SBI Account Band Ho Gaya Hai Chalu Kaise Kare : एसबीआई बंद खाते को कैसे चालू करें

आपका अगर SBI Bank में खाता है और वो खाता पहले एकदम चालू था । पर अब वो बंद हो गया है आप उसे वापिस चालू करना चाहते है और आप जानना चाहते हैं की SBI Account Band Ho Gaya Hai Chalu Kaise Kare : एसबीआई बंद खाते को कैसे चालू करें तो आप बिल्कुल सही जगह पर पहुचें हो।

आजकल SBI खाताधारको को खाता बंद से सम्न्धित बहुत ज्यादा परेशानी आ रही लोग AEPS के जरिये आधार कार्ड पैसे निकाल नहीं पा रहे एटीएम सभी लोगो के पास नहीं हैं

हम आपको SBI खाता बंद का कैसे पता लगाया जाता है किन परिस्थितियों आपको बैंक जाना है क्या-क्या डाॅकोमेट चाहिये किस तरहा आपको SBI Bank Me Kyc करवानी है कौनसा खाता चालू करने का कौनसा फाॅर्म आपको भरना होगा कब तक Account चालू हो जायेगा वो सब बताने वाले है।

SBI बैंक खाता बंद होने के कारण || Reasons for closure of SBI bank account

  • ज्यादा दिन तक लेनदेन नही करना :- अगर आप एसबीआई खाताधारक है और अपने बैक से ज्यादा दिन तक कोई लेन देन (Transaction नही किया है तो आपका खाता Temporary रूप से बंद कर दिया जाता है।
  • सिर्फ एटीएम कार्ड से लेन-देन:- अगर आप खाता खुलवाने के बाद सिर्फ एटीएम कार्ड से ही लेनदेन करते है ना तो आधार कार्ड से पैसे निकालते है ना ही बैंक में पर्ची भरकर तो आपका खाता अस्थायी रूप से बंद कर दिया जाता है।
  • कोई गलत ऐक्टीवीटी:- अगर आपने Net Banking ले रखा है और आप उसको लाॅगीन करने के लिए बार- बार गलत पासवर्ड डाल रहे है तो उस स्थिति में कुछ घंटो या कुछ दिन के लिए खाता बंद हो सकता है।
  • खाते में मोबाइल नम्बर लिंक ना हो :- आजकल आपको पता सेक्युरेटी के चलते खाताधारक को खाते की हर Activaty और Transaction की जानकारी खाता धारक को मिलनी चाहिए जिसके चलते मोबाइल नम्बर लिंक होना जरूरी है । इसलिए अगर आपके खाते से मोबाइल नम्बर लिंक नही है तो आपका खाता बंद हो जाता है।
  • .आधार कार्ड लिंक नही होने पर :- आपका अगर पुराना खाता है जिसमें आधार कार्ड वगैरह नहीं चलाते थे और उसे वक्त अपने बिना आधार कार्ड के खाता खुलवाया था तो अब आपको आधार कार्ड लिंक करवाना पड़ेगा क्योंकि जब आप लिंक आधार करवाएंगे तभी आपका अकाउंट चालू होने वाला है तो अगर आपके खाते में आधार लिंक नहीं है तो भी आपका खाता बंद हो सकता है
  • पुराना मोबाइल नम्बर लिंक:- अपने जैसे 10 साल पहले अकाउंट खुलवाया है उसमें अपने मोबाइल नंबर जुड़ गए थे वह मोबाइल नंबर भलाई अभी आपके पास हो लेकिन बैंक को ऐसा लगता है कि आप उसे नंबर को एक बार बैंक में जाकर कन्फर्म करवाइए की यह नंबर अभी आपके पास नहीं है ताकि उनको मालूम हो सके कि जो नंबर इसमें लिंक है वह अभी खाता डायरेक्टर के पास में है क्योंकि आजकल सिक्योरिटी का इशू रहता है अगर वह सिम कार्ड किसी दूसरे ने निकाल लिया है तो जो भी खाते में एक्टिविटी होती है ट्रांजैक्शन वगैरा उसे पूरी जानकारी दूसरे आदमी को जाती है तो खाते की सेफ्टी के लिए बिल्कुल भी सही नहीं है तो उसे कंडीशन में आपका अकाउंट टेंपरेरी रूप से बंद हो सकता है जिसको आपको बैंक में जाकर अपने मोबाइल नंबर को फिर से अपडेट करवाना पड़ेगा शायद वही मोबाइल नंबर रख सकते लेकिन आपको एक बार अपडेट करवाना पड़ेगा कंफर्म करवाना पड़ेगा बैंक को क्या आप उसे नंबर को अभी भी उसे ले रहे हैं

कैसे चैक करें बैक खाता चालू है या बंद SBI

आपको बैंक जाने से पहले अपने अकाउंट को चेक कर लेना चाहिए कि वह बंद है या फिर चालू तो आप कैसे कर पाएंगे यह हम आपको इन प्वाइंटों के जरिए बताने वाले हैं।

क्योंकि कई बार हमें लगता है कि हमारे खाते में पैसे अगर कोई भेज रहा है तो वह पैसे तो आ रहे हैं फिर हमारा खाता बंद कैसे हो सकता है लेकिन दोस्तों ऐसा नहीं है टेंपरेरी रूप से क्लोज अकाउंट में पैसे आ तो सकते हैं लेकिन उसमें पैसे निकाल नहीं सकता इसके लिए आपको जो हमने से पॉइंट बता रहे हैं उनको चेक करना होगा तभी आपको कंफर्म होगा कि आपका खाता बंद है या चालू।

  • आधार कार्ड से:- आप अगर ग्रामीण इलाके में रहते हैं या फिर शायरी क्षेत्र में तो आपके पास में कहीं आईपीएस या मिनी बैंक तो जरूर होगा एसबीआई का आप वहां जाइए और आधार से पैसे निकालने का ट्राई कर दिया अपने खाते से अगर आधार से आपका पैसा निकल रहा है तो आपका खाता एकदम चालू है बिल्कुल भी बंद नहीं होगा लेकिन आधार से पैसे निकलते वक्त उसमें सस्पेंड का एरर आ रहा है तो फाइनली आपका खाता बंद हो चुका है आपको बैंक जाने की जरूरत है और केवाईसी करवाने की जरूरत है
  • बैंक में जाकर :- आप बैक जाकर बैंक अधिकारी को पुछ सकते है नही तो पैसे निकालने वाली पर्ची भरें अगर चालू होगा तो पैसा निकले जायेगा नही आपको बोल दिया जायेगा की बंद है।

खाता चालू करने के लिए आपको क्या-क्या डाॅकोमेट चाहिये ।

  1. आधार कार्ड (Aadhar Card)
  2. बैक डायरी (Bank Passbook)
  3. पैन कार्ड (अगर है तो)
  4. Online Kyc Receipt
  5. आॅफलाइन फाॅर्म
  6. एक फोटो
  7. मोबाइल नम्बर

इनमें आपको आधार, पैन कार्ड और बैंक डायरी की फोटोकाॅफी करवा लेनी है।

SBI Account Band Ho Gaya Hai Chalu Kaise Kare : एसबीआई बंद खाते को कैसे चालू करें

इन सब कागजात को लेकल आपको मुख्य ब्रांच जाने से पहले SBI Mini Bank चले जाना है जहाँ पर आपको KYC के लिए बोलना है वो आपसे आधार कार्ड लेंगे और आपका फिंगर डिवाइस पर रखवाकर आपकी Online Kyc कर देगें जहां पर आपको एक पर्ची निकाल कर दी जायेगी जो Online Kyc Receipt होती है।

उसके बाद वो पर्ची लेकर आपको बैंक में चले जाना है जहाँ पर आपको एक फाॅर्म दिया जायेगा जिसको इस प्रकार भरना है।

  1. सबसे पहले अपना नाम लिखे जो बैक खाते में है।
  2. उसके बाद उपर दिनांक डाले साथ ही अपनी ब्रांच का नाम ।
  3. फिर खाता नम्बर लिखना है।
  4. अब निचे अलग Option आयेंगे उसमेअअं आपको एक तो Mobile Number Update वाले पर टीक कर देना है और मोबाइल नम्बर डाल देना है।
  5. फीर आधार नम्बर अपडेट वाले पर को टिक करना है। और अपना आधार नम्बर डालना है।
  6. अब पैन कार्ड अपडेट करवाना चाहते है तो Pan Card Update पर टिक करें उर पैन कार्ड नम्बर डाल दे।
  7. इसके बाद आपको एक Option मिलेगा खाते को चालू करना है उसको आपको टिक करना है।
  8. फिर निचे अपना नाम मोबाइल नम्बर , नाम और Address(पता) डालना है।
  9. अब निचे हस्ताक्षर वाली जगह अपना वो ही Signature करना है जो आपका बैंक में है।
    इस तरहा फार्म भरकर इस फाॅर्म को और जो आपने Online Kyc करवाई थी उसकी पर्ची इसी के साथ आधार , पैन , बैंक डायरी की फोटोकाॅफी साथ में लगाकर काउन्टर पर जमा करवा दे ।

बैंक अधिकारी फाॅर्म वेरिफिकेसन के लिए आपको एक काउन्टर से दूसरे पर भेज सकते है तो जब तक वो आपको ना बोले की आपका काम हो गया है अब आप जाओ तब तक बैंक से बाहर नही आना है

अब आपके मोबाइल नम्बर पर उसी वक्त या फीर 24 घण्टे के अन्दर एक मैसेज आयेगा

Dear Customer, Request Received to link Mobile No. XXXXXXX to your SBI CIF NO. XXXXXXXXX To Confirm reply Yes to 8108015880

तो आपको जो 8108015880 मोबाइल नम्बर दिये है उस पर आपने जो Mobile Number Link करवाये है उससे केपिटल लैटर में YES लिखकर भेजना है। तो आपको एक Successfully का मैसेज आयेगा जो इस प्रकार होगा ।

Dear Customer Request to link Mobile Number xxxxxxxxx to your SBI CIF no. xxxxxxxxx is Processed Successfully

ऐसा मैसेज वापिस अगर आपके मोबाइल नम्बर पर आ जाता है तो आपका मोबाइल नम्बर बैंक खाते से लिंक हो जायेगा और आपका खाता चालू हो जायेगा।

निष्कर्ष (Conclusion)
आज के इस आर्टिकल में हमारा आज का मुख्य पाॅइन्ट था SBI Account Band Ho Gaya Hai Chalu Kaise Kare – एसबीआई खाता चालू कैसे करें जिसमें हमने खाता बंद होने के कारण , उसको चालू करने लिए दस्तावेज क्या क्या चाहिए, और कैसे आप बैंक में जाकर इसको चालू कर सकते है।

हम उम्मीद करते है की आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी अगर उपयोगी लगी हो तो काॅमेन्ट बाॅक्स में अपनी राय देना ना भुले और आपको कोई और जानकारी Banking से सम्बंधित चाहिए वो भी हमें जरूर बताएं ।

Note:- SBI Band Account Ko Chalu करने का Online अभी तक कोई Option मौजूद नही है । हा Net Banking से आप चैक बुक मंगवा सकते, एटीएम ऑर्डर कर सकते हैं पर Kyc Update का एक आॅप्शन है पर वो अभी तक Activate नही किया है । तो आप अगर सोच रहे है की यह घर बैठे आंनलाइन खाता चालू कर लेंगे तो अभी तक ऐसा कोई Option नही है।

यह भी पढ़े:-

यूको बैंक का एटीएम पिन कैसे बनाएं (2024)

नया एटीएम कैसे चालु करें घर बैठे मोबाइल

Leave a Comment