SBI Net Banking Se Cheque Book Request Kaise Kare – एसबीआई बैंक से ऑनलाइन चैक बुक मंगाए घर बैठे

अगर आप SBI Bank के खाता धारक है । इसके Cheque Book युज में ले रहे या फीर आपको अभी चैक बुक की जरूरत पङी है जिसके चलते आप जानना चाहते है घर बैठे Mobile द्वारा SBI Net Banking Se Cheque Book Request Kaise Kare तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल को पढ रहे है हम आपको विस्तारपूर्वक बताने वाले है की आप इसक एसबीआई चैक बुक के लिए आंनलाइन आवेदन कैसे करें तो चलिए शुरू करते है। वेसे आप Net Banking से एटीएम भी घर बैठे मंगवा सकते हैं

Checque Request से पहले जरूरी बाते

  1. आपके खाते से मोबाइल नम्बर लिंक होना चाहिए।
  2. आपके पास Net Banking सेवा होनी चाहिए।
  3. आपके खाते में कुछ राशि होनी चाहिए क्योकी इसके लिए कुछ चार्ज किया जाता है।
  4. पेज के हिसाब से यह चार्ज लिया जाता है जितने ज्यादा पेज की आप चैक बुक लेंगे उसके हिसाब से आपके Account से पैसे कट जायेगा।
  5. आप अगर आॅफलाइन बैंक में जाकर भी Cheque Book के आवेदन करेंगें उसमें भी आपको पैसे तो देने पड़ेगें तो इससे बेहतर है आप आंनलाइन ही मँगवा ले ।
  6. आप एक बार में एक चैक बुक मंगवा सकते हैं.
  7. आप अपने अनुसार Cheque Book पेज की संख्या सलेक्ट कर सकते हैं यहाँ आपको 10, 20, 25, 50 के Option मिलेंगे
  8. यह आपको पोस्ट के जरिये आपके एड्रेस पर पहुचाई जायेगी.

SBI Net Banking Se Cheque Book Request Kaise Kare – एसबीआई बैंक नेट बैंकिग से चैक बुक मंगवाए

इसके लिए आपको कुछ Steps फाॅलो करने होगें जो Online माध्यम से होने वाले आप इस Proees को Computer या Mobile दोनो में कर सकते है । तो जानिए निचे दिए गए स्टेप से चैक बुक रिक्वेस्ट करना :-👇
स्टेप:-1 सबसे पहले मोबाइल या कम्पयुटर के इन्टरनेट ब्राउजर में जाए और Google पर सर्च करें SBI Net Banking और जो सबसे पहले जो Continue To Login का लिंक दिखाई दे उस पर क्लिक करें ।

स्पेप:-1यह करने पर आप इनके Homepage पर आ जाओगें जहां आपको सबसे उपर लिखा हुवे CONTINUE TO LOGIN पर क्लिक करना है।

स्टेप:-3》Continue Ti Login पर क्लिक करने पर आपके आपके सामने कुछ ऐसा इन्टरफेस नजर आयेगा इसमें आपको सबसे पहले अपने Net Banking क् Username और फीर Password डालना है फीर निचे Image Captcha डालकर Login पर क्लिक करना है।

sbi-net-banking-se-cheque-book-request

स्टेप:-4Login पर क्लिक करने पर आपके Account से लिंक मोबाइल नम्बर पर एक ओटीपी आयेगा जिसको Enter OTP वाले काॅलम में डालकर Submit पर क्लिक कर देना है।

स्टेप:-5अब आप इनके Homepage पर आ जाओगे जहां पर बायीं साइड में उपर आपको तीन लाइन दिखाई देगी आपको उस पर क्लिक करना है ।

स्टेप:-6इस पर क्लिक करने पर आपके सामने बहुत सारे Option आॅप्शन होगें जिसमें आपको सात नम्बर” आॅप्शन Request & Enquires “क्लिक करना है ।

sbi-net-banking-se-cheque-book-request kaise kare

स्टेप:-7 इस पर क्लिक करने आप आपके सामने बहुत सारे Option दिखाई देगें आपको ती नम्बर आॅप्शन ” Cheque Book Services ” पर क्लिक करना है ।

sbi-net-banking-se-cheque-book-request

स्टेप:-8यहाँ पर आपको 3 Option नजर आयेंगे आपको पहले वाले आॅप्शन ” Cheque Book Request ” पर क्लिक करना है ।

sbi-net-banking-se-cheque-book-request

स्टेप:-9यहाँ पर आपके खाते की जानकारी दिखाई देगी तो अपने खाता नम्बर को सलेक्ट करें और निचे आये जहां पर आपको Maximum Limit चैक की बताई जायेगी की आप कितना पैसा चैक से निकाल सकते है। फीर निचे Number Of Cheque Book में By default 1 ही सलेक्ट मिलेगा जिसको आप बदल नही सकते है क्योकी आप एक ही चैक बुक एक बार में Order कर सकते है ।

साथ आपको Number Of Cheque Leaves में आप कितने पेज का चैक बुक लेना चाहते वो सलेक्ट करे यहाँ पर 10, 20, 25, 50 के Option मिलेंगे जो जितने पेज की आपको चाहिए उतना आप Select करें और ” Submit “ पर क्लिक करना है ।

sbi-net-banking-se-cheque-book-request

स्टेप:-10Submit पर क्लिक करने पर आपको Verify The Details Of Your Request का Option मिलेगा इसमें आपको आपका खाता नम्बर, ब्रांच का नाम , Number Of Cheque Books , और कितने पेज की आपने सलेक्ट की वो सभी जानकारी नजर आयेंगी पर मुख्य बिन्दु है इसका सबसे निचे जहां पर आपको Address डालने का Option मिलेगा । यहां आप अगर बैक में बैंक में रजिस्टर्ड पते अलावा किसी दुसरे Address पर रहते हो तो आपको New Address पर टिक करके अपना एड्रेस भरना है नही तो Registered Address पर को सलेक्ट करके निचे I Agree वाले बाॅक्स को चिन्हित करना है और निचे Submit पर Click करना है।

स्टेप:-11अब आपको Next Page पर ले जाया जायेगा और आपको Account से Link Mobile पर एक OTP आयेगा तो आपको अपना पुरा Address चैक कर लेना हो और निचे 6 Digit के OTP को डालकर “ Confirm ” पर क्लिक कर देना ।

स्टेप:-12यह करते ही आपकी SBI Cheque Book Request Successfully Submit हो जायेगी और अपके खाते से वो निश्चित चार्ज काट लिया जायेगा ।

स्टेप:-13 अब आपको 5-7 दिन इन्तजार करना होगा यह चैक बुक आपके Address पर By Post भेज दी जायेगी ।

तो दोस्तो इस तरहा आपको SBI Net Banking Bank Se Cheque Book Request डालनी है यह बिल्कुल आसान है और आपके लिए बेहतर भी । इससे आपको Barnch में जाकर धक्के खाने की कोई जरूरत नही है आप घर बैक अपनी चैक मंगवा सकते है। आपके पास अगर नेट बैंकिग नही है तो आप बना सकते है यह भी आंनलाइन ही बाई जाती है।

Yono SBI ऐप से Cheque Book Request कैसे करें

  • सबसे पहले मोबाइल के Play Store जाकर yono sbi app को इनस्टॉल करे ले अपने इन्टरनेट बैंकिग का Username और Password डालकर Sing Up कर ले और अपना MPIN सेट कर ले ।
  • अब आपको Yono Sbi में MPIN डालकर Login हो जाना है।
yono sbi Se Cheque Book Request kaise kare
yono sbi Se Cheque Book Request kaise kare
  • लाॅगीन होने के बाद आपके Homepage पर पहुँच जाओगे जहां आपको बायीं साइड में उपर तीन लाइन नजर आ रही होगी आपको उस पर क्लिक करना है।
yono sbi se cheque book request
योनो एसबीआई से चैक बुक
  • अब आपको अगले पेज पर पेज पर भेजा जाएगा यहाँ सबसे निचे वाले Option से जस्ट उपर Service Request का एक आॅप्शन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है।
yono sbi se cheque book request
yono sbi se cheque book request
  • अब आपको दुसरे पेज पर Redirect किया जायेगा जहां पर निचे Cheque का Option मिलेगा आपको उस पर Click करना है। जैसा निचे फोटो में दिखाया गया है।
  • Cheque पर टिक करने पर फीर से New Window आॅपन होगी वहां बहुत सारे आॅइकाॅन नजर आयेंगे आपको सबसे पहले वाले Option Request Cheque Book पर क्लिक करना है ।
yono sbi se cheque book request
  • अब उसी तरहा जैसे NetBanking में किया था आपको अपना खाता सलेक्ट करना है और निचे आना जहां पर चैक बुक के पेज की संख्या को सलेक्ट करना है और निचे अपने Address का चयन करना है जहाँ आप यह मंगवाना चाहते है।
  • यह चैक करके निचे Confirm पर क्लिक करना है तो आपको एक Reference Number मिलेंगे जिसका आप Screenshot यहाकपर कही लिख सकते हो ताकी आपको चैक अगर पोस्ट के जरिये ना मिले तो आप इसकी Complete कर सके ।

बाकी यहाँ पर आपसे चार्ज लिया जाता है तो आपकी चैक बुक स्पीड पोस्ट जरिये भेजी जायेगी जो 7-8 दिन मे आपके घर पक्का पहुच जायेगी ।
कही बार पोस्टमेन अपने आप आने के बाद भी थोङा लेट कर देते है तो आप इनको काॅल करके पुछ भी सकते है

Conclusion (निष्कर्ष

आज के इस लेख का हमारा मुख्य Point था Sbi Net Banking Se Cheque Book Request कैसे करें जिसमें हमने आपको Request के 2 तरिके बताये है । बाकी एक तरिका और है जो आपको बैंक में जाकर आवेदन करना होता है पर आज के जमाने में आपको Technically से कदमताल मिलाकर चलना चाहिए । क्योकी आप घर बैठे जब इस काम को कर सकते है तो फीर बैंक की लम्बी लाइनो और भीङ का सामना क्यु करें । आप आॅनलाइन बैक स्टेटमेन्ट भी निकाल सकते है जिसको लेकर लोग बैंको में जाकर धक्के खा रहे है

यह भी पढ़े:- यूको बैंक का एटीएम पिन कैसे बनाएं (2024)

Leave a Comment