन, कोटपुतली, जालौर, सांचौर, जोधपुर, नागौर, जोधपुर (ग्रामीण), फलौदी, पाली, ब्यावर, राजसमंद, सिरोही, श्रीगंगानगर, अनूपगढ़, उदयपुर, प्रतापगढ़, सलूम्बर और बाड़मेर जिले।

इस क्षेत्र में कृषि के बाद पशुपालन मुख्य आर्थिक गतिविधियाँ हैं। कृषि मुख्यतः मानसून पर निर्भर है। वर्षा लगभग 12 सेमी से 63 सेमी प्रति वर्ष के बीच होती है। सिंचाई का मुख्य स्रोत कुछ नहरों के अलावा खोदे गए/ट्यूबवेल हैं। तीन नहर परियोजनाएँ अर्थात गंग नहर, भखरा और इंदिरा गांधी नहर बीकानेर, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों को सिंचाई प्रदान करती हैं। जवाई नहर पाली और जालौर जिलों के कुछ हिस्सों की सिंचाई करती है।

इस क्षेत्र की मिट्टी रेतीली से लेकर जलोढ़ है और इस क्षेत्र की मुख्य फसलें बाजरा, मक्का, ज्वार, तिलहन, गेहूं और दलहन हैं। हालाँकि, नई तकनीक और बेहतर बुनियादी ढाँचे के साथ कुछ किसानों ने नकदी फसलों जैसे जीरा, इसबगोल, टमाटर, आलू आदि की ओर झुकाव दिखाया है। कुछ प्रगतिशील किसानों ने हर्बल और औषधीय फसलें भी उगाई हैं। बागवानी और फलों की खेती भी कुछ क्षेत्रों में धीरे-धीरे बढ़ रही है।

राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक में Mobile Banking से पैसे चैक कैसे करें

इसके जरिये आप घर बैठे अपने मोबाइल से अपने बैंक का पैसा चैक कर सकते है

इसके लिए क्या क्या डाॅकोमेट चाहिये

  1. RMGB Mobile Banking
  2. मोबाइल नम्बर
  3. Android Mobile
  4. Internet Connection
    राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक में पैसा चैक करने के लिए निचे दिये गये स्टेप को फोलो करें ।
  5. सबसे आपको मोबाइल के Paly Store में जाकर सर्च करें RMGB Mobile Banking और जो सबसे पहले App आ रहा है उसको Mobile में Install करें।

RMGB Mobile Banking Kaise Banaye- मोबाइल बैंकिग कैसे बनाएं

  • सबसे पहले RMGB Mobile Banking App को ओपन करना है।
  • ओपन करने पर आपसे Login के लिए बोला जायेगा इसके निचे New To Mobile Banking? Register Here का आॅप्शन मिलेगा आपको उस पर क्लिक करना है ।
राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक में पैसे कैसे चेक करें
Regiter
  • अब आपके सामने New Window ऑपन होगी जिसमें आपको अलग-अलग काॅलम मिलने वाले है।
  • इसमें सबसे पहले बैंक में लिंक मोबाइल नम्बर डाले , इसके निचे Account Number डाले , फीर निचे Confirm Account Number में फीर से खाता नम्बर डाले , निचे Captcha डाले , Terms And Conditions पर टिक करके निचे Register पर क्लिक करना है ।
rmgb bank ka balance check number
rmgb bank ka balance check number
  • यह करते ही आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आयेगा आपको उसको डालना है।
  • अब आपको अपने Login PIN जिसे MPIN कहते और Transaction PIN जिसे TPIN कहते इसको बना लेना है और निचे Submit पर क्लिक करना है।
  • यह करते ही आपका मोबाइल बैंकिग में Successfully Registration हो जायेगा ।

राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक में पैसा चैक करने के लिए निचे दिये गये स्टेप को फोलो करें ।

  • सबसे पहले आपको मोबाइल के Paly Store में जाकर सर्च करना है RMGB Mobile Banking और जो सबसे पहले App आ रहा है उसको Mobile में Install करें।
राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक में पैसे कैसे चेक करें
यह ऐप डाउनलोड करें
  • App को Install के बाद आपका अगर इसमें Registration नही है तो पहले रजिस्ट्रेशन कर ले नही तो Login पर क्लिक करके अपना 6DIGIT का MPIN डालकर Login हो जाए।
राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक में पैसे कैसे चेक करें
यहाँ पर अपना Login PIN डालना हैं
  • Login होते ही आप इसके Homepage पर पहुँच जाओगे जहां पर सबसे उपर आपको खाता नम्बर नजर आयेंगे ।
  • इन खाता नम्बर के निचे View Balance लिखा मिलेगा उस पर क्लिक करें आपके बैंक में जितना बेलेंस होगा वो सब नजर आयेगा।
राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक में पैसे कैसे चेक करें
View पर क्लिक करें
  • इस प्रकार आप सीधा जाकर अपने खाते का Balance जान सकते है । अगर आपको अपने खाते की पूरी डिटेल्स के साथ में Balance जानना है तो आपको My Account पर क्लिक करना है ।
राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक में पैसे कैसे चेक करें
View पर क्लिक करें
  • My Account पर क्लिक करने के बाद Account Summary पर क्लिक करें ।
  • अब आपका खाता नम्बर के आखरी 4 Digit और निचे Account Balance दिखाई देगा।
  • आपको Account Details पर क्लिक करना है तो आपके सामने आपका पूरा खाता नम्बर, आपका नाम , Account Type , Branch Code , IFCE CODE, MICR CODE , interest rate सब नजर आयेगा। आप यहाँ से बैंक स्टेटमेंट निकाल सकते हैं

मिस्ड कॉल देकर राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक में पैसे कैसे चेक करें

अगर आप मोबाइल बैंकिंग से इतनी परिचित नहीं है आपको इंटरनेट वगैरा चलाना नहीं आता है आपके पास में एंड्रॉयड फोन नहीं है आप एजुकेटेड नहीं है तो एक हम आपको सिंपल तरीका बता रहे हैं जिसके जरिए अगर आपके पास में कीपैड मोबाइल है तो भी आप अपने बैंक का बैलेंस चेक कर सकते हैं वह भी घर बैठे

इसमें क्या है कि हम आपके बैंक का एक नंबर प्रोवाइड करेंगे जिस पर आपको मिस्ड कॉल देना है जब आप मिस कॉल देंगे तो वापस आपके पास में एक मैसेज आएगा जिसमें आपके खाते का बैलेंस बता दिया जाएगा इसी के साथ में एक मिनी स्टेटमेंट का भी अलग नंबर आता है जिस पर अगर आप मिस्ड कॉल देते हो तो आपके खाते की 10 एंट्री लेटेस्ट आपको मैसेज में मिलेगी कि कौन सा पैसा आपने कब उठाया कब जमा किया तो सारे नंबर और उसकी डिटेल हम आपको नीचे प्रोवाइड कर रहे हैं

बेलेंस चैक नम्बर:- 8750187504 इस पर आपको अपने बैंक लिंक नम्बर से मिस्ड काॅल करना है वापिस आपके पास तुरन्त एक Massage आयेंगा जिसमें आपको खाते का बेलेंस नजर आयेगा ।

आधार कार्ड से राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक में पैसे कैसे चेक करें

आप Aadhar Card से भी पैसे चैक कर सकते है इसके लिए आपके आपका आधार बैंक से लिंक होना चाहिए जानने के लिए आपको यह Step Follow करना है।

  1. अपने ऐरिया में किसी Aeps या Emitra पर जाए ।
  2. वहां आपको आधार कार्ड साथ में ले जाना है।
  3. वहां जाकर बोले की मुझे मेरे ग्रामीण बैंक में Balance चैंक करना है।
  4. तो Emitra धारक आपके अपने Aeps I’d को आॅपन करके आपका आपके मोबाइल नम्बर और आधार नम्बर लगायेगा।
  5. अब आपको Fingerprint मशीन पर अपने फिंगर लगाने है।
  6. और आपका बेलेंस बता दिया जायेगा।
  7. ध्यान रहे इसके लिए आपके बैंक खाते से आधार नम्बर लिंक होना चाहिए ।

ATM से RMGB बैंक में पैसे कैसे चैक करें ।
अगर आपके पास में राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक का एटीएम कार्ड है उसका जरिया बड़ी आसानी से अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं पैसा निकाल भी सकते हैं अगर अभी तक आपने आरएमजीबी का एटीएम नहीं बनाया है तो आप हमारा यह आर्टिकल पढ़ कर बड़े आराम से एटीएम बना सकते हैं RMGB बैंक में एटीएम कैसे बनाए

एटीएम कार्ड से बैलेंस चेक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें

  1. सबसे पहले किसी भी एटीएम मशीन पर जाए।
  2. ATM कार्ड अन्दर डाले ।
  3. अब अपना एटीएम पिन दर्ज करें ।
  4. इसके बाद Balance Enquiry पर क्लिक करना है
  5. यह करते ही आपका Bank Balance आपको स्क्रीन पर नजर आयेगा।

निष्कर्ष (Conclusion)

आज के इस आर्टीकल में हमारा मुख्य बिंदु था राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक में पैसे कैसे चैक करें जिसमें हमने आपको 4 तरिके बताये है उसमें 2 तो ऐसे है जिनके माध्यम से आप घर बैठे पैसे चैक कर सकते है।

हम उम्मीद करते है की यह जानकारी आपके लिए फायदेमंद होगी अगर आपको अच्छी लगी हो तो Comment Box में अपनी राय देना ना भुले साथ ही Banking से सम्बंधित आपको कोई और जानकारी चाहिए वो भी बताये।

Leave a Comment